Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda208025

गोंडा में 7 लाख का एमडीएम घोटाला, क्या है सच?

AKAtul Kumar Yadav
Jul 20, 2025 05:04:21
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में अनुदानित विद्यालय भैया चंद्रभान दत्त स्मारक लघु माध्यमिक विद्यालय रामपुर टेंगरहा में तैनात पूर्व प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक संतोष कुमार पांडे ने अपने ही विद्यालय में एमडीएम योजना के नाम पर 7 लाख रुपए के सरकारी धन गबन किए जाने का आरोप लगाया गया है। सहायक अध्यापक संतोष कुमार पांडे ने आरोप लगाया है कि फर्जी छात्र संख्या दिखा करके फर्जी तरीके से मध्यान्ह भोजन योजना के नाम पर प्रबंधक दिग्विजय पांडे,सहायक अध्यापक अवधेश कुमार तिवारी और कार्यवाहक प्रधानाचार्य उमेश चंद तिवारी द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है। पूर्व प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक संतोष कुमार पांडे ने यह भी आरोप लगाया है कि मध्यान्ह भोजन योजना के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी द्वारा दिसंबर 2022 में प्रबंधक के नाम पर यह कहते हुए चार चेक लिया गया। कि पुरानी प्रक्रिया के तहत एमडीएम के खाते से 7 लाख रुपए निकाल दीजिए बाद में प्रबंधक वापस कर देंगे। इसके बाद पूर्व प्रधानाचार्य संतोष कुमार पांडे द्वारा चार चेक अवधेश कुमार तिवारी अध्यक्ष के नाम से दे दिया गया और अवधेश तिवारी ने उसका भुगतान भी ले लिया। लेकिन जनवरी 2023 बीत जाने के बाद जब मध्यान्ह भोजन योजना के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने पैसा वापस नहीं किए और कहने लगे की प्रबंधक जाने हमसे कोई मतलब नहीं है। इसके बाद हमने जब एसपी गोंडा,बीएसए और वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक से शिकायत किया। तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुझे प्रधानाचार्य के पद से हटा करके सहायक अध्यापक के पद पर कर दिया गया है। सहायक अध्यापक संतोष कुमार पांडेय ने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी धन का गबन अवधेश तिवारी द्वारा किया गया है और अवधेश कुमार तिवारी व प्रबंधक दिग्विजय पांडे द्वारा फर्जी छात्र संख्या और अध्यापक संख्या दर्ज करके बिना स्कूल के खाते का संचालन किए बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है। सहायक अध्यापक ने पूरे मामले की जांच कर करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सहायक अध्यापक संतोष कुमार पांडे के शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवीपाटन मंडल द्वारा 23 जुलाई को सुनवाई निर्धारित की गई है। एडी बेसिक ने शिकायतकर्ता सहायक अध्यापक संतोष कुमार पांडेय और विद्यालय के प्रबंधक दिग्विजय पांडे को कागजातों के साथ तलब किया गया है। बाइट- संतोष कुमार पांडेय- पूर्व प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक। वीओ- वहीं पूरे मामले को लेकर के शिकायतकर्ता व सहायक अध्यापक संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि मुझे भैया चंद्रभान दत्त लघु माध्यमिक विद्यालय रामपुर टेंगरहा में सहायक अध्यापक के पद पर सरकार द्वारा वेतन दिया जा रहा है। मैं वहां प्रिंसिपल के पद पर 2 साल तक काम कर चुका हूं जब मैं प्रिंसिपल था तो उसे समय एमडीएम के नाम पर 7 लाख रुपए अवधेश कुमार तिवारी जो सहायक अध्यापक हैं। उन्होंने प्रबंधक के मिली भगत से निकलवा लिया जब हमने इसकी आवाज उठाई तो मुझे प्रबंधक ने प्रिंसिपल के पद से हटा दिया। मैंने सारे मामले को लेकर के मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी एसडीआई शिक्षा विभाग के पास गई उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई पावर नहीं है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास जांच की गई लेकिन वहां लोगों ने मैनेज कर लिया क्योंकि आज जो गिरोह है यह बहुत बड़ा गिरोह है। बड़े अपराधिक प्रवृत्ति के लोग इसमें हैं बहुत दूर-दूर तक के पहुंच के लोग हैं अगर कोई उठने का प्रयास करता है तो उसे जान से मार देते हैं उसे दबा देते हैं। शिकायत करने पर मुझे प्रबंधक समेत 6 लोग रास्ते में घेर लिए थे और कह रहे थे कि मैं आपकी नौकरी खा जाऊंगा मैं आपको जीने नहीं दूंगा आपका परिवार खत्म कर देंगे। मैं चाहता हूं कि एकदम निष्पक्ष रूप से स्वतंत्र रूप से मेरी उपस्थिति में मेरे विद्यालय की जो हमने शिकायत में बिंदु उठाए हैं उन बिंदुओं पर जांच की जाए। अगर मैं दोषी हूं सजा मुझे मिले अगर वह लोग दोषी है तो सजा उनको जरूर मिले जो इसमें असली दोषी है। मैं अभी भी वहां सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हूं मुझे वेतन मिल रहा है लेकिन अब वेतन न मिलने की धमकी मैनेजर और विद्यालय के प्रबंधक द्वारा मुझे दिया जा रहा है। वीओ- वहीं पूरे मामले को लेकर के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवीपाटन मंडल रामसागर पति त्रिपाठी ने बताया कि यह शिकायतें मेरे पास आई है एक बार सुनवाई रखी गई थी तो उसमें विद्यालय के प्रबंधक नहीं आए थे दूसरी बार सुनवाई हुई तो शिकायतकर्ता नहीं आए। अब प्रबंधक ने भी शिकायतकर्ता की नियुक्ति से संबंधित शिकायत की है अगली डेट निर्धारित करके दोनों पक्षों को साक्ष्यों के साथ जो उनके द्वारा शिकायत की गई है उसको सपोर्ट करने वाले जो अभिलेख हैं उसके साथ उन लोगों को बुलाया गया है। शिकायत करना उनका अपना काम है अगर शिकायत तथ्यों के आधार पर सही पाई जाती है तो जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। बाइट- रामसागर पति त्रिपाठी सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवीपाटन मंडल गोंडा। Visual
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top