Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhiwani127021

किरण चौधरी ने भिवानी स्टेशन का 16 करोड़ रूपये में किया जीणोद्धार!

NSNAVEEN SHARMA
Jul 19, 2025 08:07:07
Bhiwani, Haryana
बाईट : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने किया भिवानी स्टेशन के जीणोद्धार परियोजनाओं का निरीक्षण भिवानी रेलवे स्टेशन पर 16 करोड़ रूपये से हो रहा पुर्ननिर्माण : किरण चौधरी देश को एक कोने से दूसरे कोने में जोडऩे में भारतीय रेलवे की अहम भूमिका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना इस मुहिम को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण : राज्यसभा सांसद अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ना केवल रेलवे स्टेशनों का किया जा रहा आधुनिकीकरण, बल्कि रेलवे स्टेशनों को भारतीय सांस्कृतिक पहचान देने का भी किया जा रहा है कार्य : किरण चौधरी भिवानी सिटी स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी राज्यसभा में मुद्दा उठाएंगी : किरण चौधरी कांग्रेस पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के गठन के सवाल पर बोली किरण चौधरी : कांग्रेस की डेटलाईन आएंगी व जाएंगी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में राव दान सिंह के नाम की चर्चाओं पर बोली किरण चौधरी, कहा : करोड़ों के घोटाले में शामिल व्यक्ति यदि कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बना तो रही कसर भी हो जाएगी पूरी अभय सिंह चौटाला को धमकी के मुद्दे पर बोली किरण चौधरी, कहा : यह गंभीर मुद्दा, पुलिस अपना काम कर रही, मुख्यमंत्री भी कह चुके प्रदेश में गुंड़ों को नहीं रहने दिया जाएगा राव इंद्रजीत सिंह व खुद किरण चौधरी पर दिग्विजय चौटाला की टिप्पणी पर बोली किरण चौधरी : दिग्विजय के पास कोई पद नहीं, वे नहीं करते जिम्मेवाली वाली बात, उनके लिए अंगूर अभी खट्टे भिवानी, 19 जुलाई : देश के एक कोने को दूसरे कोने से जोडऩे तथा रेल यात्रियों को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं देने के उद्देश्य से वर्ष 2022 में शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1275 से अधिक रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण भारत सरकार द्वारा किया जा चुका है। इन रेलवे स्टेशनों को आधुनकीकरण के साथ ही इन्हे भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए इनका विकास हैरीटेज के रूप में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है। इसके तहत भिवानी रेलवे स्टेशन के जीणोद्धार पर 16 करोड़ रूपये का खर्च किया जा रहा है। यह बात राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जीणोद्धार हुए रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो व सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। किरण चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल ने रेलवे मंत्री रहते हुए भिवानी के इस रेलवे स्टेशन को उस समय का एक मॉडल रेलवे स्टेशन बनाया था, जिसका जीर्णोद्धार अब 16 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। आधुनिकीकरण के तहत रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक झलक के साथ डिजाईन, दिव्यांगों के लिए रैंप, आधुनिक प्रतीक्षालय व शौचालय, टिकट काऊंटर व आकर्षित प्रवेश द्वार इस योजना के तहत बनाए गए है। ताकि भारतीय रेलवे और भी सुढृढ़ तरीके से लोगों की यात्राएं सुगम बढ़ाने की तरफ आगे बढ़ सकें। इस मौके पर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत एक विशाल देश है। इसे सांस्कृतिक रूप से जोड़े रखने में रेलवे की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस वीजन को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भिवानी सिटी स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी राज्यसभा में मुद्दा उठाएंगी। कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की 30 जून तक गठन किए जाने के बाद भी अभी तक नहीं बनने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की डेटलाईन आती-जाती रहती है। यह पार्टी शून्य पर थी तथा शून्य पर ही बनी रहेगी। जनता को इस पार्टी से अधिक अपेक्षा नहीं रखना चाहिए। हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव दान सिंह को बनाए जाने की चर्चाओं पर किरण चौधरी ने कहा कि उनके नाम तो पहले ही 16 हजार करोड़ रूपये का घोटाला है। यदि ऐसा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस का बनेगा तो रही-कसी कसर भी पूरी हो जाएगी। अभय सिंह चौटाला को अपराधिक तत्वों द्वारा धमकी दिए जाने को किरण चौधरी ने गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि पुलिस इस दिशा में कार्य कर रही है तथा मुख्यमंत्री भी कह चुके है कि प्रदेश में गुंड़ों को नहीं रहने दिया जाएगा। राव इंद्रजीत सिंह व किरण चौधरी को दिग्विजय चौटाला द्वारा टिप्पणी किए जाने के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि दिग्विजय चौटाला के पास कोई पद नहीं है। वे जिम्मेदारी वाली बात नहीं करते। उनके लिए अंगूर अभी खट्टे है।
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top