Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
अनंतनगर के विधायक ने ₹1 करोड़ 56 लाख के ड्रेनेज-रोड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया
WMWaqar Manzoor
Nov 01, 2025 10:47:03
MLA Anantnag, Peerzada Mohammad Sayeed, inaugurated the construction of a drainage and road lane project estimated to cost ₹1 crore.56 lakh Speaking at the event, the MLA said that the project is part of his ongoing efforts to fulfill the promises he made to the people of his constituency. He reiterated his commitment to development and to delivering on the assurances given to the public. The inauguration ceremony was attended by the CEO of the Municipal Council Anantnag, several MC members, and Congress party workers, highlighting the MLA’s active engagement with the community and his dedication to improving local infrastructure.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 02, 2025 02:03:05
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर भारतीय वायुसेना के परम वीर चक्र विजेता फ्लाइट लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह सेखों की स्मृति में सेखों भारतीय वायुसेना मैराथन 2025 का आयोजन दो नवंबर (रविवार) को दिल्ली और जयपुर के साथ जोधपुर में भी आयोजित हुई। दौड़ो, ऊंची उड़ान भरो, प्रोत्साहित करो थीम पर आधारित यह स्पर्धा वायुसेना के शौर्य, अनुशासन और जोश का प्रतीक बनेगी, जो फिटनेस, एकता और देशभक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी। 21, 10 और 5 किमी की तीन श्रेणियों में दौड़ जोधपुर के बकतुल्लाह कहा स्टेडियम से शुरू होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुनः बारकतुल्लाह खा स्टेडियम में समापन हुई। मैराथन में 21 किमी, 10 किमी और पांच किमी की तीन श्रेणियां में आयोजित हुई, पुरुष व महिला वर्गों में अव्वल आने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। मैत्रीपूर्ण स्पर्धा को मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने झंडी दिखाकर शुरू किया। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने 10 किलोमीटर की मैराथन में भाग भी लिया। अकेले जेट लेकर दुश्मन से भिड़े थे सेखों वर्ष 1971 में 14 दिसंबर के दिन पाकिस्तान के छह लड़ाकू विमानों ने भारत की श्रीनगर एयरफील्ड पर हमला किया था। उस समय ग्नैट पायलट के रूप में तैनात निर्मलजीत सिंह सेखों ने इस जबरदस्त हवाई हमले के बीच उड़ान भरी और दुश्मन से हवा में ही भिड़ गए। उन्होंने एक पाकिस्तानी सेबर जेट को मार गिराया। इसके बाद पाकिस्तान के दूसरे लड़ाकू विमान को भारी नुकसान पहुंचाया। आखिरी सांस तक निर्मलजीत सिंह अपने बेस की रक्षा करते रहे। उन्हीं की स्मृति में यह मैराथन आयोजित की गयी। बाइट गौरव अग्रवाल जिला कलेक्टर बाइट ओमप्रकाश पासवान पुलिस कमिश्नर जोधपुर
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 02, 2025 02:02:06
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद की जनता के लिए गुड न्यूज़ है. सांसद ढुल्लु महतो ने मिडिया में दिये बयान में जनता को भरोसा दिलाया है कि गयापुल नए अंडर पास के निर्माण को लेकर अब कहीं कोई अड़चन नहीं है. जल्द ही गयापुल चौड़ी करण का कार्य शुरू होगा. उन्होंने जल्द ही इसके शिलान्यास की भी बात कही है. धनबाद का गयापुल चौड़ीकरण की मांग लम्बे समय से होती आ रही है. चौड़ी करण के लिए एक नया अंडर पास बनना है. जिसकी मंजूरी राज्य सरकार से मिल भी चुकी है. निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी हो चूका है. पिछले दिनों कैबिनेट से संशोधित बजट भी पास हो चूका है. निर्माण कार्य का कुल बजट करीब 30 करोड़ रु है. पिछले दिनों रेलवे से डिजाइन एप्रूवल को लेकर निर्माण कार्य अटक गया था. सांसद ने मिडिया में दिये बयान में स्पष्ट किया है कि धनबाद डीआरएम से वार्ता हुईं है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा. टेंडर शीला कंस्ट्रक्शन को मिला है जिसने 20% अधिक दर पर काम करने की इच्छा जताई थी. इसके अतिरिक्त दर के लिए कैबिनेट की अनुमति की आवश्यकता थी. कैबिनेट ने भी अतिरिक्त दर को मंजूरी दे दी है. बहरहाल नया अंडरपास 12.5 मीटर चौड़ा और 40 मीटर लंबा होगा, जिसमें 1.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ और 1.1 मीटर ऊंची रेलिंग शामिल होगी।
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Nov 02, 2025 02:01:52
Lasalgaon, Maharashtra:आशिया खंडातील कांद्याची अग्रेसर बाजारपेठ म्हणून ओळख असलेल्या लासलगाव कृषी उत्पन्न बाजार समितीची सभापती ज्ञानेश्वर जगताप यांच्याअध्यक्षतेखाली वार्षिक सर्वसाधारण सभा आज खेळीमेळीच्या वातावरणात संपन्न झाली लासलगाव बाजार समितीला राज्यात A फोर स्टार मिळाला असून तर नाशिक विभागात प्रथम क्रमांक मिळाल्याबद्दल सभासदांनी सभापती, उपसभापती आणि संचालक मंडळ व कर्मचाऱ्यांचे कौतुक करत अभिनंदनचा ठराव मंजूर केला तर कांदा, धान्य, भाजीपाला आणि फळे लिलावातून लासलगाव बाजार समितीला सन 2024-25 मध्ये 21 कोटी 26 लाख 61 हजार 149 रुपयांचा भरघोस नफा मिळाला असून यातून एकूण खर्च 9 कोटी 46 लाख 21 हजार 221 रुपये खर्च झाला तर 11 कोटी 80 लाख 39 हजार 927 रुपये वाढवा राहिला असल्याची माहितीचे सचिव नरेंद्र वाढवणे यांनी अहवालाचे वाचन केले यावेळी सभासदांनी बाजार समितीने माती व पाणी परीक्षण लॅब उभारावी जेणेकरून शेतकऱ्यांना शेती करताना याचा फायदा होईल अशी सभासदांकडून मागणी यावेळी केली तर या वार्षिक सभेला उपसभापती ललित दरेकर व संचालक मंडळ, सभासद यावेळी मोठया संख्येत उपस्थिती होते
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 02, 2025 02:00:44
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साज़िश को नाकाम करते हुए भौंरा ओपी क्षेत्र से बीती रात चार ज़िंदा बम बरामद किए थे।पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी इमामुद্দीन अंसारी उर्फ सोनू को हिरासत में लिया था।पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि आपसी रंजिश चल रही।बम का उपयोग कर रंजिश चलने वाले की हत्या करने की योजना थी। सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने जोरापोखर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया। वही सिंदरी एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भौंरा क्षेत्र के 7 नंबर स्थित उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यायल के समीप एक बंद मकान में कुछ विस्फोटक सामग्री (बम) छिपाकर रखी गई है।सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस निरीक्षक जोरापोखरा अंचल आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। शुक्रवार की देर रात को टीम ने बताए गए घर पर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर की सघन तलाशी ली और वहाँ से चार ज़िंदा बम बरामद किए। पुलिस ने मौके से इमामुद्दीन अंसारी उर्फ सोनू नामक एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया ।पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने आपसी रंजिश और पुराने विवाद को लेकर एक विरोधी समूह के सदस्यों की हत्या करने के लिए ये बम खरीदे थे। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ के दौरान बमों की खरीद-फरोख्त और इस साज़िश से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी मिली है। पुलिस को यह भी पता चला है कि इस योजना में कौन-कौन लोग टारगेट पर थे।पुलिस ने इस संदर्भ में भौंरा थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।इस मामले और पूर्व में हुई अन्य वारदातों के बीच किसी भी संभावित लिंक की गहनता से जाँच की जा रही है।धनबाद पुलिस की एक समर्पित टीम (Dedicated Team) इस पूरे प्रकरण की आगे की कड़ी का अनुसंधान कर रही है ताकि इस बमकांड के पीछे के पूरे गिरोह और साज़िश का पर्दाफाश किया जा सके।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 02, 2025 02:00:19
CHANDI, Harnaut, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रचार अभियान को गति देने के लिए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने कई इलाकों में जाकर महागठबंधन प्रत्याशी उमैर खान के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया। इरफान अंसारी ने कहा कि एनडीए ने एक मिनट में मेनिफेस्टो जारी किया ऐसा चुनावी मजाक पहले कभी नहीं देखा गया। भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार को पूरी तरह से बौना बना दिया है। आज नीतीश कुमार भाजपा के सामने खुलकर बोल भी नहीं सकते। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार को भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार ने गहरे गड्ढे में धकेल दिया और अब उस गड्ढे को महागठबंधन 10 दिनों में भरने का संकल्प रखता है। झारखंड के मंत्री ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा भाजपा के लोग कहते है कि बिहार में जंगलराज है लेकिन सच्चाई यह है कि बिहार में जंगलराज नहीं बल्कि भाजपा ने ‘राक्षसों का राज’ पैदा किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार महागठबंधन को मौका दें, ताकि बिहार को भ्रष्टाचार और भय के अंधकार से बाहर निकाला जा सके। इरफान अंसारी ने कहा कि अगर हम इस बार भाजपा के इस राज से मुक्ति नहीं दिला सके तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Nov 02, 2025 01:47:13
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 02, 2025 01:47:06
Patna, Bihar:पटना एसएसपी ने बताया कि इस घटना की जांच अब सीआईडी को सौंप दी गई है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। एसएसपी ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी। दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है और कई गवाहों के बयान भी लिए गए हैं। घटना के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना के समय अनंत सिंह भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने अनंत सिंह, रंजीत राम और मणिकांत ठाकुर को गिरफ्तार किया है। वहीं, डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। सभी हथियारों को सीज करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही या कानून तोड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 02, 2025 01:45:20
Baran, Rajasthan:खबर : अंਤਾ (बारां) \n\nबारां जिले के अंता में एनटीपीसी केंद्रीय विद्यालय को जर्जर बताकर कक्षा एक तथा ग्यारहवीं कक्षा को बंद किए जाने के विरोध में छात्रों सहित अभिभावकों द्वारा केंडिल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही चेतावनी दी गई कि बंद की गई कक्षाओं को दोबारा चालू नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।\n\nकेंद्रीय विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों का कहना हे कि एनटीपीसी द्वारा केंद्रीय विद्यालय को जर्जर बताकर स्कूल बंद करने का षडयंत्र रचा जा रहा हे जिसके तहत इस वर्ष कक्षा एक तथा ग्यारहवीं कक्षा को बंद किया गया हे ताकि आगे चलकर यह स्कूल स्वत ही बंद हो जाए । इस स्कूल में अंता सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कई बालक बालिकाएं अध्यनरत हे जिनकी पढ़ाई पर संकट खड़ा हो गया हे । बंद की गई कक्षाओं को दोबारा चालू करने को लेकर अभिभावक समिति द्वारा गत 11 माह से प्रयास किया गया हे अब तक कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हे लेकिन अभी तक कोई हल नजर नहीं आने पर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा हे इसके तहत फिलहाल केंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया हे साथ ही आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।\n\nबाइट _ 2 अभिभावक\n\nविजुअल _ केंडल मार्च निकालते हुए
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 02, 2025 01:31:42
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top