Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Purnia854302

प्यार और पैसे की साजिश: मोजीम की हत्या का रहस्य!

MKMANOJ KUMAR
Jul 19, 2025 14:04:27
Purnia, Bihar
पुर्णिया मीरगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मीरगंज वार्ड नंबर 14 इमली टोल निवासी मोहम्मद मोजीम (उम्र करीब 35 वर्ष) , पिता स्वर्गीय मोहम्मद रज्जाक की हत्या कर शव को गड्ढे में छुपा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के भाई मोहम्मद आशिक ने आरोप लगाया है कि यह हत्या आपसी प्रेम प्रसंग और पैसे के लेनदेन की साजिश का नतीजा है। मृतक के भाई मोहम्मद आशिक ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे उनका भाई मोहम्मद मोजीम अपने दोस्त मोहम्मद मदरुल के मोटरसाइकिल पर आधार कार्ड लेकर घर से निकला था। मदरुल ने फोन कर उसे पैन कार्ड बनवाने के बहाने बुलाया था। लेकिन सुबह जब मोजीम घर नहीं लौटा, तो परिवार चिंतित हो गया। मोजीम के बेटे मोहम्मद सोनू ने बताया कि पापा रात से घर नहीं आए हैं जब भाभी रवीना खातून से पूछने पर  सोते हुए बोली की रात घर नहीं आए हैं और कुछ बात कर भी नहीं गए हैं। वहीं मृतक को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं l  खोजबीन के दौरान त्रिमुहानी लीवरी पुल के पास खेतों में खून के निशान मिलने पर स्थानीय मजदूरों ने खेत में पानी पटवन कर रहा था जिसके बाद सुबह करीब 7 बजे मीरगंज थाना को सूचना दी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की मदद से जांच की और पास ही नदी किनारे गड्ढे से खोदकर मोहम्मद मोजीम का शव बरामद किया। मोजीम की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। वहीं मृतक मोहम्मद मोजीम सिर्फ पर्व त्यौहार में घर आते थे प्रदेश में मजदूरी कर उनके परिवार का भरण पोषण चलता था वही उनके भाई ने बताया कि मुझे पूर्ण विश्वास है मो मदरुल एवं मेरी भाभी रवीना खातून द्वारा साजिश कर मेरे भाई मो मोजीम की हत्या की गई है l  मृतक के भाई ने बताया कि मोजीम ने कुछ दिन पहले जमीन खरीदने के लिए मदरुल को एक लाख रुपए दिए थे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मदरुल और रवीना खातून के बीच प्रेम संबंध भी थे, जिसे लेकर घर में पहले भी विवाद हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी और धमदाहा अंचल निरीक्षक कौशल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मीरगंज पुलिस ने मृतक की पत्नी रवीना खातून को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है। वहीं मौके पर टेक्निकल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई थी l  वहीं मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग एवं रुपए के लेनदेन का मामला प्रतीत होता है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं महिला को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है पूछताछ की जा रही है l बाइट डीएसपी धमदाहा संदीप गोल्डी।
11
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top