Back
पटना में बड़ा साइबर फ्रॉड: तीन अपराधी गिरफ्तार!
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 19, 2025 03:04:54
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के साइबर थाने की पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। न्यू जगनपुरा स्थित आदर्श कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी कर नवादा के राजदीप कुमार, नालंदा के लोदीपुर निवासी राजकुमार सिंह और कतरीसराय निवासी सूरजभान सिंह को पकड़ा गया है। पुलिस ने उनके पास से 16 मोबाइल फोन और 6 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। यह गिरोह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पीएम मुद्रा लोन का प्रचार करते थे और पोस्ट में अपना मोबाइल नंबर देते थे। लोगों के संपर्क करने पर ये जालसाज आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज मंगवाते और फर्जी ‘लोन स्वीकृति सर्टिफिकेट’ व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए भेज देते थे। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस, इंश्योरेंस, टीडीएस और जीएसटी जैसे फर्जी कारणों से 4000 से 25,000 रुपये तक की वसूली करते थे। पैसे मिलते ही मोबाइल बंद कर लेते थे। अब तक यह गिरोह करोड़ों की ठगी कर चुका है। पुलिस उनके बैंक खातों की जांच कर रही है। एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाइट--भानु प्रताप सिंह वेस्ट एसपी पटना
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBhanu Sharma
FollowJul 19, 2025 12:14:51Dholpur, Rajasthan:
राजकीय महाविद्यालय सैंपऊ के सामने जर्जर सड़क को लेकर युवा कांग्रेस का धरना, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
धौलपुर
राजकीय महाविद्यालय सैंपऊ के सामने लंबे समय से खराब पड़ी सड़क और अन्य छात्र हित की मांगों को लेकर शनिवार को राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर के बाहर धरना दिया।
धरने के दौरान उज्ज्वल शर्मा ने कहा कि कॉलेज के सामने की सड़क की हालत बेहद खराब है, जिससे विद्यार्थियों को रोज़ाना आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कॉलेज में कुछ सुविधाओं के अभाव, एवं विभिन्न समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया।
धरने के बाद छात्र प्रतिनिधियों और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। और कहा कि अगर कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन द्वारा समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
5
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 19, 2025 12:14:43Sirohi, Rajasthan:
एंकर: कभी खेत में दिख जाए, तो लाठी उठती है... कभी घर में घुस जाए, तो जान पर बन आती है। सांप, जिसे आम लोग ‘काल’ मानकर मारने में देर नहीं लगाते... लेकिन एक इंसान ऐसा भी है, जिसने ‘काल’ को भी बचाने का बीड़ा उठाया है। आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं उस शख्स से, जिसने 10 हजार से ज्यादा साँपों को नई ज़िंदगी दी है। सिरोही के रेवदर से नरेश आर्य की ये कहानी, इंसानियत, साहस और प्रकृति से प्रेम की मिसाल है।”
VO : 18 साल से जारी इस सेवा में नरेश आर्य ने अकेले ही 10,500 से ज्यादा साँपों को लोगों से बचाकर जंगल में छोड़ा है। इनमें से 3500 से अधिक अजगर यानी रॉक पाइथन भी शामिल हैं। एक ऐसा जीव, जिसे लोग देखकर कांप जाते हैं, नरेश उसे बड़े स्नेह से उठाते हैं और सुरक्षित स्थान पर छोड़ आते हैं।”
VO : सरकारी कर्मचारी होते हुए भी, देर रात कोई कॉल आए, तो भी नरेश आर्य बिना समय गंवाए निकल पड़ते हैं, सिर्फ एक साँप की जान बचाने के लिए। उनकी यही लगन आज उन्हें ‘साँपों का संरक्षक’ बना चुकी है।”
VO: अब नरेश चाहते हैं कि युवा भी इस मुहिम से जुड़ें... और साँपों को मारने के बजाय बचाने की सोच अपनाएं। क्योंकि हर जीवन की अहमियत होती है – चाहे वो इंसान का हो या फिर साँप का।”
बाइट: नरेश आर्य, स्नेक कैचर
VO: काल की ढाल बन चुके नरेश आर्य की ये कहानी हमें सिखाती है कि डर और अंधविश्वास से ऊपर उठकर अगर हम प्रकृति को समझें, तो शायद जीवन के हर रूप को बचाया जा सकता है। आइए, हम सब मिलकर इस मुहिम का हिस्सा बनें।”
जी मीडिया के लिए सिरोही से सहयोगी जितेंद्र संत के साथ शरद टाक की रिपोर्ट
0
Share
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 19, 2025 12:13:06Surajpur, Chhattisgarh:
सूरजपुर ब्रेकिंग
युवा कांग्रेस का चक्काजाम,,
गुमला कटनी NH 43 सड़क की खस्ताहाल स्थिति पर विरोध प्रदर्शन,,
सिलफिली NH 43 पर बैठे कांग्रेसी सरकार के खिलाफ़ किया नारेबाज़ी,,
विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद,,
1
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 19, 2025 12:11:48Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जिले के फैन अभयारण्य को एमईई (प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदेश में द्वितीय स्थान से नवाजा गया है । अभ्यारण्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 85,16 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए बहुत अच्छी श्रेणी के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया है जबकि पहला स्थान वन विहार भोपाल को दिया गया है जिसने 88,33 प्रतिशत के साथ बहुत अच्छी श्रेणी हासिल की है । उक्त पुरुष्कार फेन अभयारण्य को जैव विविधता, पर्यटन में स्थानीय समुदाय की भागीदारी, स्वच्छ प्रबंघन, नवाचार प्रयोग आदि पहलुओं के आधार पर दिया गया है । बता दें कि फेन वन्यजीव अभयारण्य मध्य प्रदेश के मण्डला जिले में स्थित है । यह कान्हा टाइगर रिजर्व का हिस्सा है । यह वर्ष 1983 में स्थापित किया गया था और यह अभयारण्य 110,74 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है । उक्त क्षेत्र साल, बांस, घास के मैदानों एवं जल स्रोतों से समृद्ध है जो यंहा के वन्य जीवों के लिए आदर्श आवास प्रदान करता है । अभयारण्य में बाघ, तेंदुआ, सियार, भालू, गौर, चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सुअर सहित अनेक स्तनधारी तथा पक्षियों की विविध प्रजातियां पाई जाती है । फेन नदी इस क्षेत्र की जलधारा है, यह नदी हालोन एवं बंजर नदियों के साथ छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के उत्तर पश्चिम क्षेत्र से निकलती है और पश्चिम दिशा से बहते हुए मध्य प्रदेश के मण्डला जिले में प्रवेश करती है और अंततः नर्मदा नदी में मिलती है । यह नदी वन्यप्राणी अभयारण्य से होकर नही बहती बल्कि संरक्षित क्षेत्र की सीमा से कुछ दूरी पर बहती है जो जैव विविधता को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । फेन वन्यजीव अभ्यारण्य से वन्यप्राणी कॉरिडोर से भी गुजरता है, जो कान्हा टाइगर रिजर्व (मध्य प्रदेश) को अचानकमार टाइगर रिजर्व (छत्तीसगढ़) से जोड़ता है एवं इस क्षेत्र में वन्यप्राणियों के आवागमन तथा आनुवांशिक विविधता के संरक्षण में सहायक होता है । यह अभ्यारण्य न केवल वन्यप्राणी संरक्षण के लिए बल्कि पर्यावरणीय शिक्षा और सतत इको - पर्यटन के लिए भी महत्वपूर्ण केंद्र है ।
बाइट - पुनीत गोयल - डीएफओ - कान्हा टाइगर रिजर्व - मण्डला ।
0
Share
Report
BSBHARAT SHARMA
FollowJul 19, 2025 12:11:20Amritsar, Punjab:
अमृतसर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों से 23 चोरी की मोटरसाइकिलें और 2 एक्टिव बरामद की हैं पिछले दो साल से दो युवक मोटरसाइकिल चोरी करते थे और चोरी करने के बाद मोटरसाइकिलों को अपने रिश्तेदारों के घर पर खड़ा कर देते थे अमृतसर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने जहां दो लोगों को 23 चोरी की मोटरसाइकिलों और दो एक्टिव के साथ गिरफ्तार किया है अमृतसर पुलिस ने रंजीत एवेन्यू इलाके में विशेष नाकाबंदी की हुई थी, इसी दौरान उन्हें पकड़ लिया गया और उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिलें और एक्टिव बरामद की गईं दोनों आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं उन्होंने बताया कि उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और फिर रिमांड के दौरान और बड़े खुलासे होने की संभावना है
3
Share
Report
Prajapatipur, Uttar Pradesh:
*बड़ी ख़बर*
*मिर्जापुर*
कांवरियों ने की रेलवे स्टेशन पर सेना के जवान की पिटाई
दर्जन भर कांवरियों ने मिलकर लात घुसो से की सेना के जवान की जमकर पिटाई
कांवरियों द्वारा सेना के जवान की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
टिकट लेने को लेकर हुई थी फौजी और कांवरियों में कहासुनी
मौके पर पहुची रेलवे पुलिस ने 7 कांवरियों को किया गिरफ्तार
रेलवे पुलिस ने कांवरियों पर किया मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का मामला ।
0
Share
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowJul 19, 2025 12:11:02Ludhiana, Punjab:
लुधियाना पुलिस ने जवाहर नगर कैंप में गोलीबारी करने वाले तीन आरोपियों को विदेशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी यूरोप में बैठे एक व्यक्ति द्वारा दी गई सुपारी लेकर घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी कि पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं। कुछ दिन पहले लुधियाना के जवाहर नगर इलाके में एक व्यक्ति के घर पर मोटरसाइकिल सवार युवक ने गोलीबारी की थी, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ था। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही थी। यह व्यक्ति गोलीबारी की घटना में हत्या के मामले का नेतृत्व करने वाला था। पुलिस कमिश्नर ने प्रेस को बताया कि पुलिस ने गोलीबारी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छह दिनों तक अभियान चलाया और पुलिस ने 650 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया। उसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। एक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपियों के पास से विदेशी पिस्तौल और मैगजीन बरामद की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि जिस व्यक्ति को गोली मारी गई थी, उसके भाई की कुछ साल पहले हत्या कर दी गई थी। उस मामले में पीड़ित ही सरगना था। इससे पहले, उसे डराने के लिए यूरोप में रहने वाली पीड़िता निमत शर्मा ने आरोपियों को सुपारी दी थी। सुपारी लेकर उन्हें इस वारदात को अंजाम देना था। बाइट: स्वप्न शर्मा, पुलिस कमिश्नर
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 19, 2025 12:10:38Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जिले के फैन अभयारण्य को एमईई (प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदेश में द्वितीय स्थान से नवाजा गया है । अभ्यारण्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 85,16 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए बहुत अच्छी श्रेणी के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया है जबकि पहला स्थान वन विहार भोपाल को दिया गया है जिसने 88,33 प्रतिशत के साथ बहुत अच्छी श्रेणी हासिल की है । उक्त पुरुष्कार फेन अभयारण्य को जैव विविधता, पर्यटन में स्थानीय समुदाय की भागीदारी, स्वच्छ प्रबंघन, नवाचार प्रयोग आदि पहलुओं के आधार पर दिया गया है । बता दें कि फेन वन्यजीव अभयारण्य मध्य प्रदेश के मण्डला जिले में स्थित है । यह कान्हा टाइगर रिजर्व का हिस्सा है । यह वर्ष 1983 में स्थापित किया गया था और यह अभयारण्य 110,74 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है । उक्त क्षेत्र साल, बांस, घास के मैदानों एवं जल स्रोतों से समृद्ध है जो यंहा के वन्य जीवों के लिए आदर्श आवास प्रदान करता है । अभयारण्य में बाघ, तेंदुआ, सियार, भालू, गौर, चीतल, सांभर, नीलगाय, जंगली सुअर सहित अनेक स्तनधारी तथा पक्षियों की विविध प्रजातियां पाई जाती है । फेन नदी इस क्षेत्र की जलधारा है, यह नदी हालोन एवं बंजर नदियों के साथ छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के उत्तर पश्चिम क्षेत्र से निकलती है और पश्चिम दिशा से बहते हुए मध्य प्रदेश के मण्डला जिले में प्रवेश करती है और अंततः नर्मदा नदी में मिलती है । यह नदी वन्यप्राणी अभयारण्य से होकर नही बहती बल्कि संरक्षित क्षेत्र की सीमा से कुछ दूरी पर बहती है जो जैव विविधता को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । फेन वन्यजीव अभ्यारण्य से वन्यप्राणी कॉरिडोर से भी गुजरता है, जो कान्हा टाइगर रिजर्व (मध्य प्रदेश) को अचानकमार टाइगर रिजर्व (छत्तीसगढ़) से जोड़ता है एवं इस क्षेत्र में वन्यप्राणियों के आवागमन तथा आनुवांशिक विविधता के संरक्षण में सहायक होता है । यह अभ्यारण्य न केवल वन्यप्राणी संरक्षण के लिए बल्कि पर्यावरणीय शिक्षा और सतत इको - पर्यटन के लिए भी महत्वपूर्ण केंद्र है ।
बाइट - पुनीत गोयल - डीएफओ - कान्हा टाइगर रिजर्व - मण्डला ।
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 19, 2025 12:09:33Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी एन एच 44 की कुरई घाटी में हुआ भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस घुसी लम्बे ट्रॉला के पीछे, नागपुर से सिवनी की ओर जा रही थी बस ,बस ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर घायल घायलों को भेजा गया अस्पताल पुलिस मामले की जांच में जुटी
2
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 19, 2025 12:09:17Mirzapur, Uttar Pradesh:
मीरजापुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे तटवर्ती इलाकों में खतरा बना हुआ है। घाट से आरती, स्नान नाव संचालन बंद हो गए ।
- जिले के सदर और चुनार तहसील क्षेत्र के करीब 125 गांव बाढ़ से ज्यादा प्रभावित होते हैं।
- जिले में वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है, जबकि आज दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 75.600 मीटर दर्ज किया गया।
- जलस्तर में वृद्धि के कारण तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. लोग धीरे धीरे उचाई पर जा रहे है।
- जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा है और राहत शिविरों की तैयारी शुरू कर दी है।
- गंगा के जलस्तर की निगरानी की जा रही है और स्थिति के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-
0
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 19, 2025 12:09:09Harda, Madhya Pradesh:
स्लग सर्व समाज ने निकाली मौन न्याय रैली
एंकर - हरदा राजपूत छात्रावास परिषर में हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरदा सर्वसमाज ने राजपूत छात्रावास से मौन न्याय रैली निकाली और छात्रावास लाठीचार्ज के दोषियों को सजा देने की मांग की
वीओ हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में 12 तारीख पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में आज सर्व समाज ने हरदा जिले बंद करने का आह्वान किया था जिसके कारण आज सम्पूर्ण हरदा बंद रहा इसी दौरान सर्वसमाज ने भी इस बंद का समर्थन किया और समाज के सभी लोगों ने राजपूत समाज के साथ मिलकर राजपूत छात्रावास से एक मौन न्याय रैली लिकाली जिसमे हजारों लोगों ने पहुँचकर अपना विरोध दर्ज कराया रैली में लोगों के हाथों में तख्तियाँ ले रखी थी जिसपर छात्रावास के दोषियों को सजा दो,क्या यही अमृतकाल है,क्या यही जनता का साशन है,क्या कसूर था मासूम बेटी का जैसे स्लोगन लिखे थे रैली छत्रावास से महाराणा चौक,मुख्य मार्ग प्रताप टॉकीज, चांडक चौराहा, घंटाघर होते हुए वापस छत्रावास पहुँची ओर छत्रावास में रैली का समापन किया गया
बाइट 1- अजब सिंह राजपूत संभागीय अध्यक्ष राजपूत परिषद
बाइट 2- नम्रता राजपूत प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय करनी सेना महिला विंग
बाइट 3- जिंदल सिंह राणा प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय करणी सेना
wt 04 अर्जून देवडा ,संवाददाता हरदा
0
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 19, 2025 12:08:55Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-VIJAY REAX
DATE:-19.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे जहां डीएम मिथलेश मिश्र ने बुके देकर स्वागत किया। इसके लिए समाहरणालय स्थित जिला अतिथि गृह में ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया। इसमें ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा किया गया। डिप्टी सीएम ने विभागीय कार्यपालक अभियंता को लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में ससमय गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण पूरा हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पटना के ज्ञान भवन में कांग्रेस द्वारा आयोजित जॉब मेला पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कांग्रेस लंबे समय तक सरकार में रही लेकिन जॉब मेला नहीं लगाया। चुनाव आते ही मेला लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार से युवाओं को बेरोजगार और पलायन करने का जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है।
बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 19, 2025 12:08:49Patna, Bihar:
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह लोग राष्ट्र को नीचे रखा है पार्टी को पहले रखा है और जिस दिन जो भी राजनीतिक दल या इंडी गठबंधन मे उसके लिए राष्ट्र की प्रमुखता नहीं है उसको वोट की प्रमुखता है इसलिए बिहार में आकर के राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कहते हैं की वोट काट रहे हैं, वोट नहीं काट रहे हैं बल्कि जो नागरिक है उसकी पहचान कर रहे हैं
गिरीराज सिंह जीविका दीदी को सम्बोधित करते हुए कहा की आजकल बिहार का कुछ लोग माहौल खराब कर रहे हैं और पकड़ा जा रहा है एक या दो वर्ग के लोग यह नीतीश कुमार जी के सरकार को बदनाम करने के लिए योजना बध तरीके से कभी कोई पिस्तौल लहराते हुए घुस जाता है और पकड़ाता कौन है वही, यह वही और वही है जिनका मुंह काला करना है
0
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 19, 2025 12:08:41Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा जिला के शंख नदी को जोड़ने वाली किस्को नदी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब ऑटो नदी की तेज धार में फंस गया। टेम्पो मालिक अपने ऑटो को नदी के बीच में धो रहा था पहाड़ी नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया। जिसके बाद ऑटो पानी की तेज रफ्तार में बहने लगा। पहाड़ की ओर अचानक जोरदार बारिश हुई थी और नदी पर पानी का बाढ़ आ गया, जिससे बाद यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए ट्रैक्टर के सहारे रस्सी बांधकर बीच नदी से ऑटो को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तेज पानी की धार की वजह से ऑटो को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि बाढ़ से किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। लोगों के अथक प्रयास से ऑटो को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया।
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 19, 2025 12:08:31Danapur, Bihar:
दानापुर के पीपा पुल घाट पर शनिवार सुबह करंट की चपेट में आने से शाहपुर के मुबारकपुर शांतिनगर निवासी लकड़ी दुकानदार 55 वर्षीय मनोज कुमार की मौत हो गई जबकि उनके सहयोगी रमेश कुमार घायल हो गए। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से दुकान में पानी घुस गया था, जिसकी स्थिति देखने वे सुबह पहुंचे थे। लकड़ी हटाने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां मनोज को मृत घोषित कर दिया गया। परिजन उन्हें सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल भी ले गए, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने मृत बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
मृतक के साले रामनरेश सिंह ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से दुकान में पानी घुसा था, जिसकी स्थिति देखने मनोज सुबह पहुंचे थे। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू झा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घायल रमेश कुमार का इलाज जारी है।
बाइट रामनरेश सिंह
0
Share
Report