Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

पटना पुलिस ने चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य शूटर तौसिफ बादशाह गिरफ्तार किया!

PJPrashant Jha2
Jul 20, 2025 11:50:28
Patna, Bihar
WT 1 आखिरकार चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य शूटर तैसिफ बादशाह को पटना पुलिस ने कोलकाता पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने तौसिफ और निशु खान के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चंदन की हत्या के बाद निशु ने तौसीफ को गया, बरही होते हुए कोलकाता ले गया था . पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने निशु के जरिये दस लाख से अफ़हीक की सुपारी दी थी. WT 2. कैदी नमबर 12486 चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद कैदी नम्बर 12522 शेरू सिंह ने रची थी . अपराध की दुनिया में एक साथ कदम रखने वाले शेरू सिंह और चन्दन जब दुश्मन बने तो अलग अलग गैंग बन गए और शेरू को यह लगता था की उसके गैंग के सदस्यों की सूचना पुलिस तक चन्दन मिश्रा ही पहुचाता है और इसको लेकर दोनों के बीच बक्सर और बुर जेल में कई बार लड़ाई भी हुई थी . और जब चन्दन जेल से पेरोल पर बाहर आया तो शेरू ने निशु के जरिये तौशिफ को उसकी सुपारी देकर हटाया करा दी . WT 3 शेरू सिंह हत्या के बाद सोना लूट काण्ड का भी अभियुक्त बनगया और जेलों में उसकी तूती बजने लगी . 2025 का एक विडियो जिसे खुद शेरू ने सोशल मिडिया पर डाला उसमे वह जेल के अनादर अपनी पत्नी और बच्चो के साथ होली मनाते दिख रहा है . सूत्रों के मुताबिक़ इसी वीडियो के सामने आने के बाद शेरू सिंह को पुरुलिया जेल भेजा गया था . जहाँ से उसने चनदन की हत्या को लेकर पूरी साजिश रची थी . WT 4 तौसिफ खान उर्फ़ तौसिफ बादशाह एक बड़ा क्रिमिनल बनने की तमन्ना रखता था जबकि उसका मौसेरा भाई निशु खान का सपना विधायक बनने का था . निशु पारस अस्पताल के पीछे समनपुरा में रहता है जबकि तौसिफ खान फुलवारी शरीफ में . चन्दन की ह्त्या से पहले सभी शूटरो को नीशू ने ही समनपुरा के एक फ़्लैट में ठहराया था और ह्त्या के बाद सभी शूटरों को भगाने के साथ ही खुद तौसिफ को लेकर कोलकाता भाग गया था . सूत्रों के मुताबिक़ पारस अस्पताल में शूटरो को बिना रोक पहुंचाने में नीशू का ही हाथ था .
8
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top