Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Koderma825410

कोडरमा में ऑपरेशन नार्कोस: 5 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार!

GSGajendra Sinha
Jul 20, 2025 05:31:33
Koderma, Jharkhand
ऑपरेशन नार्कोस के तहत कोडरमा आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा की खेप बरामद की है और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बिहार के रोहतास का रहने वाला बैजू यादव तकरीबन साढ़े 5 किलो गांजा तीन अलग-अलग पैकेट में लेकर कोडरमा से होकर गुजरने वाली 12323 बाड़मेर एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर जब आरपीएफ ने बैजू यादव से पूछताछ की और उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें तीन पैकेट में रखे गांजा बरामद किए गए। इसके बाद उसे ट्रेन से उतारकर आरपीएफ पोस्ट लाया गया। बरामद गांजा की कीमत तकरीबन 82000 रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए व्यक्ति के अनुसार वह उड़ीसा से गांजा की खेप लेकर धनबाद पहुंच था, जहां से उसने वह बाड़मेर एक्सप्रेस में सवार हुआ और बिहार के सासाराम में गांजा की डिलेवरी करनी थी। गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद कोडरमा के रास्ते नशीले और मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है, जिसे रोकने के लिए आरपीएफ की ओर से ऑपरेशन नार्कोस चलाया जा रहा है।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top