Back
लातेहार पुलिस ने 70 लाख का गांजा पकड़ा, तस्करों में हड़कंप!
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 20, 2025 03:01:58
Latehar, Jharkhand
एंकर :- लातेहार लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में चंदवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने आज चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रह्मणी में चेकिंग अभियान लगातार रांची से पलामू की ओर जा रही दो वाहनों से करीब 150 किलोग्राम गांजा बरामद किया है । लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से अवैध गांजा के तस्कर गांजा की बड़ी खेप लातेहार होते बिहार ले जाने के फिराक में है । सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई पुलिस की टीम ने चंदवा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी के पास से अपराधियों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया । जहाँ पुलिस ने एक वाहन से तीन बोरी और दूसरे वाहन से दो बारी में भरा गांजा पुलिस ने जब्त किया है यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है । वही पुलिस ने बताया कि बरामद की गई गांजा का बाजार मुल्य लगभग 70 लाख से ज्यादा हो सकता है। साथ ही पुलिस ने अवैध गांजा के कारोबार में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार गांजा तस्कर में अभिराज सिंह, ग्राम दुसौती, रायबरेली, थाना – महाराजगंज, जिला रायबरेली (यूपी), आर्यण सिंह, ग्राम दुसौती, रायबरेली, थाना – महाराजगंज, जिला रायबरेली (यूपी), निशांत उपाध्याय, ग्राम हाथियागढ़, थाना पुरानी बस्ती, जिला बस्ती (यूपी), प्रमोद कुमार, ग्राम लखनौरा, थाना पुरानी बस्ती, जिला बस्ती (यूपी), प्रदीप कुमार गौतम, ग्राम गणेशपुर, थाना चिनहट, जिला लखनऊ (यूपी) को गिरफ्तार का नाम शामिल है । वही पूरे मामले में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गांजा के अवैध पाँच तस्कर सहित पाँच बोरा गांजा बरामद किया गया है बरामद गांजा के की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है ।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PTPawan Tiwari
FollowJul 20, 2025 07:31:42Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर। विकासखंड पचपेड़वा में शंकरपुर गांव के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार अर्टिका कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी दी। दुर्घटना में 45 वर्षीय बब्बू पुत्र अब्दुल रज्जाक की मौत हो गई जब की पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अर्टिगा कार में भारी मात्रा में शराब भी मिली है। गाड़ी में नेपाल देश से संचालित टूर एंड ट्रेवल्स का पंपलेट भी मिला है
घटना उस समय हुई जब पचपेड़वा से बढ़नी की तरफ जा रही आर्टिका ने शंकरपुर में सवारी भर रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में झूला, इब्राहिम, सफ़ीया और दो अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में भर्ती कराया गया है। पचपेड़वा प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है।
0
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 20, 2025 07:31:36Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
एंकर - श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा गांव में पुरानी रंजिश और रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। और देखते ही देखते लाठी-डंडों से लैस लोग आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच ताबड़तोड़ मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में महिलाओं सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 20, 2025 07:31:29Bhilwara, Rajasthan:
SUPAR FATS
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
कोटडी भीलवाड़ा
कांटी से सांवरिया सेठ के लिए पदयात्रा का जत्था रवाना
कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के कांटी कस्बे से एक जत्था सांवरिया सेठ के पैदल रवाना हुआ । कांटी प्रशासक रतनलाल बलाई ने बताया कि क्षेत्र में खुशहाली को लेकर इस वर्ष पहली सांवरिया सेठ की पदयात्रा आज रविवार सुबह कांटी चारभुजानाथ के मत्था टेक कर पद यात्रा का शुभारंभ कियाहुई, इस यात्रा में युवा महिला पुरुष बच्चे सभी शामिल हुई, पदयात्रा कोटड़ी पहुंचने पर कोटड़ी श्याम के दरबार में मत्था टेका । सांवरिया सेठ के यहां पहुंचेंगे जहां भगवान के दर्शन कर भोग लगाकर घर परिवार, गांव व क्षेत्र में खुशहाली की कामना की जाएगी ।।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 20, 2025 07:31:19Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
कोटडी भीलवाड़ा
टायर फटने से ईटों से भरी ट्राली पलटी
ट्रॉली के पलटने से बड़ा हादसा टला
नेशनल हाईवे 758 पर सवाईपुर चौराहे पर हुआ हादसा
ईटों के सड़क पर गिरने से एक तरफ का यातायात हुआ बाधित
दुर्घटना के बाद मौके पर लगी ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ लगी
ट्रॉली को खड़ा करवाकर हाईवे को किया सुचारू
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 20, 2025 07:31:12Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। शहर के निकटवर्ती ग्राम लसाडिय़ा स्थित कुएं में एक नंदी देव गिर गए। कुएं में नंदी देव गिरने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वंद गौमातरम चेरिटेबल ट्रस्ट को दी। सूचना मिलते ही चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा सदस्य हाइड्रो मशीन के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान गो सेवक मोनू गहलोत ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कुएं में नीचे उतरकर नंदी देव को रस्सियों से बांध कर हाईड्रो मशीन के माध्यम से बाहर निकलवाया। कुएं में गिरने के दौरान नंदी देव के शरीर पर कुछ चोंटे आई। जिसे बाद में एबुंलैंस के माध्यम से उपचार केन्द्र ले जाकर उपचार किया।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 20, 2025 07:30:53Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT...AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। सुबह सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश सत्यपाल के पैर में लगी गोली, लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी करते पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिस ने बदमाश विजेंदर को भी किया गिरफ्तार, एक दिन पहले 25 हजार की थी लूट का किया खुलासा, मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़,
0
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 20, 2025 07:30:42Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*भोपाल में नशामुक्ति अभियान के दौरान युवक ने थाना प्रभारी के सामने ही उड़ाया सिगरेट का धुआँ … फिर क्या था… टीआई साहब ने वहीं दे दी नैतिकता की क्लास!”
- भोपाल के कोहेफिज़ा थाना क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान चला रहे थाना प्रभारी केजी शुक्ला उस वक्त हैरान रह गए जब एक युवक उनके सामने ही सिगरेट पीने लगा।मौके पर ही टीआई ने युवक को न सिर्फ रोका, बल्कि समाज के प्रति ज़िम्मेदारी और नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया ..
- 15 से 30 जुलाई तक प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चल रहा है, और भोपाल पुलिस इसे ज़मीन पर प्रभावी बना रही है।कहीं आप भी सार्वजनिक जगहों पर नशा कर रहे हों… तो सावधान हो जाइए, अब पुलिस सिर्फ नियम नहीं, नैतिकता भी सिखा रही है!”
(टीआई के सामने सिगरेट पी युवक… मिल गई कड़ी सीख)
भोपाल में नशामुक्ति अभियान के दौरान अनोखी कार्रवाई
टीआई केजी शुक्ला ने दी युवक को सामाजिक ज़िम्मेदारी की सीख
15-30 जुलाई: नशामुक्ति की मुहिम में जुटी पुलिस...
(वीडियो)
0
Share
Report
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh:
अमेठी युवक के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने की मारपीट
2 वर्ष बाद प्रदेश से वापस लौटे युवक से की मारपीट
मारपीट में दबंगों ने किया धारदार हथियार से हमला
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल भेजा
परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा प्रेम प्रसंग के शक में किया गया हमला
जामों थाना क्षेत्र के गौरा चौराहे के पास का मामला
1
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 20, 2025 07:14:31Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई जब एक कर्मचारी स्थापना शाखा के एक कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीन की गाड़ी के पास बैठ गया.कर्मचारी ने 100 रूपये का नोट डीन की गाड़ी के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.प्रदर्शन कर रहा कर्मचारी मेडिकल कॉलेज में अटेंडेंट के पद पर है दरअसल कर्मचारी को भोपाल में निकली एक भर्ती के आवेदन के साथ एनओसी जमा करना था. स्थापना शाखा द्वारा एनओसी न दिए जाने से नाराज था.
2
Share
Report
Pure Pahlwan, Uttar Pradesh:
ग्राम प्रधान ने उखाड़ी सड़क की ईंटें, कीचड़ से गुजरने को मजबूर ग्रामीण, किया विरोध प्रदर्शन
भेटुआ (अमेठी)। आज 20 जुलाई रविवार समय 8 बजे सुबह विकासखंड भेटुआ की ग्राम सभा बैसणा के बिसुनपट्टी गांव में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले इस मार्ग पर ईंट की खड़ंजा सड़क बनी थी, जिसे ग्राम प्रधान ने खुद हटवा दिया। मिट्टी डालने के नाम पर ईंटें निकाल तो दी गईं, लेकिन दोबारा न तो ईंट बिछाई गई और न ही रास्ता ठीक कराया गया।
2
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 20, 2025 07:06:00Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा के गांव पंचायत सुखारी कला में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में लाया जा रहा है ग्राम पंचायत के सचिव,सहायक सचिव और रोजगार सहायक द्वारा जीवित वृद्ध महिला को एसपीआर पोर्टल में मृत घोषित कर दिया गया है जिससे वृद्ध महिला दस्तावेजों को लेकर विभागों के चक्कर लगा रही है.
सुखारी खुर्द निवासी मटटो वर्मा जो की 77 वर्ष की जीवित महिला है जिनकी पति की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है और महिला की पांच बेटियां है जिनका सभी का विवाह हो चुका है
1
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 20, 2025 07:04:42Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। शहर के अजमेर रोड नारायण आश्रम स्थित नरबदेश्वर महादेव हनुमान मंदिर में श्रावण मास के पवित्र मौके पर रूद्राभिषेक तथा सहस्त्रधारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरोज-अचलेश्वर प्रसाद दाधीच परिवार की और से आयोजित उक्त कार्यक्रम में बडी संखया में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस दौरान विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान भोलनाथ का रूद्राभिषेक तथा सहस्त्रधारा करवाई। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का सहस्त्राभिषेक कर परिवार में सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की।
2
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 20, 2025 07:04:22Pakur, Jharkhand:
सलग - जेएमएम / 20 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में कृषि सिचाई योजना 2.0 के तहत जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के ग्रामीण इलाको में जल छाजन मिशन द्वारा तालाब खोदाई, चेकडेम एवं टीसीबी निर्माण सहित किसानो के बीच बीज वितरण आदि कार्यों में अनियमितता ओर लापरवाही बरती गयीं है...मामले में लिट्टीपाड़ा विधानसभा के झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा की कृषि सिचाई योजना 2.0 के तहत जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के ग्रामीण इलाको में जल छाजन मिशन द्वारा तालाब खोदाई, चेकडेम एवं टीसीबी निर्माण सहित किसानो के बीच बीज वितरण आदि कार्यों में बरती गयी अनियमितता, लापरवाही और लुट खसोट का मामला संज्ञान में आया है...जल छाजन मिशन द्वारा पीएमकेएसवाई के तहत योजनाओं को धरातल में उतारने के दौरान जो भी अनियमितता बरती गयी है उसकी न केवल हम जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ जबावदेही सुनिश्चित कराने का काम किया जायेगा...साथ ही विधानसभा में भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया जायेगा...
विधायक ने कहा कि सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो को मुहैया कराने की दिशा में सरकार पूरी इमानदारी से कार्य कर रही है और लाभुको, जरूरतमंदो की हकमारी करने वालो के साथ कोई नरमी नहीं बरती जायेगी... उन्होंने कहा कि जल छाजन मिशन के द्वारा लिट्टीपाड़ा में कराये गये कार्यों की हम खुद जांच भी करेंगे...
यहां उल्लेखनीय है कि पीएमकेएसवाई 2.0 के तहत पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिट्टीपाड़ा, सोनाधनी, बांडु, सुरजबेड़ा, करमाटांड़ सहित 6 पंचायतो के 68 गांवो में जल छाजन मिशन द्वारा तालाब खोदाई, चेकडेम निर्माण, टीसीबी निर्माण के कार्यों को धरातल पर उतारने के दौरान लाभुको के हितो की अनदेखी के अलावे पुराने तालाब में तालाब की खोदाई सहित चेकडेम निर्माण अनियमितता और लापरवाही बरती गयी है...
बाइट-1-हेमलाल मुर्मू, झामुमो विधायक, लिट्टीपाड़ा विधानसभा, पाकुड़
बाइट-2-लाभुक
बाइट-3-ग्रामीण
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 20, 2025 07:04:17Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- हीराराल
विधानसभा -- सांचौर
इनफॉर्मर-- भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
सांचोर-जालोर
सांचोर-शिक्षा की डगर में छात्रों को सता रहा गिरने का डर !,कीचड़ में से गुजरकर स्कूल जाने को मजबूर विद्यार्थी, बङसम से मेङा जाने वाली ग्रेवल सडक पर बारिश होने से कीचड़ ही कीचड़,रास्ते से गुजरने वाले विद्यार्थी व आमजन परेशान,क्या ग्राम पंचायत करेगी इस रास्ते का समाधान..?
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 20, 2025 07:04:10Bilaspur, Chhattisgarh:
सरगुजा क्षेत्र निवासी याचिकाकर्ता के अनुसार, 12 मई, 2018 को अभियुक्त ने प्रस्तावित दो अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर गंभीर यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने 5 दिसंबर 2018 को हुए सामूहिक बलात्कार के परिणामस्वरूप एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद 19 जून, 2019 को पीड़िता के पिता ने महिला थाना में धारा 376(2)(एन) और 376(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। पॉक्सो अधिनियम की धारा 4, 5(1) (1), 6. इसके बाद, 26 जुलाई, 2019 को पीड़िता का धारा 164 के तहत बयान सीआरपीसी के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के समक्ष विधिवत दर्ज किया गया. रिपोर्ट में एक ही आरोपी को नामजद किया गया था। सत्र प्रकरण में सुनवाई के दौरान 8 जनवरी, 2020 और 7 अगस्त, 2023 के बीच निचली अदालत के समक्ष 11 गवाहों से पूछताछ की और 18 अगस्त 2023 को अंतिम निर्णय सुनाया गया। प्रकरण में एक ही आरोपी का नाम होने पर उसे विचारण न्यायालय ने दोषमुक्त किया। विचारण न्यायालय ने नियमानुसार पीड़िता को क्षतिपूर्ति दिलाए जाने नालसा को प्रकरण भेजा था। अदालत से अंतिम निर्णय होने के दो वर्ष बाद दो अन्य लोगों को आरोपी बनाने एवं डीएनए टेस्ट कर उनके खिलाफ नए सिरे से मुकदमा चलाने व नाबालिग बेटी को क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की गई।हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता व शासन के अधिवक्ता का तर्क सुनने के बाद अपने आदेश में कहा कि आरोप पत्र दाखिल किया गया और मुकदमा शुरू हुआ, 18 अगस्त 2023 को फैसला सुनाया गया, जिसमें आरोपी को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया। इसे अभियोजन पक्ष द्बारा उच्च न्यायालय में चुनौती नहीं दी गई, और इस प्रकार यह अंतिम रूप ले चुका है। अब लगभग 2 वर्षों के बाद यह याचिका उसी अपराध के लिए दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने और मुआवजे के भुगतान करते हुए दायर की गई है।याचिकाकर्ता प्रतिवादी को कथित अपराध में फंसाने का प्रयास कर रहा है, जिसका मुकदमा पहले ही समाप्त हो चुका है, और याचिकाकर्ता ने किसी भी उच्च मंच के समक्ष आरोप-पत्र में दोनों प्रतिवादी का नाम शामिल न किए जाने पर कभी सवाल नहीं उठाया, यदि ऐसा था पुलिस और निचली अदालत दोनों ने ही इस पर विचार नहीं किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिका को खारिज किया है।
0
Share
Report