Back
20 जुलाई से होमगार्ड्स परीक्षा: क्या आप तैयार हैं?
APAnand Priyadarshi
FollowJul 19, 2025 07:32:07
Chaibasa, Jharkhand
होमगार्ड्स बहाली के लिए 20 जुलाई से होगी फिजिकल व लिखित परीक्षा
जिला स्कूल मैदान में होगा परीक्षा का आयोजन, डीसी-एसपी ने की पदाधिकारियों की ब्रीफिंग
ANCHOR READ:- गृह रक्षकों की बहाली के लिए होने वाली शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा हेतु जिला स्कूल मैदान में सारी तैयारियां की जा रही है। जहां प्रखंड वार निर्धारित शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक प्रातः 6:00 बजे से किया जाना है।
उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के संयुक्त नेतृत्व में जिला स्कूल मैदान में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व अन्य कर्मियों हेतु ब्रीफिंग सेशन का आयोजन किया गया।
जिला के कुल 18 प्रखंडों में गृह रक्षक की कुल रिक्ति 1156 है, इसमें ग्रामीण गृह रक्षक की कुल रिक्ति 987 और शहरी गृह रक्षक की कुल रिक्ति 169 है। इसके विरुद्ध कुल 15399 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें गृह रक्षक शहरी (नॉन टेक्निकल) हेतु 431 और गृह रक्षक शहरी (टेक्निकल) के 118 आवेदन भी शामिल हैं। ब्रीफिंग सत्र के दौरान उपायुक्त ने कहा गृह रक्षक नव नामांकन की प्रक्रिया को उच्च तकनीक के माध्यम से मूर्त रूप देने जा रहे हैं।
परीक्षा हेतु निर्धारित एडमिट कार्ड भी जारी हो चुका है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या प्रतिबंधित सामग्री को केंद्र के भीतर लाने की अनुमति नहीं है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रातः 6:00 बजे से अंतिम 11:00 बजे पूर्वाह्न तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र के भीतर आने पर सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन स्टॉल पर अभ्यर्थियों के कागजातों का वेरीफिकेशन होगा। निबंधन करते हुए उंगली पर अमिट स्याही लगायी जाएगी।
अभ्यर्थियों का 200-200 की संख्या में बैच तैयार किया जाएगा। समस्त प्रक्रिया को कदाचार मुक्त के साथ साथ पारदर्शिता के साथ संपादित करने का प्रशासन पर बड़ी जिम्मेदार और चुनौती है।
BYTE:- चन्दन कुमार - डीसी, पश्चिम सिंहभूम
BYTE:- राकेश रंजन - एसपी, पश्चिम सिंहभूम
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HSHEMANT SANCHETI
FollowJul 19, 2025 13:00:33Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर पुलिस को एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली , अबूझमाड़ महाराष्ट्र सीमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में प्लाटून नंबर एक के कमांडर राहुल पूनेम सहित 6 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल हुई मारे गए नक्सलियों पर 48 लाख रुपए का इनाम घोषित था । पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस की टीम ने एके 47, SLR, भरमार , राकेट लांचर , दैनिक उपयोग की सामग्री सहित नक्सली साहित्य बरामद किया । बस्तर आईजी सुंदराज पी. ने बताया कि मानसून में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर तीन जिलों की सयुक्त पुलिस पार्टी अबूझमाड़ महाराष्ट्र सीमा की ओर भारी बारिश के बीच आपरेशन करने गई थी इस दौरान नदी नाले और पहाड़ियों को पार करके घटना स्थल पहुंची जहां नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है जिसमें प्लाटून नंबर एक के कमांडर राहुल पूनेम सहित 6 नक्सली मारे गए । वही पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुरीया ने बताया कि मानसून में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी नक्सलियों के खिलाफ मिली है जिसमें 48 लाख के इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया है आगे भी मानसून में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।
बाइट 01 सुंदरराज पी बस्तर आईजी
बाइट 02 रॉबिंसन गुरीया , पुलिस अधीक्षक
पीटीसी
मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त
मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त
01 लच्छू पुनेम ऊर्फ राहुल-(32) DVCM-वन र कमांडर साकिन उल्ला थान बासागुड़ा. जिला बीजापुर
02 कोक्सा ऊर्फ हरीश (30) कमलापुरम - थाना-जिला बीजापुर उसूर
03 ततिः ईंगी-(25) ०९ल. साकिन सुरपन गुडा थाना जंगरगोण्डा जिला सुरुमा
04 ताती छोटी- ऊर्फ मीना, ऊर्फ सोमारी (22) लि. साकिन तोड्का थाना जिला बीजापुर गंगालुर
05 बुदरी मुड़ामी (२०) कुळ PM. साकिन मुलेशकट्टा - थाना र ओरछा . जिला नारायणपुर
06 मनीषा ग्रेटामी (२०) इल वाला गाव, थाना साकिन सोनपुर, नारायणपुर
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 19, 2025 13:00:14Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर.... AMU में कर्मचारी नेता पंडित आशीष शर्मा का गंभीर आरोप — तिलक लगाने पर मिल रही धमकियां, पदोन्नति में हो रहा भेदभाव*
वीओ.....अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर विवादों में है। विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता पंडित आशीष शर्मा ने संस्थान के भीतर धार्मिक भेदभाव और प्रशासनिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। शर्मा का कहना है कि उन्हें तिलक लगाकर कार्यालय आने पर लगातार मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।
पंडित आशीष शर्मा, जो पिछले सात वर्षों से एएमयू में कार्यरत हैं, ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर समीर मुर्सिल खान द्वारा उन्हें बार-बार उनके तिलक को लेकर टोका जाता है। शर्मा के अनुसार, खान ने उन्हें तिलक लगाने पर टिप्पणी करते हुए कहा: "तुम तो नेता हो, काम कौन करेगा? सात महीने से काम नहीं कर रहे हो, तिलक लगाकर दफ्तर क्यों आते हो?"
शर्मा ने जवाब में स्पष्ट किया कि वह अपने सभी कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं और उनके खिलाफ आज तक किसी ने कोई औपचारिक शिकायत नहीं की।
पंडित शर्मा ने कहा कि उन्हें उनके धार्मिक प्रतीकों को लेकर बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही, वेतनवृद्धि और पदोन्नति जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में भी उनके साथ भेदभाव हो रहा है। शर्मा का आरोप है कि जानबूझकर उनके विभाग में बाहरी व्यापारियों को उनसे मिलने से रोका जा रहा है, जबकि अन्य अधिकारियों के पास इस तरह की पाबंदी नहीं है।
पंडित शर्मा ने कहा कि वह इस मामले में जल्द ही वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार से मुलाकात कर औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता के साथ कार्य करने का अधिकार मिले।
इस पूरे मामले पर एएमयू वीसी नईमा खातून का कहना है कि एएमयू के अंदर 2000 से ज्यादा एम्पलाई हैं अपने बॉस से किसी न किसी बात को लेकर नहीं बनती अब यह फैशन चल गया है कि आपको किसी से दिक्कत है तो आप सबसे पहले मीडिया में जा रहे हैं हमारे पास नहीं आ रहे हैं यह एक डिपार्टमेंटल दिक्कत है
बाईट... नईमा खातून ( एएमयू वीसी )
बाईट..पंडित आशीष शर्मा ( शिकायतकर्ता)
0
Share
Report
Walipur, Bihar:
पूर्व विधायक राहुल ने शोक संतप्त परिवार से दुर्गापुर जाकर की मुलाकात
वलीपुर के बधार में खेत में काम कर रहे मजदूर की बज्रपात के चपेट में आने से हुई मौत की खबर मिलने पर घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने दुर्गापुर पंहुच मृतक विनोद मांझी के परिजनों से मुलाकात की तथा इस दुःख की घड़ी में हर संभव सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि आपदा राहत के तहत मात्र चौबीस घंटे में राहत राशि चार लाख रुपए का चेक परिजनों को दिया गया। उन्होंने तमाम लोगों से श्रम विभाग से निबंधन कराने की सभी से अपील की।
0
Share
Report
IAIqbal Ahmad
FollowJul 19, 2025 12:53:38Apraula Maybag, Uttar Pradesh:
नौगांवा सादात तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व, पुलिस, चकबंदी और नगर पंचायत से संबंधित कुल 18 शिकायतें आईं। हालांकि, मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
एडीएम ने शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित टीमों का गठन किया है। उन्होंने समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि सभी शिकायतों का उचित और त्वरित समाधान किया जाएगा।
2
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 19, 2025 12:38:36Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 19/7/2025
संभल । निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बिहार में वोटर लिस्ट से वोटरों के नाम काटे जाने के मामले में बीजेपी पर साधा निशाना ।
वोटर लिस्ट से वोटरो के नाम काटे जाने के मामले में बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं है ।
बीजेपी बिहार में कितनी भी कोशिश कर ले ,बीजेपी जदयू गठबंधन की हार निश्चित है ।
बीजेपी यूपी और अन्य राज्यों में भी वोटरों के नाम काटे जाने की कोशिश कर सकती है ..हम यूपी समेत अन्य राज्यों में बीजेपी की इस कोशिश को नाकाम करने के लिए बीजेपी का सामना करेंगे ।
मीडिया के सवालों से बचने की कोशिश करते नजर आए सपा के राष्ट्रीय महा सचिव रामगोपाल ।
सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव की बहजोई में पैथोलॉजी लैब के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे ।
बाइट .रामगोपाल यादव राष्ट्रीय महासचिव सपा
6
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 19, 2025 12:38:29Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- जनसुनवाई दिवस में गिड़गिड़ाते महिला का वीडियो वायरल
- रो रो कर महिला ने जनसुनवाई दिवस में लगाती रही गुहार
- अपनी समस्या को लेकर लगातार लगा रही अधिकारियों के कार्यलय के चक्कर
- जमीनी विवाद में न्याय मांगने पहुँची थी महिला
- जनसुनवाई दिवस में अधिकारी महिला की समस्या सुने बगैर जनसुनवाई की खत्म
- पड़रौना तहसील में आयोजित था जनसुनवाई दिवस
बाइट- पीड़ित महिला
2
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 19, 2025 12:38:24Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
बीच सड़क पर युवती का तांडव।
बीच सड़क पर युवक को थप्पड़ों से जूते से युवती ने पीटा।
युवती द्वारा युवक को पीटने का वीडियो वायरल।
वीडियो में गंदी-गंदी गालियां दे रही है युवती।
लड़के के बाल पकड़ कर पीटती नजर आ रही युवती।
तमाशबीन बने आसपास मौजूद लोग।
युवती द्वारा युवक की पिटाई का कारण अभी स्पष्ट नहीं।
गंगा घाट कोतवाली के साईं मंदिर रास्ते का मामला।
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 19, 2025 12:38:12Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: ड्रामेबाज व गालीबाज शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
वायरल वीडियो में बच्चों के अभिभावकों से गाली-गलौज करती नज़र आ रही हैं शिक्षिका।
एक अन्य वीडियो में क्लासरूम में सांग चलाकर सिर में तेल से मालिश कर रही है वही शिक्षिका।
वीडियो वायरल होने पर जांच के बाद निलंबित की गई वीडियो में दिखने वाली शिक्षिका।
खुर्जा ब्लॉक के मुंडाखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 01 का है वायरल वीडियो।
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 19, 2025 12:37:50Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत में दो दिन पहले टाइगर ने एक महिला को मार दिया था और दो लोगों को घायल कर दिया था 2 दिन बाद भी टाइगर पकड़ नहीं गया है। गांव में दहशत का माहौल है किसान खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
दुधवा के ट्रेंड दो हाथियों
को बाघ को पकड़ने के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा लोकेशन का सटीक पता लगाने के लिए लगातार तीन घंटे तक उड़ने वाले ड्रोन को भी मध्यप्रदेश से मंगवाया गया है। अन्य संसाधनों में भी विभाग ने इजाफा किया है। लेकिन टाइगर वन कर्मियों से लुका छुपी कर रहा है और एक गांव से दूसरे गांव चहलकदमी कर रहा है ऐसे में बार-बार वन विभाग को ऑपरेशन की जगह चेंज करनी पड़ रही है। इसके साथ ही ई रिक्शा पर अनाउंस कर सतर्क रहने की गांव में अपील की जा रही है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि 100 से ज्यादा लोग टाइगर को पकड़ने के लिए लगाए गए हैं आधुनिक संसाधनों का प्रयोग किया जा रहा ह। गौरतलब है की 17 जुलाई को टाइगर ने मंडरिया गांव की 50 वर्षीय तृष्णा को मौत के घाट उतार दिया था और थोड़ी ही देर बाद नीलेश नाम के युवक पर हमला कर घायल किया था और अगले गांव सहजनिया में 50 वर्षीय मीना पर भी टाइगर ने हमला कर घायल किया था इसके बाद ग्रामीणों ने शव को नहीं उठने दिया था और टाइगर को पकड़ने की मांग कर रहे थे लेकिन अभी तक टाइगर नहीं पकड़ा गया है।
बाइट- मनीष कुमार डिप्टी डायरेक्टर पीलीभीत टाइगर रिजर्व
बाइट-ग्रामीण
Wt
2
Share
Report
NZNaveen Zee
FollowJul 19, 2025 12:37:26Rewari, Haryana:
गंगा समग्र संगठन द्वारा किया पौधरोपण,
रेवाड़ी में तीन दिन में लगाएंगे 2000 पेड़-पौधे,
पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी ....
एंकर - रेवाड़ी के गांव माजरा शेओराज समेत अनेक गांवों में आज गंगा समग्र संगठन द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसका मार्ग दर्शन हरियाणा प्रांत संयोजक सतपाल शर्मा ने किया।उनके साथ जिला संयोजक भूपेंद्र यादव मुख्य तौर पर मौजूद रहे। संगठन का लक्ष्य रेवाड़ी जिले में 2000 पेड़ लगाना है।
विओ - आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत संगठन द्वारा बीते दिन गुरदास माजरा से की थी। यह कार्यक्रम रेवाड़ी में तीन दिन का रखा गया है।कल 30 गांव में पौधारोपण किया गया था। कल 20 जुलाई को मिलाकर 3 दिन तक पौधारोपण का कार्य गंगा समग्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा आज शेओराज माजरा में सतपाल शर्मा प्रांत संयोजक ,भाग संयोजक राकेश यादव, रेवाड़ी जिला संयोजक भूपेंद्र यादव व भूतपूर्व सरपंच के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। पर्यावरण हरा-भरा रहेगा, तभी जीवन भी सुरक्षित रहेगा।
बाइट - सतपाल शर्मा, प्रांत संयोजक
बाइट -भूपेंद्र यादव ,जिला संयोजक
बाइट - ग्रामीण महिला
0
Share
Report
SJSubhash Jha
FollowJul 19, 2025 12:37:19Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= सुपौल में दिन दहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस।
एंकर= सुपौल सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े एक युवक को गोली मार दिया है। गोली लगने से युवक की हालत गंभीर है। जिसे निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यह घटना सदर बाजार के बीएसएस कॉलेज के पास की बताई जा रही है। घायल युवक मनीष कुमार सुधा डेयरी में काम करता है। बताया गया कि सुकुमारपुर निवासी मनीष कुमार सुधा डेयरी में रोज की तरह अपना काम निबटा कर घर लौट रहा था, तभी बीएसएस कॉलेज के समीप अपराधियों ने उसे गोली मार दी है। गोली युवक की कमर में लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तत्काल एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल गोली मारने के कारण और हमलावरों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। इलाके में अचानक हुई दिन दहाड़े इस वारदात के बाद से दहशत का माहौल है।
बाइट= अनिरुद्ध कुमार, सदर थानाध्यक्ष, सुपौल।
बाइट= शिवजी साह, घायल के चाचा।
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 19, 2025 12:37:06Ranchi, Jharkhand:
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इरफान अंसारी को कटघरे में खड़ा किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि इस पोस्ट के बाद इरफान अंसारी का अपने बेटे को जस्टिफाई करना यह बताता है कि इस वीडियो के पीछे उनका आशीर्वाद है।
बाइट...अजय शाह,बीजेपी प्रवक्ता
0
Share
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 19, 2025 12:35:49Rohtak, Haryana:
ब्रेकिंग रोहतक
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पहुंची
दिल्ली के बीजेपी के घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे अब तक कौन से वायदे पूरे किए गए छ महीने को आपकी सरकार को होने को है के सवाल पर बोली सीएम रेखा गुप्ता
हमने दिल्ली की जनता से जो वायदे किए थे उन्हें क्रियान्वयन में लगी हुई है,आगे भी तेज गति से लगी हुई है,
एक भी घोषणा पत्र में वायदे पूरे होने एक भी कोई भी वायदे को नहीं बता पाई सीएम रेखा गुप्ता
उन्होंने कहा कि आज मेरे जन्म दिन के दिन मेरी मातृ भूमि पर जन्मदिन हरियाणा की तरफ से मनाया गया
हरियाणा के सीएम ने कई घोषणा की उनका बहुत बहुत धन्यवाद
0
Share
Report
AZAmzad Zee
FollowJul 19, 2025 12:35:28Mumbai, Maharashtra:
मराठी प्रेम से सीखो, डर से नहीं!
मनसे की धमकी से शिवसेना (UBT) के प्रेमपूर्ण पहल तक, मुंबई में मराठी भाषा सियासत का नया मोड़
स्क्रिप्ट:
महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर वर्षों से चली आ रही सियासत अब नई करवट ले रही है।
जहां कभी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता ‘मराठी बोलो नहीं तो मार खाओ’ की धमकी देते थे, वहीं अब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने मराठी को दिल से अपनाने का संदेश देने की पहल की है।
मुंबई के मरोल इलाके में शिवसेना (UBT) वाहतूक सेना के महाराष्ट्र सचिव इंतेखाब फारूकी ने उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय लोगों को गुलाब का फूल और मराठी भाषा सीखने की किताब भेंट कर दोस्ती का संदेश दिया।
इंतेखाब फारूकी ने साफ कहा —
"हिंसा से कोई भाषा नहीं सीखी जाती। हम चाहते हैं कि लोग मराठी दिल से सीखें। अगर किसी को दिक्कत होगी, तो हम शिक्षक भी उपलब्ध कराएंगे। जिस तरह लोग अंग्रेजी और फ्रेंच सीखते हैं, उसी तरह मराठी भी सीखी जा सकती है।"
यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है, जब मुंबई में बीएमसी चुनाव की हलचल तेज है।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे, दोनों बीस साल बाद एक ही मंच पर नजर आए, जिसने मराठी अस्मिता की राजनीति को फिर हवा दे दी है।
अब बड़ा सवाल —
क्या यह प्रेम की पहल राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है?
क्या मनसे अब मराठी मुद्दे पर नरम रुख अपनाएगी या फिर उद्धव-राज की सियासी दोस्ती मुंबई की सियासत में कोई बड़ा खेल दिखाएगी?
मराठी भाषा और अस्मिता की राजनीति में प्यार और राजनीति का यह नया समीकरण, बीएमसी चुनाव में क्या रंग लाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
reporter Amjad Khan Mumbai
2
Share
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 19, 2025 12:35:09Jamui, Bihar:
जमुई: श्रावणी मेला के बीच बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को एक बार फिर भारी फजीहत का सामना करना पड़ा है। जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के एनएच 333 पर बटिया घाटी के समीप शुक्रवार देर रात दो ट्रकों की भिड़ंत के कारण करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, ईंट से लदा एक 14 चक्के का ट्रक (BR 21GB 0220) देवघर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पिपरा मोड़ के पास पहुंचा, ट्रक अचानक पीछे की ओर खिसकने लगा। उसी दौरान पीछे से आ रही एक 18 चक्के की ट्रक (WB 29C 3908) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक मुख्य मार्ग पर फंस गए, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई।
हालांकि, बगल के रास्ते से छोटे चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहन किसी तरह गुजरते रहे, लेकिन मुख्य मार्ग पर बसों और ट्रकों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे यात्रियों ने बताया कि वे पिछले 14 घंटे से बिना पानी और भोजन के फंसे हैं। कोई देवघर जाना चाहता है तो कोई गिरिडीह और रांची, लेकिन रास्ता पूरी तरह बंद है।प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर मौजूद ट्रक से ईंटें उतारकर दोनों ट्रकों को हटाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई थी और प्रशासन के प्रयास लगातार जारी हैं।एक फंसे यात्री ने कहा:
"हम लोग लगभग 14 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं। न खाने को कुछ है, न पानी की व्यवस्था। प्रशासन बस देखने में लगा है, कोई ठोस इंतजाम नहीं दिख रहा है।"
बाइट – यात्री
0
Share
Report