Back
बुंडू में अवैध बालू खनन: रातभर चली पुलिस की कार्रवाई!
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 19, 2025 13:09:21
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी ।
स्लग - रांची जिले के बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में बालू की अवैध खनन जारी, छापामारी चलाने से कई वाहन जब्त।
स्लग- अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश की अगुवाई में रातभर चला ऑपरेशन, कई वाहन जब्त।
एंकर- राँची के राहे थाना क्षेत्र के बसाहातु घाट पर अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की।
सूचना मिलते ही बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई और फिर शुरू हुआ ऑपरेशन रातभर चला।
इस अभियान में खुद सिल्ली विधायक अमित महतो, बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश और राहे थाना प्रभारी मौके पर डटे रहे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक जेसीबी मशीन, पांच ट्रैक्टर, एक टर्बो, एक हाइवा और एक कार जब्त की, सभी में बालू लदा हुआ था।
हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर बालू तस्कर भागने में सफल रहे। लेकिन बुंडू में लोगों के बीच जिस प्रकार से चर्चा है कि गोपनीय तरीके से पता लगाने पर बालू के ऐसे काले धंधे में संलिप्त कई सफेदपोश और सरकारी जॉब वाले लोग भी चपेट में आ सकते हैं।
बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि घाट पर अवैध रूप से बालू उत्खनन हो रहा है। उसी के आधार पर कार्रवाई की गई और अब पूरे मामले की जांच की जाएगी। इस कार्रवाई का मकसद साफ है, अवैध खनन और तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाना।
बाईट - ओम प्रकाश, डीएसपी बुण्डू ।
11
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Aama, Uttar Pradesh:
दिल्ली का रास्ता तलाशो
लंबे वक्त से हाशिए पर चल रहे आईपीएस अफसरों को दिल्ली की नई राह दिखाई देने लगी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए उनसे आवेदन मांगे गए तो बहुतों की बांछें खिल गईं। आलाकमान की नाराजगी दूर होने के आसार दिख नहीं रहे तो किसी तरह पुराना जलवा जलाल कायम करने के लिए अब दिल्ली का रास्ता तलाश रहे हैं। लेकिन, यह सफर भी पूरा होना आसान नहीं है। किसी तरह मौका मिल भी गया तो रिलीव होने के लिए भी सिफारिश करने के लिए सही चेहरा तलाशना होगा। दांव उल्टा पड़ गया तो मुसीबत कम होने की बजाय बढ़ने के पूरे आसार हैं।
1
Share
Report
KKKamal Kumar
FollowJul 19, 2025 17:01:56Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -- जी मीडिया के खबर का असर।शराब पीकर स्कूल आने वाला शिक्षक निलंबित।प्राथमिक स्कूल तुरसानी मे पदस्थ था शिक्षक बाबूलाल दुग्गा। जी मीडिया ने दिखाया था प्रमुखता से खबर।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 19, 2025 17:01:49Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE=19.07.2025
पी.डी.ए कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र
ANCHOR=मुजफ्फरनगर: सावन मास में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और देशभर से शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर विभिन्न गंतव्यों की ओर पैदल यात्रा कर रहे हैं। इसी धार्मिक माहौल में एक अनोखी कांवड़ ने सोशल मीडिया से लेकर ज़मीनी चर्चा तक सबका ध्यान आकर्षित किया है। यह है समाजवादी पी.डी.ए कांवड़, जो उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-63 स्थित वाजिदपुर गांव से आई टोली द्वारा हरिद्वार से लाई जा रही है।
इस अनोखी कांवड़ में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर मंदिर की झलक देखने को मिलती है। कांवड़ में शिवलिंग और भगवान शिव की प्रतिमा को भव्यता के साथ स्थापित किया गया है। साथ ही, इसमें 21 लीटर गंगाजल को भी उसी मंदिरनुमा ढांचे में सुरक्षित रखा गया है, जो कांवड़ यात्रा के अंत में नोएडा के शिव सरोवर मंदिर में भगवान शिव को अर्पित किया जाएगा।
इस विशेष कांवड़ यात्रा की अगुवाई कर रहे पिंटू भोले ने बताया कि उनकी टोली में कुल 14 लोग हैं, जो पूरे जोश और श्रद्धा से यह यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमने यह कांवड़ किसी राजनीतिक दल के प्रचार के लिए नहीं बनाई, बल्कि केवल शिवभक्ति के लिए बनाई है। कुछ लोग योगी जी और मोदी जी के पोस्टर लगाकर कांवड़ ला रहे थे, तो हमने सोचा कि हम भी अखिलेश यादव जी का पोस्टर लगाएं। हमारा उद्देश्य केवल एक है — देश में आपसी भाईचारा बना रहे।”
जब यह कांवड़ यात्रा मुजफ्फरनगर पहुंची तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से इस टोली का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर शिवभक्तों का अभिनंदन किया और इस अनोखी कांवड़ की सराहना की।
इस कांवड़ ने जहां एक ओर शिवभक्ति की परंपरा को जीवंत किया है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक विविधता में एकता और भाईचारे का नया संदेश भी समाज के सामने प्रस्तुत किया है। यह कांवड़ निश्चित ही इस वर्ष की कांवड़ यात्रा की सबसे अनोखी और चर्चा में रहने वाली झलक बन गई है।
BYTE= टीटू भोला
BYTE= गौरव जैन (समाजवादी पार्टी नेता (
2
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 19, 2025 17:01:35Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग ---
पश्चिम बंगाल के रास्ते फिर बिहार के कटिहार आ रहा 05 लाख का स्मैक हुआ बरामद
बिहार से सटे कटिहार जिला के रौशना थानाक्षेत्र में हुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पश्चिम बंगाल के मालदा जिला की ओर सीमावर्ती जिला कटिहार के रोशना थाना होते हुए एक तस्कर आ रहा था कटिहार
वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया
बरामद स्मैक का अनुमानित मूल्य लगभग 05 लाख रूपया
कटिहार जिला के रोशना थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 412 ग्राम स्मैक एवं 01 मोबाईल के साथ 01 तस्कर को किया गया गिरफ्तार
कटिहार जिला के रोशना थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 412 ग्राम स्मैक एवं 01 मोबाईल के साथ 01 तस्कर को
किया गया गिरफ्तार किया गया है । थानाध्यक्ष रोशना को गुप्त सूचना मिली थी कि रोशना थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम बंगाल के मालदा जिला की ओर बिहार के कटिहार जिला के रोशना थाना होते हुए एक व्यक्ति कटिहार आ रहा है। सूचना का सत्यापन करने हेतु पुलिस बल के साथ प्रस्थान किये। पुलिस बल द्वारा महानंदा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उसी क्रम में एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल की ओर आ रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसको पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तथा पुलिस बल के द्वारा नाम व पता पूछा गया तो कृतनारायण, उम्र 58 वर्ष, पिता मैदी पोद्यार, सा० बारसोई, जिला कटिहार बताया। जिनका विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति कृतनारायण के हाथ में काला रंगा का झोला था, जिसमें कुल 412 ग्राम स्मैक एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक का अनुमानित मूल्य लगभग 05 लाख रूपया है।
बाइट -- अभिजीत कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर 1, कटिहार
-- विजुअल --
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 19, 2025 17:01:28Nawada, Bihar:
नवादा में महिला ने चलती ई-रिक्शा में दिया बच्चे को जन्म,
एंबुलेंस की देरी से मजबूर होकर ई-रिक्शा से अस्पताल जा रहे थे, रास्ते में हुई डिलीवरी
मोती बीघा निवासी सिंपी देवी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। एंबुलेंस के लिए इंतजार करने का समय नहीं था। देवर संजय पासवान उन्हें ई-रिक्शा से सदर अस्पताल ले जा रहे थे।
अस्पताल से एक किलोमीटर पहले ही सिंपी देवी ने बच्चे को जन्म दे दिया। बारिश के मौसम में ई-रिक्शा में हुई डिलीवरी के बाद मां और नवजात को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
देवर संजय पासवान ने बताया कि एंबुलेंस को फोन करने में 15-20 मिनट लग जाते हैं। इसलिए समय बचाने के लिए ई-रिक्शा का सहारा लिया गया। ई-रिक्शा चालक की मदद से जच्चा-बच्चा को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया।
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 19, 2025 17:01:23Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---धनबाद में एक घंटे की जोरदार बारिश ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह से हिला कर रख दिया। तेज बारिश के चलते शहर की मुख्य सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से कोर्ट मोड़ रोड का हाल बेहाल हो गया — सड़क तालाब में तब्दील हो गई और वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। बारिश इतनी तेज थी कि कई इलाकों में जहां यहां दीवारें गिर गई हैं। नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। राहगीरों को कीचड़ और पानी से लथपथ रास्तों से गुजरना पड़ा, वहीं स्कूली बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान नजर आए। तेज बारिश के बाद शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया। ऑटो, बाइक और कारें घंटों जाम में फंसी रहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा जल निकासी की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है, जिस कारण हर बारिश में शहर जलमग्न हो जाता है।
बाइट --- सुनील सिन्हा स्थानीय दुकानदार
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 19, 2025 17:01:05Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी।
दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी को लेकर कोई फायरिंग
एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से दूसरे पक्ष के एक युवक पर किया हमला, हालत गंभीर
आज देर शाम नई अनाज मंडी के समीप दो पक्षों के बीच हुआ झगड़ा
एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में गाड़ी में लगी गोलियां
कुछ गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गए
सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, कर रही है जांच
हमले में घायल राहुल नामक युवक को रोहतक PGI रेफर किया गया
0
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 19, 2025 17:00:56Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - पवित्र सावन के माह में अयोध्या में फूलों की डिमांड बढ़ गई है। फूलों की डिमांड इतनी हो गई है कि फूल विक्रेता फूलों की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। फूल विक्रेता नरेंद्र की माने तो अयोध्या के मंदिरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी फूलों की बहुत डिमांड है जिसके कारण फूलों की सप्लाई कम हो गई है। जितनी मंदिरों में फूलों की डिमांड है उतनी सप्लाई नहीं हो पा रही है। फूल विक्रेता नरेंद्र ने बताया कि गुलाब गुलदावरी गेंदा बेला के फूलों की डिमांड बढ़ी हुई है। राम मंदिर में सबसे ज्यादा गुलाब गुलदावरी और गेंदे के फूल की डिमांड होती है। सावन के माह में सफेद फूल की डिमांड सबसे ज्यादा होती है चाहे वह गुलदावरी हो या फिर गुलाब। सावन के माह में कमल के फूल की भी डिमांड होती रहती है।
Byte - नरेंद्र कुमार, फूल विक्रेता
0
Share
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 19, 2025 17:00:49Darbhanga, Bihar:
दरभंगा बिग ब्रेकिंग=9 घंटे से यात्री फंसे है एयरपोर्ट में हंगामा जारी,
दरभंगा से दिल्ली जाने वाले फ्लाइट SG 447 नहीं भरी उड़ान,
बाइट _byte
दिल्ली के लिए 11 बजकर 40 मिनट पर था दरभंगा से उड़ान भरना,
लेकिन स्पाइजेट के कर्मी लगातार 9 घंटे से यात्रियों को आश्वासन दे कर आखिरकार किया विमान रद्द,
विमान कैंसिल होने की खबर पर भड़के यात्री कर रहे हंगामा,
स्पाइजेट के कर्मियों से उलझे यात्री हो रहा हंगामा,
यात्रियों का आरोप अब रात में कहा जायेंगे सभी झूठ बोल कर यात्रियों को किया गया है परेशान।
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 19, 2025 17:00:38Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 19/7/2025
टॉपलाइन। संभल में बेकाबू ट्रैक्टर चालक ने हरिद्वार डाक कांवड़ लेने बाइक सवार कांवड़ियों को रौंद दिया , तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने एक कांवड़िए की मौके पर हो गई जबकि 3 कांवड़िए गंभीर तौर पर घायल हो गए ।
मृतक युवक और तीनों घायल कांवड़िए संभल के लाडम सराय के रहने वाले है ,जो कि 2 बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने जा रहे थे ।
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए कांवड़ियों के एक अन्य साथी कांवड़िए युवक का आरोप है कि पुलिस और सरकारी एंबुलेंस हादसे की सूचना के काफी देर बाद दुर्घटना स्थल पर पहुंची जिसकी वजह से घायल कांवड़ियों को इलाज मिलने में देरी हुई ।
बाइट अमित ,कांवड़िया युवक
बाइट राजेश श्री वास्तव ASP संभल
0
Share
Report
NZNaveen Zee
FollowJul 19, 2025 17:00:29Rewari, Haryana:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
लिव-इन पार्टनर ने महिला पर किया जानलेवा हमला, हाथ की 2 अंगुलियां काटी, गर्दन-गाल पर गहरे जख्म...... शहर के विजयनगर में रह रहे थे दोनों, आपसी झगड़े में किए वार..... खून से लथपथ हालत में ट्रामा में भर्ती,कोलकाता की रहने वाली, पति मर चुका..... हमला करने वाला गिरफ्तार......
एंकर - शहर के विजय नगर में लिव-इन पार्टनर द्वारा साथ रह रही महिला पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला पर धारदार हथियार से बेरहमी से वार किए गए थे। इससे उसकी दाहिने हाथ की दो अंगुलियां तक कटकर अलग हो गई। वहीं, उसकी गर्दन और गाल पर भी गहरे जख्म हैं। गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं सूचना पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी का काबू कर लिया। आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया।
विओ - लिव इन में रहने वाली महिला पर धारदार हथियार से वार करके जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला रामसिंहपुरा रेवाड़ी निवासी मनीष के रूप में हुई है।
मॉडल टाउन थाना पुलिस के अनुसार विजय नगर में महक नाम की महिला को उसके साथ रह रहे मनीष नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से चोटें मारकर जख्मी कर दिया। जिसकी सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर खून से लथपथ गम्भीर रूप से घायल महिला को ट्रामा सेंटर रेवाड़ी में भर्ती करवाया। मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया। पुलिस ने मौका से वारदात मे प्रयोग किया धारदार बाक बरामद किया। पुलिस ने मोहल्ला रामसिंहपुरा रेवाड़ी निवासी मनीष को वारदात के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी मनीष ने बताया की वह मूलरूप से कोलकाता निवासी एक महिला महक के साथ करीब 3 महीने से मोहल्ला विजय नगर रेवाड़ी में रह रहा था। जो उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर उसने धारदार हथियार से महिला पर वार कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बाइट - पीड़िता
बाइट- सुरेंद्र शहरोन, डीएसपी
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 19, 2025 17:00:08Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
एंकर - गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में स्थित केएफसी रेस्टोरेंट में इन दिनों सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसा जा रहा है। यह बदलाव हाल ही में हिंदू संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद देखने को मिला है। बीते दिनों सावन माह के दौरान केएफसी द्वारा मांसाहारी खाद्य पदार्थ बेचे जाने को लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और मांग की थी कि सावन जैसे पवित्र महीने में नॉनवेज की बिक्री बंद की जाए। इस प्रदर्शन को लेकर स्थानीय पुलिस ने हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। प्रदर्शन के बाद अब यहां के केएफसी प्रबंधन ने अपने रेस्टोरेंट में मांसाहारी भोजन की बिक्री फिलहाल बंद कर दी है और इसकी जानकारी देने के लिए रेस्टोरेंट के बाहर "फिलहाल केवल वेज उपलब्ध" जैसे पोस्टर भी लगाए गए हैं। हालांकि जब इस विषय में रेस्टोरेंट के प्रबंधन और स्टाफ से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचे कुछ ग्राहकों ने बताया कि अब यहां सिर्फ शाकाहारी फूड आइटम ही बेचे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सावन का महीना हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है, ऐसे में अगर किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है तो उसे रोकने के लिए ऐसे कदम जरूरी हैं। उनका मानना है कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सावन के महीने में नॉनवेज फूड की बिक्री पर अस्थायी रोक सही कदम है। गौरतलब है कि वसुंधरा स्थित इस केएफसी रेस्टोरेंट के बाहर कुछ दिन पहले हिंदू रक्षा दल ने जोरदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अब रेस्टोरेंट पूरी तरह शाकाहारी बन गया है।
शॉट्स - वसुंधरा इलाके स्थित केएफसी रेस्टोरेंट के जहां फिलहाल खाने में सिर्फ वेज आइटम बेच जा रहे हैं ।
बाइट - केएफसी में खाना खाने आए लोगों के
0
Share
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने जनसमस्याएं सुनीं। यहां कुल 112 शिकायते फरियादियों ने दर्ज कराई जिसमें 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया मुख्य विकास अधिकारी ने पुराने मामले मिलने पर नाराजगी जताई और नियत समय में शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए उन्होंने तीन राजस्व व पुलिस टीम भेज कर भूमि संबंधित मामलों का निराकरण कराया संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का नियत समय में समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी, एसडीएम संजय अग्रहरि, प्रभारी तहसीलदार देशराज भारती, बीडीओ अशोक दुबे ,नायब तहसीलदार अनेक सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद
3
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
एसपी सर आप बैनर पोस्टर लगाए...? इधर स्मैक बेचने वाले शिवपुरी को बर्बाद कर रहे हैं...? नशे पर बार / विनोद विकट / शिवपुरी / एसपी सर अमन सिंह राठौड़ आपके के पास कोई जवाब है क्या सर जी....? शिवपुरी...? नशा...?नशा...? नशा...? स्मैक...? स्मैक...? स्मैक...? विपक्ष में बैठे नेता खामोश है....? सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि आने वाले चुनाव में अपनी फजीहत करा सकते हैं...? और सभी राजनीतिक दल आने वाले चुनाव में स्मैक के नशे को चुनाव का मुद्दा बना सकते हैं और चुनाव जीत भी सकते हैं...? आम जनता को भी सड़कों पर आना पड़ेगा...? पुलिस के अधिकारी आएंगे और चले जाएंगे...? शहर व जिला आपका है और हमारा है...? पत्रकार जगत को भी अहम भूमिका निभाने पड़ेगी स्मैक के नशे से शिवपुरी को उभारने के लिए...?
0
Share
Report
Karhal, Uttar Pradesh:
भगवतीपुर मे मार्ग पर हुए जल भराव और कीचड़ से ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी
ग्रामीणों ने कीचड़ मे खड़े होकर किया प्रदर्शन
गाँव निवासी अवनीश चौहान, हरकत सिंह, किशोर बाथम, बीरेंद्र, बृजेश, रवि, सौरभ,, अंकित, गजेंद्र, विजयपाल, चंद्रप्रकाश, किशोरी लाल समेत तमाम लोगों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की
3
Share
Report