Back
राजसमंद में बारिश से मकान गिरा, कार हुई क्षतिग्रस्त!
DSdevendra sharma2
FollowJul 19, 2025 06:34:17
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
@devendra_jpr
राजसमंद जिले में बारिश का दौर जारी,
लाम्बोडी के जैन मोहल्ला में मकान का एक हिस्सा गिरा,
नीचे खड़ी कार पर मलबा गिरा,कार क्षतिग्रस्त,
कभी भी गिर सकता है मकान का शेष क्षतिग्रस्त हिस्सा,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 19, 2025 13:08:08Katihar, Bihar:
पुड़िया वाली महिला गुड़िया का स्मैक तस्करी में एंट्री
सफेद नशा का काला खेल
महिला अपने पति के सहयोग करते-करते बन गई पुड़िया वाली गुड़िया
छोटू के गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी ही स्मैक डिलीवरी के काम को संभाल रही थी
गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 800 ग्राम स्मैक जिसका बाजार मूल्य लग भग 8 से 10 लाख का आकलन किया जा रहा है
सफेद नशा के इस काला खेल में एक बार फिर बंगाल के रास्ते सीमांचल के इलाके तक स्मैक तस्करी कि बात सामने आया
कटिहार पुलिस ने रौतारा थाना क्षेत्र से 800 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है । एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस महिला के पति छोटू पासवान पहले भी स्मैक तस्करी को लेकर जेल जा चुका है और हाल के दिनों में वह जेल से बेल पर छूटने के बाद फिर से स्मैक तस्करी के मामले में ही प्राणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार होने के बाद फिलहाल जेल में है । पुलिस के माने तो छोटू के गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी ही स्मैक डिलीवरी के काम को संभाल रही थी, गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 800 ग्राम स्मैक जिसका बाजार मूल्य लगभग 8 से 10 लाख का आकलन किया जा रहा है, के साथ गिरफ्तार किया गया है । सफेद नशा के इस काला खेल में एक बार फिर बंगाल के रास्ते सीमांचल के इलाके तक स्मैक तस्करी कि बात सामने आया है।
बाइट --- अभिजीत कुमार सिंह, एएसपी, कटिहार
-- विजुअल --
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 19, 2025 13:07:55Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
अबू तालिब गिरफ्तार
DATE =19-07-2025
एंकर =मुज़फ्फरनगर आगरा पुलिस ने धर्मांतरण के जिस सिंडिकेट का खुलासा करते हुए अलग-अलग राज्यों के जिन 10 लोगों गिरफ्तार किया है उन गिरफ्तार आरोपियों में एक मुजफ्फरनगर का भी रहने वाला है. खालापुर थाना क्षेत्र के जामिया नगर निवासी अबू तालिब को भी आगरा पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किया है अबू तालिब पर मुजफ्फरनगर में रहकर धर्मांतरण सिंडिकेट के लिए काम करने का आरोप है. गिरफ्तार अबू तालिब पर कम उम्र की लड़कियों को बहला फुसला कर धन का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने का आरोप है. आगरा पुलिस ने 2 दिन पूर्व अबू तालिब को उसे उसके घर से गिरफ्तार किया था पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं जिसमें धर्मांतरण समेत कई अलग-अलग गंभीर मामलों के सबूत मिले हैं जिसके बाद आज आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए इस पूरे सिंडिकेट का खुलासा किया है इस सिंडिकेट में यूपी गोवा दिल्ली उत्तराखंड राजस्थान और बंगाल राज्यों के कई लोग शामिल हैं यह लोग कम उम्र की लड़कियों को लव जिहाद जैसे गंभीर मामलों में फंसाकार उनका धर्मांतरण करा देते इतना ही नहीं उन लड़कियों को धन का प्रलोभन देकर उन्हें अपने जाल में फसाते थे उनके पास से पुलिस ने कई ऐसे सबूत बरामद कीये है जिनके आधार पर उनको गिरफ्तार किया गया है.
वही अबू तालिब के परिवार के लोगो का कहना है की हमारा लड़का तो सिलाई का कार्य करता था ड्राइवर का कार्य करता था इसे साजिशन फंसाया
गया है.
बाइट =सफिया (अबू तालिब की बहन )
बाइट =गुफराना (अबू तालिब बुआ )
वॉक थूरू =अंकित मित्तल
0
Share
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 19, 2025 13:07:09Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर- नकली खाद की बोरियों से भरा ट्रक कोतवाली पुलिस ने किया जप्त,
- ट्रक में रखी मिली 50 किलो की 124 डीएपी खाद की बोरियां,
- इन बोरियों की कीमत 1लाख 67 हजार 400 रुपए बताई गई,
- 25 जून की रात को गस्त के दौरान पुलिस को मिला था ट्रक, कागज नहीं होने के कारण उसे थाने में लाया गया था,
- खाद का कृषि विभाग के अधिकारियों ने लिया सैंपल,
- सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली थाने में नकली खाद की दर्ज की गई एफआईआर,
- भोपाल लैब में अमानत बताई गई खाद,
- कृषि विस्तार अधिकारी ने दर्ज कराई एफआइआर,
- मामले में ट्रक चालक और क्लींजर पर हुआ मामला दर्ज,
- नकली खाद की फैक्ट्री और अशोकनगर में खरीदने वाले दुकानदार की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस,
- नकली खाद के तार mp और राजस्थान से जुड़ने का अनुमान,
- ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की नकली खाद को किसानों को भी बेचा गया,
बाइट- रवि प्रताप सिंह चौहान, कोतवाली टीआई
0
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 19, 2025 13:06:51Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बारां जिले के अंता में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा सीताराम स्थल में चल रही 8 दिवसीय शिवकथा महोत्सव में भाग लिया साथ ही कथा वाचक वृंदावनधाम राकेश बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया l
बता दे कि पूर्व मंत्री भाया के अंता पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भाया का गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किया गया बाद में भाया ने कथा स्थल पर पहुंचकर कथा में भाग लिया l
बता दे कि सीताराम स्थल में चल रही शिव कथा में रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं सहित पुरुष भाग ले रहे हे वहीं कथा के दौरान भजनों पर पूरा आनंद उठा रहे हे l
विजुअल _ कथा तथा पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया
इस मौके पर
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 19, 2025 13:06:41Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुरलीपुरा में शनिवार को कुएं के कृषि कार्य की मोटर सही करते समय पैर फिसलने से कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सूचना पर राजगढ़ पुलिस व पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली मौके पर पहुंचे. जहां पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली की टीम की सहायता से राजगढ़ कस्बे रामनगर कॉलोनी निवासी हितेश सैन पुत्र प्रकाश चन्द सैन को कुएं से निकाल राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. राजगढ़ थाने के एएसआई हीरालाल ने बताया कि आज सूचना मिली की मुरलीपुरा गांव में एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जोकि कुएं में कृषि कार्य की मोटर सही कर रहा था. सूचना पर पालिकाकर्मी जुगनू तम्बोली की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कुआ करीब 200 फीट गहरा था. जिसमे 40 फीट पानी था. जिसमे हितेश सैन की डूबने से मौत हो गई. इस सम्बंध में मृतक के भाई मुनेश सैन ने रिर्पोट दी है. कि शनिवार को उसका भाई हितेश सैन मुरलीपुरा गांव में उम्मेदीलाल, श्रवण कुमार व प्यारेलाल के कृषि कार्य के कुएं की मोटर ठीक करने गया था. जोकि ठीक करते समय पैर फिसल गया और कुएं में गिर जाने से मौत हो गई. जिस पर मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.
बाइट__हीरालाल, एएसआई, पुलिस थाना, राजगढ़
0
Share
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 19, 2025 13:06:34Pali, Rajasthan:
रोहट ( पाली )
इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास
98299 10478
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@Palisandeep_
@BalaramHarawas
क्षेत्र में 14 घंटे बाद बारिश का दौर थमा,
रोहट का 13 फीट भराव क्षमता वाला खारड़ा बांध हुआ ऑवरफ्लो,
ऑवरफ्लो पर दो फीट की चल रही है चादर,
खारड़ा बांध के ऑवरफ्लो होने से गुहिया बाला नदी बह रही है उफान पर,
रोहट क्षेत्र में सिणगारी के निकट रेडियो व गुहिया बाला नदी बह रही है पूरे वेग के साथ,
सरदारसमंद बांध में 22 फीट आया पानी - बांध में पानी की आवक जारी,
रोहट कस्बे सहित क्षेत्र में बीते 14 घंटे में 126 मिमी बरसा पानी ।
0
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 19, 2025 13:06:00Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर में भी सरकार दलहन के बाद अब तिलहन की फसलों पर भी जोर देगी, इसके लिए कृषि विभाग ने जिले में 380 हैक्टेयर भूमि पर तिलहन की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया है, बस्तर में किसान अधिकतर धान और मक्का की फसल कर रहे हैं ऐसे में सरकार ने अन्य फसलों को बढ़ावा देने लक्ष्य रखा है, इस साल खरीफ के मौसम में 380 हेक्टेयर में राम तिल, मूंगफली और तिल की फसल लगाई जाएगी, धान और मक्का से ज्यादा अच्छी कीमत इन फसलों की मिलती है लेकिन फिर भी तिलहन फसल को लेकर किसान रुचि नहीं दिखाते, फिलहाल शासन ने बस्तर में दरभा बास्तानार जैसे पिछड़े विकासखंडों में इसकी फसल लगाने के लिए किसानों को प्रशिक्षित करना और प्रोत्साहित करना शुरू किया है, जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा।
बाइट राजीव श्रीवास्तव जिला कृषि अधिकारी
0
Share
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 19, 2025 13:05:43Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR -यूपी के सीतापुर में पुलिस ने सनसनी के हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बोतल से पानी पीने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद ईश्वरदीन की ईंट से कूच कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या में शामिल ईट को बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि वारदात बीते 22 जून की है। अटरिया थाना क्षेत्र के ग्राम जजोर में एक खेत में ट्यूबल के पास चारपाई पर ईश्वर दीन का शव मिला था। मृतक ग्राम टिकौली का रहने वाला था। वही इस खुलासे पर एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है अटरिया थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि एक ट्यूबल पर ईश्वर दीन नामक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई। हत्या और एससी एसटी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दो आरोपी नामजद थे यह लोग ईश्वर दीन के ट्यूबल पर गए थे और ईश्वर दीन ने बोतल से पानी पी लिया। इसको लेकर विवाद बढ़ गया जिसके बाद वारदात को इन लोगों ने अंजाम दिया।
बाइट–दुर्गेश सिंह (ASP दक्षिणी)
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 19, 2025 13:05:300
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 19, 2025 13:05:23Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी केके श्रीवास्तव पर एक और बड़ा मामला दर्ज हुआ है। उन पर पार्टनर के साथ मिलकर करीब 8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। बताया गया है कि अमलताश कॉलोनी के निर्माण में वे अपने दिवंगत पार्टनर के साथ साझेदारी में थे, लेकिन पार्टनर की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को साझेदारी का लाभ नहीं दिया गया। आरोप है कि मृत पार्टनर की पत्नी रत्ना यादव को बंधक जमीन की एवज में भी कोई रकम नहीं सौंपी गई। पीड़ित रत्ना यादव की शिकायत पर पुलिस ने केके श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस अब जांच में जुटी है......
बाइट- रजनेश सिंह एस एस पी बिलासपुर
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 19, 2025 13:05:15Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन ने अपना बयान देते हुए कहा कि खेल भावना से बड़ा देश भावना होती है उन्होंने खेल मंत्रालय को आधे हाथों लेते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही पहला गांव में पाकिस्तान ने हमला करवाया जिसका जवाब मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तौर पर दिया और अब खेल मंत्रालय भारत और पाकिस्तान के बीच मैच करने जा रहा है उन्होंने कहा कि हर देशवासियों को पहलगाम की घटना को लेकर काफी रोज है जिसके चलते लोग पाकिस्तान के साथ मैच करवाने को कतई राजी नहीं है मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि खेल मंत्रालय को इस तरह की मैच से बचना चाहिए और अपने फैसले पर एक बार फिर पुनर्विचार करना चाहिए उन्होंने कहा कि आज पूरा देश खेल भावना से ज्यादा देश भावना पर ध्यान दे रहा है
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 19, 2025 13:05:05Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....कावड़ियों के रूट पर मस्जिदों पर ट्रिपल से ढकने के मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा की मस्जिदों को ढकना एक अच्छी पहल है क्योंकि कांवड़ियों के भेष में कुछ आज सामाजिक तत्व भी उनके साथ चलते हैं जिनकी जरा सी करतूत माहौल को बिगाड़ सकती है इसलिए मस्जिद को उठाने उन्होंने बिल्कुल सही बताया साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब मस्जिदों को ढका गया है होली पर भी मस्जिदों को रंगों से बचने के लिए ढाका गया था ताकि माहौल को अगर कोई बिगाड़ना चाहे तो भी अशांति ना फैले
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 19, 2025 13:04:53Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - माहिल गनालोया उच्च स्तरीय पुल जर्जर होने से ग्रामीण चिंतित।
एंकर- खूँटी में सिमडेगा रोड पर पैलोल के निकट बनई नदी का पुल टूटने के बाद अब माहिल गनालोया उच्च स्तरीय पुल से होकर भारी वाहनों का आवागमन जबरदस्त होने से इस जर्जर पुल की स्थिति भी भयावह होती जा रही है। जहां पुल के ऊपर बड़े बड़े गड्ढे होने से और नीचे का पीलर पर से बालू हट जाने से कमजोर पीलर होने से खतरे का अंदेशा ग्रामीणों को सताने लगा है। वहीं ग्रामीण बतलाते हैं कि ये खूंटी से होकर गनालोया तोरपा रनिया सिमडेगा सहित अनेक क्षेत्रों तक पहुँच पथ के लिए नदी पर बना पुल में बड़ा बड़ा गड्ढा हो गया है। जिससे आवागमन करनेवाले लोग प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों को भी अब चिंता सताने लगी है।
राहगीरों ने बताया कि पुल पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से आवागमन में काफी दिक्कत होती है। गर लगता है कि ये कब धंस जाएगा।
ग्रामीण उर्मिला देवी ने बतायी कि ये गनालोया माहिल के बीच बना पुल काफी जर्जर हो गया है। यहाँ से काफी लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। लेकिन बड़े बड़े गड्ढे होने से दुर्घटना होती रहती है। ऐसी दुर्घटना कई बार हो चुकी है। यहां से जितना वहां आवागमन करता है जल्द ही यह पुल टूट सकता है।
गनालोया मुखिया दानियल डुंगडुंग में बताया कि यह महिल गनालोया पुल जर्जर हो चुका है और यहां बालू का उठाओगी काफी होता है। पुल में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके कारण पुल जर्जर हो चुका है। अगर इसकी मराठी नहीं किया गया तो आवागमन ठप हो जाएगा लोगों को काफी परेशानी होगी।
बाईट - राहगीर।
बाईट - उर्मिला देवी ग्रामीण, गनालोया ।
बाइट - अजय गंझू ,ग्रामीण , गनालोया।
बाइट - टेम्पु चालक, ग्रामीण , गनालोया।
बाईट - दानियल डुंगडुंग, मुखिया, गनालोया पंचायत।
1-2-1 - ब्रजेश कुमार, जी मिडिया, खूँटी।
0
Share
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowJul 19, 2025 13:04:44Mahendragarh, Haryana:
भगवान शिव में अटूट आस्था और अदम्य जज्बे का प्रतीक 89 वर्षीय मातादीन, जो इस वर्ष अपनी 22वीं कांवड़ यात्रा पूरी करके लौटे हैं। गौमुख से पवित्र जल लेकर शिवभक्ति में लीन मातादीन ने लगातार 11 से 12 दिन में लगभग 700 किलोमीटर का कठिन पैदल सफर तय किया।
मातादीन नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव धोलेरा के निवासी हैं और कहते हैं कि "भगवान शिव ही शक्ति देते हैं। जब तक सांसें चलेंगी, कांवड़ लाता रहूंगा।"
गर्मी हो या बरसात, पहाड़ हो या मैदान – मातादीन हर वर्ष पूरे समर्पण और श्रद्धा के साथ कांवड़ लेकर निकलते हैं। इस उम्र में भी उनका उत्साह युवाओं को प्रेरणा देता है। गांव-समाज में भी उनकी भक्ति और निष्ठा की सराहना की जाती है।
भक्तों के लिए मातादीन एक मिसाल बन चुके हैं कि अगर नीयत सच्ची हो और मन में भक्ति हो, तो उम्र कभी आड़े नहीं आती।
वन टू वन
हरविंद्र यादव
0
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 19, 2025 13:04:08DMC, Chandigarh:
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल असीम कुमार घोष चंडीगढ़ पहुंचे
असीम कुमार घोष का हरियाणा राजभवन में हुआ जोरदार स्वागत
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्यपाल के स्वागत के लिए पहुंचे थे
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ,महिपाल ढांडा, श्याम सिंह राणा, राज्यमंत्री राजेश नागर और गौरव गौतम भी मौजूद रहे
राज्यपाल के स्वागत के लिए विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण भी पहुंचे थे
इसके साथ ही हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत तमाम अधिकारी राजभवन पहुंचे
इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार और ACS सुधीर राजपाल और आईपीएस ओपी सिंह ने किया असीम कुमार घोष को का स्वागत
0
Share
Report