Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Anantnag के विकास के लिए NC का दावा; PDP पर संसाधनों की लूट का आरोप
WMWaqar Manzoor
Dec 07, 2025 10:17:11
Anantnag:- Reaffirming the National Conference’s commitment to the holistic development of the Anantnag Central Segment and restoring its “pristine glory,” senior NC leader and District vice President Anantnag, Imran Amin Shah, criticized the previous PDP regime for failing to fulfill its promises and for the current challenges faced by the district and the wider region. Shah accused the PDP leadership of “looting resources” and engaging in “mass corruption,” alleging that the party’s idea of self-rule was restricted to benefiting their “family and friends.” He said the general public was made a scapegoat through hollow slogans and exaggerated claims. He said that despite ruling for more than two decades, Anantnag district still lacks basic amenities, and leaders who were rejected by the people are now returning with rhetoric aimed at misleading the public. He added that the NC would “strongly oppose such tactics” and respond with good governance. Shah was speaking at a function where Tariq Ahmad Dar, Deh President PDP from Doni Chek Anzvola, along with a dozen workers, joined the National Conference. He assured the locals that the long-pending macadamization and widening of the Doni Chek–Anzulla and Anchidoora roads would soon be addressed. He also urged the government to begin construction of a Primary Health Centre (PHC) in Anzulla to serve the area’s large population. While welcoming the government’s recent decision on the reservation issue, Shah expressed hope that a concrete and lasting solution for daily wagers would also be announced soon.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KRKishore Roy
Dec 07, 2025 18:30:48
Noida, Uttar Pradesh:हिंडोली से खबर विदाई समारोह के दौरान भावुक नजर आए हिंडोली थाना अधिकारी सहदेव सिंह मीणा SHO मीणा का कस्बे वासियों ने किया भव्य स्वागत । पुलिसकर्मियों और कस्बे के लोगों ने निकाला मीणा का डीजे के साथ जुलूस 1 साल के कार्यकाल के दौरान पुलिस टीम के सहयोग से की थी मीणा ने कई प्रभावशाली कार्यवाहियां हिंडोली से नैनवा स्थानांतरण होने पर दी विदाई। मीणा के बाद अब मुकेश यादव संभालेंगे हिंडोली थाना अधिकारी की जिम्मेदारी डीजे की धुन Therakte नजर आए पुलिस जवान, कस्बे में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने किया थाना अधिकारी का मालसा पर बंधवाकर स्वागत, थाना अधिकारी सहदेव मीणा ने भावुक मुद्रा में जताया कस्बे वासियों का आभार जुलूस में कस्बे वासि व स्टाप के व्यक्ति रहे मौजूद।
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 07, 2025 18:18:42
138
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 07, 2025 18:18:16
Jammu, :सलाल डैम, रियासी में डी-सिल्टिंग कार्य के दौरान कुछ गेट खोले जाने के बाद चेनाब नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन और पुलिस ने स्थिति पर नजर रखते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। रात 9 बजे तक दरिया चिनाब का बहाव 27 फिट तक था, जम्मू रूरल पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि जलस्तर में वृद्धि के मद्देनज़र लोग नदी के पास जाने से बचें और अनावश्यक जोखिम न लें। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नज़दीकी पुलिस स्टेशन या प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। प्रहरी ने यह भी कहा है कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
98
comment0
Report
NJNitish Jha
Dec 07, 2025 18:17:10
Navi Mumbai, Maharashtra:राजस्थान पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को हिरासत में ले लिया है राजस्थान पुलिस ने एक हफ़्ते पहले भट्ट के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया था..यह हिरासत कथित 30 करोड़ के फ्रॉड केस में की गई थी डायरेक्टर को मुंबई के यारी रोड इलाके से हिरासत में लिया गया। राजस्थान के भूपालपुरा पुलिस स्टेशन में इंदिरा IVF के एक जाने-माने डॉक्टर और फाउंडर डॉ. अजय मुर्डिया ने एक FIR दर्ज कराई है FIR में भट्ट की पत्नी श्वेतांबरी के साथ छह और लोगों का भी नाम FIR के मुताबिक, डॉ. मुर्डिया को कथित तौर पर एक फिल्म प्रोजेक्ट का वादा करके 30 करोड़ रुपए से ज़्यादा इन्वेस्ट करने का लालच दिया गया था, जिससे लगभग 200 करोड़ रुपये का प्रॉफिट होगा खबर है कि इस प्रोजेक्ट को डॉ. मुर्डिया की गुज़र चुकी पत्नी की बायोपिक के तौर पर पेश किया गया था लेकिन शिकायत करने वाले के मुताबिक, उनके इन्वेस्टमेंट के बाद प्रोजेक्ट रोक दिया गया।
32
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Dec 07, 2025 18:16:00
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर के लालबाग थाना पुलिस ने डेढ़ साल पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिस हत्या में मृतक आज तक अज्ञात था, अब उसकी पूरी साजिश, आरोपी और मकसद—सब कुछ सामने आ गया है। इस हत्याकांड का मुख्य उद्देश्य मुंबई के एक बिजनेसमैन को फंसाना था। घटना को अंजाम देने वालों में आर्मी का पूर्व पैरा कमांडो हुसन सिंह और उसका साथी शामिल था। पुलिस ने मुख्य आरोपी ह Husn Singh को उत्तरप्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि 25 मई 2024 को लालबाग थाना क्षेत्र के कुंडी भंडारा इलाके के पास एक खेत में एक जली हुई लाश मिली थी। शव की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान आगरा निवासी हुसन सिंह के रूप में मानी। शिनाख्त की पुष्टि के लिए पुलिस ने आगरा से हुसन सिंह के परिजनों को बुलाया, लेकिन परिजनों ने शव को पहचानने से स्पष्ट इनकार कर दिया। यहीं से पुलिस को शक हुआ और मामला पूरी तरह संदिग्ध बन गया। जांच में सामने आया कि हुसन सिंह और उसका साथी गणेश शर्मा एक अज्ञात व्यक्ति को मुंबई से मजदूरी देने का लालच देकर बुरहानपुर लेकर आए थे। यहां आरोपी पहले उसे खूब शराब पिलाते हैं, फिर कुंडी भंडारा के पास एक खेत में ले जाकर उसका गला घोंट देते हैं। हत्या के बाद पहचान छिपाने के मकसद से दोनों ने शव पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया, और हुसन सिंह ने खुद को मरा हुआ दिखाने के लिए अपने ही दस्तावेज मृतक की जेब में रख दिए, पुलिस ने इस मामले में सह आरोपी गणेश शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में गणेश ने पूरे ब्लाइंड मर्डर की परत-दर-परत साजिश उजागर कर दी। इसी के बाद से पुलिस फरार आरोपी हुसन सिंह की तलाश में जुटी थी, जिसे अब आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की सतत जांच के बाद करीब एक साल बाद मृतक की पहचान महाराष्ट्र के संभाजीनगर निवासी कैलाश सावले के रूप में हुई।
119
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 07, 2025 18:15:43
104
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Dec 07, 2025 18:01:36
Sheopur, Madhya Pradesh:ए Myn: श्योपुर कॉलेज परीक्षाओं में नकल रोकने की कोशिश करने वाले जिम्मेदार कर्मचारियों को ही नोटिस जारी कर दिया गया है, जबकि नकल कराने में शामिल लोगों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस प्रकार की कार्यवाही से यूनिवर्सिटी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. श्योपुर जिले के विजयपुर में परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता टीम प्रभारी वीरेंद्र सिंह द्वारा नकल माफिया पर की गई कार्यवाही को लेकर नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है. नकल रोकने वाली टीम के प्रभारी को भेजे गए नोटिस में जो जवाब मांगा है उसके अनुसार परीक्षा की वास्तविक स्थिति सार्वजनिक करने को ही नोटिस का आधार बना दिया गया. और मीडिया को दी गई जानकारी को भी आधार माना गया है. वहीं नकल कराने में संलिप्त लोगों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. नकल कराने वालों पर कार्रवाई न होना चिंताजनक है. अगर सच्चाई बताने वालों को ही नोटिस देना अनुचित और पक्षपातपूर्ण कदम है. कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने केवल परीक्षा को निष्पक्ष बनाने का प्रयास किया था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें ही नोटिस देकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है और यही हाल रहा तो आगे से कोई नकल माफिया के खिलाफ खड़ा नहीं होगा. पूरे मामले ने कॉलेज की परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं.
141
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 07, 2025 18:00:34
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद बीएस के धारा 107 के तहत की गई है। कार्रवाई की जानकारी देते हुए जोधपुर डीसीपी वेस्ट विनीत बंसल ने बताया कि साइबर क्राइम में शामिल हिस्ट्रीशीटर छैलू सिंह (22) पुत्र अर्जुन सिंह निवासी खाराबेरा हाल निवासी रामेश्वरम नगर पुलिस जोधपुर ने अपराध से संपत्ति अर्जित की थी। डीसीपी बंसल ने बताया कि 8 अगस्त 2025 को नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी को रुकवाया गया, जिसमें तीन युवक सवार थे। इनमें छैलू सिंह भी शामिल था। आरोपी नाकाबंदी पार करके भागे तो पुलिस ने पीछा करके उनको पकड़ लिया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में मामला दर्ज कर जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि वह साइबर अपराध में लिप्त हैं और इसके जरिए का बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित की है। जांच में पता चला कि उसे छैलू सिंह के खिलाफ गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में कई मामले दर्ज है। प्रताप नगर सदर थाना अधिकारी गोविंद व्यास इस मामले की जॉच कर रहे है। उन्होंने बताया कि इसके बाद मामले की जांच कर रहे प्रताप नगर सदर थाना अधिकारी गोविंद व्यास को बीएस की धारा 107 के तहत अपराध से अर्जित संपत्ति की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जांच में पता चला कि छैलू सिंह ने अवैध धन से एक फॉर्च्यूनर, जिसकी कीमत करीब 36 लाख रुपए और अपने गांव में एक आलीशान मकान बनाने में अपराध से प्राप्त धन का उपयोग किया है। मकान की कीमत करीब 56 लाख रुपए है। इसके बाद पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 8 जोधपुर महानगर में धारा 107 के तहत इस्तगासा पेश किया। कोर्ट ने पुलिस के इस्तगासे को सही मानते हुए फॉर्च्यूनर और निर्माणाधीन आलीशान मकान को कुर्क करने का आदेश जारी किया। इस पर पुलिस ने संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की。
125
comment0
Report
Advertisement
Back to top