Back
बिहार सरकार के खिलाफ शिक्षकों का विशाल मशाल जुलूस, हक की मांग!
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 19, 2025 16:32:39
Begusarai, Bihar
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहां बिहार सरकार के खिलाफ आज शिक्षकों ने एक विशाल मसाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है। आपको बताते चले की बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला बेगूसराय के नियोजित शिक्षक एवं विशिष्ट शिक्षको ने अपनी वाजिब हक को लेकर विशाल मशाल जुलूस निकाला सर्व प्रथम शिक्षको ने जे के उच्च विद्यालय में गोलबंद होकर ट्रैफिक चौक से अम्बेडकर चौक होते हुए समाहरणालय के दक्षिण गेट पर नारेबाजी करके अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान शिक्षकों ने बिहार सरकार खिलाफ भी अपना भड़ास निकाल। इस जुलुस का नेतृत्व जिला अध्यक्ष साकेत सुमन व प्रधान सचिव रामकल्याण पासवान कर रहे थे। इस दौरान जिला अध्यक्ष साकेत सुमन ने कहा कि मांगो की पूर्ति के लिए 22 जुलाई को बिहार विधानसभा घेराव में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर। और विधानसभा घेराव को सफल बनावे। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक नियुक्त नियमावली में दिए प्रावधान के बाबजुद नियोजित शिक्षक स्नातक ग्रेड ,कालबद्ध प्रोन्नति से वंचित है। सक्षमता परीक्षा उत्तीण होने के बाबजूद शिक्षको को राजकर्मी सहायक शिक्षक न बनाकर नए किस्म का आंशिक राजकर्मी बनाकर विशिष्ट शिक्षक बनाया गया है। अब तक वेतन निर्धारण नही होने एवं सेवा निरंतरता का लाभ नही मिलने के कारण वे चिंतित है। एक ही विद्यालय में शिक्षण कार्य करने वाले नियमित शिक्षक,नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अधयापक के वेतनमान एवं सुविधाओं में भारी विषमता है। जिसका दुष्प्रभाव शिक्षको के शिक्षक कौशल पर पड़ना स्वाभाविक है। इस दौरान उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक और विशिष्ट शिक्षको का एक ही मांग है। सबसे बड़ा मांग सेवा निरंतरता ,सेवा निरंतरता की मांग को लेकर और नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राजकर्मी की दर्जा, बेसिक ग्रेड के शिक्षको को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड के शिक्षको को प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति, नियोजित शिक्षक , विशिष्ट शिक्षक ,विद्यालय अघ्यापक इत्यादि सभी कोटि के शिक्षको को एक ही नाम सहायक शिक्षक समान काम का समान वेतन की सुविधा दी जाय शिक्षकनियोजननियमावली 2006 यथा संशोधित 2012 एवं 2020 के आलोक में 12 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले नियोजित शिक्षकों को वेतन प्रोन्नति,वेतन उन्नयन का लाभ दिया जाए। सेवा काल मे मृत शिक्षको के परिजनों को अनुकंपा नियुक्त किया जाय। शिक्षा स्वयंसेवक एवं तालमी मरकज को भी शिक्षक की भांति वेतन भत्ते सुविधा दी जाए। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षको के वेतन का निर्धारण अबिलम्ब किया जाए। शिक्षक सरकार के ढुलमुल रवैया से आजिज आ चुके है। शिक्षको को अपना भविष्य सुरक्षित नही दिख रहा है। जिसका नतीजा है कि शिक्षक समाज मे सरकार के प्रति असंतोष है शिक्षक अपने हक व हकूक की हिफाजत के लिये अन्तिम सांस तक संघर्ष करेंगे। शिक्षको ने मन बना लिया है। 22 जुलाई2025 को पटना में होने वाला विधानसभा घेराव कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
बाइट राम कल्याण शिक्षक
बाइट साकेत कुमार शिक्षक।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement