Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

हरियालो राजस्थान अभियान: 90 वर्षीय गुलाबी देवी ने किया पौधारोपण!

ASAshok Singh Shekhawat
Jul 19, 2025 03:32:16
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर विधानसभा खंडेला रिपोर्टर सुभाष चौधरी a_subhashchand खंडेला, सीकर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजिय राजकीय महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम विधायक सुभाष मील ने की शिरकत एंकर सीकर जिले के राजकीय महाविद्यालय खंडेला में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्राचार्य प्रोफ़ेसर अनुपमा सक्सेना ने बताया कि राज्य सरकार एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा निर्देशित हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में खंडेला विधायक सुभाष मील के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ । विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर नेकी राम आर्य ,थानाधिकारी मोहनलाल, सरपंच विमला देवी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 90 वर्ष की बुजुर्ग महिला समाजसेवी गुलाबी देवी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इससे छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार करने वाले पल थे । सबसे पहले अतिथियों की उपस्थिति में गुलाबी देवी ने अपने हाथों से पेड़ लगाकर एक मनौवैज्ञानिक व भावनात्मक जागृति का संदेश दिया कि पेड़ को बच्चे की तरह पालना होता है तब जाकर वो प्रकृति के लिए वटवृक्ष बनता है और महाविद्यालय को 101 पेड़ देकर नव जागृति का संदेश दिया। मुख्य अतिथि विधायक सुभाष मील ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़कर संस्कार शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने सपने पूरे करने का प्रयास करना चाहिए । विधायक ने उपस्थित बच्चों को गणमान्य जनों को प्रतिज्ञा दिलायी और महाविद्यालय के प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया गया । इसी अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने रानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण केन्द्र और तपोवन उद्यान का भी उद्घाटन किया। विद्यार्थियों की समितियों के गठन की भी घोषणा की गई । डॉ नेकी राम आर्य ने कहा कि यह पल भावनात्मक रूप से मेरे लिए अति महत्वपूर्ण है कि आज 90 वर्षीय मेरी माता के हाथों से पौधारोपण का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण व हरियाली और प्रकृति के प्रति प्रेम के महत्व को समझाया। प्रोफ़ेसर नोडल प्रतिनिधि के रूप में बोलते हुए नशा मुक्ति वह मोबाइल के दुरुपयोग पर पर्यावरण के महत्व को उजागर किया तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । प्राचार्य अनुपमा सक्सैना ने विधायक सुभाष मील का आभार प्रकट किया कि उन्होंने प्रयास करके महाविद्यालय को छात्रों के लिए फर्नीचर आवंटित करवाने का कार्य किया है इसके अलावा महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिस पर विधायक ने कहा कि मैं महाविद्यालय के पूर्ण सहयोग हेतु हमेशा तैयार रहूंगा । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मुकेश कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर अमरनाथ वर्मा, हरी सिंह सैनी सहित लगभग विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टाफ़ तथा आस पास के गाँव के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top