Back
बोकारो स्कूल में पानी से बह गया कक्षा का हिस्सा, बड़ी घटना टली!
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 20, 2025 13:07:07
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में एक ऐसा स्कूल जहां पानी में तीसरी कक्षा के कमरे का एक हिस्सा बह गया। वो तो गनीमत अच्छा था कि छुट्टी का दिन था नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी।
ये मामला बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खखंडा का है जहां एक बड़ी घटना होते होते टल गई। बताया जाता है कि विद्यालय के पीछे एक तालाब है, जिसके मेढ़ पर विद्यालय के एक साइड का दीवाल खड़ा है। लगातार हो रहे बारिश की वजह से तालाब के एक ओर का मेढ़ बह गया। जिस जगह का मेढ़ बहा है,उसके ऊपर विद्यालय के तीसरी कक्षा का बुनियाद टिका हुआ था। मेढ़ के बहने से उस कक्षा के बुनियाद के साथ जमीन का एक हिस्सा भी बह गया। हालांकि शनिवार को छुट्टी होने के कारण विद्यालय में बच्चे नही थे,जिससे कोई बड़ी घटना होने से टल गई। इस घटना में कमरे के छत से लगे दीवाल भी क्रैक हो गए। बताया जाता है कि इस घटना में कमरे के एक कॉर्नर में गोफ जैसा नजारा बन गया। गोफ में बच्चों के बैठने का बेंच-डेस्क भी पानी मे गिर गए। कमरे के अंदर का नजारा बड़ा ही भयावह स्थिति में हो गया।
इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन सर ने कहा कि विद्यालय के पारा शिक्षिका चिंता देवी के पति के द्वारा इस घटना के बारे में सुबह सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी को मामले से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के जिस कमरे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, उसमे तीसरी कक्षा के बच्चों की पढ़ाई होती थी। इस घटना के बाद उन बच्चों को दूसरे कमरे में शिप्ट कर दिया जायेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि शनिवार को छुट्टी होने के कारण विद्यालय में बच्चे नही थे। बच्चे रहते तो शायद कोई अनहोनी घटना घट सकती थी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement