Back
दमोह में दूषित पानी से उल्टी दस्त का प्रकोप, लोग बीमार!
MDMahendra Dubey
FollowJul 20, 2025 09:33:56
Damoh, Madhya Pradesh
दमोह के तेन्दूखेड़ा में नही थम रहा उल्टी दस्त का प्रकोप, पानी की जांच रिपोर्ट आई, दूषित पानी से हो रहे लोग बीमार..
एंकर/ एमपी के दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा में बीते एक हफ्ते से लगातार सामने आ रहे उल्टी दस्त के मरीजो के अस्पतालों में आने का क्रम थम नही रहा है, सिविल अस्पताल के अलावा दमोह जिला अस्पताल और जिले के निजी अस्पतालों में तेन्दूखेड़ा शहर के मरीज बड़ी संख्या में एडमिट है और बड़ी संख्या में लोग इलाज लेकर घरों में ठहरे हुए हैं। इस बीमारी की वजह नगर पालिका और नर्मदा जल सप्लाय का पानी सामने आया है। कलेक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश दिये और एसडीएम तेन्दूखेड़ा ने पेयजल सप्लाय के सेम्पल जांच के लिए भेजे थे और जो रिपोर्ट आई है वो डराने वाली है। लोगो के घरों तक पाइप लाइन के जरिए पहुंचने वाला पानी दूषित पाया गया है। इस पानी मे बड़ी तादात में वैक्टीरिया पाए गए है जो मानव शरीर के लिए हानिकारक है और इस वजह से उल्टी दस्त की शिकायत और डी हाइड्रेशन होता है। डॉक्टर्स के मुताबिक कई बार ज्यादा उल्टी दस्त की वजह से इंसान की जान भी जा सकती है। पानी की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इलाके में और हड़कम्प मच गया है, हालांकि बीते चार दिनों से नर्मदा वाटर सप्लाई को बंद कर दिया गया है जिस वजह से बरसात के दिनों में भी लोगों को पीने के पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इलाके में बारिश के दिनों में भी पेयजल संकट है और शहर के दस से ज्यादा वार्डो के वाशिंदे पीने के पानी के लिये भटक रहे है। इलाके में हालात बिगड़ गए हैं। अब सवाल है भी की आखिर पाइप लाइन के जरिये सप्लाय होने वाला नर्मदा जल आखिर दूषित कैसे हुआ तो वार्डो में जो स्थिति है वो खुद बयान कर रही है कि पानी इन्फेक्टेड होगा ही, अधिकांश पाइप लाइन नालियों के भीतर है और कई जगहों से डेमेज है औऱ इस डेमेज एरिया से नालियों में बहने वाला गन्दा पानी पेयजल के लिये सप्लाय होने वाले पानी मे मिल रहा है जो कि इस पानी मे वैक्टीरिया पैदा करते हैं और यही पानी लोगो की बीमारी का कारण बना। फिलहाल जिले के कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नगर पालिका को निर्देशित किया है कि वाटर सप्लाय बन्द करके सप्लाय लाइन को दूरूस्त किया जाए ताकि गन्दा और जहरीला पानी पेयजल में न मिल पाए। नगर पालिका ने भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। लोगों में खासा आक्रोश है और लोग कहते है कि जब पीने का साफ पानी प्रशासन मुहैया नही करा पा रहा है तो हर महीने पैसे किस बात के लिए जा रहे है। हालातो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, सभी को मुख्यालय में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं वहीं सिविल अस्पताल में 30 पलंग वाला एक वार्ड अलग से बनाया गया है जहां इस बीमारी के मरीज दाखिल किए जा रहे हैं।
बाईट- स्थानीय नागरिक गण
बाईट- विवेक व्यास ( तहसीलदार तेन्दूखेड़ा दमोह)
बाईट - डॉ अशोक बड़ोनिया ( ब्लाक मेडिकल आफीसर तेन्दूखेड़ा दमोह)
बाईट- सौरभ गन्धर्भ ( एसडीएम तेन्दूखेड़ा दमोह)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement