Back
अजमेर में कावड़ यात्रा: हिंदू-मुस्लिम एकता का अनूठा उदाहरण!
ADAbhijeet Dave
FollowJul 20, 2025 14:01:42
Ajmer, Rajasthan
लोकेशन- दरग़ाह क्षेत्र
*विधानसभा-शहर अज़मेर *
ब्यूरो चीफ :- अभिजीत दवे मोबाइल
नंबर - 9829102621
* संवाददाता- मो नज़ीर कादरी *
* मोबाइल नंबर- 9887933199
अजमेर में कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल।
एंकर - सावन माह के पावन अवसर पर अजमेर के प्रसिद्ध झरनेश्वर महादेव मंदिर की कावड़ यात्रा ने शहर में भक्ति और एकता का अनुपम संगम प्रस्तुत किया। यह कावड़ यात्रा पुष्कर के पवित्र सरोवर से जल लेकर पुष्कर घाटी के रास्ते अजमेर पहुंची, जहां शहरवासियों ने पुष्प वर्षा के साथ कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया। 'बम बम भोले' के जयकारों के साथ कावड़िए भक्ति में लीन होकर झूमते नजर आए, जिससे पूरा शहर शिवमय हो गया।
कावड़ यात्रा का विशेष आकर्षण उस समय देखने को मिला जब यह विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के सामने से गुजरी। इस दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। दरगाह के आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कावड़ियों का स्वागत किया और उनके लिए जलपान की व्यवस्था की। यह दृश्य अजमेर की गंगा-जमुनी तहजीब को और मजबूत करता नजर आया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह यात्रा हर साल सावन में शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक एकता को दर्शाती है।
यात्रा में सैकड़ों कावड़िए शामिल हुए, जिनमें युवा, बुजुंगल और महिलाएं भी थीं। पुष्कर से शुरू हुई यह यात्रा पुष्कर घाटी के मनोरम दृश्यों से गुजरते हुए अजमेर के झरनेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने कावड़ियों के लिए भंडारे और विश्राम स्थल की व्यवस्था की थी। मंदिर परिसर में पहुंचने पर कावड़ियों ने पवित्र जल से भगवान शिव का अभिषेक किया और विशेष पूजा-अर्चना की।
झरनेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित रमेश शर्मा ने बताया कि सावन माह में यह कावड़ यात्रा भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है। उन्होंने कहा, "यह यात्रा न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देती है।" स्थानीय प्रशासन ने भी यात्रा के लिए सुरक्षा और यातायात की पुख्ता व्यवस्था की थी, ताकि भक्तों
को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यह कावड़ यात्रा अजमेर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और अधिक उजागर करती है। शहरवासियों का उत्साह और आपसी भाईचारा इस अवसर पर देखते ही बनता था।
बाइट - राज जायसवाल, भोलेभक्त
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADArvind Dubey
FollowJul 20, 2025 18:04:03Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जमीन पर कब्जा करने पहुंचे कुछ लोगों ने गांव में हंगामा खड़ा कर दिया। असलहों से लैस बाउंसर लेकर आए दबंगों ने खेत में खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोतवा दिया और गांव में तनाव फैल गया। घटना के बाद गांव वाले इकट्ठा हो गए विरोध हुआ, हंगामा हुआ और मामला थाने तक जा पहुंचा। पुलिस ने किसान की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Vo: वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार ग्राम फुलवार तोला सुई चट्टान थाना विंढमगंज द्वारा तहरीर दी गई कि उन्हीं के गांव के विनय श्रीवास्तव व आनंद श्रीवास्तव द्वारा अपने अन्य पांच साथियों के साथ उनकी बोई हुई अरहर की फसल को ट्रैक्टर के द्वारा जबरदस्ती जोत दिया गया है। मना करने पर गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने थाना विंढमगंज पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना में संबंधित कुल सात अभियुक्तों का चालान किया गया। इस घटना में मौजूद गामा यादव व रमेश यादव के पास मौजूद 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर इनके शस्त्र के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही।
Byte: राजेश कुमार राय - सीओ दुद्धी
0
Share
Report
KSKamal Solanki
FollowJul 20, 2025 18:03:56Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग- हादसे के बस यात्री बस में लगी आग
anchor :- पीथमपुर के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर टीही गांव के निकट एक बड़ा हादसा हुआ। इंदौर से पुणे जा रही बस में आग लग गई। हादसे में बस के ड्राइवर समेत 8 लोग घायल हो गए...बस यात्रियों के अनुसार, टीही गांव के पास पहुंचते ही बस को जोरदार झटका लगा। इसके बाद बस के केबिन से धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही यात्रियों ने बस से बाहर निकलना शुरू किया। इस दौरान बस का अगला हिस्सा आग की चपेट में आ गया। बस कंडक्टर जीतू ने बताया कि आगे चल रहे एक कंटेनर से निकल रहे घने धुएं के कारण बस उससे टकरा गई। इस टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। घायलों में एक महिला और ड्राइवर की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही इंदौर और पीथमपुर के दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। वहीं घायलों को अस्पताल भेजा गया
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 20, 2025 18:02:33Sheikhpura, Bihar:
सिपाही भर्ती परीक्षा में शेखपुरा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। साथ 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार में अधिकांश अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक करने वाले कर्मी है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर इनपुट प्राप्त हुआ कि एक रैकेट बायोमेट्रिक कर्मियों जो नामित है उनके जगह पर दूसरे व्यक्ति को बायोमेट्रिक में लगाया गया।इस दौरान बायोमेट्रिक व्यक्ति अभ्यार्थियों द्वारा बनाए गए सॉल्व प्रश्न पत्र के सहारे बायोमेट्रिक कर्मी के सहारे दूसरों तक अभ्यर्थी तक सॉल्व चिट पहुंचाने का काम करेंगे।जिसके बाद पुलिस के टेक्निकल टीम और पुलिस जवान ने 14 लोगो को पकड़ा। जबकि पूरे रैकेट तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।एसडीपीओ ने कहा कि पूरे मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है।जबकि पुलिस के पूरे एक्शन पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी कल प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे।
वाईट - डॉ राकेश कुमार -एसडीपीओ शेखपुरा
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 20, 2025 18:02:25Munger, Bihar:
मुंगेर में गंगा वार्निंग लेबल को पार कर अब खतरा की घंटी बजाना शुरु कर दिया है। रविवार की सुबह 9 बजे मुंगेर में गंगा वार्निंग लेबल को पार कर गया। जिसके बाद गंगा का पानी अब तबाही मचाना शुरु कर दिया है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच दियारा और निचले इलाकों में पानी फैलना शुरु हाे गया है। जिसके बाद जाफरनगर पंचायत के सीताचरण गांव के चारो ओर गंगा के पानी फैल जाने से ग्रामीणों को अावागमन करने में परेशानी हाे रही है। इसके अलावा दियारा क्षेत्र के अलावा निचले इलाकों में पानी फैलने से लोगों को परेशानी हो रही है। जबकि गंगा के जलसतर बढ़ने के बाद धरहा प्रखंड क्षेत्र के हेमजापुर पंचायत में मिर्जाचक लगमा गांव के वार्ड संख्या 12 और 13 में शनिवार की रात से ही कटाव हो रहा है। जिस कारण लगभग 25 घरों के के आगे की जमीन कटकर यानी 20 फीट जमीन गंगा में समा गया। अब गंगा घर के समीप पहुंच गया है। ग्रामीणों का यह भय बना हुआ है कि कहीं अब घर कटाव की जद में ना आ जाय। जबकि कई घरों के शौचालय गंगा में लगभग जाने के कगार पर है। ग्रामीणों ने बताया कि कटाव के कारण अब घर से आगे जाने के लिए रास्ता नहीं बचा है। घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। गंगा के बढते जलस्तर को देख घरों में लोग दुबके हुए हैं। अपने बच्चों को डर से स्कूल नहीं भेज रहे हैं ताकी घर से निकलते वक्त किसी प्रकार की हादसा ना हो जाय।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से घर को बचाने की अपील करते हुए कहा कि इस जगहों पर जल्द जीयो बैग दिया जाय। जिससे घर गंगा में जाने से बच जाय। इसके अलावा गंगा का पानी बढ़ने से घरों में विसैला जिव जंतु प्रवेश कर रहा है। जिससे खतरा बना हुआ है। वहीं गंगा के पानी से घीरा सीताचरण गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नाव देने की मांग की।
बाइट ग्रामीण महिला
बाइट ग्रामीण
बाइट ग्रामीण
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 20, 2025 18:02:14Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - श्रावण सोमवार... शिवभक्ति का वो परम पावन दिन जब श्रद्धा, उपवास, पूजा और जलाभिषेक के साथ भक्त भोलेनाथ से मोक्ष की कामना करते हैं। लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड में स्थित शारणेश्वर महादेव मंदिर न केवल शिवभक्ति का केंद्र है, बल्कि इतिहास, आस्था और लोकश्रुतियों का साक्षात संगम भी है। कहा जाता है, यहीं भीष्म पितामह ने घोर तप किया, मां गंगा प्रकट हुईं, और आज भी यहां के कुंडों में विसर्जित अस्थियां स्वयं गल जाती हैं। श्रावण सोमवार के विशेष अवसर पर आइए, चलते हैं शारणेश्वर धाम की उस आध्यात्मिक यात्रा पर, जहां हर कथा में शिव हैं, हर पत्थर में आस्था...
वीओ - 1
शारणेश्वर महादेव मंदिर को लेकर जो जनश्रुतियाँ प्रचलित हैं, वे इसे महाभारत काल से जोड़ती हैं। मान्यता है कि यहीं भीष्म पितामह ने कठोर तप किया था। एक वटवृक्ष के नीचे बैठकर की गई उनकी साधना से प्रसन्न होकर भगवान शिव स्वयं चट्टान से प्रकट हुए। यह वही चट्टान है, जो बाद में शिवलिंग के रूप में स्थापित हुई। आज इस चट्टान को ‘भीष्म तपोस्थली’ के रूप में पूजा जाता है। यह मंदिर ना सिर्फ इतिहास की धरोहर है, बल्कि शिवभक्तों के लिए एक सजीव अनुभव भी है। सावन में यहां विशेष रुद्राभिषेक, अभिषेक और अनुष्ठान होते हैं, और सोमवार को तो हजारों श्रद्धालु आकर बाबा शंकर की आराधना करते हैं।
बाइट - गणेशलाल पाराशर ........ मन्दिर पुजारी
वीओ - 2
मंदिर से जुड़ी एक अन्य मान्यता बताती है कि भीष्म पितामह ने भगवान शंकर के अभिषेक के लिए मां गंगा का आह्वान किया था। मां गंगा यहीं प्रकट हुईं और उन्होंने स्वयं भगवान शिव का अभिषेक किया। इस कारण इस स्थान को पहले 'गंगाहर' कहा गया, जिसका अर्थ था — जहां गंगा प्रकट हुईं। समय के साथ जब इस स्थान पर धार्मिक गतिविधियाँ बढ़ीं, और शिवलिंग की महत्ता बढ़ी, तब ‘गंगाहर’ धीरे-धीरे 'गंगरार' नाम में परिवर्तित हो गया। यानि यह क्षेत्र केवल भूगोल का हिस्सा नहीं, बल्कि आध्यात्मिक इतिहास की एक परत है, जो हर कथा में जीवित है।
बाइट — महावीर शर्मा ............. श्रद्धालु
वीओ - 3
मंदिर परिसर में स्थित अस्थि कुंड इस शिवधाम की सबसे रहस्यमयी मान्यताओं में से एक है। कहा जाता है कि यहां विसर्जित की गई अस्थियां कुछ ही दिनों में अपने आप गल जाती हैं। ये चमत्कार नहीं, बल्कि श्रद्धा का अनुभव है — जिसे यहां आने वाले हर भक्त ने महसूस किया है। जो लोग हरिद्वार तक नहीं जा सकते, वे अपने पूर्वजों की अस्थियां यहां विसर्जित करते हैं। यही वजह है कि इस मंदिर को छोटा हरिद्वार भी कहा जाता है। मंदिर में स्थित पंचकुंडों में गंगा कुंड, महिला स्नान कुंड, कार्तिक कुंड और अस्थि कुंड प्रमुख हैं — जिनका धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व अपार है।
बाइट - कान सिंह राठौड़ ......... श्रद्धालु
वीओ - 4
श्रावण सोमवार के दिन शारणेश्वर महादेव मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक सांस्कृतिक उत्सव का केंद्र बन जाता है। मंदिर प्रांगण में दिनभर भजन-कीर्तन, प्रसादी, और भंडारे का आयोजन होता है। यहां हर जाति, वर्ग और समुदाय के लोग एक साथ आराधना करते हैं — जो सामाजिक समरसता और लोक संस्कृति की मिसाल है। श्रद्धालु दिनभर यहां रहते हैं, पूजा करते हैं, रात्रि विश्राम तक करते हैं — और यही वातावरण इस धाम को केवल मंदिर नहीं, एक जीती-जागती परंपरा में बदल देता है।
बाईट - राजेंद्र ......... श्रद्धालु
वीओ - 5
शारणेश्वर महादेव — सिर्फ एक शिवालय नहीं, बल्कि हजारों वर्षों से चली आ रही विरासत का साक्ष्य है। जहां भीष्म की तपस्या, गंगा की उपस्थिति, और अस्थियों का गलना जैसी घटनाएं केवल जनश्रुतियाँ नहीं, श्रद्धालुओं की अनुभूत सच्चाइयाँ हैं। आज जब आधुनिकता ने परंपराओं को चुनौती दी है, तब भी शारणेश्वर धाम हर सोमवार को यह साबित करता है कि आस्था ना समय की मोहताज है, ना विज्ञान की। यहां का हर पत्थर, हर कथा, और हर कुंड — शिव की महिमा और लोकविश्वास का एक जीवंत प्रतीक है।
पिटीसी - अभिषेक शर्मा ............ जी मीडिया, चित्तौड़गढ़।
0
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 20, 2025 18:01:33Rajgarh, Madhya Pradesh:
कालीपीठ थाना पुलिस ने लूट के 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज सर्च कर पुलिस ने पकड़े आरोपी
कालीपीठ थाना पुलिस को मिली सफलता
राजगढ़ एसपी ने किया वारदात का खुलासा
राजगढ़ जिले की कालीपीठ थाना क्षेत्र में 10-11 जुलाई की रात को भैंस बेच कर लूट रहे राजस्थान निवासी लादूराम बागरी और उनके परिवार के साथ 1लाख 56000 और मोबाइल व पर्स लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को कली पीठ थाना पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज कंगाल गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लुटी हुई नगदी बरामद की है।
बाइट
अमित कुमार तोलानी, एसपी राजगढ़
2
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 20, 2025 18:01:26Shahdol, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग
Zee Media की खबर का बड़ा असर
शहडोल – ग्राम सुखाड़ के पास सोन नदी के टापू में फंसे दो दर्जन से अधिक मवेशियों की खबर को Zee Media ने प्रमुखता से दिखाया।
खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। शहडोल कलेक्टर केदार सिंह के आदेश पर बाणसागर डैम के आठ गेट तुरंत बंद कर दिए गए।
इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और अब सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
प्रशासन की सक्रियता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
देर से ही सही, प्रशासन की नींद तो टूटी – एक सप्ताह से मवेशी फंसे हुए थे।
इस पूरे अभियान में Zee Media की भूमिका अहम रही। उनकी सतर्क पत्रकारिता और त्वरित रिपोर्टिंग के कारण यह सफल रेस्क्यू ऑपरेशन संभव हो सका।
बाइट 01- ओंकार तिवारी ग्रामीण सुखाड़
बाइट 02- ग्रामीण सुखाड़
0
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 20, 2025 18:00:57Sidhi, Madhya Pradesh:
AVB सीधी जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई सीधी जिले के जनपद सिहावल क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। सिहावल बीएमओ राम भूषण पटेल और थाना बहरी पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम बहरी 2 और मयापुर में छापेमारी कर अवैध रूप से दवा बेचने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की,मेडिकल के आड़ में नशे का व्यापार भी होगा जांच का विषय इस दौरान टीम ने देखा कि कुछ झोलाछाप डॉक्टर मेडिकल के आड़ में नशे का व्यापार भी कर रहे थे। इस पर बीएमओ ने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है और इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से दवा बेचने और नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी,झोलाछाप डॉक्टरों पर हड़कंप ,सिहावल बीएमओ राम भूषण पटेल की कड़ी और कठोर कार्रवाई से पूरे सिहावल क्षेत्र में अवैध और झोलाछाप डॉक्टरों पर हड़कंप मच गया है। बीएमओ ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में फर्जी डॉक्टरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अप्रशिक्षित व्यक्ति से इलाज न करवाएं,*आगे की कार्रवाई*इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध रूप से दवा बेचने और नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के साथ मिलकर इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए काम किया जाएगा
बाइट बीएमओ राम भूषण पटेल
0
Share
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 20, 2025 18:00:42Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
आष्टा तहसील के भंवरा गांव में धारदार हथियार से महिलाओं पर जानलेवा हमला एवं पेट्रोल डालकर घर में आग लगाने के आरोप
पीड़ित अनुसूचित जाति की महिलाओं ने लगाए आरोप
रात के अंधेरे में तेजसिंह, पप्पू, ओमप्रकाश, वीरेंद्र, रामप्रसाद और राजकुमार ने मिलकर किया हमला, घर में बंद कर धारदार हथियार से किया प्राणघातक वार, पेट्रोल डालकर घर को भी किया आग के हवाले।
घटना में ममता, शकुंतला, रेखा और राजल बाई घायल — दो महिलाएं जिला अस्पताल सीहोर तो दो आष्टा अस्पताल में भर्ती।
पुलिस पर भी गंभीर आरोप — पीड़ितों का दावा, Dial 100 और आष्टा थाने ने नहीं की मदद, उल्टा झूठा बताकर FIR दर्ज करने से किया इनकार।
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 20, 2025 18:00:35Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में दो पक्षों में हुए विवाद में हुई पत्थरबाजी,
विवाद सुलझाने गए ग्राम प्रधान पर पत्थरों की बारिश कर किया जानलेवा हमला,
ग्राम प्रधान को बचाने आए युवक को पत्थर मारकर किया घायल,
युवक के द्वारा पत्थरबाजी करने का वीडियो हुआ वायरल,
प्रधान की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,
कालपी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ाखास गांव का मामला।
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 20, 2025 18:00:22Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच के घण्टाघर बाजार में कई दुकानों का बंदर ने किया औचक निरीक्षण,फिर फल के ठेले और मिठाई के ठेले पर बैठ कर करता रहा पड़ताल,,,वीडियो हो रहा वायरल!
ख़बर बहराइच से है.. जहाँ से एक बड़ी रोचक तस्वीर सामने आयी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,
ये वीडियो एक लंगूर बंदर का है,और मामला शहर के घण्टाघर चौक बाजार का,,जहां भरे बाजार के बीच अचानक एक लंगूर बंदर बाजार में पहुंच गया,और फिर तावड़तोड़ कई दुकानों का जायजा लिया,जिससे दुकानदारों के साथ ही बाजार में मौजूद लोगों में अफ़रा तफरी छा गयी,फिर क्या था जब दुकानों से किसी तरह बाहर निकला तो फिर लंगूर बंदर बाजार में खड़े एक केले के ठेले पर कब्जा करके बैठ गया,बंदर की धमक होते ही फल वाला ठेला बंदर के हवाले छोड़ मौके से भाग लिया,उसके बाद बंदर मिठाई के ठेले पर जाकर बैठ गया,,ये नज़ारा सरे बाजार काफी देर तक चलता रहा,वहीं लोगों का शोर शराबा सुनकर जब बंदर मौके से फरार हुआ, तब जाकर लोगों की दुकानदारी सुरु हुई,इस वाकिये का वीडियो लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया,जो वीडियो अब सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है,
(अटैच वीडियो 2C में है,)
0
Share
Report
Padari, Madhya Pradesh:
मैहर। जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देश पर आज *"नशे से दूरी है जरुरी"* जागरुकता अभियान अंर्तगत अमरपाटन थाना क्षेत्र में मानव श्रृंखला निर्मित कर लोगों को दिया नशे से दूरी बनाए रखने का संदेश, ऑटो /बसों एवम पब्लिक वाहनों पर चस्पा किए पंपलेट, सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम। और आमजन को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया एवम नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
6
Share
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 20, 2025 17:53:06Delhi, Delhi:
पहली बार डाक कावड़ ले कर जा रहे युवाओं में उत्साह और उमंग
एक तरफ जहां हरिद्वार से जल भरकर कावड़िया दिल्ली और अन्य अपने स्थान की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं वहीं पर दिल्ली से पहली बार डाक कावड़ लेकर जा रहे शिव भक्तों में काफी उत्साह और उमंग देखने को मिली मानो ऐसा लग रहा है कि पूरा माहौल शिवमय हो चुका है शिव भक्त कावड़ियों ने बताया कि इस बार वह पहली बार डाक कावड़ लेकर दिल्ली से हरिद्वार के लिए प्रस्थान कर रहे हैं उनका जोश देख कर आपका भी मन करेगा कि आप भी इस डाक कावड़ यात्रा में शामिल हो इसका कवर की
1
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव। शुक्लागंज में राव मेडिकल सेन्टर का आज उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर नगर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि श्री गोल्डी गुप्ता जी उपस्थित रहे। डा. डी.एस. राव ने इस अवसर पर बताया कि किसी फिजिशियन के द्वारा खोला गया नगर का यह पहला अस्पताल है। जिससे नगर के मरीजो स्वास्थ्य लाभ के लिये भटकना नही पडेगा। इस अवसर पर उनके साथ पत्नी डा. श्रीमती अर्चना राव जो डेन्टिस है। उन्होनेे आये हुये सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
9
Share
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 20, 2025 17:30:53Sagar, Madhya Pradesh:
एंकर.......
सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय युवती रामवती कुशवाहा 16 जुलाई को अचानक घर से बिना बताए लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और मोबाइल लोकेशन व संदेहियों से पूछताछ के आधार पर युवती को उसके प्रेमी कपिल कुशवाहा के साथ बरामद किया पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से कपिल के साथ गई थी और उसी के साथ रहना चाहती है। दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। जब दोनों ने शादी की इच्छा जताई तो पुलिस ने युवती और युवक के परिजनों को थाने बुलाया और आपसी सहमति के बाद थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में विवाह कराया गया।
Vo
पुलिस की मौजूदगी में भगवान भोलेनाथ के सामने कपिल और रामवती ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और कपिल ने सिंदूर भरकर रामवती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस मौके पर दोनों पक्षों के परिवारजन एवं थाना स्टाफ मौजूद रहा। शादी के बाद प्रेमी जोड़े को सभी ने आशीर्वाद दिया और खुशी-खुशी घर रवाना किया।
प्रेमी कपिल कुशवाहा ने कि दो साल पहले मौसी की शादी में उसकी मुलाकात रामवती से हुई थी। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। दोनों ने शादी का फैसला किया लेकिन परिजनों की नाराज़गी के डर से घर से भाग गए थे। अब पुलिस और परिजनों की मदद से शादी हो गई है और दोनों बेहद खुश हैं।
खुरई देहात थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि 16 जुलाई को युवती के लापता होने की सूचना मिली थी। खोजबीन के दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती को कपिल कुशवाहा के साथ बरामद किया गया। दोनों बालिग थे और परिजनों की सहमति से उनकी शादी कराई गई।
Byte: संतोष सिंह, थाना प्रभारी
1
Share
Report