Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna801503

कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर दी, गांव में मचा हड़कंप!

IKIsateyak Khan
Jul 20, 2025 13:31:09
Danapur, Bihar
कलयुगी बेटे ने मां के दूध को किया कलंकित,गला दबाकर कर दी हत्या* ANCHOR खिरीमोड़ थाने के बनौली बुजुर्ग में कलयुगी बेटे ने मां की दूध को किया कलंकित। उसने अपनी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेने के बाद मृतका 72 वर्षीय जेठनी देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी बेटा सत्येंद्र राम तकरीबन आठ वर्ष पहले अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दिया था। उस मामले में वह नौ महीना पहले ही जेल से छुटकर घर आया था। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार दोपहर मां-बेटे घर में अकेले थे। किसी बात को लेकर दोनों में तकरार हो गई। बात बढ़ते हुए मार पिटाई तक पहुंच गई। आशंका जताते हुए लोगों ने बताया कि सत्येंद्र सनकी प्रवृत्ति का रह है। वह गुस्से में आकर मां का गला दबा दिया होगा। इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका का छोटा बेटा जितेंद्र राम ने सूचना दी कि उसके बड़े भाई सत्येंद्र राम ने मां का गला घोंट कर जान मार दिया है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस उसके घर पहुंची तो मृतका जेठनी देवी को मृत पाया। बकौल थानाध्यक्ष विशेष परीक्षण के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया था। फिलहाल आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को अंत्य परीक्षण के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस को इस मामले के विरुद्ध आवेदन प्राप्त नहीं हो सका है। लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। BYTE प्रवीण कुमार थाना अध्यक्ष खीरी मोड BYTE मृतक की पड़ोसी महिला
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top