Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

सड़क नहीं तो वोट नहीं! ग्रामीणों का अनोखा विरोध प्रदर्शन

RNRandhir Nidhi
Jul 20, 2025 11:47:37
Gumla, Jharkhand
*सड़क नहीं तो वोट नहीं! मकुंदा गांव कीचड़ में तब्दील सड़क पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, धान रोपकर जताया विरोध | आंदोलन की चेतावनी* गुमला | बरसात शुरू होते ही सिसई प्रखंड के बरगांव पंचायत स्थित मकुंदा गांव की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों का सब्र अब टूट चुका है। बरगांव देवी मंडप से मकुंदा गांव तक लगभग एक किलोमीटर की कच्ची सड़क अब जानलेवा बन गई है। गांव में हालात ऐसे हो गए हैं कि रोजाना बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है, मरीजों को खटिया पर लादकर ले जाना पड़ता है, और बाइक से निकलना तो नामुमकिन सा हो गया है। ग्रामीणों ने किया सड़क पर धान रोपकर अनोखा विरोध प्रदर्शन ग्रामीणों ने रविवार को एकजुट होकर सड़क की दुर्दशा पर पंचायत भवन में बैठक की और सरकार व प्रशासन के खिलाफ तीव्र नाराज़गी जाहिर की। विरोध जताने के लिए ग्रामीणों—खासतौर पर महिलाएं—ने सड़क पर धान रोपनी कर यह संदेश दिया कि यदि प्रशासन ने सड़क नहीं बनाई, तो हम इसी में खेती करेंगे। *15 वर्षों से उपेक्षा, अब करेंगे उग्र आंदोलन* ग्रामीणों का आरोप है कि बीते 15 सालों से जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। अब तय किया गया है कि जब तक सड़क नहीं बनती, तब तक कोई भी ग्रामीण चुनाव में वोट नहीं देगा। साथ ही एनएचएआई जाम कर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। *मुखिया सुनीता कुमारी और मानवाधिकार आयोग ने भी जताई चिंता* पंचायत की मुखिया सुनीता कुमारी ने ग्रामीणों के साथ खड़े होने की बात कही और बताया कि कई बार प्रखंड व जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जिला अध्यक्ष जवाहर जयसवाल ने इसे मानवाधिकार का घोर उल्लंघन बताते हुए सरकार से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। *घटना स्थल पर उपस्थित प्रमुख लोग* जवाहर जयसवाल, सुनीता कुमारी, निर्मला उरांव, लक्ष्मी उरांव, शनियारो देवी, लवकुमार जयसवाल, ऐनुल खान, मंगलेश्वर पाहन, फुलमनी उरांव समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति से आंदोलन को मजबूती दी। अब देखना यह है कि प्रशासन की नींद टूटती है या मकुंदा के ग्रामीणों का यह आक्रोश आंदोलन का बड़ा रूप लेता है! वाइट - 1 जवाहर जयसवाल जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग संगठन 2 सुनीता कुमारी मुखिया बरगांव उत्तरी पंचायत 3 निर्मल टोप्पो (ग्रामीण) 4 रमेश उरांव ( ग्रामीण ) 5 गीता उरांव (ग्रामीण महिला )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top