Back
गोपालगंज में जगतौली ओपी का उद्घाटन, अपराध नियंत्रण में मिलेगी नई ताकत!
MTMadesh Tiwari
FollowJul 20, 2025 07:33:26
Gopalganj, Bihar
ATTN :- BIHAR DESK/20.07.2025
FROM :MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:2007_ZBJ_GOP_UDGHATAN_R
ANCHOR:- गोपालगंज के भोरे प्रखंड में यूपी सीमावर्ती इलाका में अपराध नियंत्रण को लेकर जगतौली ओपी का उद्घाटन किया गया हैओपी में 4 पंचायतों के लोग अपना शिकायत दर्ज करा सकेंगे ,
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने भोरे प्रखंड में नवनिर्मित जगतौली ओपी (आउटपोस्ट) का विधिवत उद्घाटन किया। इसके साथ ही जगतौली ओपी औपचारिक रूप से अस्तित्व में आ गया है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।
एसपी अवधेश दीक्षित ने उद्घाटन समारोह में बताया कि जगतौली ओपी की स्थापना से इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में पुलिस की पहुंच बढ़ेगी और अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि यह नई इकाई स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मीरगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को जगतौली ओपी का प्रभारी बनाया गया है।
बाइट-अवधेश दीक्षित, एसपी,गोपालगंज
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RNRandhir Nidhi
FollowJul 20, 2025 11:47:37Gumla, Jharkhand:
*सड़क नहीं तो वोट नहीं! मकुंदा गांव कीचड़ में तब्दील सड़क पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, धान रोपकर जताया विरोध | आंदोलन की चेतावनी*
गुमला | बरसात शुरू होते ही सिसई प्रखंड के बरगांव पंचायत स्थित मकुंदा गांव की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों का सब्र अब टूट चुका है। बरगांव देवी मंडप से मकुंदा गांव तक लगभग एक किलोमीटर की कच्ची सड़क अब जानलेवा बन गई है।
गांव में हालात ऐसे हो गए हैं कि रोजाना बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है, मरीजों को खटिया पर लादकर ले जाना पड़ता है, और बाइक से निकलना तो नामुमकिन सा हो गया है।
ग्रामीणों ने किया सड़क पर धान रोपकर अनोखा विरोध प्रदर्शन
ग्रामीणों ने रविवार को एकजुट होकर सड़क की दुर्दशा पर पंचायत भवन में बैठक की और सरकार व प्रशासन के खिलाफ तीव्र नाराज़गी जाहिर की। विरोध जताने के लिए ग्रामीणों—खासतौर पर महिलाएं—ने सड़क पर धान रोपनी कर यह संदेश दिया कि यदि प्रशासन ने सड़क नहीं बनाई, तो हम इसी में खेती करेंगे।
*15 वर्षों से उपेक्षा, अब करेंगे उग्र आंदोलन*
ग्रामीणों का आरोप है कि बीते 15 सालों से जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। अब तय किया गया है कि जब तक सड़क नहीं बनती, तब तक कोई भी ग्रामीण चुनाव में वोट नहीं देगा। साथ ही एनएचएआई जाम कर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
*मुखिया सुनीता कुमारी और मानवाधिकार आयोग ने भी जताई चिंता*
पंचायत की मुखिया सुनीता कुमारी ने ग्रामीणों के साथ खड़े होने की बात कही और बताया कि कई बार प्रखंड व जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जिला अध्यक्ष जवाहर जयसवाल ने इसे मानवाधिकार का घोर उल्लंघन बताते हुए सरकार से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की।
*घटना स्थल पर उपस्थित प्रमुख लोग*
जवाहर जयसवाल, सुनीता कुमारी, निर्मला उरांव, लक्ष्मी उरांव, शनियारो देवी, लवकुमार जयसवाल, ऐनुल खान, मंगलेश्वर पाहन, फुलमनी उरांव समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति से आंदोलन को मजबूती दी।
अब देखना यह है कि प्रशासन की नींद टूटती है या मकुंदा के ग्रामीणों का यह आक्रोश आंदोलन का बड़ा रूप लेता है!
वाइट -
1 जवाहर जयसवाल
जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग संगठन
2 सुनीता कुमारी
मुखिया बरगांव उत्तरी पंचायत
3 निर्मल टोप्पो (ग्रामीण)
4 रमेश उरांव ( ग्रामीण )
5 गीता उरांव (ग्रामीण महिला )
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 20, 2025 11:47:32CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।दो की मौत न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र स्थित एनएच-431 दनियावां-चंडी पथ पर तीना गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दनियावां की ओर से आम लदा ट्रक बिहारशरीफ की तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के इंजन आपस में फंस गए। गैस लदे ट्रक के चालक को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
आम लदे ट्रक के चालक की पहचान वेना थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी शिवालक यादव के रूप में हुई। घायल शिवालक यादव को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए बिहारशरीफ रेफरल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं, एक ट्रक खलासी का इलाज नगरनौसा पीएचसी में जारी है।
बाइट।परिजन
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 20, 2025 11:47:24Ranchi, Jharkhand:
झारखंड में शराब के शौकीनों के लिए एक बड़ी खबर आने वाली है।दरअसल झारखंड में 1 सितंबर से नई उत्पादन नीति लागू होगी जिस वजह से झारखंड में जल्द शराब की कीमत में गिरावट आएगी। नई उत्पाद नीति के तहत झारखंड वासियों को कम कीमत पर शराब तो मिलेंगे ही वही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा
#झारखंड में सस्ती होगी शराब!
नई नीति के तहत वैट मे 70 #फीसदी की कटौती का दावा
#वर्तमान में राज्य में शराब पर लिया जाता है 70 फीसदी वैट
#नई उत्पाद नीति 1 सितंबर से होगी लागू
#वैट में कटौती के बाद शराब आयात करने की जरूरत नहीं
बड़ी महंगी हुई शराब, की थोड़ी थोड़ी पिया करो......गाने के ये बोल झारखंड वासियों के लिए पुरानी बात होने जा रही है।दरअसल झारखंड में लागू होने वाले नई उत्पाद नीति के तहत शराब के शौकीनों के लिए कम कीमत पर शराब उपलब्ध होगी। उत्पाद विभाग नई शराब नीति के तहत शराब की कीमतों में वैट की भारी कटौती करने जा रही है। जिससे शराब की कीमत पहले की तुलना में काफी कम होने का दावा किया गया है। विभागीय मंत्री ने कहा है कि 70% वैट का संशोधन किया गया है।
बाइट......योगेंद्र प्रसाद,मंत्री,उत्पाद विभाग
वर्तमान में झारखंड राज्य में शराब पर 75 फ़ीसदी वैट प्रिया जाता है। और वैट ज्यादा होने की वजह से दूसरे राज्यों से भी शराब आयात की जाती है।दूसरे राज्यों से शराब झारखंड में आने की वजह से सरकार को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार के राजस्व को बढ़ाने की पहल की गई है।वहीं जिन प्लेसमेंट एजेंसियों के द्वारा 129 करोड रुपए का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी विभाग कर रही है।
बाइट......योगेंद्र प्रसाद,मंत्री,उत्पाद विभाग
उत्पाद विभाग के वैट में कटौती से जाहिर सी बात है कि शराब की कीमतों में भारी गिरावट आएगी और अगर दूसरे राज्यों से शराब आयात नहीं की जाएगी। तो सरकार के राजस्व में भी मुनाफा होने की उम्मीद है।
पीटीसी कामरान LIVE U 30
0
Share
Report
SVSANDEEP VASAVA
FollowJul 20, 2025 11:46:51Surat, Gujarat:
નોંધ :- સ્ટોરી એન્ટ્રી
સ્ટ્રીગર :- સંદીપ વસાવા
લોકેશન :- કરચેલીયા (મહુવા)
સ્લગ :-2007ZK_SRT_MLA_MULAKAT_2
ફીડ :- બાઈટ, સ્પીચ, વીડિયો, FTP ફોલ્ડર માં ઉતાર્યા છે. સ્ક્રિપ્ટ 2C ફોલ્ડર માં ઉતારી છે.
એન્કર...
સુરત ના મહુવા તાલુકાના કરચેલીયા ગામે બબાલ ના મામલે ધારાસભ્ય અનંત પટેલે ગ્રામજનો સાથે મુલાકાત કરી, બે દિવસ પૂર્વે સગીરાની દુકાનદારે છેડતી કરતા ગામજનોએ દુકાનમાં તોડફોડ કરી સમાન માં આગચંપી કરી હતી. ત્યારે અનંત પટેલે પોલીસની કામગીરી સામે પણ રોષ વ્યક્ત કર્યો હતો. સને પીડિત પરિવાર ને યોગ્ય ન્યાય તેમજ આરોપી સામે યોગ્ય કાર્યવાહી કરવાની માંગ કરી હતી.
વિઓ...
સુરત ના મહુવા તાલુકાના ના કરચેલીયા ગામે બે દિવસ પૂર્વે બબાલ મચી હતી. દુકાનદાર દ્વારા સગીરા ની છેડતી કરતા મામલો પોલીસ મથકે પહોચ્યો હતો. જો કે ત્યારબાદ રાત્રી દરમ્યાન કોઈ વાત ને લઈ ભારે બબાલ મચી હતી. લોકોએ દુકાનમાં ઘુસી જઈ દુકાનમાં તોડફોડ કરી હતી. દુકાન ના સમાન રોડ પર લાવી આગ ચંપી કરી હતી. ગામના લોક ટોળાઓ રોડ પર ઉતરી આવતા ગામ આખું પોલીસ છાવણી માં ફેરવાય ગયું હતું. પોલીસ ગણતરી ના કલાકોમાં પરપ્રાંતીય આરોપોઆરોપી કિશન ચૌધરી ને વલસાડ થી ઝડપી પાડ્યો હતો. જોકે આ ઘટના બાદ આદિવાસી સમાજ ની દીકરી સાથે અવાર નવાર બનતી ઘટના બાબતે સમાજ ના રોષ જોવા મળી રહ્યો છે. અને પોલીસ ની કામગીરી સામે પણ લોકો સવાલો કરી રહ્યા છે. ત્યારે આક વાતને લઈ વાંસદા ના ધારાસભ્ય અનંત પટેલ અને સુરાય જિલ્લા કૉંગ્રેસ પ્રમુખ આનંદ ચૌધરી ગામની મુલાકાત કરી હતી. ગ્રામજનો સાથે બેઠક પરી સમગ્ર ઘટનાની હકીકતો મેળવી હતી. જેમાં પોલીસ ની કામગીરી સામે સવાલો ઉભા કર્યા હતા. પોલીસ સામે આક્રોશ વ્યક્ત કર્યો હતો. પોલીસ અને સરપંચ સાથે મળી ને દબાળ વસ થઈ સમાધાન કરાવ્યું હતું. જેના કારણે આ પરિસ્થિતિ નું નિર્માણ થયું હતું. આવનાર સમયમાં ન્યાય માટે રેલી યોજવાની વાત કરી હતી.
બાઈટ :- અનંત પટેલ (વાંસદા ધારાસભ્ય )
સ્પીચ :- અનંત પટેલ
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 20, 2025 11:31:04Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में गंगा और यमुना का रौद्र रूप जारी,
दारागंज और बघाड़ा इलाके में मकान की पहली मंजिल तक पहुंचा पानी।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि जारी है। दोनों नदियों का बढ़ता जलस्तर अब रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ने लगा है। जिसके चलते गंगा और यमुना के तटवर्ती इलाकों के मकान की पहली मंजिल पूरी तरह से डूब गया है। दारागंज और बघाड़ा इलाके के हालात ज्यादा खराब हैं। यहां पर अधिकतर मकानों की पहली मंजिल बाढ़ से डूब गया है। यमुना के बलुआ घाट पर भी इस बार पानी ऊपर चढ़ गया है। दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर ने अब लोगों को डराना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से दोनों नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है इससे माना जा रहा है कि साल 2014 में आई भीषण बाढ़ का भी रिकॉर्ड टूट सकता है। वहीं बाढ़ से हालात खराब होने पर लोगों ने अपना ठिकाना बदलना शुरू कर दिया है। बाढ़ राहत शिविरों में लोगों ने अपना ठिकाना बनाना शुरू कर दिया है।
बाइट -- सचिन निषाद, स्थानीय निवासी
बाइट -- गोपाल कृष्ण अग्रवाल, स्थानीय निवासी
7
Share
Report
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):हलिया थाना क्षेत्र के मवई कला गांव में रविवार की सुबह करीब नाै बजे बिजली के पोल में लगे स्टे में करंट की चपेट में आने से सुंदरम (9) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बालक को गिरा हुआ देखकर परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे बांस बल्ली के सहारे बिजली के तार से दूर किया और आननफानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
4
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 20, 2025 11:30:45Mumbai, Maharashtra:
date/-20.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
Anchor)-आरा में हुई भीषण सड़क दुघर्टना,आपस में टकराई एक साथ तीन ट्रक
हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की हुई मौत,घटना बिलौटी गांव के पास आरा-बक्सर फोरलेन की है।
बिहार के आरा में एक भीषण सड़क दुघर्टना हुई है.जहां तेज रफ्तार तीन ट्रक आपस में टकरा गई.इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है.जबकि अन्य ट्रकों के चालकों को हल्की-फुल्की चोट लगी है.दुर्घटना आरा-बक्सर फोरलेन पर शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव के पास हुई है.तीनों ट्रकों में टक्कर इतनी जबरदस्त हुई है कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी है.जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी शाहपुर थाना को दी.जहां मौके पर शाहपुर थाना की पुलिस पहुंची और पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है.मृत ट्रक चालक यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है.
बाइट/-टोल कर्मी
बाइट/-पुलिसकर्मी(गजराजगंज थाना)
0
Share
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 20, 2025 11:30:18Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना इलाके में शाहजहांपुर के रहने वाले शख्स पर हमला कर बाइक और एंड्राइड मोबाइल लूटने वाले दो लुटेरों को क्राइम ब्रांच और मैलानी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास प्लैटिना बाइक और मोबाइल के साथ अन्य लूटी हुई सामग्री भी बरामद की गई है। पकड़े गए लुटेरे सुनसान इलाके में गुजर रहे लोगों पर डंडे से हमला कर उनसे लूटपाट करते थे।
0
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 20, 2025 11:07:16Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:- साइबर फ्रॉड गिरफ्तार/इटावा/अन्नू चौरसिया/20/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड के माध्यम से साइबर ठगी करने,देहरादून में NDA की तैयारी कर रहे 4 अंतराज्यीय साइबर ठगो को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से मोबाइल,पासबुक,चेकबुक,आधार कार्ड,कार समेत अन्य समान बरामद हुई है
वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना शहर कोतवाली और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार अंतर्राज्यीय ऑनलाइन गेमिंग के जरिए फ्रॉड करने वाले साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है इस पूरे मामले का एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें चार अंतराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किए जिसमे दो इटावा एक झांसी और एक बुलंदशहर का रहने वाला है यह सभी चारो लोग देहरादून में NDA की तैयारी करते समय एक दूसरे के संपर्क में आए थे। यह लोग बड़े स्तर पर रुपए के ट्रांजेक्शन के लिए करंट अकाउंट खुलवाते है आनलाइन गेमिंग के जरिए यह लोग फ्रॉड करते थे यह सभी जल्द से जल्द ज्यादा पैसा कमाने की चाहत रखते थे लेकिन पुलिस ने इन सभी के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के संपर्क विदेशों में भी संपर्क थे खोले गए खातों के एक खाते में 100 करोड़ रुपए तक के ट्रांजेक्शन कराए जाने के लालच V मेसेज एवं चेट पुलिस को मिली है। गिरोह के सदस्य नए युवाओं को भी लालच देकर गेमिंग फ्रॉड में शामिल कराने का उद्देश्य भी रहता था। युवाओं को लालच देकर युवाओं के नाम पर करंट एकाउंट खुलवाना और बड़ी रकम में कमीशन देने का लालच भी देते थे। पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि 1 सदस्य फरार है जो जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में आएगा पुलिस ने अभियुक्त के पास से 6 मोबाइल,3 पासबुक,7 चेकबुक,2 आधार कार्ड,13 एटीएम कार्ड,3 पेन कार्ड,1 मेट्रो कार्ड,1 ड्राइविंग लाइसेंस,3 क्यूआर कोड,1 मोहर,1 पेन ड्राइवर,1 कार, 1 बाइक बरामद किया है।
बाइट:-बृजेश कुमार श्रीवास्तव - एसएसपी इटावा
13
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 20, 2025 11:06:57Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
फेमस होने के लिए अश्लीलता फैलाने वालों पर उन्नाव पुलिस का शिकंजा।
उन्नाव SP दीपक भूकर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई।
रील के नाम पर सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वालों पर पुलिस की करवाई।
अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
राहुल,हिमांशु और श्याम जी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अजगैन कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
3
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 20, 2025 11:06:51Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
251 कांवड़ों के साथ निकली भव्य कावड़ यात्रा
हर-हर महादेव के जयघोष के साथ निकली भव्य कांवड़ यात्रा
श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
एंकर :-- फर्रुखाबाद : पांचालघाट गंगातट से श्रावण मास के पावन अवसर पर भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। पांचाल घाट से पांडेश्वरनाथ मंदिर तक निकली इस यात्रा में 251 कांवड़ियों ने भाग लिया। हर ओर “हर-हर महादेव” के उद्घोष गूंज रहे थे और भक्तों का उत्साह देखने लायक था।
वीओ - कादरीगेट थाना क्षेत्र के पांचालघाट पर दुर्वासा ऋषि आश्रम से भव्य कावड़ यात्रा आरंभ हुई, कावड़ यात्रा, स्नान व कांवड़ पूजन के पश्चात रवाना हुई। यात्रा में शामिल 21 बटुकों (बालकों) ने शोभायात्रा की भव्यता में चार चाँद लगा दिए। इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदू महासभा व जय भोले बाबा कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से किया गया।
इस दौरान ईश्वर दास जी महाराज, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, भोले बाबा कमेटी के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। खास बात यह रही कि इस धार्मिक आयोजन में महिलाओं की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही। कांवड़ यात्रा का स्थानीय नागरिकों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा और जलपान से भव्य स्वागत किया गया। वहीं पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी के चलते यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हुई।
यात्रा के समापन पर पांडेश्वर नाथ मंदिर में सभी कांवड़ियों ने भगवान भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित कर सुख समृध्दि, विश्व शांति और कल्याण की कामना की।
वाइट :-- ईश्वर दास महाराज, महंत दुर्वासा ऋषि आश्रम
वाइट :-- विमलेश मिश्रा, युवा प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारत हिंदू महासभा
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 20, 2025 11:06:36Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी में अपराधियों के हौंसले बुलंद
: दिनदहाड़े युवक की पिटाई, हुई मौत
: विधायक की लक्ष्मण रेखा को लांघ रहे अपराधी, पुलिस का भी नहीं रहा खौफ
चरखी दादरी। दो गुटों के विवाद में गोलियां चली, युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या
: पुलिस की मौजूदगी में हुई वारदात की विडियो भी सामने आई
: परिजनों का आरोप, गैंगवार में शामिल लोगों ने हत्या की वारदात को दिया अंजाम
चरखी दादरी। दादरी शहर के महेंद्रगढ़ चंगी के समीप दो गुटों के विवाद में जहां गोलियां चली वहीं एक युवक की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिल्मी अंदाज में करीब आधे घंटे तक यहां दो गुटों में संघर्ष हुआ, जिसमें घायल एक युवक साहिल की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं जबकि एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग भी की। पुलिस की मौजूदगी में हुई वारदात की विडियो भी सामने आई हैं। हालांकि शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाते हुए सिटी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि गैंगवार में शामिल लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके के कुछ विडियो व आसपास के सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में लेते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय विधायक सुनील सांगवान ने चुनाव के समय कहा था कि या तो बदमाश जिला छोड़ दे नहीं तो शक्ति से निपटा जाएगा। मेरा जेलर होने का काफी अनुभव है कि अपराधियों से कैसे निपटना है।लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा और ना ही विधायक द्वारा खींची गई उनके लक्ष्मण रेखा काम आई। आए दिन जिले में क्राइम की घटनाएं होती रहती है। लोगों का भी कहना है कि कहां गए विधायक के बड़े-बड़े वायदे, दिनदहाड़े युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है फिर भी विधायक चुप बैठे है।
हमलावरों में पुलिस का भी खौफ नजर नहीं आ रहा। जो कि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में आप देख भी सकते हैं कि एक तरफ युवक की पिटाई की जा रही है और दूसरी तरफ पुलिस खड़ी हुई है। परिजनों ने भी कहा कि पुलिस वहां खड़ी तमाशा देख रही थी।
बता दें कि शनिवार देर शाम दादरी के महेंद्रगढ़ चंुगी के समीप दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। इस दौरान कार सवार युवकों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग की तो दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से दादरी के कबीर नगर निवासी साहिल पर जमकर लाठी-डंडों से पीटा। पिटाई के दौरान आई विडियो में नाबालिग बच्चे भी डंडों से वार करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि मौके पर पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास भी किया। बावजूद इसके हमलावर वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गए। बाद में गंभीर रूप से घायल साहिल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात का पूरा विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि गैंगवार में शामिल लोगों ने साहिल की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में पूरा वाक्या हुआ है। हालांकि सिटी पुलिस थाना प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वायरल विडियो के अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली है। इस संबंध में जहां 8 नामजद सहित कइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है वहीं दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
इनपुट : सिविल अस्पताल पहुंची पुलिस टीम, अस्पताल में परिजनों से बात करते पुलिसकर्मी, परिजन पहुंचे व अस्पताल के शाटस
विजवल : हमलावरों द्वारा वारदात की पूरी वििडयो
बाइट : सोनू कुमार, परिजन
सुंदर, पूर्व नगर पार्षद
सन्नी कुमार, सिटी पुलिस थाना प्रभारी
0
Share
Report
NSNaresh Sethi
FollowJul 20, 2025 11:06:10Faridkot, Punjab:
फरीदकोट
नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चला
पंजाब सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान "वॉर ऑन ड्रग्स" के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसके तहत पुलिस ने कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचाया है और साथ ही, नशे के कारोबार से कमाए गए काले धन से उनके द्वारा बनाए गए निर्माणों की पहचान कर उन्हें ढहाया जा रहा है। आज फरीदकोट के भोलूवाला रोड स्थित एक मकान, जिसके मालिक चंदन कुमार उर्फ चंदू, जिस पर पहले से ही नशा तस्करी से संबंधित एनडीपीसी एक्ट के तहत चार मामले दर्ज हैं, ने भोलूवाला रोड पर अवैध रूप से अपना मकान बनाया था, जिसे आज सिविल प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा में ढहा दिया। फ़िलहाल, एसएसपी फरीदकोट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, जिसके चलते नशा तस्करों के खिलाफ लगातार ऐसी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज फरीदकोट के कुख्यात नशा तस्कर चंदन कुमार उर्फ चंदू, जिसके खिलाफ पहले से ही एनडीपी एक्ट के तहत चार मामले दर्ज हैं, ने अवैध रूप से अपना मकान बनाया था। उसकी संपत्ति की पहचान करने के बाद, सिविल प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से उसके मकान पर कार्रवाई की और उसे ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि कहीं न कहीं चंदन कुमार द्वारा किया गया अवैध निर्माण नशे के काले कारोबार की काली कमाई से किया गया था और यह निर्माण अवैध तरीके से किया गया था, जिसे आज ध्वस्त कर दिया गया और इस तरह किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
बाइट- एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन
W/O-
उधर, सिविल प्रशासन की ओर से मौके पर पहुँचे अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत ने उन्हें एक प्रस्ताव सौंपकर शिकायत की थी कि उक्त मकान चंदन कुमार ने बनाया था और उसके मकान के आगे की नींव और विस्तार अवैध थे, जिन्हें आज ध्वस्त कर दिया गया।
बाइट- बीडीपीओ विकास शर्मा
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 20, 2025 11:05:58Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के बाउघाट थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई।मृतक की पहचान प्राणपुर गांव निवासी 50 वर्षीय दिलीप महतो के रूप में की गई। बताया जाता है कि अहले सुबह किसान दिलीप महतो गांव खेत शौच के लिए जा रहा था।इसी बीच पहले से खेत में 440 बोल्ट का तार टूटकर जमीन पर गिरा था।और हाई बोल्टेज तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।जबकि घटना के स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 20, 2025 11:05:50Ranchi, Jharkhand:
झारखंड में नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर विपक्षीय दल आजसू पार्टी ने एक बार फिर झारखंड की सरकार को आड़े हाथों लिया है... पार्टी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं....AJSU पार्टी ने अपने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि झारखंड की जनता कई मुद्दों को लेकर त्रस्त है, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही... आजसू नेता प्रवीण प्रभाकर ने कहा सरकार पिछड़ों को उनका हक नहीं देना चाहती... जानबूझकर ओबीसी आरक्षण से वंचित रखा जा रहा है... हेमंत सरकार की मंशा साफ है – किसी भी कीमत पर पिछड़ों को उनका संवैधानिक अधिकार नहीं मिलने देना....प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर निकाय चुनाव में देरी को लेकर भी सरकार पर हमला बोला गया.... AJSU ने आरोप लगाया कि बीते चार महीनों से राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त का पद खाली पड़ा है, जिससे साफ है कि सरकार चुनाव टालना चाहती है.....आजसू पार्टी ने मांग की है कि ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया को सरकार सार्वजनिक करे और जल्द से जल्द चुनाव की घोषणा की जाए...AJSU ने साफ कर दिया है कि अगर पिछड़ों को उनका हक नहीं मिला, तो पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी...
बाइट//प्रवीण प्रभाकर ,आजसू नेता
बाइट//संजय कुमार ,आजसू नेता
1
Share
Report