Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

झांसी में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता-पुत्र सहित तीन की मौत!

ASABDUL SATTAR
Jul 19, 2025 16:00:24
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर- झांसी गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम गड़बई के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पिता पुत्र अधिवक्ता है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक मारुति वैन और तेज रफ्तार डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वी/ओ.1-बताया जा रहा है कि मारुति वैन माधव शर्मा, उपेंद्र शर्मा और सोनू गुरसराय से उरई की ओर जा रहे थे। रास्ते में ग्राम गड़बई के पास सामने से आ रहे डंपर ने सीधे वैन में जोरदार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मारुति वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वैन सवार लोग फंस गए। घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस के साथ एसडीएम गरौठा सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी असमा वकार मौके पर पहुंची और तत्काल तीनों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय भेजा। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वी/ओ.2- गरौठा के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि गढ़बई गांव में एक डंपर और एक मारुति वैन की टक्कर हो गई, जिससे मारुति वैन में सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई। मृतक उपेंद्र शर्मा और माधव शर्मा लखावटी गांव के रहने वाले हैं। दोनों पिता-पुत्र थे। तीसरे मृतक शख्स की पहचान सोनू अहिरवार के रूप में की गई है, जो जालौन जिले का रहने वाला था। डंपर उरई से गुरसराय की ओर आ रहा था और मारुति वैन गुरसराय से उरई की ओर जा रहा था। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेजा जा रहा है। बाइट- सुनील कुमार.....एसडीएम,  गरौठा झांसी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top