Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
सोपोर पुलिस ने बड़े आतंक-रोधी अभियान में 25 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 12, 2025 07:02:09
Gulmarg,
Sopore Police Launches Major Anti-Terror Raids, Over 30 Locations Targeted in Jamaat-e-Islami Crackdown Sopore, Nov 12 : In a major coordinated operation, Sopore Police Wednesday carried out a series of search operations across multiple locations in Police District Sopore, targeting individuals and premises linked with the proscribed organization Jamaat-e-Islami (JeI), banned under the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA). In a statement issued here In a district-wide counter–terror and separatist ecosystem action, simultaneous raids were conducted at over 25 locations across Sopore, Zaingeer, and Rafiabad areas with the assistance of other security forces, it reads. The searches were based on credible intelligence inputs indicating attempts by JeI-linked elements to revive their activities under different fronts, it reads. Statement reads, During the operations, a significant quantity of incriminating material including documents, digital gadgets, and printed content with links to the banned organization was recovered and seized for detailed scrutiny. Several individuals are being questioned to ascertain their involvement in unlawful activities. According to official sources, these search operations are part of Sopore Police’s ongoing preventive strategy to dismantle the terror separatist ecosystem and disrupt its ideological and logistical networks, it reads. Sopore Police reaffirmed that such operations are preventive and intelligence-driven, aimed at safeguarding peace and ensuring that no organization or individual is allowed to exploit the local population or disturb the prevailing security environment, it reads. Sopore Police reiterates its firm resolve to continue operations against all elements linked to proscribed organizations and terror networks, ensuring lasting peace, stability, and security across the district, reads the statement.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Nov 12, 2025 08:49:46
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 12, 2025 08:48:52
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई पुलिस लाइन में थानाध्यक्ष के घर से 35 लाख की ज्वेलरी चोरी हरदोई पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है,जब सवायजपुर थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार के सरकारी आवास से चोरों ने आराम से 35 लाख रुपये के जेवर उड़ा लिए।यह घटना पुलिस लाइन के अंदर हुई,जहां चोर बेधड़क घुस आए और बिना किसी रोक-टोक के वारदात को अंजाम देकर चले गए।अब सवाल यह उठता है कि जो पुलिस खुद की संपत्ति की रक्षा नहीं कर सकती,वह आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगी? बीती 9 नवंबर को हुई इस चोरी की रिपोर्ट मंगलवार यानी कल शहर कोतवाली में दर्ज की गई।थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार का आवास पुलिस लाइन में स्थित है,जो ज्यादातर ताला बंद रहता है।उस दिन वह अपनी सर्दी की वर्दी लेने आए थे,तो पता चला कि कमरों के ताले टूटे पड़े हैं,बक्से और अलमारियां खुली हुई हैं।चोरों ने पीछे की दीवार फांदकर घुसकर घटना को अंजाम दिया लगता है।चोरी गए जेवरों में सोने का हार,चेन,अंगूठी,चूड़ी,कंगन,मंगलसूत्र, मांग टीका,नथ आदि शामिल हैं,जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।साथ ही पत्नी के परिजनों से मिले 15 लाख रुपये के उपहार जेवर भी गायब हो गए। पुलिस लाइन जैसी सुरक्षित जगह पर यह चोरी होना गंभीर सवाल खड़े करती है।यहां गेट पर तैनात सिपाही और दीवान क्या कर रहे थे? क्या वे चाय की चुस्कियां लेते हुए चोरों को आमंत्रित कर रहे थे?मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आनन-फानन में गेट नंबर दो पर तैनात दीवान श्रवण कुमार पांडेय,सिपाही स्वर्णलेश,सतेंद्र कुमार और आजाद को निलंबित कर दिया।उन्होंने कहा कि अपरिचित व्यक्तियों का विवरण रजिस्टर में दर्ज न करने की लापरवाही हुई है। लेकिन सवाल तो यह है कि क्या सिर्फ निलंबन से समस्या हल हो जाएगी।विभागीय जांच शुरू कर दी गई है,लेकिन यह जांच भी उसी पुलिस द्वारा होगी,जो खुद चोरों से हार गई। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द खुलासा होगा। लेकिन जनता पूछ रही है जब पुलिस लाइन में कैमरे हैं, गार्ड हैं, फिर चोरी कैसे हो गई? क्या कैमरे सिर्फ शोपीस हैं या गार्ड सो रहे थे? यह घटना पुलिस की लापरवाही का जीता-जागता सबूत है। आम आदमी जब थाने जाता है तो उसे न्याय की उम्मीद होती है, लेकिन यहां तो पुलिस वाले खुद न्याय मांग रहे हैं।यह पहली बार नहीं है जब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं।अगर पुलिस खुद के आवास की हिफाजत नहीं कर सकती, तो शहर की गलियों में घूमते चोरों से जनता को कैसे बचेगी? सरकार और पुलिस विभाग को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, वरना जनता का विश्वास और भी टूटेगा।आखिर,जो खुद की रक्षा न कर सके,वह दूसरों की कैसे करेगा? यह चोरी नहीं बल्कि पुलिस की विश्वसनीयता पर चोट है.
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 12, 2025 08:48:21
Chowk, Uttar Pradesh:दिल्ली में blasts की घटना और बिहार में चुनाव परिणाम को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालू ने ज़ी मीडिया से की एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले दोषियों को नहीं बक्शा जायेगा, बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है दिल्ली में ब्लास्ट की घटना पर प्रभारी मंत्री ने दुख जताते हुए कहा एक दौर था जब देश में सिलसिले से बम फटा करते थे लेकिन आज के दौर में सरकार गंभीर है संवेदनशील है जिस वजह से दिल्ली में यह हादसा हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा हर पहलू पर एजेंसियां जांच कर रही हैं जो भी जिम्मेदार होंगे उन्हें ढूंढ कर निकाल सजा दी जाएगी ।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 12, 2025 08:47:56
Noida, Uttar Pradesh:आदिल की शादी - details 1211ZN_SRN_ADEEL_WED_R नैशनल से ड्रैग करें सहारनपुर के फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर बाबर इन दिनों चर्चा में हैं. उनका नाम उस डॉ. आदिल अहमद राठर से जोड़ा जा रहा है, जिन्हें श्रीनगर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के आरोप में सहारनपुर से गिफ्तार किया था. दरअसल, डॉ. बाबर वही डॉक्टर हैं जो डॉ. आदिल की शादी में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे. बीते दिन से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थीं कि सुरक्षा एजेंसियों ने डॉ. बाबर को भी हिरासत में ले लिया है , लेकिन बुधवार को यह खबर झूठी साबित हुई क्योंकि डॉ. बाबर फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल की ओपीडी में मौजूद थे और मरीजों को देख रहे थे. डा. बाबर ने बताया कि उन्हें नहीं पता था की आदिल का कनेक्शन किसी संगठन से है बहुत पॉलाटइली शांत स्वभाव का था और आपस में डॉक्टर में जो रिश्ता होता है वही रिश्ता उनके साथ था वह शादी में जम्मू कश्मीर गएथे वहां पर भी ऐसा कोई माहौल नहीं था जो अजीब लगे सब कुछ ठीक था. पुलिस ने उनसे ही नहीं पूरे अस्पताल स्टाफ से बातचीत की है और जो पता था वह बता दिया। बाइट...डा बाबर - on of invitee in wedding
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 12, 2025 08:47:32
Bhiwani, Haryana:बाइट : जेपी कौशिक व्यापार मंडल अध्यक्ष दिल्ली को दहलाने की कोशिश के बाद देश में रोष दिल्ली ब्लास्ट को लेकर सड़कों पर आए लोग व्यापार संगठनों ने फूंका आतंकवाद का पुतला राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से की मांग आतंकियों को चुन चुन गिरफ्तार कर फाँसी देने की माँग की दिल्ली सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही पर भी उठाए सवाल व्यापार संगठनों ने मृतकों को श्रद्धांजलि देकर आतंकियों को दी चेतावनी कहा, कायरों की तरह पीठ पीछे वार ना करें, हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें आतंकियों द्वारा दिल्ली को दहलाने की साज़िश के बाद देश भर में रोष हैं। भिवानी में व्यापार संगठनों ने आतंकवाद का पुतला फूंक कर सभी आतंकियों को फाँसी देने की माँग की गई। साथ ही आतंकियों को भी पीठ पिछे वार की बजाय आमने सामने आकर लड़ाई की चेतावनी दी। दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद देश के लोगों में रोष हैं। ये वही रोष है जिसके चलते भिवानी में भी लोग ग़ुस्से में हैं। आतंकवाद को लेकर उसका पुतला फूंक रहे हैं। नारेबाज़ी कर रोष जता रहे हैं। साथ ही आतंकियों को चेतावनी देकर उन्हें फाँसी पर लटकाने की माँग उठा रहे हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष जेपी कौशिक ने सबसे पहले मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से सभी आतंकियों को चुन चुन कर गिरफ्तार करने और फिर फाँसी पर लटकाने की मांग की। साथ ही आतंकियों को भी चेतावनी दी कि कायरों की तरह पीठ पर वार ना करें। हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें। वहीं दिल्ली स्थित सुरक्षा एजेंसीओं की लापरवाही पर भी सवाल खड़े किए गए। जेपी कौशिक ने कहा कि ब्लास्ट करने वाली गाड़ी 11 घंटे सड़कों पर घूमती रही। ये हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल है। दिल्ली को दहलाने की साज़िश के बाद अलर्ट जारी है। लोगों में गुस्सा है और रोष है। जिसे हर कोई अपने तरीके से ज़ाहिर कर रहा है।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Nov 12, 2025 08:46:09
Deoghar, Jharkhand:दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पूरे देश को हाईलाइट मोड पर रखा गया है सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है लेकिन देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बाबा के भरोसे है स्थानीय पुरोहित और श्रद्धालुओं की माने तो देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था काफी कमजोर है मंदिर के मुख्य चारों द्वार पर किसी भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं देखी जाती है कुछ पुलिस की प्रतिनियुक्ति वीआईपी गेट पर है वह भी सीढ़ियों पर बैठकर समय व्यतीत करते हैं बाकी चार मुख्य दरवाजे पर किसी तरह का कोई भी चेकिंग की व्यवस्था नहीं है मंदिर के पुरोहित बताते हैं कि मंदिर में बिना किसी जांच के ही बाग या अन्य सामग्री कोई भी आसानी से अंदर बाहर ले जा सकता है उसे देखने वाला कोई नहीं है जैसा दिल्ली में घटना हुई है देवघर में भी प्रशासन की नींद शायद तब खुलेगी जब कुछ अनहोनी घट जाए फिलहाल पूरे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बाबा बैद्यनाथ के भरोसे है।
0
comment0
Report
MMMAYANK MAYANK
Nov 12, 2025 08:45:50
Balotra, Rajasthan:बालोतरा जिले के काठाडी स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में अध्यापकों की भारी कमी को लेकर बुधवार को छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित विद्यार्थियों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया और “हमारी मांगे पूरी करो” के नारे लगाए। जानकारी के अनुसार विद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक स्तर का है, जिसमें कुल 18 अध्यापकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में केवल दो नियमित शिक्षक और एक डेपुटेशन पर आए शिक्षक ही कार्यरत हैं। वहीं विद्यालय में 250 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। अध्यापकों की भारी कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों और विद्यालय प्रशासन द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार शिक्षा विभाग को पत्र लिखे गए, लेकिन आज तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया। इससे नाराज विद्यार्थियों ने आज सुबह विद्यालय के गेट पर ताला जड़कर कक्षाओं का बहिष्कार किया। विरोध के दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां लिए हुए थीं, जिन पर लिखा था — “हमें शिक्षक दो, हमारी पढ़ाई बचाओ”। स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गई जब गुस्साए छात्रों ने निकटवर्ती हाईवे पर भी जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मौके पर पहुंचे और छात्रों से वार्ता की। छात्रों की मांगों को सुनने और समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन देने के बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही विद्यालय में आवश्यक विषयों के अध्यापक तैनात किए जाएं ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके。 बाईट:-गुडिया छात्रा बाईट:-श्रवण कुमार जिला शिक्षा अधिकारी
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 12, 2025 08:45:31
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 12, 2025 08:45:18
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर कोतवाली थाना पुलिस ने अपहरण व मारपीट के मामले में एक साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश उपेन्द्र उर्फ मानवेन्द्र उर्फ रघु पुत्र राजेन्द्र सिंह गुर्जर, निवासी पिपरई, जिला मुरैना (एमपी) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम को दौरान गश्त कानि रामपाल को शेरगढ़ किला रोड पर बदमाश के होने की सूचना मिली। सूचना पर उप निरीक्षक अशोक कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर कानि पप्पू सिंह और राजवीर ने अदम्य साहस दिखाते हुए भागते हुए बदमाश को धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान उपेन्द्र ने कट्टा लोड कर पुलिस पर फायरिंग की कोशिश की, मगर पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालते हुए उसे काबू कर लिया। थाना प्रभारी हरिनारायण मीना के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 12, 2025 08:37:22
Noida, Uttar Pradesh:थाना– नगराम विषय– थाना नगराम क्षेत्रांतर्गत पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के संबंध में。 आज दिनांक 12.11.2025 को थाना नगराम क्षेत्रांतर्गत नगराम छतौनी रोड पर रिहायशी इलाके से दूर खेतों में वैध लाइसेंस धारक इशरत अली की पटाखा फैक्ट्री जिसके भंडारण एवं निर्माण के लाइसेंस की वैद्यता 2027 तक है, में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल ही थाना नगराम पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो ज्ञात हुआ की फैक्ट्री के आसपास खेतों में पराली जलाने से उठी चिंगारी भंडारण स्थल तक पहुंच जाने के कारण पटाखा फैक्ट्री में आग पहुंच गई जिसके कारण वहां रखे पटाखों में आग लग गई है, मौके पर फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है。 प्रथम दृष्टया घटना में किसी के भी हताहत अथवा घायल होने की कोई सूचना नहीं है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top