Back
मंत्री दिलावर का अचानक दौरा: गांवों में सफाई व्यवस्था पर सवाल!
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 20, 2025 13:32:13
Baran, Rajasthan
एंकर _इंट्रो। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर रविवार को अचानक बारां जिले के प्रवास पर पहुंचे। दिलावर ने आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया और गांव में हो रही सफाई व्यवस्था का परीक्षण किया। गांव में गंदगी फैली देखकर मंत्री दिलावर नाराज हो गए और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और गांव में प्रतिदिन झाड़ू लगाने और घर घर से कचरा संग्रहण करने के निर्देश दिए।
मंत्री दिलावर ने सबसे पहले बारां जिले की ग्राम पंचायत लीसाडिया के समसपुर गांव का निरीक्षण किया। गांव में गंदगी देखने मंत्री ने लोगों से पूछा रोज सफाई नहीं होती क्या ? पंचायत की तरफ से झाड़ू लगाने कोई नहीं आता क्या ? गांव वालों ने बताया कि कभी कबार ही झाड़ू लगता है। रोज़ नहीं लगने आते। हम खुद ही सफाई करते है। ग्राम पंचायत थामली के आकेड़ा गांव मे रास्ते पर ही रेवड़ियां पड़ी मिली। वाहन और खेती के औजार भी आम रास्ते पर ही पड़े मिले। जीने हटाने और रास्ता साफ करने के निर्देश मंत्री ने दिए। माथना में प्रतिदिन सफाई नहीं होती। ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि कचरा लेने वाली गाड़ी आज ही आई है। ग्राम तिसाया में भी गंदगी मिली। नालियां जाम है। नालियों की सफाई नहीं होती। ग्रामीणों ने सरपंच तोलाराम मीणा की भी मंत्री से शिकायत की। पंचायती राज मंत्री ने मंडोला तथा अरदान गांव का भी निरीक्षण किया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement