Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
180016

बुडगाम हार के बाद Omar Abdullah ने बिहार चुनाव और आतंक पर निशाना साधा

RVRajat Vohra
Nov 14, 2025 14:02:27
Jammu,
Omar Abdullah’s Byte on Budgam Loss, Bihar Elections & Terror attack On Budgam and Nagrota By-Election Defeat Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah said that the party will review the reasons behind the loss of the Budgam seat. He added that a meeting will soon be held to assess the setbacks in both the Budgam and Nagrota by-elections. On Bihar Elections – Targets Congress Speaking about the Bihar election results, Omar Abdullah said that despite Congress attracting large crowds during the “Vote Chori Yatra,” they assumed they would win. However, the results were contrary to their expectations. He added that defeating a leader who has been Chief Minister ten times is extremely difficult. Nitish Kumar’s welfare schemes for women played a significant role in his victory. On the Dismantling of Umer’s Terrorist House Referring to the action taken today, Omar Abdullah stated that similar steps were taken after the Pahalgam terror attack as well, but terrorism did not come to an end. He questioned the effectiveness of such measures. Targets His MP Aga Rahullah Omar Abdullah said that Aga Rahullah now faces a difficult task. With the new winner emerging from Budgam, Rahullah may not be able to return there. “I will rise again from Budgam,” Omar Abdullah said.
74
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Nov 14, 2025 15:32:47
Noida, Uttar Pradesh:अलवर 60 लाख की बीमा राशि हड़पने की साजिश में की गई हत्या—तीसरे आरोपी अनिल को भी आजीवन कारावास अलवर में बीमा की रकम पाने के लिए एक युवक की हत्या करने के मामले में अदालत ने तीसरे आरोपी अनिल को भी सजा सुना दी है। इससे पहले कोर्ट पवन और याकूब को उम्रकैद की सजा दे चुकी थी। अनिल सजा सुनाते समय अदालत से बाहर चला गया था, इसलिए उसके खिलाफ वारंट जारी किए गए。 शुक्रवार को वह खुद कोर्ट में पेश हुआ, जहाँ उसे भी आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माना, साथ ही तीन साल का कठोर कारावास दिया गया। बीमा राशि पाने के लिए भाई को ‘मृत’ दिखाने की योजना सरकारी वकील नवनीत तिवारी ने बताया कि अलवर निवासी अनिल का भाई सुनील लंबे समय से लापता था। अनिल ने उसकी एलआईसी पॉलिसी की 60 लाख रुपये की रकम पाने के लिए साजिश रची। योजना थी कि सुनील जैसी कद-काठी वाले किसी युवक को हत्या कर सुनील के पहचान पत्र उसके पास रख दिए जाएँ, ताकि बीमा क्लेम किया जा सके。 24 वर्षीय रामकेश को बनाया निशाना अनिल, पवन और याकूब ने इस साजिश के लिए सालपुर निवासी रामकेश (24) को चुना, जो अलवर के महावीर ढाबे पर काम करता था और जिसकी कद-काठी सुनील जैसी थी। तीनों उसे बोलेरो में बैठाकर नए कपड़े और जूते दिलाने के बहाने साथ ले गए। सिलीसेढ़ के श्योदानपुरा इलाके में शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी और उसकी जेब में सुनील का वोटर आईडी रख दिया。 शव की पहचान बदलने से हुआ खुलासा इसी दौरान रामकेश के एक परिचित ने शव को पहचान लिया और पुलिस को बताया। पुलिस ने शव वापस बुलवाकर परिवार से पहचान करवाई, जिसमें पुष्टि हुई कि मृतक सुनील नहीं, बल्कि रामकेश भोपा है。 इसके बाद परिवार ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। जांच में अनिल और पवन पुलिस के हत्थे चढ़े। पूछताछ में अनिल ने स्वीकार किया कि हत्या का मकसद 60 लाख का बीमा पैसा हड़पना था।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 14, 2025 15:32:30
Noida, Uttar Pradesh:अंतर्राज्यीय डीजल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार – पुलिस ने 2,000 लीटर से ज्यादा डीजल-पेट्रोल और 5 वाहन किए जब्त अलवर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय डीजल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 2,000 लीटर से अधिक डीजल-पेट्रोल, चोरी में प्रयुक्त पांच वाहन, और तेल चोरी करने के विभिन्न उपकरण बरामद किए हैं。 मामला ऐसे आया सामने परिवादी रामकिशोर, निवासी मोजमाबाद (जयपुर), ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किसान बाड़ी बिल्डर की गाड़ी चलाता है। बीती रात वह शशांक इंजीनियरिंग कंपनी के बाहर गाड़ी में सो रहा था। सुबह उठने पर उसने देखा कि डीजल टंकी का ढक्कन टूटा पड़ा है और गाड़ी में भरा 370 लीटर डीजल पूरी तरह चोरी हो चुका है। उन्हें मौके पर एक बोलेरो गाड़ी संदिग्ध हालत में खड़ी दिखाई दी, लेकिन पीछा करने से पहले ही वह वहां से फरार हो गई। बोलेरो की पीछे की नंबर प्लेट भी टूटी हुई थी。 रिपोर्ट दर्ज होते ही डीएसटी टीम सक्रिय हुई और संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 280 लीटर इथेनॉल , 530 लीटर डीजल और 1080 लीटर पेट्रोल बरामद किया। साथ ही चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी जब्त किए पुलिस ने इस मामले में वसीम उर्फ जटिया, निवासी आंघाका, थाना जैरोली , शैरम खान उर्फ वारिस, निवासी सालपुर , मोहब्बत पुत्र पप्पू खान, निवासी सालपुर का बास , अकरम पुत्र बम्बू, निवासी सालपुर का बास को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रात के समय हाईवे और सड़कों के किनारे खड़े ट्रकों और वाहनों की टंकीयों से डीजल-पेट्रोल चोरी करते थे। पुलिस ने गिरोह से दो बोलेरो, एक पिकअप, एक सैंट्रो कार, एक स्विफ्ट कार को भी कब्जे में लिया है。
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 14, 2025 15:32:13
Sri Ganganagar, Rajasthan:अनूपगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ नाबालिग अवस्था से लगातार शारीरिक शोषण, शादी का झांसा, अपहरण, क्रूरतापूर्वक दुष्कर्म और बाद में जयपुर में बेच देने से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। इस मामले की जांच डीएसपी प्रशांत कौशिक के द्वारा की जा रही है। डएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि गुरुवार को पीड़ित के भाई की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी बलराज ने युवती के साथ अनूपगढ़ के महाराजा गंगा सिंह दशहरा मेला ग्राउंड में अंधेरे का फायदा उठाकर खुले में दुष्कर्म किया है। युक्ति के परिजनों का आरोप है कि उसके बाद बलराज ने युवती को नशीला जूस पिलाया और जब युवती को होश आया तो उसने अपने आप को जयपुर के एक होटल के कमरे में पाया। जिस समय युवती को होश आया तो उस समय कमरे में रोहित नाम का अन्य युवक था। रोहित ने उसे बताया कि बलराज उसका दोस्त है और वह उसे वहां बेचकर चला गया। युवती किसी तरह वहां से भागकर जयपुर पुलिस के पहुंची और जयपुर पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति को अनूपगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ड ds पीड़िता के परिजनों का आरोप है की युवती के साथ बलराज व अन्य लोगों ने दुष्कर्म किया है। युवती के परिजनों ने बताया कि युवती के साथ बुरी तरह से दरिंदगी की गई है दरिंदगी के कारण युवती की जननांग के पास की हड्डी भी टूट गई है। डीएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू करने के बाद आज श्रीगंगानगर से एफएसएल और एमओयू टीमों को मौके पर बुलाया और घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर बुलाई एफएसएल और एमओयू टीमें डीएससी प्रशांत कौशिक ने बताया कि यह मामला गैंगरेप और युक्ति को बेचने से जुड़ा हुआ है उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है और आज गुरुवार को महाराजा गंगा सिंह दशहरा मेला ग्राउंड में एफएसएल के इंचार्ज साइंटिस्ट रघुवीर सिंह और एमओयू इंचार्ज राजेश कुमार के सहयोग से मौका मुआयना किया जा रहा है। डेढ़ साल पहले युवती के पड़ोसी ने करवाई ने आरोपी से जान-पहचान पीड़िता के परिजनो ने बताया कि काजल पत्नी अरुण कुमार उसके पड़ोस में रहते है। अरुण के साथ उनकी पुरानी रंजिश है। काजल के भाई बलराज पुत्र सुभाष निवासी करनपुर का अपनी बहन काजल के घर आना-जाना है। परिजनों ने आरोप लगाया कि करीब डेढ़ साल पहले जब युवती की उम्र करीब साढ़े 16 साल थी तब काजल और अरुण ने युवती की जान-पहचान बकराज से करवा दी। काजल और अरुण के कहने पर बलराज ने पीड़िता से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी और पीड़िता का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। इसके अलावा आरोपी बलराज पीड़िता की फोन पर अपने भाई दीपक निवासी से भी बात करवाता था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह सभी मिलकर पीड़िता को शादी का झांसा देते रहे और काजल, अरुण और दीपक मिलकर पीड़िता का बलराज से शारीरिक शोषण करवाते रहे। युवती को भगाने से पहले खुले में किया दुष्कर्म डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि जांच के दौरान पीड़िता ने बताया कि युवती जब 18 साल की हो गई तो 23 अक्टूबर 2025 को बलराज ने उसे शादी का झांसा देकर युवती घर से भगा लाया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी बलराज ने उसे जयपुर ले जाने से पहले अनूपगढ़ के एक होटल में कमरा लेने का प्रयास किया लेकिन होटल में कमरा नहीं मिलने के कारण वह उसे अनूपगढ़ के महाराजा गंगा सिंह दशहरा मेला ग्राउंड के एक कोने में ले गया जहां अंधेरे का लाभ उठाकर बलराज ने खुले में उसके साथ दरिंदगी के साथ दुष्कर्म किया। युवती को जयपुर में बेचने का आरोप परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। जब युवती को होश आया तो उसने अपने आप को जयपुर के एक कमरे में पाया मगर उस समय कमरे में बलराज नहीं मिला बल्कि एक अन्य युवक रोहित मिला। जब युवती ने रोहित से बलराज के बारे में पूछा तो रोहित ने बताया कि बलराज उसका दोस्त है और वह उसे वहां बेचकर चला गया है। रोहित ने यह भी बताया कि कभी बलराज उसकी सिम का उपयोग करता था और कभी अपने मोबाइल से पीड़िता से बातचीत करता था। युवती ने जयपुर पुलिस को दी सूचना परिजनों की शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर जयपुर पुलिस को फोन पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गई, साथ ही बाद में अनूपगढ़ पुलिस को सौंपा। घर आने के बाद युवती ने यह सारी घटना अपने परिवार के सदस्यों को बताई। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती के भाई के द्वारा अनूपगढ़ पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। दरिंदगी को हदें पार की परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपीयों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि युवती के घर पहुंचने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ती गई तो परिजनों ने उसे अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की जांच में यह सामने आया कि पीड़िता की प्यूबिक बोन टूटी हुई है असहनीय दर्द और चोटों के कारण युवती चलने-फिरने में असमर्थ हो चुकी है और इलाज के दौरान वह व्हीलचेयर पर बैठने तक की स्थिति में भी नहीं है। परिवार ने आरोप लगाया है कि अरुण कुमार, बलराज, काजल और दीपक ने एक राय होकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है और उसे बेचने की कोशिश की है। आरोपीयों को किया जाएगा शीघ्र गिरफ्तार डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि यह मामला गैंग रेप की धाराओं में दर्ज किया गया है,प्रकरण में एक आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप किया है लेकिन अन्य भी मामले में नामजद है। पीड़िता के चोट लगी है, आगामी कार्रवाई के तहत मेडिकल मुआयना भी करवाया जाएगा। गुरुवार को मामला दर्ज हुआ था, अनुसंधान जारी है आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगें।
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Nov 14, 2025 15:31:32
Mandsaur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के मंदसौर के युवक के अपहरण की खबर से जिले में सनसनी फैल गई, आवाजाही के दौरान अपहरण कर्ताओं ने परिजनों से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी. सूचना जब पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने जब तफ्तीश की, तो पता चला कि कर्ज से परेशान युवक ने खुद ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की कहानी गढ़ी थी. पुलिस ने आरोपी युवक और उसके एक मित्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके सहयोगी दो अन्य युवकों की तलाश की जा रही है. शामगड़ में pwd इंजीनियर कमल जैन के 26 वर्षीय पुत्र हर्षल जैन उर्फ हनी के अपहरण की खबर झूठी निकली. प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्षल का कोटा में कुलर पार्ट्स बनाने का कारखाना था जिसमें नुकसान की वजह से वह कर्ज में चल रहा था. इसी कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की कहानी रची और अपने पिता को फिरौती की रकम के लिए फोन करवाया, लेकिन पुलिस की जांच में उसके मंसूबे पूरे होने से पहले ही पुलिस ने आरोपी हर्षल जैन और उसके मित्र गणपत को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य सहयोगी जनरल सिंह और कुलदीप की तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने बताया कि पीड़ित पिता ने शामगड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अपहृत युवक के फोन से ही अपहरणकर्ताओं ने फोन करके पचास लाख की फिरौती की मांग की है, जिसपर तफ्तीश की गई तो पता चला कि अपहृत युवक काफी कर्ज में है और खुद का कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की खबर देकर अपने परिजनों से धन ऐंठने के लिए उसी ने यह पूरा घटनाक्रम रचा था. मामाले में सभी आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. बाइट विनोद कुमार मीना, एसपी मंदसौर
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 14, 2025 15:31:19
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर/ शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय के जेल जाने के एक हफ्ते बाद शिवसेना के प्रदेश पदाधिकारी व शहर के समाजसेवियों ने गांधी चौक में प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुँचे कर की जमकर नारेबाजी, अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सिविल सर्जन व सीएमएचओ के खिलाफ़ एक हफ्ते के अंदर कार्यवाही की मांग की है, एक हफ्ते में निराकरण नहीं हुआ तो प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी गई है। वही एडीएम ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जिला अस्पताल की अब्यवस्था को लेकर शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय द्वारा ज्ञापन दिया गया था; कार्यवाही न हो पाने की दशा में विगत दिनों जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एसबी खरे के आवास के बाहर पहुँच कर मोबिल पोत दिया गया, जिसके बाद डॉ एसबी खरे जमोडी थाना पहुँचकर शिकायत की थी जिसके बाद 9 लोगों पर एफआईआर कर 7 लोगो को जेल भेज दिया गया, जेल जाने के बाद जिला न्यायालय से जमानत खारिज होने के बाद जमानत की अर्जी अब हाईकोर्ट में लगाई है। जिसके बाद आक्रोशित शिवसेना के प्रदेश कार्यकर्ता सीधी पहुँचे और सीधी के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सहर के गांधी चौक में प्रदर्शन कर सिविल सर्जन डॉ एसबी खरे व सीएमएचओ डॉ बबिता खरे के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई, इसके बाद रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुँचे और वहां पर जमकर नारेबाजी की गई, ज्ञापन लेने पहुँचे तहसीलदार को ज्ञापन नहीं दिया गया और कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग पर अड़े रहे और फिर जब अपर कलेक्टर पहुँचे तो ज्ञापन दिया गया, वही शिवसेना के पदाधिकारियों ने एडीएम से कहा कि अगर सिविल सर्जन व सीएमएचओ के खिलाफ एक हफ्ते के अंदर कार्यवाही नहीं की जाती तो पूरे प्रदेश में जेल भरो कार्यक्रम किया जाएगा वही अपर कलेक्टर ने ज्ञापन में उल्लेखित बिन्दुओ पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। बाइट1 नाहर सिंहकार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शिवसेना बाइट2प्रभात पुरनिया युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष शिवसेना यूबीटी बाइट 3बीपी पांडेय अपर कलेक्टर सीधी
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 15:30:46
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Nov 14, 2025 15:30:41
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहाँ आमदई माइंस से लौह अयस्क लेकर रायपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना धौड़ाई नयापारा के पास हुई, जहाँ हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन क्रमांक CG 08 AW 5400 चालक द्वारा लापरवाही से चलाया जा रहा था। बताया गया कि ट्रक चालक पहले वाहन को नयापारा गैरेज के पास लाया और सड़क किनारे लगाने के लिए आगे-पीछे कर रहा था। इसी दौरान धौड़ाई की ओर जा रहे तीन बाइक सवार ट्रक के पिछले हिस्से की चपेट में आ गए। ट्रक के टायर के नीचे आने से आतरगांव और बेसेमेटा के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौड़ाई लाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए ट्रक चालक की लापरवाही और माइंस से निकलने वाले भारी वाहनों की तेज रफ्तार को जिम्मेदार ठहराया है।
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Nov 14, 2025 15:30:20
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा की मास्टर कॉलोनी में शुक्रवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रहवासी इलाके में एक बिजली पोल में अचानक भीषण आग भड़क उठी। तेज़ उठती लपटों को देख लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें कई फीट ऊपर तक पहुँच रही थीं और नीचे चिंगारियों की बारिश हो रही थी। पोल से लगातार धमाकों जैसी तेज आवाज़ें आने लगीं। अचानक हुए इन धमाकों ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी, जिसके बाद लोग सुरक्षित दूरी बनाकर खड़े हो गए। सूचना मिलते ही नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुँची और काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि अगर आग कुछ देर और भड़कती रहती, तो तार टूटकर नीचे गिर सकते थे, जिससे नुकसान हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग ने तुरंत क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी। बाद में विभाग की तकनीकी टीम ने मौके पर पहुँचकर सुधार कार्य शुरू किया।
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 15:30:09
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 15:29:05
Delhi, Delhi:

बिहार चुनाव में एनडीए को बंपर जीत मिली है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित मुख्यालय पर बीजेपी समर्थकों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है। हम NDA के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं।पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है। बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान, बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना।पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है। मैं बहुत विनम्रता से एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं। मैं बिहार की महान जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि एक पुरानी कहावत है- लोहा लोहे को काटता है.. बिहार की इस जीत ने नया MY फॉर्मूला दिया, जिसका मतलब है- महिला और यूथ। आज एनडीए उन राज्यों में सत्ता में है, जहां युवाओं की संख्या ज्यादा है।

41
comment0
Report
Nov 14, 2025 15:27:35
30
comment0
Report
Nov 14, 2025 15:26:50
50
comment0
Report
Advertisement
Back to top