Back
गुरूग्राम में शुरू हुआ शहरी स्थानीय निकायों का ऐतिहासिक सम्मेलन!
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 03, 2025 09:33:12
Gurugram, Haryana
गुरूग्राम - शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों का राष्ट्रीय सम्मेलन कि हुई शुरुवात
गुरूग्राम के मानेसर में आयोजित किया जा रहा है राष्ट्रीय सम्मेलन
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो के मेयर ले रहे है इस सम्मेलन में भाग
देश भर से 500 से ज्यादा शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्ष ले रहे है भाग
लोकसभा और हरियाणा विधानसभा के सहयोग से किया जा रहा है कार्यक्रम का आयोजन
2047 का विकसित भारत का सपना होगा पूरा, सभी राज्यों के विकास कार्यों कि मिलेगी जानकारी- बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, राज्य सभा उपसभापति हरिवंश, हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरिन्द्र कल्याण, डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्डा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी मौजूद
एंकर
गुरुग्राम के मानेसर में आज देश का पहले शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों का राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देश भर से अलग-अलग इलाकों से आए लगभग 500 शहरी स्थानीय निकाय के अध्यक्षों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की इस कार्यक्रम का आयोजन लोकसभा और हरियाणा विधानसभा की तरफ से किया गया।
वीओ-1
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 में भारत के विकसित बनाने के सपने को पूरा किया जा सकता है। देश के अलग-अलग इलाकों से आए शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों को इस पहले राष्ट्रीय सम्मेलन में उनका स्वागत है तो वही उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को आपस में यहां समन्वित किया जाएगा जिससे एक दूसरे निकायों के अध्यक्ष विकास कार्यों को गति दे पाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है तो वही देश में विकास को गति भी मिलती है क्योंकि इस तरह के सम्मेलन में एक दूसरे लोगों से विकास के कार्यों को करने के अलग-अलग तरीके सीखने को मिलते हैं।
बाइट, ओम बिरला, लोकसभा स्पीकर
वीओ-2
इस दो दिवसीय शहरी स्थानीय निकाय अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 500 से ज्यादा शहरी स्थानीय निकाय के अध्यक्ष भाग ले रहे हैं।
इस मौके पर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी सभी अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी भी देश में विकास को गति देनी है या उसे विकसित करना है तो सबसे पहले शहरी निकाय और पंचायत जैसी सीढ़ियां विकास कार्यों को शुरुआत देती है उसी कड़ी में इस तरह के राष्ट्रीय सम्मेलन में जब देश के अलग-अलग इलाकों से प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं तो भारत जैसे विशाल देश को 2047 तक विकसित बनाने में अहम भूमिका होगी।
स्पीच-नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा
बाइट, मुकेश शर्मा, विधायक गुरूग्राम
बाइट, तेजपाल तंवर,विधायक सोहना
बाइट, इंदरजीत यादव, मेयर, नगर निगम मानेसर(काला सूट)
बाइट, सुषमा ठरकवाल, मेयर,लखनऊ( साडी में )
बाइट, अमितेश कुमार पांडेय, पार्षद चम्पारण, बिहार
वीओ-3
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में मानेसर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसलिए यहां के स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा और तेजपाल तवर ने भी इस राष्ट्रीय सम्मेलन में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सम्मेलन से आने वाले दिनों में पूरे देश में विकास को एक गति मिल पाएगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement