Back
झांसी में प्रेम विवाह से दुखी पिता ने खुदकुशी की, जानें पूरी कहानी
ASABDUL SATTAR
FollowJul 20, 2025 12:01:18
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर- झांसी में समथर थाना क्षेत्र के पण्डोखर रोड स्थित खेत पर लगे पेड़ से दशरथ नाम के शख्स ने रस्सी के फंदे पर लटकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक का बेटा प्रेम विवाह कर लडकी को घर ले आया था। पिता दशरथ को यह शादी नागवार गुजरी और इससे दुखी होकर पिता कल घर से निकल गया था, परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला, आज परिजनों को दशरथ की लाश पेड़ पर लटकी मिली, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
वी/ओ.1- दरअसल समथर कस्बा स्थित अंबेडकर नगर के रहने वाले मृतक दशरथ का बेटा हरनाम को मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम हो गया और दोनों प्रेमियों पर शादी करने का भूत सवार हो गया लेकिन न तो लड़की के माता-पिता प्रेम विवाह के लिए राजी थे और न ही लड़के के परिजन उसके बाद प्रेमी जोड़ों ने विवाह कर लिया। और विवाह करके लडका लडकी को अपने घर ले आया लेकिन यह बात लड़के के पिता दशरथ को नागवार गुजरी और वह गुमसुम रहने लगा। शनिवार की रात बिना बताए ही दशरथ घर से निकल आया। परिजनों ने पूरी रात दशरथ की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं भी पता न चला। आज फिर वीरसिंह भाई की तलाश करता हुआ जब पण्डोखर रोड स्थित खेत पर पहुंचा तो वहां मेड़ पर लगे पेड़ से दशरथ की लाश रस्सी के फंदे पर लटकी हुई मिली। इसके बाद उसने परिजनों के अलावा पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा और पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट - वीर सिंह ......मृतक का भाई
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowJul 20, 2025 16:30:57Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....20.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....सहारनपुर पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, कांवड़ यात्रा में पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से शिवभक्त की जान बची
सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र अंतर्गत सरसावा रोड पर कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे एक कांवड़िया की बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कांवड़िया ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बाइक से छलांग लगा दी और अपनी जान बचाई।मौके पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और शिवभक्त को सुरक्षित शिविर तक पहुंचाया। पुलिस ने बाइक को तत्काल बुझाकर रिपेयरिंग के लिए भेजा।कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की इस त्वरित कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही हैफिलहाल शिवभक्त सुरक्षित रूप से अपनी यात्रा पर आगे बढ़ गया है।
बाईट:-एस एन वैभव पांडेय क्षेत्राधिकार नकुड
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 20, 2025 16:30:52Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story-सावन सोमवार से पहले श्रद्धा का सैलाब, लोधेश्वर महादेव धाम की ओर बढ़े लाखों कांवड़ यात्री, नंगे पांव खिंच रही आस्था की लकीर
बाराबंकी जनपद के पौराणिक लोधेश्वर महादेव धाम में सावन के दूसरे सोमवार से पहले ही शिवभक्तों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा है। रविवार को जिले के भीतर और आसपास के रास्तों पर हजारों कांवड़ यात्री भगवान शिव के जलाभिषेक की कामना लेकर नंगे पांव निकल पड़े। यह महज एक धार्मिक यात्रा नहीं बल्कि शिवभक्ति में समर्पण और आस्था की एक जीवंत तस्वीर बन चुकी है।
बता दें कि कल सावन का दूसरा सोमवार है जिससे एक दिन पहले ही जिले के विभिन्न मार्गों पर कांवड़ यात्री की कतारें दिखाई देने लगीं। श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की जयकारों के साथ बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव धाम की ओर बढ़ते जा रहे हैं। 'हर हर महादेव' और 'बोल बम' के जयघोषों से वातावरण भक्तिमय दिख रहा है।
श्रद्धालु तपती सड़क और पथरीले रास्तों पर नंगे पांव कांवर उठाए बढ़ते जा रहे हैं। कई कांवड़ यात्रियों के पैरों में छाले पड़ चुके हैं लेकिन उनकी आस्था की डोर इतनी मजबूत है कि वे पट्टी बांधकर भी चलते नजर आ रहे हैं। कोई लखनऊ से चला है, कोई गोंडा, अयोध्या, सीतापुर और बाराबंकी के दूरदराज गांवों से। सभी का एक ही लक्ष्य है लोधेश्वर पहुंचकर जल चढ़ाना।
लखनऊ से आए एक कांवड़ यात्री ने बताया कि हमने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक के लिए जा रहें हैं, जब तक जल नही चढ़ा लेते तब तक विश्राम नहीं करेंगे। वहीं एक अन्य कांवड़ यात्री ने कहा कि हम अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई और परवरिश के लिए भोलेनाथ के दरबार में जल चढ़ाने जा रहे हैं। सावन में शिवजी की पूजा से सब कुछ संभव है।
वहीं एक महिला कांवड़ यात्री राधा ने बताया कि वह अपने बीमार पति के लिए जल चढ़ाने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं और अब उनका एकमात्र सहारा भगवान भोलेनाथ हैं। राधा ने कहा कि वह इस आशा के साथ कांवर लेकर निकली हैं कि भोलेनाथ उनकी मनोकामना जरूर पूरी करेंगे और उनके पति को नया जीवन मिलेगा।
बता दें कि बाराबंकी के रामनगर तहसील क्षेत्र में स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव धाम केवल एक मंदिर नहीं बल्कि बाराबंकी की धार्मिक पहचान है। यह महाभारत कालीन तीर्थस्थल माना जाता है। मान्यता है कि पांडवों ने यहां यज्ञ किया था और शिवलिंग की स्थापना की थी। यह धाम 52 दुर्लभ शिव पीठों में से एक है जो न सिर्फ यूपी बल्कि देशभर के भक्तों को आकर्षित करता है। सावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा, चिकित्सा और जलपान की व्यवस्था की हुई है।
बाइट- राधा,कांवड़ यात्री।
बाइट-लखनऊ से आए कांवड़ यात्री।
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 20, 2025 16:30:39Farrukhabad, Uttar Pradesh:
*फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
डीजे की परमिशन नहीं होने पर पुलिस ने बरसाए डंडे
आस्था पर कानून भारी
डीजे की परमीशन को लेकर कांवड़ियों से विवाद, पुलिस ने खदेड़ा
फर्रुखाबाद : मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गुठिना में रविवार शाम को ग्रामीण मिनी ट्रक से डीजे बजाकर पांचाल घाट से जल लेकर गोला गोकर्णनाथ जल चढ़ाने जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी पुलिस कर्मी गांव पहुंच गए। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौधरी ने डीजे की परमीशन न होने पर डीजे बंद करने को कहा। कांवड़िया ने डीजे बंद कर दिया। पुलिस ने जिस मिनी ट्रक पर डीजे रखा था, उसे थाने भिजवा दिया। इसके बाद थानाध्यक्ष चले गए। मौके पर मौजूद दो पुलिस कर्मियाें का किसी बात को लेकर कांवड़ियों से विवाद हो गया। सिपाहियों की सूचना पर फिर पहुंचे थानाध्यक्ष ने स्थिति को देखते हुए नवाबगंज थाने की पुलिस को भी बुला लिया। इसके बाद पुलिस ने डंडे फटकार कर कांवड़ियों को खदेड़ दिया। इस पर कांवड़ियों ने गोला जाने से मना कर दिया। मिनी ट्रक चालक विवेक कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके मारपीट की है। हालांकि सीओ कायमगंज ने बताया कि डीजे पर रोक है। इस लिए डीजे थाने भिजवा दिया गया। कुछ लोग शराब के नशे थे और हंगामा कर रहे थे। समझा-बुझा कर शांत कर दिया गया।
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 20, 2025 16:30:32Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह को गिरेबान पकड़कर थप्पड़ मारने वाला आरोपी अनमोल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने इसे औपचारिकता बताया है। उन्होंने कहा कि आरोपी नितिन पाठक के इशारे पर आरोपी अनमोल ने हमला किया था, इसलिए मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी जब तक नहीं होगी तब तक वह राजकीय कार्य से विरत रहेंगे।
दरअसल 17 जुलाई को जिला पंचायत बोर्ड बैठक के दौरान खाद पर सवाल-जवाब और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था। इसी दौरान अचानक जिला कृषि अधिकारी का गिरेबान पकड़कर नितिन पाठक के इशारे पर थप्पड़ जड़ दिया गया। जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्या स्मृति पाठक के पति नितिन पाठक और उसके वाहन चालक अनमोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कृषि विभाग के कर्मचारियों संग सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर रहकर नितिन पाठक की की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उधर जिला पंचायत अध्यक्ष के पति एंव भाजपा नेता गुरभाग सिंह का कहना है कि कृषि अधिकारी का व्यवहार ठीक नहीं था इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी
बाईट-गुरभाग सिंह/ जिला पंचायत अध्यक्ष के पति
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 20, 2025 16:30:08Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
BRO जवान रामचंद्र सैनी का हुआ निधन का मामला,
परिजनों और प्रशासन के बीच मांगों को लेकर बनी सहमति,
सहमति के बाद धरना किया गया समाप्त,जवान का राजकीय सम्मान के साथ की गई अतंष्टि, जवान के सम्मान में ग्रामीणों की ओर से निकाली गई तिरंगा रैली,
एंकर
नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत धांधेला के BRO जवान रामचंद्र सैनी के निधन के मामले में चल रहा गतिरोध आखिरकार प्रशासन और परिजनों के बीच मांगों को लेकर सहमति बनने के बाद समाप्त हो गया, धरने पर बैठे परिजनों और ग्रामीणों की मांग थी कि जवान को शहीद का दर्जा दिया जाए इसके साथ ही जवान की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जाए सहित अन्य मांगों को लेकर सुबह से ही ग्रामीण और परिजनों की ओर से रोड जमकर मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था कई घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन और परिजनों के बीच कई दौर की वार्ता चली जिसके बाद मांगों को लेकर सहमति बनी ओर परिजनों और ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया और जवान के सम्मान में ग्रामीणों ने तिरंगा रैली निकालकर पैतृक गांव ले जाया गया जहां पर राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ने ऑनर देकर जवान की अंत्येष्टि की गई ,अंत्येष्टि में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी वीरांगना कविता सामोता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद बुधौली प्रवीण जाखड़ राजपाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए ,बता दे पाटन के धांधेला के रहने वाले बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के जवान रामचंद्र सैनी (42) का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उत्तराखंड के बुंदेला में BRO की जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स 66 यूनिट में तैनात रामचंद्र सैनी को शनिवार सुबह दौड़ते समय हार्ट अटैक आया और वे सड़क पर गिर पड़े।साथी जवानों ने उनको संभाला और तुरंत कैंप ले गए, जहां से उनको अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह 9 बजे जवान की पार्थिव देह को पाटन थाने लाया गया।परिजनों और ग्रामीणों ने शहीद का दर्जा देने, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने और मौत के कारण की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए। शाम को मांगों पर सहमति के बाद धरना खत्म हो गया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद बुधौली ने बताया की कई दौर वार्ता चलने के बाद प्रशासन और परिजनों के बीच मांगों को लेकर सहमति बनी जिनमें.एक बच्चे को सरकारी नौकरी,आश्रितों को पैंशन योजनाओं का लाभ,विभिन्न योजनाओं के माध्यम लग-भग एक करोड़ का अनुदान राशि,शहीद प्रतिमा के लिए सरकारी भूमि का आवंटन का आश्वासन,गांव की सरकारी बालिका स्कूल का नामकरण शहीद के नाम से करवाने,सरकारी वाहन से अंतिम यात्रा व गार्ड ऑफ ऑनर से अंत्येष्टि सहित सभी सेना से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिलने का आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया,
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली-संगीता पुत्री राम प्रकाश यादव निवासी हीरा का मठ मजरे अच्छई थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली की ट्रैक्टर की टक्कर लगने से दबकर गम्भीर रुप से घायल होने के कारण मृत्यु हो गयी थी। जिस संबंध में थाना शिवगढ़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।इसी क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत बीएनएस के वांछित अभियुक्त कैलाश यादव पुत्र किरसन निवासी ग्राम हीरा का मठ मजरे अछई थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली (ट्रैक्टर चालक) को थाना क्षेत्र के शिवरतनगंज बॉर्डर ग्राम नेथुरवा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
13
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 20, 2025 16:03:37Bundi, Rajasthan:
बून्दी।
बूंदी के 18 बड़े बांध लबालब, कई वर्षों का रिकॉर्ड टूटा, छोटे तालाब-नदियां भी हुई लबालब -
बूंदी के 23 बांधों में से 18 बांध पूरी तरह लबालब हो चुके हैं. वहीं कई इलाकों में जलभराव की स्थिति से लोग परेशान हैं.
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने दिए जल भराव वाले इलाकों में तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश।
एंकर।बून्दी
बूंदी: जिले में बीते 24 घंटों से बारिश पूरी तरह थमी हुई है, लेकिन इसके बावजूद जलाशयों में पानी की आवक लगातार बनी हुई है. खास बात यह है कि जिले के 23 बड़े बांधों में से 18 बांध पूरी तरह लबालब भर चुके हैं, जो पिछले कई वर्षों में एक अभूतपूर्व स्थिति मानी जा रही है. इस बार जून और जुलाई के मध्य हुई बारिश ने जिले की जलसंपदा को समृद्ध कर दिया है. आमतौर पर यह दृश्य अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ही देखने को मिलता है, लेकिन इस बार बारिश ने समय से पहले ही सभी पुराने आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया. उधर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा भी अतिवृष्टि की हालातो को देखते हुए जिले के तमाम बड़े छोटे बांधों पर निगरानी रखे हुए हैं और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से बांधों के भराव का अपडेट लेकर तमाम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दे रखे हैं।
3
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 20, 2025 16:03:31Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
बाघपुरा थानें का घेराव,
थानेदार को हटाने की मांग,
कई संगीन मामलों का नहीं हुआ खुलासा,
खुलासा नहीं करने से ग्रामीणों में है विरोध,
सोमवार को उग्र आंदोलन की चेतावनी,
अन्य पुलिस कर्मियों ने की समझाइश,
एक घंटे घेराव के बाद दी चेतावनी
2
Share
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 20, 2025 16:03:24Rohtak, Haryana:
एंकर रोहतक में आज जेजेपी की राज्यस्तरीय बैठक हुई जन नायक पार्टी प्रदेश कार्यालय में हुई। इस बैठक का एजेंडा पार्टी के साथ लोगों को सदस्यता अभियान से जोड़ने का था। जेजेपी के स्टेट कार्यकारणी के पदाधिकारियों के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बैठक की उसके बाद इस बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए। इस बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुडा और प्रदेश सरकार पर क्राइम को लेकर नायब सैनी की सरकार को घेरा उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए सरकार को पुलिस को नाकाम बताते हुए कहा कि आज प्रदेश में क्राइम चरम पर है पिछले दस दिनों में अपराध की घटनाओं में तेजी आई है। जिसे रोकने के लिए यह पुलिस नाकाम साबित हुई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गृह मंत्री के रूप में फैल साबित हुए है।
हरियाणा के नए राज्यपाल जो कल बाद शपथ लेंगे उनसे मिलकर हरियाणा के अपराध को लेकर मुलाकात करेंगे साथ में उन्हें अपराध रोकने के लिए केंद्र की सलाह लेने की बात करेंगे।
बदमाशो द्वारा मिल रही धमकियों को लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर उठाया सवाल पुलिस में जितने फ्रंट लाइन के ऑफिसर है अनुभवहीन लोग है। पुराने अनुभव लोगो को खुडे लाइन लगा दिया गया। जिन्हें अनुभव होगा वहीं तो क्राइम रोक पाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने एक पुलिस अधिकारी को लिख कर बताया कि कितने लोग है जो काफी सालो से एक ही जगह पर है। मैं सत्ता में था तो शराब घोटाले को लेकर एक जेलर का नाम लिया था जैसे वह गैंगस्टरों से फोन करवाता था। उसमें पुलिस के कितने अधिकारी थे सब के नाम सामने आए थे सरकार बताइए कि उन पर क्या कार्यवाही हुई।
वहीं भूपेंद्र सिंह हुडा ने जो ED की कार्यवाही को एलके सवाल उठाया कि रॉबर्ट वाड्रा को तरह मुझे भी ED परेशान कर रही है। इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दुष्यंत ने कहा कि भूें्रहडा की परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे भाजपा की शह में बचे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एक साल में ट्रायल पूरा करना होता है। एसोसिएट जनरल लिमिटेड वाले एक केस में गवाही करवा दें, भूपेंद्र सिंह हुडा को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इनेलो व कांग्रेस ने चुनाव में भाजपा का साथ दिया था। हमने तो खुल कर बीजेपी के साथ सरकार चलाई।
कांग्रेस ने तो आया राज खोने का काम किया कांग्रेस के बागी लोगों ने कांग्रेस को ही हराने का काम किया। सोनीपत झज्जर जो रोहतक के सर राउंडिंग है सभी में बीजेपी को बढ़त मिली।
वहीं उन्होंने दीपेंद्र हुडा के पिछले दिनों मुलाकात पर राजनीतिक मायने निकाले जा रहे थे उस पर विराम लगाते हुए कहा कि मेरे दादा का देहांत हुआ वे भी आए थे अब हुडा की चाची और भाभी का देहांत हुआ तो सामाजिक रूप से हम आते है भले ही सुख में न आए।
आज पंद्रह जिलों में युवाओं को जोड़ने को लेकर बैठक हुई जिसमें जो लोग चुनाव में छोड़ कर चले गए थे उन्हें वापिस पार्टी में लाने और नए लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम किया,
पांच अगस्त को इनसो का स्थापना दिवस आ रहा है इनसो को प्रदेश कार्यकारणी को लेकर डॉ अजय चौटाला से विचार विमर्श कर गठन करने काम किया जाएगा,
आज प्रदेश में मानसून पर्याप्त मात्रा में है जीरी धान की फसल खेतो में खड़ी है मगर अभी खाद की किल्लत सामने आ रही है
इस प्रकार से बिजाई से पहले गेहूं के समय यूरिया की कमी थी अब डीएपी और अन्य खाद की कमी हो रही है।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार किसानों को जमीनों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है ताकि जिस प्रकार दूसरे देशों में बड़े पैमाने पर खेती होती है उसी प्रकार से किसानों से जमीन छीनना चाहती है।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को बंद कर देते ताकि किसने परेशान कोहार खेती छोड़ दे।
प्रॉपर्टी ID को लेकर उठे सवालों को लेकर कहा कि जब मैं रोहतक ग्रेविंसेस कमेटी की मीटिंग लेने आया था तो उस समय भी यह मुद्दा उठाया था। जिस कम्पनी ने सर्वे किया था उसको ब्लेक लिस्ट किया गया था मगर उस लिस्ट पर कोई कार्यवाही नहीं
इस पर बोले कि बीजेपी की पहले और दूसरे चरण की सरकारों में यह समस्या रही है।
लिस्ट को रद्द करने की बात पर बोले कानूनी सलाह लेनी पड़ेगी।
वहीं BPL कार्ड काटे जाने को लेकर भी बोले हमारी संगठन की सरकार एक व्यवस्था की थी मगर मनोहर लाल की सरकार ने पूरी जांच और सर्वे कर कार्ड बनाए थे । देश में हरियाणा ही था जिसने एक लाख बीस हजार से एक लाख अस्सी हजार गरीबी रेखा में आय को किया था मगर अब छ लाख कार्ड काटे है नायब सैनी सरकार गरीब लोगों को हितैषी नहीं है।
बाइट दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम jjp नेता
0
Share
Report
NZNaveen Zee
FollowJul 20, 2025 16:03:00Rewari, Haryana:
रेवाड़ी पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती राव,
भाजपा जिला कार्यालय में झूली हरियाली तीज पर्व कार्यक्रम पर झूला,
बोली;प्रदेश में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग सजग,
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली विधायक अनिल यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली रही मौजूद,
एंकर - स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव आज रेवाड़ी पहुंची। जहां जिला कार्यालय में हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम में उन्होंने झूला भी झूला।साथ ही भाजपा की जिला कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों को उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आरती राव आज शहर में नई बस्ती क्षेत्र, भाजपा जिला कार्यालय, गढ़ी बोली रोड व नई अनाज मंडी परिसर में क्षेत्र के लोगों से बातचीत की।भाजपा कार्यालय में हरियाली तीज पर्व कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव व विधायक कोसली अनिल यादव का भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली सहित पूरी महिला कार्यकारिणी की ओर से अभिनंदन किया गया।
विओ - स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की ओर से बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं पूरे हरियाणा में प्रदान की जा रही हैं और रेवाड़ी जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर भी वे अपने घर के नाते पूरा ध्यान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें आज के दिन बारिश में शहर के अस्पताल में परेशानी न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। वे स्वयं भी नागरिक अस्पताल का दौरा करके आई हैं और नागरिक अस्पताल में किसी भी रूप से मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए पूरी योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को नागरिक अस्पताल में पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलें इसके लिए वे पूरी तरह से सजग हैं। उन्होंने बताया कि बरसात में जलभराव के कारण बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए नागरिक अस्पताल परिसर में जनरेटर को भी अलग पैनल से जोड़ते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति अस्पताल में मुहैया हो इसकी व्यवस्था की जा रही है।
विओ- स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि रेवाड़ी के विकास पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी उल्लेखनीय भागीदारी निभा रहे हैं और उनकी शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में निभाई जा रही जिम्मेदारी सराहनीय है। शनिवार व रविवार को अवकाश के दिनों में जब लोग अपने घरों में आराम कर रहे होते हैं उस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ ही सडक़ों पर सफाई रखने की अलख जगाते हुए सफाई योद्धा के रूप में आई लव रेवाड़ी थीम के साथ सफाई अभियान में आहुति डाल रहे हें। यह अभियान जन जागरूकता के साथ जरूर सफलता की ओर बढ़ेगा ऐसा वे विश्वास रखती हैं।
बाइट -आरती राव, स्वास्थ्य मंत्री
0
Share
Report
NJNitish Jha
FollowJul 20, 2025 16:02:40Mumbai, Maharashtra:
*FLASH :*
*महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का फोन पर विधान भवन में कथित रमी खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद आज महाराष्ट्र के लातूर में एनसीपी के वरिष्ठ नेता सुनील तटकरे पर एक संगठन से जुड़े हुए लोगों ने ताश के पत्ते फेंके और उनके नेता और मंत्री मानिकराव कोकाटे का विरोध भी किया;*
वही बाद में उस संगठन से जुड़े हुए लोगों की NCP के कार्यकर्ताओं ने पिटाई की।
0
Share
Report
NJNitish Jha
FollowJul 20, 2025 16:02:33Mumbai, Maharashtra:
वीडियो भी साझा की गई है।
विक्टिम बच्चे की बाइट। चेहरा छुपा दिया जाए।
पिता अलीम खान बाइट।
बच्चे की मामा की बाइट।
मुंबई न्यूज फ्लैश:
मानखुर्द के पीएमजीपी म्हाडा कॉलोनी में 17 जुलाई की रात करीब 10 बजे एक एसी मरम्मत कार्यकर्ता मोहम्मद सोहेल हसन खान (43) के पालतू कुत्ते ने एक नाबालिग बच्चे को काटकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने कुत्ते को जानबूझकर खुला छोड़ दिया था, जिसके चलते यह घटना हुई। मानखुर्द पुलिस ने आईपीसी (बीएनएस) की धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 20, 2025 16:02:18Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- बाराबंकी की बेटी पूजा ने जापान में बढ़ाया देश का मान, पर घर में अब भी नहीं है बिजली और शौचालय,गरीबी से जूझ रही प्रतिभा, दीये की रोशनी में पढ़ाई कर रच दिया इतिहास
बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील अंतर्गत अगेहरा गांव की इंटर की छात्रा पूजा आज लाखों छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। छप्पर नुमा घर में रहकर पढ़ाई करने वाली पूजा विज्ञान में अपने प्रयोग और जज़्बे की बदौलत जापान तक पहुंचीं और वहां भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटी हैं। लेकिन विडंबना यह है कि जिस बच्ची ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया उसके घर में अभी भी न बिजली है न शौचालय।
पूजा की सफलता की कहानी जितनी प्रेरणादायक है उसकी पारिवारिक स्थिति उतनी ही चिंताजनक। पूजा के पिता पुत्तीलाल मजदूरी करते हैं और मां सुनीला देवी एक सरकारी स्कूल में रसोईया हैं। घर छोटा है जो खरपतवार से छप्पर नुमा बना है। पांच भाई-बहनों के साथ मिलकर पूजा अपने इसी घर में रहती हैं। पढ़ाई के लिए आज भी उसे दीये की रोशनी सहारा बनती है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा विद्युत कनेक्शन और शौचालय की स्वीकृति दी गई है, बिजली का मीटर भी घर पहुंच गया है, लेकिन खंभे से घर तक का केबल खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं। आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि पूजा के माता-पिता उसे भी नहीं खरीद पाए। इस कारण अभी तक घर में बिजली नहीं आ सकी।
पूजा केवल एक पढ़ाकू छात्रा ही नहीं हैं, बल्कि घरेलू जिम्मेदारियों में भी आगे हैं। वह अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर चारा काटना, पशुओं की देखरेख और अन्य घरेलू काम करती हैं। पढ़ाई का समय निकालना उसके लिए आसान नहीं रहा, लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी।
पूजा को पहली बार पहचान तब मिली जब उन्होंने कक्षा 8 में पढ़ते समय एक विज्ञान मॉडल बनाया—धूल रहित थ्रेशर मशीन। स्कूल के पास थ्रेशर मशीन से उड़ने वाली धूल से छात्रों को परेशानी होती थी, जिससे प्रेरणा लेकर पूजा ने टिन और पंखे की मदद से एक ऐसा मॉडल बनाया, जो उड़ने वाली धूल को एक थैले में जमा कर लेता था। यह मॉडल न केवल पर्यावरण के लिए सुरक्षित था बल्कि किसानों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
इस मॉडल को बनाने में उन्होंने लगभग 3 हजार रुपये खर्च किए, जो उनके परिवार के लिए बड़ी रकम थी। वर्ष 2020 में यह मॉडल जिला और मंडल स्तर पर चुना गया, फिर राज्यस्तरीय प्रदर्शनी और अंततः राष्ट्रीय विज्ञान मेले तक पहुंचा। वर्ष 2024 में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेले में भी पूजा के मॉडल को चुना गया।
बता दें कि पूजा को जून 2025 में भारत सरकार द्वारा शैक्षिक भ्रमण के लिए जापान भेजा गया। वहां उन्होंने अपने मॉडल और विचारों से न केवल तारीफ बटोरी, बल्कि यह भी साबित किया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। जापान यात्रा से लौटने के बाद अब पूजा का सपना है कि वह अपने गांव के गरीब बच्चों को पढ़ाए और उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाए।
पूजा की कहानी सिर्फ प्रेरणा नहीं बल्कि सिस्टम पर भी सवाल है कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली बच्ची को आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है। जिले के लोगों और जागरूक नागरिकों की मांग है कि प्रशासन इस प्रतिभा को उचित संसाधन और आवश्यक सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराए, ताकि पूजा की उड़ान और ऊंची हो सके।
बाइट- पुत्तीलाल,पूजा के पिता।
बाइट-सुनीला, मां।
बाइट-पूजा।
0
Share
Report
SASARWAR ALI
FollowJul 20, 2025 16:02:09Muju, Jeonbuk State:
कोरिया ब्रेक।जिले के पटना नगर पंचायत स्थित हीरो शोरूम के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना का वीडियो सामने आया... सड़क पर अचानक आए कुत्तों से बचने के चक्कर में बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठे और सीधा ट्रक के नीचे आ गया.... हादसा इतना भयानक था कि वहां मौजूद लोग सहम गए....यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है... स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पटना पुलिस को दी... घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया...युवक की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसके इलाज जारी।
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 20, 2025 16:02:02Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर- रविवार को डोंगरगढ़ शहर पूरे दिन पुलिस की छावनी में तब्दील नजर आया। दरअसल, माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के चुनाव को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने आपत्ति दर्ज कराते हुए ट्रस्ट में 50% आरक्षण की मांग की थी। इसे देखते हुए प्रशासन सुबह से ही अलर्ट मोड पर था और आंदोलन पर नजर रखते हुए डोंगरगढ़ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।सुबह से ही मंदिर ट्रस्ट समिति के दोनों पैनल और निर्दलीय प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे रहे। दूसरी ओर, सर्व आदिवासी समाज ट्रस्ट समिति को भंग करने की मांग को लेकर हाई स्कूल मैदान में प्रदर्शन करता रहा। पूरे दिन डोंगरगढ़ एसडीएम अभिषेक तिवारी समेत जिले के तमाम अधिकारी हाई स्कूल मैदान में मौजूद रहे। पुलिस के आला अधिकारी लगातार आदिवासी समाज को शांत करने में लगे रहे, बावजूद इसके समाज के लोग विरोध प्रदर्शन पर अड़े रहे।
देर शाम आदिवासी समाज ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर ज्ञापन सौंपा, जिससे प्रशासन पर भी दबाव देखा गया। प्रदर्शन के दौरान समाज ने माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति पर जमकर आरोप लगाए। उनका कहना है कि माँ बम्लेश्वरी आदिवासी उइके गोत्र की आराध्य देवी हैं, इसलिए इस मंदिर का प्रबंधन आदिवासी समाज द्वारा किया जाना चाहिए। समाज का आरोप है कि कुछ लोगों ने मंदिर में कब्जा कर आदिवासी समाज को दरकिनार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर का निर्माण खैरागढ़ राज के राजा कमल नारायण सिंह ने करवाया था। राजा कमल नारायण देवी भक्त थे और कई देवी जस और पचरा के रचयिता भी रहे।समय के साथ मंदिर ट्रस्ट समिति और मंदिर का पुनर्निर्माण खैरागढ़ के तत्कालीन राजा बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने 1976 में करवाया और ट्रस्ट को दान देकर मंदिर का प्रबंधन सौंप दिया। तभी से यह ट्रस्ट समिति पारंपरिक रूप से मंदिर का प्रबंधन कर रही है। हालांकि, आदिवासी समाज के आंदोलन के बाद डोंगरगढ़ में अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
फिलहाल, रविवार को प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। साधारण श्रेणी के 1537 मतदाताओं में 1465, आजीवन में 917 में से 804, और संरक्षण श्रेणी के 522 में से 496 मतदाताओं ने मतदान किया। सोमवार को परिणाम घोषित होंगे। इधर, आदिवासी समाज ने तीन महीने का समय दिया है और माँगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बाइट- सुदेश टीकम, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज
बाइट- जे.आर बरिहा, निर्वाचन अधिकारी
बाइट- अभिषेक तिवारी, एसडीएम डोंगरगढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report