Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

गोरखपुर में गायब किशोरी: पिता को दरोगा ने मुंबई भेजा, सवाल उठे!

NTNagendra Tripathi
Jul 19, 2025 14:32:21
Gorakhpur, Uttar Pradesh
Date: 19- 07-2025 स्थान: गोरखपुर गोरखपुर से गायब नाबालिग किशोरी को खोजने के लिए परेशान पिता को दरोगा ने ट्रेन से मुम्बई भेज दिया, दरोगा बोले- मैं हवाई जहाज से मुम्बई आता हूं। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। वह 7 जुलाई को घर से छोला-भटूरा खाने के लिए निकली और लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर नही मिली परिजनों की तहरीर पर मुकामी पुलिस ने 10 जुलाई को केस दर्ज कर जांच शुरू की तो मुंबई में किशोरी की लोकेशन मिली। आरोप है कि इंस्टाग्राम के जरिये बातचीत के बाद पुलिस ने पिता को मुंबई के पनवेल का एक पता लिखकर मुम्बई भेज दिया। पिता का आरोप है कि दरोगा ने कहा कि तुम ट्रेन से पहुंचकर किशोरी को खोजो, हम हवाई जहाज से आएंगे। पिता एक रिश्तेदार के साथ मुंबई में दो दिन तक अपनी पुत्री की तलाश में दरदर भटकता रहा लेकिन पुत्री नही मिली वहीं रामगढ़ताल थाने के दरोगा जी भी मुम्बई नहीं पहुंचे। गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र का मूल निवासी एक चौहान परिवार रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहता है। दम्पत्ति फुटपाथ पर ही रोजीरोटी के लिए एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं। बाईट अजय चौहान, पिता। बाईट: पीड़ित पिता अजय चौहान ने बताया कि बिटिया अन्नू 7 जुलाई को घर से गायब हुई थी दो दिन खोजने के बाद हमने रामगढ़ताल थाने में 10 जुलाई को किशोरी के अपहरण का केस दर्ज कराया था । केस दर्ज होने के तीन दिन बाद 13 जुलाई को आजाद नगर पुलिस चौकी से दरोगा राजवंश सिंह का फोन आया। उनके बुलाने पर जब हम पुलिस चौकी पर गए। तो दरोगा ने बताया कि किशोरी की लोकेशन मुम्बई के पनवेल में मिली है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिये बेटी अन्नू से हमारी बात भी कराई। हमने जब बेटी से पूछा कि कहां हो तो वह बोली पता नहीं। कैसे पहुंची इस पर उसने कोई जवाब नही दिया और फोन कट गया। पिता का आरोप है कि दरोगा जी ने समय गंवाए बिना ही हमको तत्काल मुंबई पहुंचने को कहा था। और बोला कि वह पीछे से हवाई जहाज से मुम्बई आएंगे। पीड़ित पिता अपने रिश्तदार के साथ 13 जुलाई को ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। इनके पास ज्यादा रुपये भी नहीं थे। पत्नी के पास रखे 16 हजार रुपये लेकर गए थे। वहां पनवेल पहुंचकर बेटी की तलाश की। वहां रेलवे स्टेशन के आसपास और सड़क किनारे फुटपाथ पर ही पूरी रात गुजारी। वहां 11 हजार रुपये खर्च हो गए। बेटी नहीं मिली तो वह निराश होकर वापस गोरखपुर लौट आए। मगर रामगढ़ताल थाने की पुलिस मदद के लिए मुम्बई नहीं पहुंची। बाईट- भगवानी, मां किशोरी की मां भगवानी ने बताया कि सात जुलाई की दोपहर करीब तीन बजे उनकी 13 वर्षीय बेटी घर के पास ही छोला-भटूरा खाने गई थी। इसके बाद वापस नहीं आई। देर तक नहीं आने पर उसकी तलाश की। कई खोजते रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। परेशान माता पिता ने बेटी संग किसी अनहोनी की आशंका जताई है। जबकि इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top