Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001

आजमगढ़ अस्पताल में मरीज ने खुद लगाया ऑक्सीजन, स्वास्थ्य कर्मी नदारद!

VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 19, 2025 12:04:31
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी नदारत के दौरान मरीज ने ज़मीन पर बैठकर स्वयं लगाया ऑक्सीजन, वीडियो हुआ वायरल, एसआईसी ने नर्सिंग अधिकारी से मांगा जवाब। Anchor :- ऑक्सीजन सबके लिए प्रकृति ने मुफ्त का दे रक्खा है लेकिन हॉस्पिटल में ये मुफ्त नहीं और ना ही सहजता से उपलब्ध है, उसके लिए मरीज को स्वयं संघर्ष करना होगा। इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है जो आज़मगढ़ मण्डलीय चिकित्सालय का बताया गया। जिसमें मरीज स्वयं ज़मीन पर बैठकर ऑक्सीजन लगा रहा, उस दौरान कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मरीज के पास नजर नहीं आया। ऐसे में समझा जा सकता है कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था किस कदर बदहाल है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। अस्पताल के SIC सफाई देने में लगे। V.O. :- जनपद आज़मगढ़ का मंडलीय/जिला चिकित्सालय किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना रहता है, जिसका एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्वास्थ विभाग की पोल ही खुल गई, वीडियो में देखा जा सकता है कि आक्सीजन के लिए तड़प रहे मरीज ने खुद से जमीन पर बैठकर ऑक्सीजन लगा लिया। जहां सरकार की छवि को खराब करने में जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगे हैं, लगातार शिकायत के बाद भी सुधर नहीं रही स्वास्थ विभाग की दशा। सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीरें पोस्ट कर सरकार से ऐसे स्वास्थ्य विभाग पर कार्रवाई करने की माँग उठाई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सफाई देने में लगे हुए हैं। बताया कि जिले के तरवां का रहने वाले राजू यादव जिसे टीवी बीमारी के कारण अस्पताल में 17 जुलाई को भर्ती कराया गया था। SIC ने बताया मरीज को चेस्ट इन्फेक्शन के चलते वह लेट नहीं पाता, ज्यादातर बैठा रहता है और वह बिस्तर पर ही टॉयलेट कर देता है। इसी बीच चद्दर बदला जा रहा था किसी ने वीडियो बना लिया। इस मामले में सिस्टर इंचार्ज से डिटेल मांगा गया और उन्हें नोटिस दिया गया है। इसके साथ ही मरीज की देखभाल के लिए दो डॉक्टर लगाए गए हैं, टीवी वार्ड में शिफ्ट भी कर दिया गया है। जांच के आधार पर यदि मरीज को यहां रहने की संभावना नहीं रहेगी तो उन्हें रेफर भी किया जाएगा। वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि हो सकता है उस समय कोई स्टाफ इधर-उधर चला गया हो और वीडियो बना लिया गया है। Bite :- डॉ.ओम प्रकाश सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, मंडलीय/जिला अस्पताल, आजमगढ़
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top