Back
अमरोहा में तेज रफ्तार का कहर, पुलिस की बुलेरो पलटी!
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 19, 2025 03:34:09
Amroha, Uttar Pradesh
स्लग 1907ZUP_AMR_HADSA_R1
एंकर अमरोहा जनपद के गजरौला में रफ्तार का कहर! तेज टक्कर से पुलिस की बुलेरो पलटी, बाल-बाल बचे TSI समेत तीन पुलिसकर्मी
अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के चौपाल इलाके में शुक्रवार रात को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (TSI) की बुलेरो गाड़ी को एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि पुलिस की गाड़ी पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के समय बुलेरो में TSI सहित तीन पुलिसकर्मी सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद चोपड़ा चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के बाद वैगनआर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है और फरार चालक की तलाश में टीमें जुट गई हैं। क्रेन की मदद से पलटी हुई पुलिस की गाड़ी को सीधा किया गया। इस हादसे ने एक बार फिर शहर में बेकाबू रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKManitosh Kumar
FollowJul 19, 2025 12:04:56Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- सावन माह में यूपी के बाद बिहार मुजफ्फरपुर में प्रतिबंधित जानवरों के मांस बिक्री को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की बड़ी कारवाई, कई दुकानों को लिया गया सैंपल भेजा गया जांच में
Anchor - यूपी के बाद अब बिहार के मुजफ्फरपुर में योगी मॉडल पर सावन माह में प्रतिबंधित जानवरों के मांस के खिलाफ जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है और एक साथ कई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी मांस का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.प्रतिबंधित मांस की दुकान पर छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और इस कार्रवाई से प्रतिबंध जानवरों के मांस काटने वाले कारोबारी के बीच हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक स्थित कुरैशी गली में की गई है.
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक के पास स्थित कुरैशी गली का है,जहां से ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस को एक महिला के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था कि उस गली में अवैध रूप से प्रतिबंधित जानवरों की हत्या कर उसके मांस की बिक्री की जा रही है.सूचना मिलते ही हरकत में आई जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एक साथ बड़ी छापेमारी शुरू की.जिसका एसडीएम ईस्ट अमित कुमार और एसडीपीओ नगर 2 विनीता सिन्हा कर रही थी.इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी.वही एक साथ इतनी संख्या में पहुंचे पुलिस को देख इलाके में कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.जिसके बाद प्रतिबंधित जानवरों के मांस काटने वाले दुकानों में छापेमारी की गई और छापेमारी के दौरान वहां के कई दुकानों से मास के सैंपल को जांच के लिए जप्त किया है.
छापेमारी में शामिल एसडीपीओ टाउन टू विनीत सिन्हा ने बताया की आज ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस को एक महिला के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था.जिसमें बताया गया था कि कुछ लोगों के द्वारा कुरैशी गली में अवैध रूप से प्रतिबंधित जानवरों की हत्या कर उसके मांस को बेचा जा रहा है.जिसके बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में उक्त स्थल पर छापेमारी की गई है,जहां से छापेमारी के दौरान कई दुकानों से मांस के सैंपल को जांच के लिए जप्त किया गया है और जांच के दौरान अगर यह बातें सामने आई कि यह मांस प्रतिबंधित जानवरों का है तो फिर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
WT - छापेमारी के दौरान शामिल सीडीपीओ टाउन 2 विनीता सिंह से बातचीत की हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
बाइट - विनीता सिन्हा,एसडीपीओ टाऊन 2
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 19, 2025 12:04:49Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां इंद्रपुरी के नावाडीह में सोन नदी से निकले पश्चिमी संयोजन नहर का सुरक्षा दीवार टूट गया है। पानी के अत्यधिक दबाव के कारण बांध के जैसे बनाए गए मोटे दीवार टूट जाने से नहर का पूरा पानी नावाडीह तथा आसपास के खेतों में चले जाने के कारण सैकड़ो एकड़ के धान के रोपनी वाला फसल तबाह हो गया है और अभी भी पानी की रफ्तार बढ़ती जा रही है। चुकी सोन नदी का जलस्तर बैठने के कारण नदी के संयोजन नहरे में काफी पानी छोड़ दिया गया है। ऐसे में नहरे पर भी पानी का काफी दबाव बढ़ा है। लेकिन मात्र दो साल पहले के पास बनाया गया सुरक्षा दीवार पानी के दबाव को नहीं झेल पाया और टूट गया। जिस कारण पूरा इलाका पानी पानी हो गया है। तस्वीरों में आज देख सकते हैं कि पानी की कितनी तेज धार नहर के किनारे को तोड़ते हुए खेतों में बिखर गई है। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संसाधन विभाग के द्वारा दो साल पहले जो सुरक्षा दीवार बनाया गया था। उसमें धांधली बढ़ती गई। यही कारण है कि पानी का एक दबाव भी यह सुरक्षा दीवार नहीं झेल पाया। जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं। चुकी जल संसाधन विभाग ने नहर के टूटे दीवार के मरम्मती एवं पानी को फिलहाल रोकने के उपाय पर विचार कर रही है।
बाइट -- चुनमुन सिंह (स्थानीय)
0
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 19, 2025 12:04:31Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी नदारत के दौरान मरीज ने ज़मीन पर बैठकर स्वयं लगाया ऑक्सीजन, वीडियो हुआ वायरल, एसआईसी ने नर्सिंग अधिकारी से मांगा जवाब।
Anchor :- ऑक्सीजन सबके लिए प्रकृति ने मुफ्त का दे रक्खा है लेकिन हॉस्पिटल में ये मुफ्त नहीं और ना ही सहजता से उपलब्ध है, उसके लिए मरीज को स्वयं संघर्ष करना होगा। इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है जो आज़मगढ़ मण्डलीय चिकित्सालय का बताया गया। जिसमें मरीज स्वयं ज़मीन पर बैठकर ऑक्सीजन लगा रहा, उस दौरान कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मरीज के पास नजर नहीं आया। ऐसे में समझा जा सकता है कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था किस कदर बदहाल है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। अस्पताल के SIC सफाई देने में लगे।
V.O. :- जनपद आज़मगढ़ का मंडलीय/जिला चिकित्सालय किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना रहता है, जिसका एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्वास्थ विभाग की पोल ही खुल गई, वीडियो में देखा जा सकता है कि आक्सीजन के लिए तड़प रहे मरीज ने खुद से जमीन पर बैठकर ऑक्सीजन लगा लिया। जहां सरकार की छवि को खराब करने में जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगे हैं, लगातार शिकायत के बाद भी सुधर नहीं रही स्वास्थ विभाग की दशा। सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीरें पोस्ट कर सरकार से ऐसे स्वास्थ्य विभाग पर कार्रवाई करने की माँग उठाई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सफाई देने में लगे हुए हैं। बताया कि जिले के तरवां का रहने वाले राजू यादव जिसे टीवी बीमारी के कारण अस्पताल में 17 जुलाई को भर्ती कराया गया था। SIC ने बताया मरीज को चेस्ट इन्फेक्शन के चलते वह लेट नहीं पाता, ज्यादातर बैठा रहता है और वह बिस्तर पर ही टॉयलेट कर देता है। इसी बीच चद्दर बदला जा रहा था किसी ने वीडियो बना लिया। इस मामले में सिस्टर इंचार्ज से डिटेल मांगा गया और उन्हें नोटिस दिया गया है। इसके साथ ही मरीज की देखभाल के लिए दो डॉक्टर लगाए गए हैं, टीवी वार्ड में शिफ्ट भी कर दिया गया है। जांच के आधार पर यदि मरीज को यहां रहने की संभावना नहीं रहेगी तो उन्हें रेफर भी किया जाएगा। वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि हो सकता है उस समय कोई स्टाफ इधर-उधर चला गया हो और वीडियो बना लिया गया है।
Bite :- डॉ.ओम प्रकाश सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, मंडलीय/जिला अस्पताल, आजमगढ़
0
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 19, 2025 12:03:33Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में कावड़ यात्रियों का सैलाब अब आने लगा है। कावड़ यात्रियों की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश से दिल्ली की ओर आने वाली सड़कों को कांवड़ियों के लिए अधिकृत कर दिया है। जिस कारण दिल्ली में जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति साफ़ देखी जा सकती है। बहुत सारे मार्गों पर ट्रैफिक सिंगल को रोड पर दो साइड चलने की वजह से सड़कों और लिंक मार्गो पर ट्रैफिक बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। शाहदरा के दिलशाद गार्डन, सीमापुरी और सीलमपुर आदि क्षेत्रों में ट्रैफिक बहुत ही धीमी गति से चलने की वजह से लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी समय लग रहा है। 23 जुलाई को शिवरात्रि का पर्व होने के साथ ही मंदिरों में जलाभिषेक होगा और साथ ही कावड़ यात्रा का समापन होगा। जब तक पूर्वी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar
FollowJul 19, 2025 12:03:26Delhi, Delhi:
विसुअल्स -- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, थाना शॉट,
चायनीज मांझा के साथ भाई गिरफ्तार।
यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली नंद नगरी पुलिस थाने की टीम ने दो भाई को 325 रील चाइनीस मांझा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में समीर और उसका छोटे भाई शाकिर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि चाइनीस मांझे से होने वाली चोटों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, नंद नगरी पुलिस थाने के क्षेत्र में इसकी बिक्री में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया 18 जुलाई को, स्थानीय खुफिया जानकारी और विशिष्ट सूचना के आधार पर, नंद नगरी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद यादव की देखरेख में गठित टीम ने सुंदर नगरी, दिल्ली के झुग्गी इलाके में एक परिसर में छापा मारा और 325 रील चीनी मांझा बरामद किया। पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उन्होंने आगामी त्यौहारी सीजऩ के दौरान नंद नगरी थाने में बिक्री के लिए चाइनीस मांझा जमा किया था।
वही आपको बताते चलें कि चाइनीस मांझे ने दिल्ली में न जाने कितने परिवारों के चिरागों को बुझा दिया है तो वहीं कई लोगों के पूरी तरीके से जख्मी भी कर दिया था वही दिल्ली पुलिस ने अब कदम उठाकर चाइनीस माँझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
*With the arrest of two siblings, the team of PS Nand Nagri recovered 325 reels of Chinese manjha.*
In view of the rising incidents of injuries caused by Chinese manjha, a special drive was launched against individuals involved in its sale in the area of PS Nand Nagri.
Today, i.e. on 19.07.25, acting on local intelligence and specific information, a team led by Inspr. Anand Yadav, SHO/PS Nand Nagri, comprising HCs Padam Singh, Arun, and Ct. Om Shish conducted a raid at a premises in the Jhuggi area of Sunder Nagri, Delhi, and recovered 325 reels of Chinese manjha. Two persons, namely Samir (22- years), S/o Shahzad, R/o Sunder Nagri, and his younger brother Shakir (18- years), were apprehended.
Accordingly, a case under Section 223(b) of the BNS and Sections 5/15 of the Environment Protection Act has been registered at PS Nand Nagri, and investigation has been initiated.
During interrogation, both accused admitted to their involvement and disclosed that they had stocked the manjha for sale in the PS Nand Nagri area during the upcoming festival season.
Further investigation in the case is underway.
2
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 19, 2025 12:03:14Udaipur, Rajasthan:
आगामी 23 जुलाई को सावन मास की शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस मौके पर उदयपुर में शिव दल की ओर से शहर में कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस कावड़ यात्रा में हजारों कावड़िये भाग लेंगे। शिव दल की ओर नीलकंठ महादेव मंदिर में कावड़ को तैयार कर लिया गया है। यह कावड़ यात्रा जगदीश मंदिर से शुरू होगी जो कि प्रमुख मार्गो से होती हुई नीलकंठ महादेव मंदिर पहुँचेगी। शिव दल कर अध्यक्ष मनीष मेहता ने बताया कि इस बार करीब 4 हजार कावड़िये कावड़ यात्रा में शामिल होंगे। कावड़ में मानसरोवर सहित देश की प्रमुख नदियों का जल भरा गया है। जिसे यात्रा खत्म होने के बाद नीलकंठ महादेव के शिवलिंग पर अभिषेक कराया जाएगा।
बाईट -मनीष मेहता , शिव दल
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 19, 2025 12:01:35Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर में कुछ रसूखदार और प्रभावशाली लड़कों ने बीच सड़क लग्जरी कारें खड़ी कर दी, जिससे बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। बाकायदा इसका रील्स बनाकर 2 दिन पहले इंस्टाग्राम में भी अपलोड किया गया था।बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के करीबी और कांग्रेस नेता रहे विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा ने दो नई लग्जरी और महंगी कार खरीदी। इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ टोयोटा शो रूम गया था। जहां उसने अलग-अलग पोज में वीडियो बनवाया। उसके साथ ब्लैक कलर की गाड़ियों का काफिला था। मामला दो थाना क्षेत्र हिरीं और चकरभाठा के आसपास का है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।जानकारी के मुताबिक, नई कार खरीदने के बाद रात में वेदांश अपने दोस्तों के साथ बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे घूमने निकल गया। इस दौरान उसने दो नई कार और दोस्तों की कार बीच सड़क पर पार्किंग की और फोटो शूट करवाया। इसके लिए बाकायदा स्टूडियो से कैमरामैन और ड्रोन भी मंगाया गया था। नेशनल हाईवे जाम करने पर वहां बड़ी गाड़ियों की कतार लग गई। लेकिन, किसी ने उन्हें कारें हटाकर रास्ता देने की बात कहने की हिम्मत नहीं जुटाई।वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा है कि नई कार खरीदने के बाद अपना रसूख दिखाने के लिए ऐसा किया गया है। गाड़ियां अड़ाकर नेशनल हाईवे जाम करने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीछे बड़ी गाड़ियां का जाम भी दिख रहा।नई कार खरीदने का जश्न और अपना टशन दिखाने के लिए यह सब किया गया था। यही वजह है कि रील्स बनाकर वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। वेदांश ने अपनी आईडी से वीडियो शेयर किया था।
लेकिन, जब सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हुआ, तब आईडी ही डिलीट कर दिया गया। लेकिन, अब सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि सर्च करने पर आईडी नहीं दिख रही।वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आठ-दस महंगी और लग्जरी गाड़ियां नेशनल हाईवे पर लाइन से खड़ी है, वहीं साइड में युवक जश्न मनाते मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सड़क जाम होने से वाहन चालकों के साथ ही लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।सोशल मीडिया पर पुलिस को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कमेंट्स में लिखा जा रहा है कि पुलिस के नियम कायदे केवल सामान्य वर्ग के लिए है। रसूखदार और प्रभावशाली को खुली छूट है। ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस कार्यवाही की बात कही बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने साफ कहा कि चाहे कोई भी हो किसी को बक्सा नहीं जाएगा कार्यवाही की जाएगी और उन गाड़ियों को भी जप्त किया जाएगा जो वीडियो में नजर आ रही है।
बाइट– रजनेश सिंह (SSP बिलासपुर)
बाइट– सुशांत शुक्ला विधायक बेलतारा
3
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 19, 2025 12:01:09Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। महाकाल मंदिर के आसपास दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद और वायरल वीडियो के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार को महाकाल थाना पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बड़े गणेश मंदिर, हरसिद्धि मंदिर और रुद्र सागर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
सावन माह और आगामी नाग पंचमी के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान फूल-प्रसादी और अन्य मार्गों पर लगी अस्थाई दुकानों को हटाया गया, जो श्रद्धालुओं के आवागमन में बाधा बन रही थीं।
प्रशासन ने साफ किया है कि धार्मिक स्थलों के पास अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भीड़ को देखते हुए क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - csp राहुल देशमुख
0
Share
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 19, 2025 12:01:01Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के इम्लाना गांव से क्रूरता और अमानवीयता की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें गांव के पशुधन उनके खेतों को ना उजाड़ दे, उससें बचने के लिये ग्रामीणों ने गांव की एक दर्जन गायों को एक ऐसे भवन में आज से 2 माह पूर्व बंद कर दिया था, जो खंडहर में तब्दील हो चुका था, ये भवन गांव से बाहर एक निर्जन स्थान पर स्थित है, जहां भूख और प्यास से तड़प तड़प कर इन गायों की मौत हो गई, इस पूरे मामले में दुष्टता और अमानवीयता का सबसे दुःखद पहलु तो यह है की गांव के लोगों ने इन गायों को उस भवन में बंद करने के बाद उस भवन की ओर फिर कभी रुख ही नहीं किया, जिस कारण इन मूक पशुओं ने भूख और प्यास से तड़फ तड़फ कर जान दे दी, इस बात की जानकारी जब गांव के ही कुछ लोगों के माध्यम से गौ सेवकों को लगी और वे उस गांव में पहुंचे, तब ये पूरा मामला सामने आया, वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मृत गायों के कंकालों को जेसीबी मशीन से दफन तो कर दिया, पर यह नहीं बताया की कितनी गायों की मौत हुई है, इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत के मामले में जिला प्रशासन कुछ भी कहने से बचत नजर आ रहा है और कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
वाईट-1- बाली रैकवार (बजरंग दल कार्यकर्ता)
वाईट-2- अंकित तिवारी (ग्रामीण)
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 19, 2025 12:00:46Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरद्वार में पुराने तालाब से एक ऐसा रहस्य बाहर आया है जिसने ग्रामीणों को हैरत में डाल दिया है। तखतपुर के पास पंडा कापा से लगे इस गांव में वर्षों से भरा रहने वाला तालाब इस बार भी बारिश में लबालब था, लेकिन अचानक ग्रामीणों ने देखा कि तालाब का पानी तेजी से कम होता जा रहा है। जब तालाब लगभग खाली हो गया तो ग्रामीणों को एक बड़ा पत्थरनुमा गुफा नजर आया, जिसके भीतर पानी समा रहा था। यह गुफा ऐसी प्रतीत होती है जैसे किसी जमाने में बड़े पत्थर को काटकर इसे बनाया गया हो, जो अब प्राकृतिक प्रक्रिया से खुल गया। स्थानीय लोगों का दावा है कि कुछ साल पहले भी इसी क्षेत्र में भूस्खलन हुआ था, जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का मानना है कि यह संभवतः प्राचीन काल में तखतपुर और रतनपुर को जोड़ने वाली वही ऐतिहासिक सुरंग हो सकती है, जिसके बारे में सिर्फ किस्से सुने गए थे। क्षेत्र के तहसीलदार ने भी मौके का निरीक्षण किया है, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने पुरातत्व विभाग से इस गुफा और सुरंग की वैज्ञानिक व ऐतिहासिक जांच की मांग की है ताकि सैकड़ों साल पुरानी इस रहस्यमयी धरोहर का सच सामने आ सके.....
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 19, 2025 12:00:28Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
एनजीटी के तहत बालू उठाव पर रोक के बाद भी बोकारो के बेरमो के विभिन्न बालू घाटों से धड़ल्ले से अवैध तरीके से बालू उठाव जारी है। नेशनल ट्रिब्यूनल के द्वारा अभी नदियों से बालू उठाव पर रोक लगाई गई है जिसके बाद भी बालू तस्करों द्वारा धड़ल्ले से बालू तस्करी की घटना को अंजाम देने में लगा हुआ है वही पेटरवार थाना मूकदर्शक बना हुआ है। जबकि बोकारो उपायुक्त ने बैठक कर सभी थाना और ब्लॉक के सीओ के साथ साथ खनन विभाग को भी सख्त निर्देश जारी किए है कि किसी भी हाल में बालू तस्करी न हो लेकिन इसके बाद भी धड़ल्ले से बालू तस्करी जारी है।
बताते चले कि बोकारो के बेरमो के पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको,अम्बाटोला,अंगवाली के बालू बैंकर व सिंगार बेड़ा के समीप अवैध बालू की उठाव जारी है। अंगवाली पुल के कुछ ही दूरी से उठाया जा रहा है बालू। बालू की तस्करी में जान जोखिम डाल किया जा रहा है अवैध माइनिंग। बेरमो के विभिन्न बालू घाटों से इन दिनों धड़ल्ले से बालू उठाव जारी है जबकि एनजीटी के तहत बालू उठाव पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। जंहा एक ओर जिला प्रशासन लगातार छापामारी कर रही वंही बालू तस्करों का मनोबल इतना बढा हुआ कि एनजीटी के रोक और उपायुक्त के आदेशों को ठेंगा दिखा कर अवैध माइनिंग में लगे हुए हैं । बालू उठाव की ये तस्वीरें जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहें हैं और बंया कर रही है कि उक्त मामले पर जिला प्रशासन को ओर भी गम्भीरता के साथ सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि आदेशों का अक्षरशः पालन हो सके।
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 19, 2025 12:00:20Patna, Bihar:
लोकेशन पटना
रिपोर्ट सुन्दरम
भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली एवं जीविका के संयुक्त तत्वाधान मे विकसित बिहार महिला सहभागिता से परिकल्पना विषय पर एक दिवसीय सम्मलेन का आयोजन किया गया
इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्य मंत्री स्वंत्रत प्रभार डॉ जीतेन्द्र सिंह एवं बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार मौजूद रहे.
इस दौरान e learning management system का उद्धघाटन किया गया
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, राज्य मंत्री डॉ. जीतेन्द्र सिंह स्वंत्रत प्रभार ने जीविका दीदियो को सम्बोधित किया.
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 19, 2025 12:00:12Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
साडी का फंदा लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या, मोर्चरी में रखवाया शव, पीहर पक्ष के आने पर होगा पोस्टमार्टम
एंकर
सीकर जिले के बावड़ी गांव में विवाहिता द्वारा साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है पुलिस को सूचना मिलने पर विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पीहर पक्ष को सूचना दी गई। एएसआई सांवताराम ने बताया कि बावड़ी गांव में 23 वर्षीय रितू उर्फ मुन्नी देवी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो विवाहिता के शव को फर्श पर लेटा रखा था। मुन्नी देवी का करीब दो वर्ष पहले आकाश से विवाह हुआ था जिसके एक डेढ साल की बेटी है। विवाहिता का पति रंग पेंट का काम करता है जो घटना के दौरान काम पर गया हुआ था।
बाइट - एएसआई सांवताराम
0
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 19, 2025 11:58:04Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा - खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागचून तालाब के पास गड्ढों में 2 सगे भाईयों की नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत
परिजन और आसपास के क्षेत्र के लोग बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित किया
दोनों मृतक सुरगांव नेपानी के बताए जा रहे हैं निवासी
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
2
Share
Report
SASarwar Ali
FollowJul 19, 2025 11:42:12Manendragarh, Chhattisgarh:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर मंगलवार को हुए ED के छापामारी कार्यवाही के बाद कांग्रेस ने खोला मोर्चा,प्रदेश सहित जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया ED का पुतला दहन,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा ED के इस तरह की कार्यवाही से कांग्रेस ना डरेगी ना ही झुकेगी, पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि अदानी जंगलों की कटाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में सवाल उठने से ठीक पहले करवाई,आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी
2
Share
Report