Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

लवराज योगी का गांव लौटने पर भव्य स्वागत, जानें क्या हुआ!

MKMohammad Khan
Jul 20, 2025 07:33:07
Bhilwara, Rajasthan
\BKGR\B जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 अग्निवीर ट्रेनिंग पूरी करके लवराज योगी का गर्मजोशी से हुआ स्वागत आसींद । (भारतीय थल सेना) पैरा कमाण्डो लवनाथ योगी पिता सुख नाथ ने 9 माह की ट्रेनिंग पूर्ण कर जन्मभूमि देवनगरी आसीन्द में पधारने पर गांव सहित नगर के लोगों ने विशाल जुलूस एवं भव्य स्वागत में शामिल होकर लवनाथ का जगह-जगह गर्म जोशी से स्वागत किया। जुलूस बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ जो गांधी चौक बड़ा मंदिर चौराहा पंचायत समिति से होते हुए सम्मान कार्यक्रम स्थल पैतृक गांव बलेव (गोपालपुरा) पहुंची । पैरा कमाण्डो लवनाथ योगी ने रविवार को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपने गांव लौटने तो दर्जनों ग्रामीण युवकों ने पहुंचकर गाजे-बाजे के साथ स्वागत कर अगवानी की। लवनाथ कि बचपन से ही उसका इच्छा फौज में जाने की थी। फिजिकल ट्रेनर (एक्स आर्मी) निर्मल सिंह शेखावत ने बताया कि लवनाथ के विशाल जुलूस को देखकर पढ़ाई कर रहे छात्रों में भी उत्साह देखा जा रहा था। उसके घर पहुंचते ही मां, बड़े श और बहन आंखों से खुशी के आंसू टपक पड़े। उन्होंने लवनाथ के माथ पर टीका लगा व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top