Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pithoragarh262501

मीनाक्षी लेखी की कैलाश यात्रा में घोड़े से गिरने से हुई गंभीर चोट!

MCManish Chaudary
Jul 20, 2025 08:03:14
Pithoragarh, Uttarakhand
मीनाक्षी लेखी पूर्व राज्य केंद्रीय मंत्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए दूसरे दल में गई थी पहले दल इंडिया वापस आकर धारचूला से मानस खंड यात्रा की ओर बढ़ चुका है मिनाक्षी लेखी दूसरे दल में थी और अभी दो दल चीन में है जो मानसरोवर यात्रा में गए हुए हैं जहा मीनाक्षी लेखी को चीड़ लगी हैं वो डेरा नाम की एक जगह बताई जा रही है जो चीन में है जहां से कैलाश के दर्शन होते हैं और वहां से कैलाश की पूजा और परिक्रमा होती, है घोड़े से गिरने से उनके स्पाइन कॉर्ड रीड की हड्डी में चोट लगने की बात कही जा रही है यह घटना कल सुबह लगभग 11:30 की थी जब वह घोड़े से जा रही थी और घोड़े से फिसलने की वजह से वह जमीन में जा गीरी और उनके स्पाइन कॉर्ड में चोट आई है आईटीबीपी की टीम उन्हें लेकर गंजी पहुंच चुकी है itbp camp मैं जहां आईटीपी के डॉक्टर उनको देख रहे हैं मौसम देखा जा रहा है अगर मौसम सही होता है तो बताया जा रहा है कि उनको हेली के द्वारा देहरादून ले जाया जाएगा वहां जहां उनका उपचार किया जाएगा अगर मौसम ने साथ नहीं दिया और मौसम खराब हुआ तो उनको गंजी से गूंजी के रास्ते नीचे धारचूला लाया जाएगा जहां प्राथमिक हॉस्पिटल है जहां उनका प्रायमरी ट्रीटमेंट होगा अभी तक जो उनको मॉनिटर कर रही है वह आईटीबीपी की टीम कर रही है उनके साथ एक आईटीवी का डॉक्टर भी है अभी यह सब बातें सूत्रों के द्वारा पता चल रही है कोई भी ऐसी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जो यह घटना है यह घटना सही बताई जा रही है जिसको खुद कम पुष्कर धामी मॉनिटर कर रहे हैं और जिसमें जिला प्रशासन उनको रेस्क्यू कर देहरादून भेजने की तैयारी कर रहा है और अगर मौसम खराब रहा तो उनको गाडी से धारचूला लाने की तैयारी चल रही है संभवत संभावना यह जताई जा रही है कि शाम तक वह धारचूला पहुंच जाएंगी
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top