Back
अलीगढ़ में मासूम बच्चे की टेबल फैन से करंट लगने से मौत!
MSManish Sharma
FollowJul 19, 2025 06:38:02
Aligarh, Uttar Pradesh
अलीगढ़ ब्रेकिंग
घर में खेल रहे मासूम बच्चे की बिजली का करंट लगने से हुई मौत,
टेबल फैन में आ रहे करंट लगने से हुई मौत,
घर में खेलते समय मासूम बच्चे का टेबल फैन से लगा हाथ,
करंट लगने के कारण बच्चा जमीन पर गिरा जिसे परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे,
डॉक्टर ने मासूम बच्चे को किया मृत घोषित,
बच्चों की मां का रो रो कर बुरा हाल,
अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के एचना गांव की घटना।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 19, 2025 13:03:31Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में मेडिकेंट अस्पताल विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां पिछले दिनों एक आदिवासी महिला का पथरी का ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। गोड्डा का रहनेवाला और बोकारो में रेलकर्मी की पत्नी सबीना किसकू की जान पथरी के ऑपरेशन के दौरान आंत कटने से हो गई थी। जिसके बाद अब कांग्रेस आदिवासी महिला को न्याय दिलाने की बात कह रहे है। इस मामले में आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू बोकारो परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पूरे मामले में मामला दर्ज कराते हुए जांच की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये मेडिकेंट अस्पताल की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य आदिवासी के नाम पर बना था लेकिन 25 साल बने झारखंड के होने के बाद भी अबतक आदिवासियों का कल्याण नहीं हुआ। उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इन 25 साल में झारखंड में भाजपा ने सबसे ज्यादा शासन किया है जबकि अभी कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा को 6 साल ही सरकार बने हुए हुआ है। उन्होंने कहा कि हम झारखंड के वर्तमान सरकार से भी मांग करेंगे कि आदिवासियों के साथ न्याय हो और इसलिए कांग्रेस ने दो मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है जिसमें सरना धर्म कोड और पेसा कानून। उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार से मिलेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसलिए उनके साथ कानूनी लड़ाई में साथ रहेंगे ताकि इस तरह की घटना दोबारा देखने को नहीं मिले। उन्होंने झारखंड में आदिवासियों के बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि इस पर सामाजिक तौर पर लोगों को जागरूक करना होगा ताकि लोभ और लालच में पड़कर कोई धर्मांतरण न करे।
वही ईडी की करवाई और उसमे पूर्व मंत्री आलमगिर आलम को बेल नहीं मिलने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेल मिल जाने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दोनो का मामला अलग अलग था। वे बोकारो परिसदन में मीडिया से बात करते हुए उक्त बाते कही।
बाइट -- प्रदीप बलमुचू, कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झारखंड।
0
Share
Report
PSPramod Sinha
FollowJul 19, 2025 13:02:53Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा में नागचून तालाब के पास पानी से भर गड्ढों में में डूबने से दो किशोर बच्चों की मौत हो गई। सुरगांव निपानी गांव के रहने वाले यह दोनों लड़के आपस में चचेरे भाई हैं। इनकी उम्र 15 और 16 वर्ष है यह दोनों पशु चराने के लिए गए थे और तालाब के पास ही गड्ढे में भरे पानी में नहाने चले गए। गड्ढों में ज्यादा पानी होने की वजह से उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत ही इन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।
खंडवा के सुरगांव निपानी के रहने वाले अलफेज पिता मुजफ्फर और सेफान पिता मुनीर जिनकी उम्र 15 - 16 साल है। दोनों नागचुन तालाब के पास पशु चराने आए थे। तालाब के पास गड्ढे में नहाने के दौरान दोनों पानी में डूब गए। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुंची, दोनों को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है।
बाइट - डॉक्टर एम. एल कलमे RMO मेडिकल कॉलेज खंडवा।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 19, 2025 13:02:39Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे 24 घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है ,लेकिन लोग इन नदी नाले के उफनते पानी मे खतरनाक जल स्तर पर जान जोखिम मे डाल नदी पार कर रहे है ,यूपी से जोडने वाले चंदला विधानसभा के खड्डी गांव के हालत देखिये पुल पर दो फुट से ज्यादा पानी बह रहा है ,लेकिन फिर भी ग्रामीण इससे पार कर रहै है ,छोटे बच्चो की जान खतरे मे डाल पुल पार किया जा रहा है ,नदी के उफान पर होने के बाद ही कुछ लोग आपदा को अक्सर बनाकर रूपये लेकर नदी पा करा रहे है ,प्रशासन की चेतावनी का असर इन पर नही पड रहा है ,महिलाये हो या बुजुर्ग सभी बहते पानी मे नदी का पुल पार रहे है ,लेकिन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा मौजूद तक नही है ।
बाइट : अजय सिंह - राहगीर
बाइट : इंदु - स्थानीय निवासी
बाईट-स्थानीय नागरिक
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 19, 2025 13:02:31Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बारां जिले के पार्वती नदी में दो ट्रैक्टर और एक ट्राली तिनके की तरह बह निकले । नदी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते भारी भरकम दोनों ट्रैक्टर और एक ट्राली नदी के भीतर बहते हुए समा गए । घटना पार्वती नदी की है ,जहां कोटड़ी सुंडा गांव में बीती रात नदी किनारे पत्थर लेने गया ट्रैक्टर ट्राली फंस गया । जिसके बाद चालक रात को ट्रैक्टर ट्राली को वहीं खड़ा करके आ गया। आज दोपहर में जब एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को नदी से निकलने की कोशिश की जा रही थी , तभी में पानी का तेज बहाव आ गया । इसी दौरान ट्रैक्टर को खींच रही जेसीबी की रस्सी टूट गई और सारा दबाव उसे निकाल रहे ट्रैक्टर पर पड़ गया। पानी के दबाव के चलते नदी के अंदर मौजूद ट्रैक्टर ट्राली ने बाहर खड़े ट्रैक्टर को भी नदी में खींच लिया इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठा चालक भी नदी के बीच जाने लगा, लेकिन समय रहते ट्रैक्टर से कूद कर उसने अपनी जान बचा ली कुछ ही सेकंड में देखते ही देखते दोनों ट्रैक्टर ट्राली नदी के तेज बहाव में बह गए ।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 19, 2025 13:02:24Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
मालगाड़ी की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत, खाटूश्याम जी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव
एंकर
सीकर जिले के रींगस में फाटक संख्या 108 के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके शव को रींगस उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में डी फ्रीज की सुविधा नहीं होने के चलते खाटूश्याम जी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति घायल हो गया था जिसको तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान अधेड़ व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। प्रथम दृष्टया मृतक खानाबदोश लग रहा है। जिसकी कंट्रोल रूम को सूचना देकर शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 19, 2025 13:02:16Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614
अपडेट कांस्टेबल खबर
खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास थाने की इमारत से गिरकर घायल हुए कांस्टेबल वीरेंद्र यादव ने अलवर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल को पुलिस और परिजन अलवर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए थे जहां इलाज के दौरान कांस्टेबल जिंदगी की जंग हार गया, वही कांस्टेबल की मौत की जानकारी लगते ही परिजन और पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई, खैरथल पुलिस अधीक्षक और डीएसपी किशनगढ़बास भी अलवर पहुंचे। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल वीरेंद्र यादव रोजाना की तरह थाने में ड्यूटी पर पहुंचा था, थाने की छत से गिरकर कांस्टेबल गंभीर घायल हो गया था, हालांकि ये एक हादसा था या सुसाइड इस पूरे प्रकरण की जांच ने अब पुलिस लगी हुई है। वही कांस्टेबल के शव को किशनगढ़बास सीएचसी लाया गया, जहा पर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कांस्टेबल वीरेंद्र यादव के पार्थिक शव पर पुष्प अर्पित कर उसकी आत्मा की दुआ मांगी।
बाइट. जितेंद्र सिंह थानाधिकारी।
बाइट. जितेंद्र सिंह थानाधिकारी
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 19, 2025 13:02:07Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-चोपानकी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी के चोपानकी थाना अंतर्गत हैदराबाद के एक जेसीबी व्यापारी का टटलू काटने का मामला सामने आया। जहां हैदराबाद के रहने वाले उपेंद्र से उसके पुराने जेसीबी ड्राइवर ने संपर्क किया और मेवात में सस्ती जेसीबी होने की बोलकर उसे चोपानकी के गंधौला में बुलाकर उसके पास रखे 5 लाख 70 हजार रुपए लुट लिए। पीड़ित उपेंद्र ने बताया कि उसका तेलगाना में जेसीबी का व्यवसाय है, उसके पास शाकिर नाम का एक ड्राइवर काम करता था, शाकिर ने पीड़ित से अपने गांव में आकर संपर्क किया और सस्ती जेसीबी का लालच देकर उसे नगद राशि लेकर बुला लिया, वही शाकिर ने अपने साथियों की मदद से पीड़ित के साथ लुट की वारदात को अंजाम दिया, वही थानाधिकारी नाथूलाल की माने तो पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।
बाइट. उपेंद्र पीड़ित
बाइट. नाथूलाल थानाधिकारी।
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 19, 2025 13:01:41Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के हाफिज सिद्दीकी नेशनल इंटर कॉलेज की जमीन पर बने 13 मकानों को खाली कराने का कोर्ट के आदेश पर 7 मकान पहले खाली करा दिए थे। आज फिर बाकी मकानों को खाली करने के लिए कोर्ट के आदेश पर अमीन और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस टीम को देखकर बौखलाए कब्जाधारी हंगामा करने लगे, जब पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों शांत करने की कोशिश की तो वे पुलिस से ही उलझ गए। पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें पड़कर गाड़ी में डाला। इस दौरान महिलाएं पुलिस की गाड़ी के सामने आकर रोकने लगी और एक शख्स गाड़ी के आगे लेट गया। किसी तरह पुलिस इन लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। तब जाकर मामला शांत हुआ और बाकी 6 मकानों को खाली करा कर कब्जा कॉलेज कमेटी को दिया गया।
वी/ओ.1- वही कब्जा धारी के हंगामा करने की सूचना पर सीओ सिटी रामवीर सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट कई थाने की पुलिस फोर्स को लेकर मौके पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने बताया कि कोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस पिछले दिनों यहां आई थी। जिसमें 13 परिवार बताए गए थे। इसमें पिछले दिनों सात लोगों के मकान खाली कर दिए गए थे। बाकी मकान में रह रहे परिवारों को आज पुलिस बल ने समझा भुझाकर सभी लोगों के मकान खाली करा दिए हैं।
बाइट- प्रमोद झा...... सिटी मजिस्ट्रेट झांसी
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 19, 2025 13:00:52Bareilly, Uttar Pradesh:
ये नेशनल चैनल के लिये इनपुट है
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....यशवीर महाराज के फूलों वालों की तलाशी और उनके नाम जानने को किए दिए गए बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यशवीर महाराज एक धार्मिक व्यक्ति हैं और उनको इस तरह की अधर्मियों वाली बातें नहीं करनी चाहिए उन्होंने कहा कि यशवीर महाराज वही महाराज हैं जिन्होंने कांवरियों को लेकर अनाप-शनाप बयान देकर सुर्खियां बटोरी पिछले साल इन्होंने नेम प्लेट को लेकर बवाल फैलाया और अब इस बार दुकानदारों के कपड़े तक उतरवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी मौलाना के मुताबिक कोई भी धर्म नफरत फैलाने की अनुमति नहीं देता है और उन्होंने यह भी कहा कि तमाम ऐसी दरगाह है और उर्स हैं जिसमें गैर मुस्लिम भी दुकान लगाते हैं लेकिन उनको वहां दुकान लगाने पर कोई भी पाबंदी नहीं है उन्होंने यशवीर महाराज को मशवरा देते हुए कहा कि वह एक धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और वह धर्म के मार्ग पर लोगों को लाइन ना कि नफरत फैलाने का काम करें
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowJul 19, 2025 13:00:33Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर पुलिस को एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली , अबूझमाड़ महाराष्ट्र सीमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में प्लाटून नंबर एक के कमांडर राहुल पूनेम सहित 6 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल हुई मारे गए नक्सलियों पर 48 लाख रुपए का इनाम घोषित था । पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस की टीम ने एके 47, SLR, भरमार , राकेट लांचर , दैनिक उपयोग की सामग्री सहित नक्सली साहित्य बरामद किया । बस्तर आईजी सुंदराज पी. ने बताया कि मानसून में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर तीन जिलों की सयुक्त पुलिस पार्टी अबूझमाड़ महाराष्ट्र सीमा की ओर भारी बारिश के बीच आपरेशन करने गई थी इस दौरान नदी नाले और पहाड़ियों को पार करके घटना स्थल पहुंची जहां नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है जिसमें प्लाटून नंबर एक के कमांडर राहुल पूनेम सहित 6 नक्सली मारे गए । वही पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुरीया ने बताया कि मानसून में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी नक्सलियों के खिलाफ मिली है जिसमें 48 लाख के इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया है आगे भी मानसून में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।
बाइट 01 सुंदरराज पी बस्तर आईजी
बाइट 02 रॉबिंसन गुरीया , पुलिस अधीक्षक
पीटीसी
मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त
मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त
01 लच्छू पुनेम ऊर्फ राहुल-(32) DVCM-वन र कमांडर साकिन उल्ला थान बासागुड़ा. जिला बीजापुर
02 कोक्सा ऊर्फ हरीश (30) कमलापुरम - थाना-जिला बीजापुर उसूर
03 ततिः ईंगी-(25) ०९ल. साकिन सुरपन गुडा थाना जंगरगोण्डा जिला सुरुमा
04 ताती छोटी- ऊर्फ मीना, ऊर्फ सोमारी (22) लि. साकिन तोड्का थाना जिला बीजापुर गंगालुर
05 बुदरी मुड़ामी (२०) कुळ PM. साकिन मुलेशकट्टा - थाना र ओरछा . जिला नारायणपुर
06 मनीषा ग्रेटामी (२०) इल वाला गाव, थाना साकिन सोनपुर, नारायणपुर
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 19, 2025 13:00:14Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर.... AMU में कर्मचारी नेता पंडित आशीष शर्मा का गंभीर आरोप — तिलक लगाने पर मिल रही धमकियां, पदोन्नति में हो रहा भेदभाव*
वीओ.....अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर विवादों में है। विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता पंडित आशीष शर्मा ने संस्थान के भीतर धार्मिक भेदभाव और प्रशासनिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। शर्मा का कहना है कि उन्हें तिलक लगाकर कार्यालय आने पर लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।
पंडित आशीष शर्मा, जो पिछले सात वर्षों से एएमयू में कार्यरत हैं, ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर समीर मुर्सिल खान द्वारा उन्हें बार-बार उनके तिलक को लेकर टोका जाता है। शर्मा के अनुसार, खान ने उन्हें तिलक लगाने पर टिप्पणी करते हुए कहा: "तुम तो नेता हो, काम कौन करेगा? सात महीने से काम नहीं कर रहे हो, तिलक लगाकर दफ्तर क्यों आते हो?"
शर्मा ने जवाब में स्पष्ट किया कि वह अपने सभी कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं और उनके खिलाफ आज तक किसी ने कोई औपचारिक शिकायत नहीं की।
पंडित शर्मा ने कहा कि उन्हें उनके धार्मिक प्रतीकों को लेकर बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही, वेतनवृद्धि और पदोन्नति जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में भी उनके साथ भेदभाव हो रहा है। शर्मा का आरोप है कि जानबूझकर उनके विभाग में बाहरी व्यापारियों को उनसे मिलने से रोका जा रहा है, जबकि अन्य अधिकारियों के पास इस तरह की पाबंदी नहीं है।
पंडित शर्मा ने कहा कि वह इस मामले में जल्द ही वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार से मुलाकात कर औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता के साथ कार्य करने का अधिकार मिले।
इस पूरे मामले पर एएमयू वीसी नईमा खातून का कहना है कि एएमयू के अंदर 2000 से ज्यादा एम्पलाई हैं अपने बॉस से किसी न किसी बात को लेकर नहीं बनती अब यह फैशन चल गया है कि आपको किसी से दिक्कत है तो आप सबसे पहले मीडिया में जा रहे हैं हमारे पास नहीं आ रहे हैं यह एक डिपार्टमेंटल दिक्कत है
बाईट... नईमा खातून ( एएमयू वीसी )
बाईट..पंडित आशीष शर्मा ( शिकायतकर्ता)
0
Share
Report
Walipur, Bihar:
पूर्व विधायक राहुल ने शोक संतप्त परिवार से दुर्गापुर जाकर की मुलाकात
वलीपुर के बधार में खेत में काम कर रहे मजदूर की बज्रपात के चपेट में आने से हुई मौत की खबर मिलने पर घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने दुर्गापुर पंहुच मृतक विनोद मांझी के परिजनों से मुलाकात की तथा इस दुःख की घड़ी में हर संभव सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि आपदा राहत के तहत मात्र चौबीस घंटे में राहत राशि चार लाख रुपए का चेक परिजनों को दिया गया। उन्होंने तमाम लोगों से श्रम विभाग से निबंधन कराने की सभी से अपील की।
0
Share
Report
IAIqbal Ahmad
FollowJul 19, 2025 12:53:38Apraula Maybag, Uttar Pradesh:
नौगांवा सादात तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व, पुलिस, चकबंदी और नगर पंचायत से संबंधित कुल 18 शिकायतें आईं। हालांकि, मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
एडीएम ने शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित टीमों का गठन किया है। उन्होंने समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि सभी शिकायतों का उचित और त्वरित समाधान किया जाएगा।
2
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 19, 2025 12:38:36Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 19/7/2025
संभल । निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बिहार में वोटर लिस्ट से वोटरों के नाम काटे जाने के मामले में बीजेपी पर साधा निशाना ।
वोटर लिस्ट से वोटरो के नाम काटे जाने के मामले में बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है ।
बीजेपी बिहार में कितनी भी कोशिश कर ले ,बीजेपी जदयू गठबंधन की हार निश्चित है ।
बीजेपी यूपी और अन्य राज्यों में भी वोटरों के नाम काटे जाने की कोशिश कर सकती है ..हम यूपी समेत अन्य राज्यों में बीजेपी की इस कोशिश को नाकाम करने के लिए बीजेपी का सामना करेंगे ।
मीडिया के सवालों से बचने की कोशिश करते नजर आए सपा के राष्ट्रीय महा सचिव रामगोपाल ।
सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव की बहजोई में पैथोलॉजी लैब के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे ।
बाइट .रामगोपाल यादव राष्ट्रीय महासचिव सपा
6
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 19, 2025 12:38:29Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- जनसुनवाई दिवस में गिड़गिड़ाते महिला का वीडियो वायरल
- रो रो कर महिला ने जनसुनवाई दिवस में लगाती रही गुहार
- अपनी समस्या को लेकर लगातार लगा रही अधिकारियों के कार्यलय के चक्कर
- जमीनी विवाद में न्याय मांगने पहुँची थी महिला
- जनसुनवाई दिवस में अधिकारी महिला की समस्या सुने बगैर जनसुनवाई की खत्म
- पड़रौना तहसील में आयोजित था जनसुनवाई दिवस
बाइट- पीड़ित महिला
2
Share
Report