Back
कुशीनगर में सरकारी जमीन पर माफियाओं का कब्जा, स्कूल प्रशासन का विवाद!
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 20, 2025 04:01:18
Kushinagar, Uttar Pradesh
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug- सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा
एंकर - कुशीनगर के नव गठित दुदही नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर माफियाओं द्वारा दिन दहाड़े अवैध कब्जा करने का मामला सुर्खियों में हैं..दुदही नगर में स्थित जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सरकारी पोखरे की जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने के मामलें ने तूल पकड़ लिया हैं...जब इस अवैध कब्ज़े को बुलडोजर लेकर नगर पंचायत के कर्मचारी हटवाने पहुँचे तो विद्यालय प्रशासन शिक्षक और छात्रो को लेकर सडक पर उतर गया और नगर पंचायत के कार्यो को रोकते हुए हो-हल्ला शुरू कर दिया ।विद्यालय के प्रबंधक ने खुद नगर पंचायत कर्मी के साथ धक्का-मुक्की किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद सरगर्मी जारी है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने विशुनपुरा थाने पर तहरीर देकर स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक, चालक सहित अन्य लोगो के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। घटना तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने ना तो मुकदमा दर्ज किया है और ना ही कोई कार्यवाही किया है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा हो रहा है।चर्चा तो यहां तक है कि विशुनपुरा पुलिस विद्यालय के प्रबंधक के प्रभाव में आकर कार्रवाई करने से परहेज कर रही है।
वी ओ - दुदही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर से विशुनपुरा पुलिस को दिये गये तहरीर मे कहा गया है कि नगर पंचायत दुदही के वार्ड संख्या दो राजेन्द्र प्रसाद नगर मे गाटा संख्या-48/0.0160 हेक्टेयर श्मशान घाट, 47/0.0160हेक्टेयर खाल निकाने का स्थान एवं गाटा संख्या-43/0. 543 हेक्टेयर नाला की भूमि के नाम से दर्ज है गाटासंख्या 43/0.5430 हेक्टेयर के सटे गाटा संख्या 46/0.6230हेक्टेयर भूमि अशोक कुमार तथा जेडीएस इण्टरनेशनल स्कूल के नाम से वर्तमान में दर्ज है। गाटा संख्या-43/0.5430 हेक्टेयर पर बने मेड के सामने जेडीएस इण्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक ध्रुव जायसवाल तथा स्कूल की प्रिन्सिपल कनिका दत्ता द्वारा नगर पंचायत की सरकारी भूमि पर चोरी छिपे रात में थोडा-थोड़ा कर गिट्टी भर कर रास्ता बना लिया गया है। पत्र मे कहा गया है कि 17जुलाई 2025 को फिर से प्रबन्धक ध्रुव जायसवाल एवं स्कूल के प्रधानाचार्या कनिका दत्ता एवं स्कूल के अध्यापको द्वारा गुंडई एवं दबंगई के बल पर मिट्टी का बोरा भर कर रास्ते को चौडा किया जा रहा था। इसको लेकर वार्ड संख्या-दो तथा वार्ड संख्या-सात के नागरिकों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत के लिपिक को रोकवाने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद नगर पंचायत की टीम लिपिक, राकेश श्रीवास्तव, लिपिक राहुल चन्द्र समेत अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच कर सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए मना किया तो विद्यालय के प्रबंधक ध्रुव जायसवाल एवं अध्यापको ने विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल कर मार-पीट करने के लिये उकसाने।स्कूल के प्रबंधक ध्रुव जायसवाल ने मोहित जायसवाल पुत्र प्रभु जायसवाल, पारस नाथ जायसवाल, रंजीत मण्डल, स्कूल के वाहन चालक कुशन यादव पुत्र श्रीकान्त यादव के अलावा तीस से अधिक संख्या में अज्ञात लोगों को मौके पर बुला रखा था जो नगर पंचायत कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का मुक्की करने लगे। इतना ही इन लोगो ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर कर्मचारियों को मारा पीटा। हो-हल्ला सुन अगल-बगल व मुहल्ले के लोगो ने घटना स्थल पर पहुंचकर बीच-बचाव किया।
वी ओ - इस दौरान जेडीएस इंटरनेशनल स्कूल दुदही की प्रधानाचार्य कनिका दत्ता अध्ययन कर रहे कई छात्रों जो लेकर सड़क पर आ गईं और छात्रों को उकसाने लगीं।स्कूल में अध्यनरत छात्रों को नगर पंचायत के नियोजित कर्मचारियों के खिलाफ भड़काने लगीं। इस सम्बन्ध में जब जेडीएस स्कूल के प्रबंधक ध्रुव जयसवाल से बात करने की कोशिश की गई तो वो मीडिया के कैमरों से बचते हुवे दिखे, और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
वी ओ - जेडीएस की दुदही शाखा के प्रधानाचार्य का कहना है दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। उन्होने कहा कि बिना कोई नोटिस व पूर्व सूचना के नगर पंचायत के कर्मचारी जेसीबी लेकर पहुचे और रास्ता को काटने लगे जिससे छात्रो का आवागमन ठप हो गया जिसका विरोध किया गया। प्रबंधक ने कहा कि कोई धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और मारपीट नही हुई है।
वी ओ - नगर पंचायत के अधिकारी का कहना है कि विद्यालय द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके रास्ता बनाया जा रहा था। नगर पंचायत कर्मचारी जब मौके पर पहुंच कर रोकने का प्रयास किया तो विद्यालय के प्रबंधक सहित शिक्षक व अन्य लोगो ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी कर धक्का-मुक्की और मारपीट किया।विद्यालय के जिम्मेदार लोगों ने बच्चों को आगे कर दिया।
विओ- वायरल वीडियो में सरकारी पर अवैध कब्जा करने वाले जेडीएस स्कूल के प्रबंधक ध्रुव जायसवाल सरकारी कर्मचारियों को काटने की धमकी दे रहे हैं,यह कहना भी गलत नही होगा कि एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी, नगर पंचायत से स्कूल प्रबंधन ने बिना नक्सा पास करवाये ही दो मंजिला भवन का निर्माण करवा दिए..सरकारी नियमों और कानून को ताक पर रख स्कूल प्रबंधन गुंडई के दम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं।
बाइट - रवि पटेल, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत दुदही।
बाइट - कृष्ण कुमार सिंह,नगरवासी
बाइट - राजनगुप्ता,नगरवासी
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement