Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

हनुमानजी की मूर्ति खंडित: सर्वहिंदू समाज ने दी गिरफ्तारी की चेतावनी!

HUHITESH UPADHYAY
Jul 20, 2025 12:02:23
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 2007ZRJ_PRTP_MAANG_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : हनुमानजी की मूर्ति खंडित करने की घटना पर भड़का आक्रोश, सर्वहिंदू समाज ने दी आठ दिन में गिरफ्तारी की चेतावनी एंकर/इंट्रो : अरनोद थाना क्षेत्र के घोड़ा घाटे के पास अरनोद-रतलाम रोड पर कुछ दिन पहले अज्ञात असामाजिक तत्वों ने सड़क किनारे स्थापित हनुमानजी की मूर्ति को खंडित कर दिया था। उसी रात मोहेड़ा सालमगढ़ में भी मूर्ति खंडित की गई। इन घटनाओं से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और सर्वहिंदू समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध के दौरान मेला मैदान पर अतिक्रमण का मुद्दा भी उछला, जिस पर लोगों ने रोष जताते हुए प्रशासन से तत्काल अतिक्रमण हटाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान अरनोद-रतलाम रोड को जाम कर दिया गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए अतिक्रमण हटवा दिया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सिंहपुरिया माताजी मंदिर की भूमि पर भी अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। इस पर उपखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। मूर्ति खंडित करने के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को पहले दो दिन की मोहलत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी को लेकर सर्वहिंदू समाज की ओर से रविवार को सिंहपुरिया माताजी मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मंत्री हेमंत मीणा ने अरनोद थानाधिकारी हजारीलाल मीणा से अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। सर्वहिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने बैठक में चेतावनी दी कि पुलिस को सात दिन की और मोहलत दी जा रही है, लेकिन यदि इस अवधि में आरोपी नहीं पकड़े गए, तो आठवें दिन सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक में यह मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया कि मंदिर के समीप स्थित भूमि और करीब 150 बीघा चरणोट भूमि पर वर्षों से अतिक्रमण कर खेती की जा रही है। इस पर मंत्री मीणा ने मौके पर ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी अतिक्रमण है, उसे तुरंत हटाया जाए। इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में सर्वहिंदू समाज के लोग मौजूद रहे और एक स्वर में कार्रवाई की मांग की।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top