Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Charkhi Dadri127308

चरखी दादरी में दिनदहाड़े युवक की हत्या: पुलिस की मौजूदगी में हुई वारदात!

PKPushpender Kumar
Jul 20, 2025 11:06:36
Charkhi Dadri, Haryana
चरखी दादरी में अपराधियों के हौंसले बुलंद : दिनदहाड़े युवक की पिटाई, हुई मौत : विधायक की लक्ष्मण रेखा को लांघ रहे अपराधी, पुलिस का भी नहीं रहा खौफ चरखी दादरी। दो गुटों के विवाद में गोलियां चली, युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या : पुलिस की मौजूदगी में हुई वारदात की विडियो भी सामने आई : परिजनों का आरोप, गैंगवार में शामिल लोगों ने हत्या की वारदात को दिया अंजाम चरखी दादरी। दादरी शहर के महेंद्रगढ़ चंगी के समीप दो गुटों के विवाद में जहां गोलियां चली वहीं एक युवक की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिल्मी अंदाज में करीब आधे घंटे तक यहां दो गुटों में संघर्ष हुआ, जिसमें घायल एक युवक साहिल की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं जबकि एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग भी की। पुलिस की मौजूदगी में हुई वारदात की विडियो भी सामने आई हैं। हालांकि शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाते हुए सिटी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि गैंगवार में शामिल लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके के कुछ विडियो व आसपास के सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में लेते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय विधायक सुनील सांगवान ने चुनाव के समय कहा था कि या तो बदमाश जिला छोड़ दे नहीं तो शक्ति से निपटा जाएगा। मेरा जेलर होने का काफी अनुभव है कि अपराधियों से कैसे निपटना है।लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा और ना ही विधायक द्वारा खींची गई उनके लक्ष्मण रेखा काम आई। आए दिन जिले में क्राइम की घटनाएं होती रहती है। लोगों का भी कहना है कि कहां गए विधायक के बड़े-बड़े वायदे, दिनदहाड़े युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है फिर भी विधायक चुप बैठे है। हमलावरों में पुलिस का भी खौफ नजर नहीं आ रहा। जो कि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में आप देख भी सकते हैं कि एक तरफ युवक की पिटाई की जा रही है और दूसरी तरफ पुलिस खड़ी हुई है। परिजनों ने भी कहा कि पुलिस वहां खड़ी तमाशा देख रही थी। बता दें कि शनिवार देर शाम दादरी के महेंद्रगढ़ चंुगी के समीप दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। इस दौरान कार सवार युवकों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की तो दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से दादरी के कबीर नगर निवासी साहिल पर जमकर लाठी-डंडों से पीटा। पिटाई के दौरान आई विडियो में नाबालिग बच्चे भी डंडों से वार करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मौके पर पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास भी किया। बावजूद इसके हमलावर वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गए। बाद में गंभीर रूप से घायल साहिल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात का पूरा विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि गैंगवार में शामिल लोगों ने साहिल की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में पूरा वाक्या हुआ है। हालांकि सिटी पुलिस थाना प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वायरल विडियो के अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली है। इस संबंध में जहां 8 नामजद सहित कइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है वहीं दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इनपुट : सिविल अस्पताल पहुंची पुलिस टीम, अस्पताल में परिजनों से बात करते पुलिसकर्मी, परिजन पहुंचे व अस्पताल के शाटस विजवल : हमलावरों द्वारा वारदात की पूरी वििडयो बाइट : सोनू कुमार, परिजन सुंदर, पूर्व नगर पार्षद सन्नी कुमार, सिटी पुलिस थाना प्रभारी
10
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top