Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

अजमेर में कावड़ यात्रा: हिंदू-मुस्लिम एकता का अनूठा उदाहरण!

ADAbhijeet Dave
Jul 20, 2025 14:01:42
Ajmer, Rajasthan
लोकेशन- दरग़ाह क्षेत्र *विधानसभा-शहर अज़मेर * ब्यूरो चीफ :- अभिजीत दवे मोबाइल नंबर - 9829102621 * संवाददाता- मो नज़ीर कादरी * * मोबाइल नंबर- 9887933199 अजमेर में कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल। एंकर - सावन माह के पावन अवसर पर अजमेर के प्रसिद्ध झरनेश्वर महादेव मंदिर की कावड़ यात्रा ने शहर में भक्ति और एकता का अनुपम संगम प्रस्तुत किया। यह कावड़ यात्रा पुष्कर के पवित्र सरोवर से जल लेकर पुष्कर घाटी के रास्ते अजमेर पहुंची, जहां शहरवासियों ने पुष्प वर्षा के साथ कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया। 'बम बम भोले' के जयकारों के साथ कावड़िए भक्ति में लीन होकर झूमते नजर आए, जिससे पूरा शहर शिवमय हो गया। कावड़ यात्रा का विशेष आकर्षण उस समय देखने को मिला जब यह विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के सामने से गुजरी। इस दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली। दरगाह के आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी कावड़ियों का स्वागत किया और उनके लिए जलपान की व्यवस्था की। यह दृश्य अजमेर की गंगा-जमुनी तहजीब को और मजबूत करता नजर आया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह यात्रा हर साल सावन में शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक एकता को दर्शाती है। यात्रा में सैकड़ों कावड़िए शामिल हुए, जिनमें युवा, बुजुंगल और महिलाएं भी थीं। पुष्कर से शुरू हुई यह यात्रा पुष्कर घाटी के मनोरम दृश्यों से गुजरते हुए अजमेर के झरनेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने कावड़ियों के लिए भंडारे और विश्राम स्थल की व्यवस्था की थी। मंदिर परिसर में पहुंचने पर कावड़ियों ने पवित्र जल से भगवान शिव का अभिषेक किया और विशेष पूजा-अर्चना की। झरनेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित रमेश शर्मा ने बताया कि सावन माह में यह कावड़ यात्रा भक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है। उन्होंने कहा, "यह यात्रा न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देती है।" स्थानीय प्रशासन ने भी यात्रा के लिए सुरक्षा और यातायात की पुख्ता व्यवस्था की थी, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह कावड़ यात्रा अजमेर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और अधिक उजागर करती है। शहरवासियों का उत्साह और आपसी भाईचारा इस अवसर पर देखते ही बनता था। बाइट - राज जायसवाल, भोलेभक्त
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top