Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

मुंगेर पुलिस ने टॉप 10 अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट कांड का खुलासा!

PKPrashant Kumar
Jul 20, 2025 13:06:13
Munger, Bihar
प्रशांत कुमार मुंगेर   मुंगेर पुलिस  जिले के टॉप टेन  दो अपराधी सहित लूट कांड का एक अपराधी को किया  गिरफ्तार।   मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने जिले के टॉप टेन दो अपराधीकर्मी  सहित लूट कांड के एक अपराधी को गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा पांच जिन्दा कारतूस और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया।  एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की सफियासराय थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधी सौरभ कुमार उर्फ़ सौरभी यादव और रणीवर कुमार उर्फ़ भुटुस यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से एक देशी कट्टा ,चार जिन्दा कारतूस और एक मोटरसाइकिल की बरामदगी की है. एसपी ने कहा दोनों अपराधी  पिछले वर्ष लूटपाट करने के नियत से 26 जून 2024 को सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरुदियारा शहीद स्मारक चौक के पास एक ट्रक चालक  बीरेंद्र यादव को गोली मारकर घायल कर दिया ,जिसके बाद दोनों अपराधकर्मियों  ने सफियसराय बाजार में एक दुकानदार से रंगदारी की मांग करने के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। एसपी ने बताया की गिरफ्तार दोनों अपराधीकर्मी  दो कांड में वांछित थे एवं जिला के टॉप 10 अपराधकर्मी में से एक थे। उन्होंने कहा सफियसराय थाना की पुलिस जिला आसूचना इकाई की टीम और सशस्त्र बल द्वारा  रोको -टोको अभियान के तहत हसनगंज मुसहरी के पास से  दोनों की  गिरफ्तारी की गयी है  गिरफ्तार दोनों अपराधी पर आधा -आधा दर्जन मामले दर्ज है।    बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर  वही  11 जुलाई को वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के समर्पण हॉस्पिटल के  पास बाइक सवार तीन अपराधियों हथियार के बल पर  कुछ राहगीरों के साथ  एक मोबाईल और एक हजार रूपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया।जिसके बाद पीड़ित राहगीर सुभाष चौक निवासी नंदन प्रसाद गुप्ता ने अपने साथ हुई लूट पाट की घटना को लेकर वासुदेवपुर थाना में आवेदन दिया , जिसके बाद पुलिस ने प्रथामिकी दर्ज कर आस -पास लगे सीसीटीवी फुटेज के अप्रधिकर्मियो को चिन्हित कर पहचान की और पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कासिम बाजार थाना  क्षेत्र के लल्लू पोखर बेलनबाजार निवासी दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया।  वही पुलिस ने उसके पास निशानदेही पर माधोपुर रेलवे लाइन के पास लूट में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस की बरामदगी की। रविवार शाम चार बजे  एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया की इस मामले में दो अपराधी फरार है जल्द ही दोनों की  गिरफ्तारी कर ली जाएगी।   बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर       
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top