Back
पलवल पुलिस ने गो-तस्कर को मुठभेड़ में पकड़ा!
ACAmit Chaudhary
FollowJul 20, 2025 08:01:04
Palwal, Haryana
palwal
पलवल पुलिस की गो-तस्करों पर बड़ी कार्यवाही
गो-तस्कर से हुई "मुठभेड़
गौ तस्कर को अवैध हथियार सहित दबोचा
गो-तस्कर के कब्जे से एक देशी कटटा बरामद
गौवंश को उठाने में प्रयुक्त कैंटर और निर्दयतापूर्वक बंधे 19 गौवंश बरामद
एंकर:जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । इसी कड़ी में पलवल हथीन पुलिस टीम ने गो-तस्करी के तस्कर को मुठभेड़ में धर दबोचने में विशेष सफलता हासिल की है।
डी०एस०पी० काईम पलवल
मनोज वर्मा ने ने जानकारी देते हुए बताया कि हथीन प्रभारी निरीक्षक की टीम अपनी सरकारी गाड़ी के साथ अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के अभियान अंतर्गत थाना कैम्प क्षेत्र मौजूद थे।जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि पलवल कुसलीपुर से टिकरी ब्राह्मण जाने वाले रास्ते पर एक सफेद कैंटर में गौकशी के लिए गायें ले जाई जा रही हैं।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक इंचार्ज ने अपनी टीम को अवगत कराया और मुखबिर द्वारा बताए गए रास्ते पर कैंटर का पीछा करना शुरू किया। गांव रहराना के पास पहुंचने पर उन्हें सामने से वही कैंटर आता दिखा। पुलिस टीम ने जब अपनी गाड़ी को कैंटर से आगे निकालने की कोशिश की तो चालक ने साइड नहीं दी। निरीक्षक ने गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन कैंटर चालक ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी। गाड़ी में गायें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थीं। इसी बीच, अचानक कैंटर का एक टायर फट गया। निरीक्षक इंचार्ज ने गाड़ी के लाउडस्पीकर से चालक को पुलिस रैड बताते हुए रुकने की चेतावनी दी तथा आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तथा प्रभारी निरीक्षक एवं एक अन्य पुलिस कर्मी द्वारा एक-एक हवाई फायर भी किए। इसके बावजूद दो युवक गोली चलाते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे तथा कैंटर चालक ने पुलिस पार्टी पर दो बार मारने की नियत से सीधे फायर किये जिनसे पुलिसकर्मी बाल बाल बचे।
जवाबी कार्यवाही में तथा पुलिस टीम की आत्मरक्षा व आरोपी को काबू करने के लिये हथीन पुलिस द्वारा अपनी सरकारी पिस्तौल से आरोपी के पैरो की तरफ किए गये फायर से दाहिने पैर के घुटने मे गोली लगने से घायल होने पर युवक को काबू किया गया।
काबू किए गए तस्कर की पहचान कर्मबीर सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र कथु नंगल, थाना कथु नंगल, जिला अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई। जिसने भागने वालों का नाम संदीप निवासी दयालपुर अमृतसर और सलीम बताया।
मौका से बदमाश द्वारा वारदात में प्रयुक्त एक देषी कटटा, 2 खाली खोल, एक जिन्दा कारतूस, गौवंध को उठाने में प्रयुक्त कैंटर और निर्दयातपूर्वक बंधे 19 गौवंश बरामद किए गए। आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
पुलिस कप्तान ने इस ऑपरेशन में शामिल एवीटी हथीन के सभी पुलिसकर्मियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।
बाइट डी०एस०पी० काईम पलवल मनोज
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement