Back
झरिया में फिर भू-धसान, क्या प्रशासन सो रहा है?
NMNitesh Mishra
FollowJul 19, 2025 03:05:49
Dhanbad, Jharkhand
एंकर --- धनबाद जिले के झरिया अग्निप्रभावित क्षेत्र से एक बार फिर भू-धसान की घटना सामने आई है। ताजा मामला झरिया के फुलरीबांग इलाके का है, जहां एक दुकान के पीछे खड़ी एक पुरानी 407 वाहन अचानक जमीन में समा गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, जिस स्थान पर यह घटना घटी है, वहीं वर्ष 2017 में एक दर्दनाक हादसे में बाप-बेटे की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद न तो बीसीसीएल और न ही जिला प्रशासन ने स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे हमेशा खतरे के साये में जीने को मजबूर हैं। क्षेत्र में भूमिगत आग और गैस रिसाव जैसी समस्याएं लगातार बनी हुई हैं, जिससे भू-धसान जैसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं।लोगों का कहना है कि बीसीसीएल और जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण उनकी जान खतरे में है। वे पुनर्वास नीति के तहत समुचित व्यवस्था और सुरक्षित स्थानों पर विस्थापन की मांग कर रहे हैं। बतादे की राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने झरिया के अग्निप्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। दौरे के कुछ ही घंटों के भीतर यह बड़ी घटना सामने आ गई, हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन यह आने वाले बड़े खतरे का संकेत ज़रूर दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोग रोज़ डर के साये में जीते हैं। कब जमीन धँस जाए कोई भरोसा नहीं। सरकार और बीसीसीएल को जब तक कोई बड़ा हादसा न हो, तब तक कोई फर्क नहीं पड़ता।
बाइट --- मो सोहराब, अली , स्थानीय समाजसेवी
बाइट --- सुमित अग्रवाल , स्थानीय
12
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 19, 2025 11:30:44Sikar, Rajasthan:
\\BKGR के लिए\\B
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
सेवानिवृत्ति DGP डॉ.रवि प्रकाश महरड़ा का सम्मान
आदीवासी मीणा सेवासंघ तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा ने के नेतृत्व
में पदाधिकारियों ने किया सम्मान,साफा माला पहनाकर किया सम्मान,बैण्डबाजों व ढ़ोल नगाड़ों के साथ सम्मान,51 किलो की माला पहनाकर समाज की ओर से किया गया सम्मान,डॉ.माधव सिंह सहित समाज के पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन रहें मौजूद
एंकरः श्रीमाधोपुर शहर में आज राजस्थान पुलिस व एसीबी के सेवानिवृत्त डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश महरड़ा का आदिवासी मीणा सेवा संघ की ओर से भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों ने साफा, माला और 51 किलो की विशाल माला पहनाकर महरड़ा का सम्मान किया। इस दौरान डीजे, बैंड-बाजे व ढोल-नगाड़ों के साथ उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। समारोह में डॉ.माधव सिंह सहित समाज के अनेक वरिष्ठपदाधिकारी व प्रबुद्धजन मौजूद रहे। वक्ताओं ने डॉ. महरड़ा की निष्पक्ष और कर्तव्यनिष्ठ सेवाओं की सराहना की और उन्हें समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।सम्मान समारोह के दौरान डॉ. महरड़ा ने समाज की एकता, शिक्षा व विकास पर बल देने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 19, 2025 11:30:32Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
भावा में पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़-मारपीट का मामला,
मामले में कांकरोली पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार,
इस प्रकरण में एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से है दूर,
पुलिस ने आरोपितों द्वारा वारदात में इस्तेमाल कार भी की जप्त,
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम देना किया कबूल,
कांकरोली थानाधिकारी हंसाराम सिरवी के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई
राजसमंद।
राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में एक दिन पहले पेट्रोल पंप पर हुई तोड़फोड़ और मारपीट की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अब भी फरार बताया जा रहा है। घटना राजसमंद जिले के भावा क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप की है, जहाँ पेट्रोल भरवाने के दौरान कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने पंप पर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की। इस मामले में कांकरोली थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।पुलिस ने आरोपियों द्वारा वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी ज़ब्त कर लिया है। थानाधिकारी हंसाराम सिरवी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस एक फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे भी पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
NJNitin Jhawar
FollowJul 19, 2025 11:26:24Khandwa, Madhya Pradesh:
नागचुन तालाब क्षेत्र में डूबने से दो नाबालिकों की मौत मोघट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नागचुन तालाब में भैंस चराने गए दो बच्चे नहाने के दौरान तालाब में डूब गए घटना की जानकारी लगते तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे एवं मोघट पुलिस नागचुन तालाब पहुंची तत्काल 108 के ड्राइवर दुर्गेश धीमान ईएमटी मनोज कुमार मदुरई के द्वारा उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है घटना की जानकारी लगते ही तत्काल लोग जिला अस्पताल पहुंचे यहां स
1
Share
Report
NNNEELESH NKD
FollowJul 19, 2025 11:20:28Moth Rural, Uttar Pradesh:
शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ताड़ौल में एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक किसान ने अपने ही खेत में बिरिया के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रविकांत दोहरे पुत्र लालता प्रसाद दोहरे (निवासी ग्राम ताड़ौल) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह रविकांत घर से यह कहकर निकले थे कि वह खेत पर फसल देखने जा रहे हैं।
6
Share
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 19, 2025 11:08:25Patna, Bihar:
बिहार का बक्सर- यह वो शहर है जिसने भगवान् राम को शिक्षा दी और गंगा किनारे की धार्मिकता ने लोंगो को शांति दी लेकिन इसी शहर के दो दोस्तों के नामों ने उतनी ही दहशत दी. चंदन मिश्रा और शेरू सिंह उर्फ ओंकारनाथ के जुर्म दास्ताँ यह कि जैसे ही चंदन-शेरू शहर में निकलते दुकानों की शटर बंद कर दी जाति और गलियों में सन्नाटा पसर जाता. इस शहर की पुलिस भी अंडरस्टैंडिंग मोड में चली जाती क्योंकि जान सबको प्यारा है .
इन दोनों की जोड़ी ऐसी थी की एक गाड़ी स्टार्ट करता, दूसरा सीधे गोली चलाता. 20 साल की उम्र में ही इन दोनों ने मिलकर आठ हत्याएं कर दी वो भी महज़ फिरौती के लिए. जिस उम्र में लड़के बीए का फार्म भरते हैं, ये दोनों AK-47 का ट्रिगर दबा रहे थे.
सूत्रों के मुताबिक़ इसी बीच शेरू की नजर चंदन की रिश्तेदार बहन पर क्या पड़ी, कहानी में नया मोड़ आ गया . राजपूत लड़का और ब्राह्मण लड़की का नाम जैसे ही चौक-चौराहों पर आया, इज्ज़त का कफन फटकर लहरा गया. चंदन की मर्दानगी को ललकारा गया और वहीं से दोस्ती का जनाज़ा उठ गया.
पटना के पारस हॉस्पिटल में 17 जुलाई को पांच शूटर फिल्मी स्टाइल में सीधे आईसीयू के वार्ड नंबर 209 में पहुंचकर चंदन को अंधाधुंध गोलियों से मौत की घात उतार देते हैं . ना हड़बड़ी, ना अफरा-तफरी. ह्त्या का मिशन पूरा करने के बाद VIP स्टाइल में सभी शूटर निकल जाते हैं. और फिर ये सारे शूटर गायब हो जाते हैं और पुलिस इनकी तलाश में कई टीम बनाकर जब इनके पास पश्चिम बंगाल पहुंची तो साजिश का खुलासा हुआ कि बंगाल के पुरूलिया जेल से इस हत्या की साजिश रची गई थी. मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि चंदन का वही यार और अब दुश्मन बना शेरू था. सूत्र के मुताबिक़ पुरुलिया जेल में पुलिस की पूछताछ में शेरू ने कबूल किया कि खून का कर्ज था, ब्याज समेत वसूल लिया .
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की बेरहमी से हत्या करने के बाद भागे शूटरों को कोलकाता पुलिस के सहयोग से न्यू टाउन इलाके से गिरफ्तार किया गया. बिहार STF और पश्चिम बंगाल पुलिस के जॉइंट ओपरेशन में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से चार सीधे तौर पर हत्या में शामिल बताए जा रहे हैं.
दरअसल पटना पुलिस की टीम ने एक लीड पर हत्यारों का पीछा किया. सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों के मोबाइल फोन के टावर लोकेशन के आधार पर उन्हें कोलकाता के न्यू टाउन स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में ट्रैक किया गया. संयुक्त छापेमारी के दौरान पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे के असली साजिशकर्ताओं का पता लगाया जा सके.
बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में जांच में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की साजिश तीन दिन पहले ही रची जा चुकी थी और शूटर समनपुरा इलाके में एक अपार्टमेंट में ठिकाना बनाकर वारदात की तैयारी कर रहे थे. शूटरों ने हत्या से पहले ही अपने छुपने का ठिकाना भी फाइनल कर लिया था . और हत्यारों को कोलकाता से नेपाल और बंगलादेश पहुंचाने की तैयारी थी . इसके लिए पंद्रह दिन पहले ही कोलकाता के न्यू टाउन में फ्लैट किराए पर लेकर रखा गया था और एक ट्रेवल एजेंट के जरिये विदेश भेजने की तैयारी थी . न्यू टाउन के पास के फ्लैट में पुलिस को ट्रेवल एजेंट से बातचीत और विदेश जाने के डाक्यूमेंट भी बरामद हुए हैं . शूटरों में हिन्दू और मुसलमान दोनों शामिल थे . सूत्र बताते हैं की कोलकाता पहुंचकर ही सबके सब बंगलादेश भाग जाते पर पासपोर्ट नहीं होने के कारण ये नहीं जा सके . इसीबीच इन लोंगो ने एजेंट के जरिये नेपाल और और फिर नेपाल से बंगलादेश जाने की योजना बनायी थी पर ये विदेश भागते की उससे पहले पकडे गए .
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पारस अस्पताल के पीछे समनपुरा के जीशान नामका क्रिमिनल को भी इसमें जोड़ा गया था और उसकी मदद से दस शूटरों ने पारस अस्पताल के पीछे एक अपार्टमेंट में ठिकाना बनाया था. ये लोग हर दिन अस्पताल की रेकी कर रहे थे. तौसिफ का पारस अस्पताल के कुछ स्टाफ से पहले से पहचान थी.
इस मामले में पुलिस ने समनपुरा से जीशान समेत पांच युवकों को हिरासत में लिया है . इसके अलावा पटना, आरा, बक्सर, गया और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी छापेमारी की गयी . हत्या की साजिश पुरुलिया जेल में बंद अपराधी शेरू द्वारा रची गई थी. सूत्रों के मुताबिक, चंदन की हत्या के लिए शूटर तौसिफ को 10 लाख रुपये की सुपारी दी गयी थी . शेरू और तौसिफ की मुलाकात पहले बेउर जेल में हुई थी. जहां दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. तौसिफ हाल ही में जेल से बाहर निकला था और शेरू ने पुरुलिया जेल से ही उससे संपर्क कर पूरी योजना साझा की थी.
इस हत्याकांड में शास्त्रीनगर थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. पहला FIR चंदन के पिता मंटू मिश्रा ने दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर भी संदेह जताया है. FIR के अनुसार चंदन मिश्रा को पहले 16 जुलाई को डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन डॉक्टर ने जानबूझकर तारीख 17 जुलाई तय की. दुसरा एफआईआर अटेंडेंट दुर्गेश पाठक के बयान पर दर्ज हुई है. दुर्गेश ने आरोप लगाया कि गोली चलने के बाद वह काफी देर तक चिल्लाता रहा, लेकिन अस्पताल का स्टाफ करीब 15 मिनट बाद ही कमरे में आया.
घटना को अंजाम देने के बाद शूटर तौसिफ पटना से 130 किलोमीटर दूर गया स्थित अपने घर पहुंचा और बहन को लेकर ससुराल गया. वह वहीं से बहन के फोन से मदर की जानकारी किसी को शेयर किया और गया से सीधे पश्चिम बंगाल पहुँच गया . जहाँ पहले से बांकी शूटर पहुंचे हुए थे .
पुलिस ने इस हत्याकांड में शूटरों को शरण देने, हथियार और बाइक उपलब्ध कराने वाले छह लोंगो को गिरफ्तार किया है. फुलवारी, समनपुरा, बक्सर और आरा में की गई छापेमारी के बाद आठ संदिग्धों को उठाया गया जिनमें से दो को पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया, जबकि छह पर संलिप्तता के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं.
8
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 19, 2025 11:08:07Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug : 1907ZUP_MZP_SNEK_RESQU_R
Place : मीरजापुर
Date : 19.7.2025
Report : राजेश मिश्र
Anchor : मीरजापुर के घर में जहरीला सांप दिखाई पड़ने से 48 घंटे से व्याप्त भय 10 मिनट में ही गायब हो गया। वन विभाग को सूचना देने के बाद पहुंचे वनकर्मी के साथ आये सुरेश बिंद ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सांप को पकड़ कर डब्बे में बंद किया। यह देख परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली । यह आपरेशन सिटी ब्लाक के पिपराडांड निवासी
शिवकुमार बिंद के घर में किया गया। दो दिन पूर्व घर में दिखा सांप भूँसा वाले घर में जा घुसा था। जिसे पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया। एक रिपोर्ट
Vo 1: पिपराडांड निवासी
शिवकुमार बिंद के घर में मौजूद
कोबरा सांप की जानकारी सत्यप्रकाश वर्मा रेंजर को दिया गया। वन कर्मी राहुल कुमार यादव सांप पकड़ने वाले सूरज कुमार बिंद के साथ शनिवार की सुबह पहुंचे। मात्र 10 मिनट में कोबरा पकड़ा गया।
सूरज ने बताया कि यह सांप जहरीला और कोबरा प्रजाति का हैं। सांप काटने पर आप सीधे हॉस्पिटल जाकर इलाज कराये। झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े
।
16 साल की उम्र में सांप ने काटा तब से सूरज सांप पकड़ रहे हैं। अब तक 3000 से ज्यादा सांपों को पकड़ कर जंगल राज छोड़ चुके है। सावन के महीने में वह रोजाना एक से अधिक सापों को रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ देते हैं।
Bite 1: सूरज कुमार मौर्य, सांप पकड़ने वाला
0
Share
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowJul 19, 2025 11:07:50Sonipat, Haryana:
सोनीपत जिले के दो सरकारी स्कूलों से एक क्लर्क ने करोड़ों रुपये का गबन किया है। जहां सरकारी धन की धोखाधड़ी क्लर्क ने ई-सैलरी पोर्टल की मदद से फर्जी नामों के बिल बनाकर सरकारी खजाने से करीब 1 करोड़ 45 लाख रुपये की रकम निकाल ली। यह घोटाला तब सामने आया जब प्रिंसिपल ने पुराने रिकॉर्ड खंगालने शुरू किए। मामले में थाना कुंडली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच शुरू हो चुकी है।
रिटायर्ड टीचर के नाम पर बनाया फर्जी लीव एनकैशमेंट बिल
पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अकबरपुर बारोटा की प्राचार्या भारती ने शिकायत में बताया कि वह अकबरपुर बरोता में प्रिंसिपल है और उन्हें अतिरिक्त कार्य भार छत्तैहरा बहादुरपुर स्कूल का दिया ग़या था।
जब उन्होंने 1 जुलाई 2025 को छत्तैहरा बहादुरपुर स्कूल का प्रभार संभाला, तो वहां के लिपिक मंजीत ने उन्हें बताया कि एक सेवानिवृत्त अध्यापक शिवराज का लीव एनकैशमेंट बिल तैयार है। फोन पर मनोज आनंद नामक व्यक्ति ने भी यही बताया। उन्होंने भरोसे में आकर बिल ट्रेजरी में भेज दिया।
बिल पास होने के बाद फिर से फोन आया कि उसकी ईपीएस वेरिफिकेशन करनी है। जब ई-सैलरी पोर्टल खोला गया तो पता चला कि बिल असली रिटायर्ड टीचर शिवराज के नाम से नहीं, बल्कि एक अनजान नाम “महेन्द्र मलिक” के नाम से बना है। बिल की राशि ₹9,09,075 थी।
बिल को तुरंत खारिज कर बचाया गया गबन
मामले की यह धोखाधड़ी और गबन कि जानकारी प्रिंसिपल भारती को जैसे लगी तो उन्होंने तुरंत छत्तैहरा स्कूल के रिकॉर्ड की जांच शुरू की और महेन्द्र मलिक का बिल जिला ट्रेजरी ऑफिसर से रिजेक्ट करवा दिया। इसके बाद प्रिंसिपल ने पुराने दस्तावेज मंगवाए और गहराई से जांच की।
रिकॉर्ड जांच में निकले 31 फर्जी बिल, रकम ₹1.12 करोड़
जांच के दौरान छत्तैहरा बहादुरपुर स्कूल में 31 ऐसे फर्जी लीव एनकैशमेंट और सैलरी एरियर के बिल मिले जिनकी कोई भी ऑफिस कॉपी, टोकन या कैशबुक में एंट्री नहीं थी। ये सभी बिल जुलाई 2021 से जून 2025 के बीच बनाए गए थे।
इन फर्जी बिलों के जरिए कुल ₹1करोड़ 12लाख 13,076 की सरकारी धन की हेराफेरी की गई। इनमें से ₹103,04,001 की रकम अलग-अलग फर्जी नामों जैसे महिमा, दिव्या, निशांत अरोड़ा, भूपेन्द्र कुमार, तृप्ता, संजय कुमार, पूनम और कृष्णा के बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई।
फर्जी नामों से भेजे गए पैसे, कोई कर्मचारी नहीं थे
जिन नामों से भुगतान हुआ, वे सभी नाम फर्जी निकले। इन व्यक्तियों का स्कूल से कोई लेना-देना नहीं था। न वे कभी स्कूल में काम पर थे, न कोई नियुक्ति रिकॉर्ड मौजूद है।
मनोज आनंद की पत्नी तृप्ता का नाम भी इनमें शामिल है, जिससे साफ होता है कि यह घोटाला केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि जान-पहचान वालों के साथ मिलकर किया गया।
अकबरपुर बारोटा स्कूल में भी निकला 33 लाख का घोटाला
मनोज आनंद पूर्व में अकबरपुर बारोटा स्कूल में भी लिपिक था और प्रमोशन के बाद भी वह ई-सैलरी पोर्टल का काम करता रहा।
इस स्कूल में भी 20 फर्जी सैलरी एरियर बिल बनाए गए और ₹32लाख 96हजार 909 की सरकारी रकम का गबन किया गया। यहां भी दिव्या और महिमा के नाम से बिल बनाकर भुगतान हुआ, जबकि ये नाम भी फर्जी थे।
बिल न टोकन बुक में, न कैशबुक में, न रिकॉर्ड में
इन सभी फर्जी भुगतानों की कोई ऑफिस कॉपी नहीं है। न टोकन बुक में कोई एंट्री मिली, न कैशबुक में मिली है। ई-सैलरी पोर्टल पर इन सभी UCP कोड में PAN नंबर भी नहीं डाले गए थे, जबकि ₹10 हजार से ज्यादा के भुगतान के लिए PAN नंबर जरूरी होता है।
एफआईआर दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
प्राचार्या भारती ने पूरे मामले की लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी थी। उसके आधार पर कुंडली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
आरोपी मनोज आनंद और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, फर्जी दस्तावेज बनाने और सरकारी रकम हड़पने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही BNS की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
प्राचार्या की सजगता से ₹9 लाख की रकम बची
गौरतलब है कि अगर प्राचार्या समय पर हरकत में न आतीं तो महेन्द्र मलिक के नाम से ₹9 लाख की रकम भी खजाने से निकल जाती। उनके प्रयास से यह ट्रांजैक्शन समय रहते रोका गया।
अब उन्होंने मांग की है कि इस पूरे घोटाले की गहराई से जांच हो, सभी दोषियों से सरकारी पैसे की वसूली की जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
बाइट - स्कूल प्रिंसिपल
बाइट - रवींद्र सिंह - पुलिस पीआरओ
1
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 19, 2025 11:05:42Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- सावन का महीना जहां भोलेनाथ की पूजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है तो वहीं महिलाओ के लिए भी हरी चूड़िया पहली पसंद बन जाती है क्योंकि हरी चूड़ियां शुभ मानी जाती है। सावन के महीने में हरी चूड़ियां की डिमांड बढ़ गई है जिस कारण चूड़ियों की दुकाने गुलजार हो गई है और बड़ी संख्या में महिलाएं हरी चूड़ियां खरीदने दुकानों पर आ रही है।
वी0ओ0- दरअसल सावन का महीना भोलेनाथ की पूजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है हिन्दू धर्म के लोग भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक करते है। इसके साथ ही महिलाओं के सोलह श्रृंगार में शामिल चूड़ियों की डिमांड भी बढ़ जाती है। सावन में महिलाएं हरी चूड़ियां पहनना ज्यादा पसंद करती है जिस कारण दुकानो पर भी महिला ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है।इस समय हरी चूड़ियां 25 रुपए दर्जन से लेकर 65 रुपए दर्जन तक बिक रही है। इसके अलावा और भी डिजाइनर महंगी चूड़ियां बाजारों में उपलब्ध है। दुकान पर हरी चूड़ी खरीदने आई एक महिला ने कहा सावन की महीने में हरी चूड़ियां शुभ मानी जाती है इसलिए महिलाएं हरी चूड़ियां पहनती है। वही महिला दुकानदार संगीता मौर्या ने कहा कि सावन के हरी चूड़ियां शुभ मानी जाती है इसलिए महिलाये इसे खरीदकर पहनती है।आज कल सादी और डिजाइनर चूड़ियां बाजार में बिक रही है जिसकी कीमत 25 रूपए से लेकर 60 रुपए तक है। और दुकानदार भी महिलाओं की पसंद की तरह-तरह की चूड़ियों का स्टॉक मेंटेन करते हुए नजर आ रहे हैं।
बाइट- महिलाएं-चूड़ियां खरीदती हुई
बाइट- दुकानदार
3
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 19, 2025 11:05:35Kurukshetra, Haryana:
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के 7 जिले के कायकर्ताओं की कुरुक्षेत्र में बैठक, इनेलो ( INLD) पार्टी के सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला पार्टी ने मुख्य रूप से शिरकत,अभय सिंह बोले- कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का दिमाग आ गया घुटनों में, अभय सिंह ने कांग्रेस और भाजपा पर भी साधा निशान
कुरुक्षेत्र:- इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के 7 जिलों के कार्यकर्ताओं की आज कुरुक्षेत्र में बैठक हुई। इस बैठक में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के सुप्रीम अभय सिंह चौटाला ने मुख्य रूप से शिरकत की। वही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व भी इस बैठक में पहुंचा। अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस,भाजपा और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस का संगठन बनाने के लिए हरियाणा में राहुल गांधी खुद आए थे और 30 जून की लास्ट तारीख देकर गए थे लेकिन अब अगली 30 तारीख आने वाली है लेकिन अब तक उनका संगठन नहीं बना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में क्राइम और नशा लगातार बढ़ता जा रहा है।वही प्रदेश में हो रही DAP खाद की किल्लत के सवाल पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का दिमाग लगता है घुटनों में आ गया है। जो पोर्टल से खाद लेने की बात कह रहे है।वही अभय सिंह चौटाला ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को आम आदमी भूल जाएगा। उन्होंने कहा कि आब केजरीवाल को कहीं कुछ नहीं दिख रहा तो वह पंजाब में लोगों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो केजरीवाल अपने आप को हरियाणा का बेटा कहते है लेकिन हरियाणा के हक का पानी पंजाब में रोका हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में SYL का पानी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ही लेकर आएगी।
बाईट:- अभय सिंह चौटाला
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 19, 2025 11:04:53Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 19/7/2028
संभल । सपा विधायक इकबाल महमूद NCERT की कक्षा 8 वीं की सामाजिक विज्ञान की किताब में मुगलों को क्रूर बताए जाने पर योगी सरकार पर भड़के ।
योगी सरकार 500 साल पुराने गड़े मुर्दे उखाड़ कर बच्चों के मन में जहर घोलने का काम कर रही है ।
नसीहत के अंदाज में बयान देकर कहा ..सरकार इतिहास के नाम पर नफरत फैला रही है ।
सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए नेहरू ,अंबेडकर ,सरदार पटेल जैसे महापुरुषों काइतिहास पढ़ाए ।
सी एम योगी आदित्य नाथ पर निशाना साधते हुए कहा , प्रदेश ने अपराध और महंगाई चरम पर है ...सी एम योगी यह सब जानते है ,लेकिन अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए चुप्पी साधे हुए है ।
बाइट इकबाल महमूद सपा विधायक ,संभल
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 19, 2025 11:04:46Ranchi, Jharkhand:
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।वह अपने दोस्तों के साथ अस्पताल का निरीक्षण करते दिखाई दें रहा है।
मंत्री के बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट पर निरीक्षण से जुड़े अपलोड किए गये वीडियो में मंत्री के बेटे के साथ कई लोग नजर आ रहे है. इसमें से एक आदमी अस्पताल के वार्ड में पहुंचने के बाद मरीजों से पूछ रहा है कि कोई तकलीफ हो तो बताइये. मंत्री के बेटा आये हुए है. बड़ा बेटा आये हुए है।
अपने सहयोगियों द्वारा वार्ड के मरीजों से परिचय कराये जाने के बाद मंत्री जी के बेटे ने बोलना शुरू किया। वह मरीजों से कह रहा है कि अगर किसी को कोई तकलीफ हो तो डिटेल में बताईये. डायरेक्टली बात करेंगे. सोशल मीडिया पर अपलोड इसी वीडियो में किसी का बिल देख कर चार्ज के बारे में कह रहा है कि चार्जेज तो इनवैलिड है।
जब यह वीडियो वायरल होने लगी और कृष अंसारी ट्रोल होने लगा तो क्रिश्चयनसारी ने सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद अपनी स्टोरी पर भी इससे संबंधित बातें लिखी तो वही मंत्री इरफान अंसारी ने सफाई पेश की। और कहा की सच्चाई समझे बिना मेरे बेटे कृष को गलत तरीके से घसीटा जा रहा है
वार्तालाप है कि कृष अंसारी की राजनीति में एंट्री रथ मेले के दौरान हुई थी जब रथ की शुभकामनाएं देता हुआ कई पोस्ट जगन्नाथपुर के इलाके में लगाया गया था।
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 19, 2025 11:04:40Mumbai, Maharashtra:
date/-19.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor/-बाढ़ का खौफ से डरे भोजपुर जिले के कई इलाकों के लोग।दर्जनों घर हुआ गंगा में विलीन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, दहशत में हैं ग्रामीण,गंगा के रौद्र रूप से घबराए लोग घरों से निकल सुरक्छित जगह तलाशने में लगे। घटनास्थल पर पहुंचे भोजपुर जिलाधिकारी और जिले के कई पदाधिकारी।
v/o/-: भोजपुर जिले में शाहपुर और बड़हरा प्रखंड इलाके में गंगा का खौफनाक रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण शाहपुर और बड़हरा प्रखंड के गंगा नदी से सटे दियारा इलाके व आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गांव के लोग अपने सामानों को लेकर अपने सुरक्षित स्थान पर अब धीरे-धीरे जाने लगे हैं, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, देख सकते हैं इस वीडियो में शाहपुर प्रखंड के तटवर्ती जवनिया गांव के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत हो गए है,गंगा किनारे सटे घर भी धीरे-धीरे एक एक कर विलीन हो रहा है।,अभी राहत की बात यह है कि गंगा नदी अभी अपने खतरे के निशान से नीचे बह रही है,लेकिन जिस तरह से गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उससे आशंका जतायी जा रही है कि जल्द ही क्षेत्र के निचले मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन जाएंगे,वही बाढ़ का जायजा लेने भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुलतानिया सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और बाढ़ से ग्रसित लोगों से मुलाकात की और उनको आश्वासन दिलाया कि आप लोगों को सुरक्षा के लिए हम लोग हमेशा तत्पर रहेंगे घबराने की कोई बात नहीं है। पिछले कई वर्षों क्षेत्र में आई प्रलयंकारी बाढ़ ने प्रखंड के तटवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति पहुंचायी थी ,बाढ़ के मंजर को याद कर आज भी लोगों के रूह कांप जाते है। गंगा नदी के निचले हिस्से में बसे ग्रामीणों का कहना है कि दो- तीन दिन से गंगा नदी तेज बहाव के साथ चल रही है। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जैसे- जैसे गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। वैसे ही ग्रामीणों में बाढ़ को लेकर दहशत बन रही है। बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए लोग अभी से ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए है।हालांकि जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी कटाव रोकने के लिए जीओ बैग का सहारा ले रही है और कई जगहों पर ठोकर बांध भी बनाए जा रहे हैं ताकि लगातार हो रहे कटाव को जल्द से जल्द रोका जा सके।मगर गंगा के तेज धार में ये समाहित हो जा रहे हैं।फिलहाल इस इलाके के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।हालांकि शाहपुर प्रखंड के कई इलाकों में भाकपा माले नेताओं ने दौरा किया है और जिला प्रशासन से मांग किया है कि जो भी बेघर हुए हैं उनको।जिला प्रशासन उचित मुआवजा दिलाने का काम करे।
बाईट/तनय सुल्तानिया(जिलाधिकारी भोजपुर)
बाइट/-दिलराज प्रीतम(भाकपा माले नेता)
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 19, 2025 11:04:33Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के काराकाट से है। जहां काराकाट के जोरावरपुरा से पुलिस ने जन सुराज पार्टी का बड़ा स्टीकर लगा हुआ एक बोलेरो गाड़ी से शराब बरामद किया है। इसके बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। बताया जाता है कि काराकाट के जोरावरपुर में एक ट्रक तथा बोलेरो में टक्कर हो गई थी। इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बोलेरो सवार बोलोरो गाड़ी छोड़कर गायब था। बोलेरो की जब जांच की गई तो गाड़ी के अंदर 185 पैकेट अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। वही बोलोरो गाड़ी के पीछे पूरे के सीसा पर प्रशांत किशोर की तस्वीर एवं जन सुराज का पोस्टर लगा हुआ पाया गया। बड़ा सवाल यह है की जन सुराज के पोस्टर लगे गाड़ी से शराब मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि "बंटी-बबली" नामक शराब का 175 टेट्रा पैकेट तथा एक अन्य ब्रांड का 10 पैकेट शराब बरामद हुआ है। बड़ा सवाल यह है की जन सुराज लिखा हुआ गाड़ी के अंदर से शराब मिलना चर्चा का विषय बन गया।
बाईट- कुमार संजय (एसडीपीओ) बिक्रमगंज।
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 19, 2025 11:04:26Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। गोमिया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बिरहोरडेरा और काशीटांड के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक SLR राइफल, SLR की 20 गोली, एक इंसास की मैगज़ीन, एक SLR मैगज़ीन, दो बंडल कोडेक्स वायर, एक डेटोनेटर जिसे बीडीबीएस टिम के द्वारा बिनष्ट कर दिया गया। पुलिस और संयुक्त टीम के सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला।
बताते चले कि ये बोकारो के गोमीया का वही बिरहोरडेरा जंगल है जहां पिछले दिनों 16 जुलाई को पुलिस और कोबरा बटालियन 209 के सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमे 5 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी मारा गया था साथ ही एक ग्रामीण की मौत हुई थी। पुलिस ने उस समय भी एक AK 47 सहित गोली और अन्य सामान बरामद किया था और फिर 18 जुलाई को गोमिया के काशीटांड़ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। बोकारो एसपी ने कहा कि ये इनामी नक्सली वीरसेन का दस्ता है और इसमें सहदेव सोरेन जो चीफ कमांडर है जिसमें इस दस्ते में करीब 12 से 15 नक्सली है जिन तक बहुत जल्द ही पुलिस पहुंचेगी। बोकारो एसपी ने आगे कहा कि इन हथियारों की जांच की जा रही है कि क्या इसे कही से लुटा गया है या फिर कहां से इन नक्सलियों के पास इतना अत्याधुनिक हथियार आया है सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और सर्च ऑपरेशन भी लगातार जारी है जहां पुलिस और कोबरा बटालियन के द्वारा चलाया जा रहा है।
बाइट -- हरविंदर सिंह बोकारो एसपी।
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 19, 2025 11:03:59Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पारित वेतन विसंगति समझौते को राज्य सरकार द्वारा लागू नहीं करने के विरोध में शनिवार को प्रदेशभर में न्यायिक कर्मचारियों की और से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई। इसी क्रम में ब्यावर में भी प्रदेशस्तरीय आव्हान पर न्यायिक कर्मचारियों ने हडताल शुरू की। न्यायालय परिसर में एकत्रित हुए न्यायिक कर्मचारियों ने आवाज दो हम एक है..., जोर जुल्म की टक्कर में-हड़ताल हमारा नारा है..., कर्मचारी एकता जिंदाबाद... तथा राजस्थान सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है। आक्रोश प्रदर्शन के दौरान संघर्ष समिति सहसंयोजक सुनील दगदी, किशन शर्मा, रेणु कोठारी, तेजसिंह, मदनलाल चौधरी, राकेश नरेणिया, दीपक टेलर, विजय अरोडा, मुकेश पंवार, भरतसिंह, श्रवणसिंह, अंकित शर्मा, कमल जोशी, मनोज जैन, शैराराम, घनश्याम चारण, इमरान, उत्तमसिंह तथा सुमेरसिंह आदि न्यायिक कर्मचारी शामिल रहे।
BITE_सुनील दगदी ,सहयोजक संघर्ष समिति
0
Share
Report