Back
वाराणसी में बुलडोजर ने मजार के पास अवैध कब्जे को ढहाया!
DMDinesh Mishra
FollowJul 20, 2025 11:03:18
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी में मजार के नाम पर बगल में अवैध तरीके से कब्जे को स्थानीय प्रशासन का चला बुलडोजर।सर्किट हाउस के बगल में लाट शाही मजार परिसर में चला है बुलडोजर।मजार के मुख्य भवन को छोड़ दूसरे अतिक्रमण वाले हिस्से को किया गया जमींदोज। स्थानीय प्रशासन के अनुसार अवैध तरीके से किया गया था अतिक्रमण। प्रशासन ने पहले ही नोटिस दिया था। वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के स्थित लाटशाही मजार का मामला
बाइट - के के सिंह, एक्सियन PWD
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMAbhishek Mathur
FollowJul 20, 2025 15:03:43Hapur, Uttar Pradesh:
देश की राजधानी दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले हापुड़, मुरादाबाद, अमरोहा व अन्य आसपास के जिलों में रात के अंधेरे में लोगों को आसमान में तीन-तीन, चार-चार ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को आशंका सता जा रही है कि उनके जिले में क्या कोई खतरे की साजिश हो रही है. वहीं, पुलिस ने भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है. हालांकि हापुड़ एएसपी कह रहे हैं कि हो सकता है कि यूट्यूबरों के द्वारा ड्रोनों को उड़ाया जा रहा हो, लेकिन उन्होंने भी किसी खतरे वाली साजिश से इंकार नहीं किया है और दावा किया है कि इसके लिए विशेष जांच टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.
आपको बता दें कि हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर सहित अमरोहा, मुरादाबाद, बागपत व अन्य कई जिलों से वीडियो सामने आ रही हैं कि यहां रात के अंधेरे में आसमान में कई-कई ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन ड्रोन को देखकर यहां रहने वाले लोग भी दहशत में हैं. वह आशंका जता रहे हैं कि हर दिन शाम ढलते ही आसमान में रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ते हुए दिख रहे हैं. यहां उड़ने वाले ड्रोनों की संख्या भी सामान्य नहीं है, बल्कि दो-दो से ज्यादा ही उड़ रहे हैं. ऐसे में उन्हें आशंका है कि क्या किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की नीयत से तो इन ड्रोनों को नहीं उड़ाया जा रहा.
हालांकि इस संबंध में हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने संभावना जताई है कि इन ड्रोनों को यूट्यूबरों के माध्यम से उड़ाया जा रहा हो. हाईवे और कांवड़ियों के शॉट्स को कैप्चर करने के लिए उनके द्वारा ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा हो और ऐसा सिर्फ हापुड़ जिले में ही नहीं, बल्कि अमरोहा, मुरादाबाद, बागपत व अन्य जिलों से भी खबरें सामने आ रही हैं. ड्रोन का आसमान में इतनी संख्या में उड़ाए जाने पर उन्होंने किसी खतरे की साजिश से भी इंकार नहीं किया. हापुड़ एएसपी ने कहा कि खतरे की साजिश को मद्देनजर रखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है. जल्द ही इसका भी खुलासा किया जाएगा.
बाइट- विनीत भटनागर, एएसपी हापुड़
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 20, 2025 15:03:38Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर से बड़ी खबर,
कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश से लेकसिटी की झीलों में पानी की आवक जारी,
स्वरूप सागर झील के खोले गए गेट,
पिछोला झील में लगातार बनी हुई है स्वरूप सागर में पानी की आवक,
आयड़ नदी से होते हुए स्वरूप सागर का पानी जाएगा उदयसागर लेक में,
जिला प्रशासन ने कल ही कर ली थी तैयारी,
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 20, 2025 15:03:19Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - विदिशा में भगवान श्री पुण्यकालेश्वर महादेव जी की वार्षिक शाही सवारी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। शिवाय मैत्री मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस भव्य शोभायात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजन की रूपरेखा तय की गई और समिति का गठन भी किया गया।
वीओ - शहर के पुण्यकालेश्वर महादेव मंदिर से निकलने वाली इस ऐतिहासिक और भव्य शोभायात्रा को लेकर शिवाय मैत्री मंडल द्वारा एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुजारी श्री यशवंत गोस्वामी ने की। इस दौरान यात्रा की तारीख, मार्ग, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
वीओ - बैठक में समिति का गठन करते हुए सर्वसम्मति से महेंद्र सिंह राजपूत को संयोजक, राहुल धाकड़ एवं विवेक गोस्वामी को सह-संयोजक तथा जितेंद्र राजपूत को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
यात्रा तिथि: 26 जुलाई 2025, शनिवार | सुबह 10 बजे
स्थान: बढ़ वाला घाट, वेत्रवती तट से – पुण्यकालेश्वर महादेव मंदिर, अयोध्या नगर, विदिशा
शोभायात्रा में झाँकियाँ, भजन मंडलियाँ, ढोल-नगाड़े और श्रद्धालुओं की भारी सहभागिता रहने वाली है। साथ ही सुरक्षा, जल सेवा, स्वास्थ्य सहायता एवं ट्रैफिक व्यवस्थाओं के लिए उप-समितियाँ गठित की जाएंगी।
बाइट - राजा राजपूत, यात्रा के संयोजक ।
0
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 20, 2025 15:03:07Gariyaband, Chhattisgarh:
THAGI
गरियाबंद ब्रेकिंग....स्वाभिमान फाउंडेशन के नाम पर 15 लाख की ठगी ,राजिम की महिला से घर बैठे रोजगार दिलाने का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए...अगरबत्ती-पेंसिल पैकिंग का लालच सत्येन्द्र सोनकर नामक आरोपी ने महिलाओं को फंसाया....प्रत्येक समूह से मांगे थे 20-20 हजार महिला समूह बनवाकर खाता खुलवाने के नाम पर रकम वसूली....राजिम क्षेत्र के कई गांवों की महिलाओं से की गई ठगी, शिकायत पर थाना राजिम में दर्ज हुआ केस....पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया जेल दाखिल किया ।
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 20, 2025 15:02:59Vidisha, Madhya Pradesh:
- राजपूत कालोनी स्थित राजपूत धर्मशाला मैं पार्थिव शिवलिंग निर्माण का किया जा रहा आयोजन
- 17 जुलाई से 21 जुलाई तक किया जा रहा है आयोजन
एंकर : राजपूत कॉलोनी स्थित राजपूत धर्मशाला में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्य किया जा रहा है 17 जुलाई से शुरू हुए पंडित सचिन दुबे ने बताई की इस धार्मिक आयोजन की प्रक्रिया 21 जुलाई तक निरंतर चलेगी। रोजाना यहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिवलिंग निर्माण कर रहे हैं जिनका रोजाना बेतवा नदी में विसर्जन होता है। वहीं दूसरी और उन्होंने बताया कि सोमवार को होने वाले पार्थिव शिवलिंग निर्माण की विशेष पूजा अर्चना करने के बाद भव्य रूप से चल समारोह के जरिए बेतवा नदी पर शिवलिंग ले जाया जाएगा जहां उनका विसर्जन किया जाएगा
बाइट - पंडित सचिन दुवे
0
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 20, 2025 15:02:43Rudraprayag, Uttarakhand:
वाईपास पर बस और बुलट मोटर साइकिल का एक्सीडैन्ट बुल्ट सवार की मौके पर ही मौत।
पुलिस का ASI संजीवनयन रेडियो वायरलैस में तैनात रुद्रप्रयाग में था,
पुलिस चौकी के महज 10 कदम पर हुआ हादसा।
रुद्रप्रयाग- हरेन्द्र नेगी
एक्सीडैन्ट
बस और बुलट का एैक्सीडैट।
एंकर- रूद्रप्रयाग में एक के बाद एक एक्सीडैन्ट की घटना हो रही है। वाईपास पुलिस चौकी के पास बस और बुल्ट सवार का जबरदस्त टक्कर बुल्ट सवार की मौके पर ही मोत। बताया जा रहा है कि ASI संजीव नयन बताया जा रहा है। घटना सायं 6 बजकर तीस मिनट की है। जब बस अैर बुलट की टक्कर हो गयी बताया जा रहा है। बुल्ट मोटर साइकिल की बस के पीछे के हिस्से पर टक्कराने से यह हादसा हो गया है। जबकि वाईपास पर पुलिस चौकी है। और पुलिस चौकी के पास ही 10 कदम पर यह हादसा हो गया। जो बहुत ही दुखद है। जबकि आलकल कांवड यात्रा जबरदस्त चल रही हे। और पुलिस लगातार हिदायत दे रही है। और पुलिस चौकी पर पुलिस बैरियर हैं और 24 घण्टे पुलिस तैनास रहती है। लेकिन हादसा अपने आप में चौकाने वाला हैं बताया जा रहा हैं वाइक सवार उत्तरकाशी है।
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 20, 2025 15:02:37Jaunpur, Uttar Pradesh:
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जौनपुर में बोला हमला, कहा- यूपी सरकार पीडीए विरोधी, महिलाएं-अनुसूचित वर्ग हो रहे उत्पीड़न का शिकार
जौनपुर।उत्तर प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार पर समाजवादी पार्टी ने तीखा हमला बोला है। रविवार को जौनपुर पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मीडिया से बातचीत में सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में महिलाओं और बेटियों के साथ अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दुष्कर्म की घटनाएं और उत्पीड़न की खबरें रोज सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। फौजी मारे जा रहे हैं, पुलिसकर्मियों की हत्या हो रही है, किसान परेशान हैं और बेरोजगारी से त्रस्त युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं।
शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी को शिक्षा के अधिकार का महत्व ही नहीं मालूम। सरकार स्कूलों को बंद करने में जुटी है, जिससे गरीब व वंचित तबके के बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
बाइट: श्यामलाल पाल, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 20, 2025 15:02:16Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 20-07-2025
स्थान: गोरखपुर
जीडीए ने अपार्टमेंट के बालकनी की रेलिंग पर गमला रखने पर लगाया प्रतिबंध, पुणे में गमला गिरने से नीचे खेल रहे बच्चे की हो गई थी मौत:
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने हाईराइज अपार्टमेंट्स में अब लोगों को अपने फ्लैट के बालकनी में गमले रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हाल ही में पुणे की हाईराइज बिल्डिंग से गमला गिरने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई थी। घटना से सबक लेते हुए जीडीए ने अब सुरक्षा से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। ऐसे हादसे होने पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) अध्यक्ष, सचिव और फ्लैट मालिक के खिलाफ केस दर्ज होगा। जीडीए क्षेत्र में बनाए गए अधिकतर अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोग बालकनी को सजाने के लिए गमले आदि रखते हैं। प्राधिकरण का कहना है कि गमला नीचे गिरने से गंभीर हादसे की आशंका है। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बालकनी की रेलिंग या पैरापेट वॉल पर किसी भी प्रकार का गमला न रखा जाए। उन्होंने चेताया है कि यदि किसी फ्लैट स्वामी द्वारा बालकनी की रेलिंग पर गमला रखने से कोई दुर्घटना होती है तो न केवल संबंधित फ्लैट स्वामी बल्कि सोसाइटी के रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ भी विधिक कार्यवाही की जाएगी। जहां आरडब्ल्यूए का गठन नहीं हुआ है, वहां यह जिम्मेदारी विकासकर्ता (बिल्डर) की होगी। जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना को समय रहते रोका जा सके।
0
Share
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 20, 2025 15:02:08Hyderabad, Telangana:
SPECIAL STORY
तिरुपति: सेशाचलम वन का साँप रक्षक: भास्कर नायडू – तिरुपति का असली हीरो
> “एक ऐसी भूमि जहाँ साँप पूजनीय हैं और हर जंगल की धारा में भक्ति बहती है, वहाँ एक व्यक्ति लोगों और साँपों दोनों का रक्षक बन चुका है। तिरुपति की पवित्र पहाड़ियों से लेकर घने सेशाचलम जंगल तक, यह कहानी है भास्कर नायडू की, उस निडर साँप रक्षक की, जिसका नाम हर घर में जाना जाता है और जिसका दिल सिर्फ वन्यजीवन के लिए धड़कता है।”
STORY:
तिरुपति केवल आंध्र प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी ही नहीं, बल्कि एक ऐसे नायक का घर भी है जो डर को पीछे छोड़कर खतरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता है। भास्कर नायडू, जिन्हें लोग प्यार से “स्नेक नायडू” कहते हैं, ने अपने जीवन के 25 से अधिक साल साँपों को बचाने में समर्पित किए हैं – चाहे वे जहरीले हों, गैर-जहरीले, दुर्लभ या लोगों की मान्यताओं में पौराणिक क्यों न हों।
1995 से अब तक भास्कर 30,000 से अधिक साँपों को बचा चुके हैं। यह उन्होंने न तो शोहरत के लिए किया और न ही किसी इनाम के लिए, बल्कि अपने दिल की पुकार के लिए। उनकी यात्रा की शुरुआत तब हुई जब उन्होंने 15 फुट लंबे अजगर से सामना किया, और तभी से उनका जीवन मिशन बन गया – “साँपों को बचाओ, जीवन बचाओ।”
बाइट 01 – चक्रवर्ती राघवन, वेद पंडित
> “मैं उन्हें 20 साल से जानता हूँ। हमारे पुराणों में कहा गया है कि जीवन में 4 लोगों का आदर करना चाहिए। संस्कृत में एक श्लोक है – ‘जो हमें भय से बचाता है, उसे भयत्राता कहते हैं।’ उनकी सेवा, तीर्थयात्रियों के लिए समर्पण और वन्यजीवन की चिंता अतुलनीय है। मैं उनके लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूँ।”
बाइट 02 – हर्षा, पशु प्रेमी, तिरुपति
> “भास्कर नायडू ने अपना पूरा जीवन साँपों और लोगों की रक्षा में लगा दिया। उन्हें डंक से डर नहीं लगता। मैं और हम सब उनका समर्थन करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे लंबी उम्र पाएं और टीटीडी व बालाजी भक्तों की सेवा करते रहें।”
घर, मंदिर, खेत और जंगल के रास्तों तक – भास्कर को रोज़ाना 3–5 कॉल आते हैं। वे अपनी जान की परवाह किए बिना सिर्फ भगवान बालाजी की सेवा के भाव से इन जीवों को बचाते हैं।
2022 में एक खतरनाक रसेल वाइपर ने उन्हें काट लिया। 11 दिन तक वे आईसीयू में थे, लेकिन वे वापस लौटे – उसी तरह जैसे वे साँपों को वापस जंगल में छोड़ते हैं।
बाइट 03 – भास्कर नायडू (स्नेक नायडू)
> "मैं समाज की सेवा में ही भगवान बालाजी के दर्शन करता हूँ। कृपया साँपों को मत मारिए, उन्हें भी जीवन जीने का हक है। मैं साँप पकड़ने की तकनीक सिखाने को हमेशा तैयार हूँ, लेकिन कोई सीखने को तैयार नहीं है और आज की युवा पीढ़ी को इसमें रुचि ही नहीं है।
बाइट 04 – हरी, मशुर् साँप रेस्क्यूअर, पुणे
> “मैं हैरान था जब भास्कर नायडू ने सेशाचलम में दुर्लभ श्रीलंकन फ्लाइंग स्नेक पकड़ा – ऐसा साँप श्रीलंका में भी मुश्किल से मिलता है! मैंने उन्हें बेहतर उपकरण गिफ्ट किए, जो उनके काम में बहुत सहायक साबित हुए।”
परिवार की आवाज़
बायिट 05 योगेश्वर, पुत्र (10 साल):
> “मेरे पापा मेरे असली हीरो हैं। अगर पापा को अमेज़न जंगल भेज दिया जाए तो वे एनाकोंडा भी पकड़ लेंगे। मेरे पापा इतने ताकतवर हैं। मैं IAS अधिकारी बनकर मम्मी-पापा का ख्याल रखूँगा।”
बायिट 06 निर्मला, पत्नी (emotional) :
> “जब वे ड्यूटी पर जाते हैं और फोन नहीं उठाते, तो मैं बहुत डर जाती हूँ। भगवान बालाजी से प्रार्थना करती हूँ कि उन्हें स्वस्थ रखें। जब उन्हें साँप ने काट लिया और वे अस्पताल में भर्ती हुए, तो मैं हिल गई थी। हर दिन, जब वे साँप पकड़ने जाते हैं, मैं उनके सुरक्षित लौटने की दुआ करती हूँ।”
कई सालों तक भास्कर को सिर्फ ₹1000 प्रति रेस्क्यू दिया जाता था। लेकिन अब उनकी बहादुरी को पहचान मिल रही है।
बायिट 07 ओ.वी रामना, पूर्व ट्रस्ट बोर्ड सदस्य:
> “भास्कर नायडू 65+ उम्र के हैं, वे पहले ही रिटायर हो चुके हैं। उन्हें टॉप-एंड उपकरण दिए जाने चाहिए और एनिमल रेस्क्यू टीम भर्ती होनी चाहिए। मैं इसकी जोरदार मांग करता हूँ।”
बायिट 08 वेंकैया चौधरी, TTD Additional EO (अधिकारी):
> “हर दिन लाखों श्रद्धालु तिरुमाला आते हैं और जंगलों से गुजरते हैं। भास्कर उन्हें साँपों से बचाते हैं और साँपों को भी सुरक्षित गहरे जंगलों में छोड़ते हैं। हम जल्द ही एनिमल रेस्क्यू टीम बनाएंगे और बालाजी भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।”
बायिट 09 जलंदर, तिरुपति स्थानीय निवासी:
> “तिरुपति में ऐसा कोई नहीं जो भास्कर नायडू को न जानता हो। पहले लोग साँप देखते ही मार देते थे। अब वे भास्कर को कॉल करते हैं और वे सबको बचा लेते हैं। हम सभी उनकी जल्दी सेहतयाबी की दुआ करते हैं।”
आध्यात्मिक दृष्टिकोण
भास्कर के लिए साँप पकड़ना कोई नौकरी नहीं बल्कि धर्म है। वे मानते हैं कि वे भगवान बालाजी की सेवा कर रहे हैं, सेशाचलम के पवित्र साँपों को बचाकर और हजारों भक्तों को खतरे से सुरक्षित रखकर – भले ही इसके लिए उन्हें अपनी जान जोखिम में डालनी पड़े।
रिपोर्टर एंड P2C:
> “भास्कर नायडू ने हजारों साँपों को बचाया है। अगर साँप बोल सकते, तो वे भी भास्कर नायडू का धन्यवाद करते।” गिरी, ज़ी न्यूज़, तिरुपति से — एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 20, 2025 15:02:00Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- धर्म परिवर्तन की सूचना पर छापेमारी, प्रार्थना सभा रोकी, धार्मिक पुस्तिकाएं जब्त, थाने लाकर हो रही पूछताछ
-बाराबंकी में सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के बेलहरी बाग अकबरपुर गांव में आज धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक निजी हॉल में चल रही ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा को बीच में ही रोक दिया। सफदरगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में संदिग्ध धार्मिक गतिविधियां हो रही हैं।
-सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एक कमरे में महिलाएं, पुरुष और बच्चे समेत करीब दो दर्जन लोग प्रार्थना में शामिल थे। वहां ईसाई धर्म के प्रतीक चिह्न लगे थे और धार्मिक पुस्तिकाएं मौजूद थीं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। प्रार्थना सभा का संचालन कर रहे जहांगीराबाद निवासी उमेश कुमार ने बताया कि वे हर रविवार को यहां प्रार्थना करवाने आते हैं। वहीं गांधीनगर निवासी मुकेश कुमार ने कहा कि वे अपनी भाभी और बच्चों को बीमारी से छुटकारा दिलाने की उम्मीद में यहां लाए थे।
-स्थानीय निवासी विनय ने दावा किया कि जिस जमीन पर यह प्रार्थना स्थल बनाया गया है, वह उनकी है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने कमरा बनाने के लिए जमीन मांगी थी, लेकिन बाद में वहां चर्च बना दिया गया। सभा में शामिल अधिकतर लोग दलित समुदाय से थे। पुलिस के पहुंचते ही कुछ लोग मौके से भाग निकले। अन्य लोगों को पुलिस ने मौके पर खड़ी मारुति वैन और ऑटो से थाने भेज दिय, जहां उनसे पूछताछ चल रही है। थाना अध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस घटनाक्रम को लेकर चर्चा और तनाव का माहौल बना हुआ है।
बाइट- परिजन,
बाइट- डॉ वीरेंद्र पटेल, आस्था हॉस्पिटल के मालिक।
0
Share
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 20, 2025 15:01:53Mirzapur, Uttar Pradesh:
Slug : 2007ZUP_MZP_LOOTERE_R
Place : मीरजापुर
Date : 20.7.2025
Report :राजेश मिश्र
Anchor : मीरजापुर विंध्याचल थाना पुलिस ने चोरी व छिनैती करने वाले सक्रिय गैंग का खुलासा किया। 2 नाबालिक समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तमंचा 24 मोबाइल फोन, गहने और मोटर साइकिल बरामद किया गया। गैंग जनपद के अलावा आसपास के जनपदों में वारदात को अंजाम देता था। एक रिपोर्ट
Vo 1: थाना विन्ध्याचल, एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी व छिनैती की घटनाओं में शामिल एक सक्रिय गैंग का खुलासा किया। आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया । इस गैंग में दो नाबालिक भी शामिल थे।
चील्ह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मवैया निवासी कौशल सिंह ने थाना विन्ध्याचल में तहरीर दी। बताया कि उनकी बहन का पर्स अज्ञात मोटरसाइकिल सवार छीनकर भाग गया। इस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मुखबिर की सूचना, साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर रविवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी नितेश सिंह ने गैंग का पर्दाफाश किया ।
पकड़े गए बदमाशों में अजय निवासी बदेवरा चौबे, विकास वर्मा गंगापुर, विकास बिन्द नरोईया, दीपक पाण्डेय कसधना सभी थाना जिगना के रहने वाले हैं। इसके अलावा भदोही गोपीगंज निवासी भरत सोनी को गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से 24 मोबाइल फोन, कमर पेटी, पायल, मंगलसूत्र, झुमका के अलावा
2 तमंचा व जिंदा कारतूस,
मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।
आरोपियों ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से चलते हुए ई-रिक्शा या ऑटो में बैठी महिलाओं के बैग व पर्स छीन लेते थे। उनमें मिले मोबाइल व आभूषणों को भरत सोनी के माध्यम से बेचकर आपस में पैसे बांट लेते थे।
Bite : नितेश सिंह, एसपी सिटी, मिर्जापुर।
0
Share
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 20, 2025 15:01:484
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 20, 2025 15:01:40Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा में लगातार हो रही चोरियां हाल ही में एक और घटना सामने आई
दिनदहाड़े मोटरसाइकिल पर समान ले। उड़े चोर
कॉलोनी वासियों ने कालोनाइजर पर लगाय आरोप
7 साल बीत जाने के बाद भी कॉलोनाइजर ने नहीं किया अपने वादे पूरे
Ancher -विदिशा में लगातार आए दिन चोरियां हो रही है हाल ही में एक ताजा मामला विदिशा के कोतवाली थाना अंतर्गत विट्ठल नगर समर्पित कॉलोनी से आया है जहां पर दिनदहाड़े दो मोटर मोटरसाइकिल सवार चोर घर के पास में रखा हुआ डंपर का सामान उठा ले गए चोरी करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया बताया जाता है कि दो चोर जो की दिन में आए और मोटरसाइकिल रखकर पर और डंपर का रखा हुआ सामान लेकर चले गए
जिनके घर का सामान चोरी हुआ है उनका नाम लक्ष्मी यादव है उन्होंने बताया कि वे मंदिर गई हुई थी और जब घर आए तो पता चला कि उनके घर के पास रखा हुआ सामान चोरी हो गया है जिसकी कीमत लगभग 15 से ₹20000 बताई गई है
इतना ही नहीं कॉलोनी में रहने वाली रचना साहू का कहना है कि पहले भी चोरियां हो चुकी हैं जिस कॉलोनाइजर ने यह कॉलोनी कटी थी उसे समय हमें गेट और बाउंड्री बाल बनाकर देने का वादा किया था लेकिन लगभग 7 साल बीत जाने के बाद भी कॉलोनाइजर ने अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया
Bite -रसना साहू रहवासी
Bite -लक्ष्मी यादव फरियादी
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 20, 2025 15:01:30Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था हुई हाईटेक, यहां के सुरक्षा गार्ड को मिले वॉकी टॉकी
जिला अस्पताल के सुरक्षा गार्ड मोहन सिंह और मोहित ने बताया कि जिला अस्पताल में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदात ज्यादा हो रही थी मरीज और उनके परिजनों के सामान चोरी हो रहे थे। इसे देखते हुए जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड को हाईटेक किया गया है। उनके हाथों में वॉकी टॉकी दिए गए हैं। जो जिला अस्पताल की तीन अलग-अलग मंजिलों और अलग-अलग वार्डों में तैनात सुरक्षा गार्ड्स को उपलब्ध कराए गए हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति में वॉकी-टॉकी के जरिए तुरंत संपर्क कर सुरक्षा गार्ड और पुलिस को मदद के लिए भेजा जा सकता है। बताया गया की जिला 27 सुरक्षा गार्ड के बीच में 10 वॉकी टॉकी दी गई है जो ड्यूटी के अनुसार उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।
Byte - मोनू सिंह राजपूत, गार्ड, जिला अस्पताल विदिशा.
0
Share
Report
DTDinesh Tiwari
FollowJul 20, 2025 15:01:18Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश कार्यालय पर बने नवीनतम की हॉल व लिफ्ट का शुभारंभ किया गया,, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य जुगल किशोर ने मौली बांधकर शुभारंभ किया,,, उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया,,, इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जुगल किशोर ने कहा कि शिक्षक संघ सियाराम शिक्षक व शिक्षार्थियों के हितों में लगातार संघर्ष करता रहा है,,, संगठन से जुड़े शिक्षक हमेशा विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति की भावना से आगे बढ़ने का कार्य करते हैं,,,, मुख्य अतिथि ने संगठन द्वारा किया जा रहे नशा मुक्ति पॉलिथीन मुक्ति वृक्षारोपण रक्तदान शिविर जैसे कार्यों की सराहना की,,, समारोह के दौरान संगठन के मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा ने संगठन द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार की जानकारी दी।
बाईट- मुकेश मीणा - प्रदेश प्रवक्ता शिक्षक संघ सियाराम
0
Share
Report