Back
गोरखपुर का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट: नशे और गुंडागर्दी का अड्डा बन गया!
NTNagendra Tripathi
FollowJul 20, 2025 12:04:38
Gorakhpur, Uttar Pradesh
Date: 20-07-2025
स्थान: गोरखपुर
स्लग: फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में पर्यटन की आड़ में चल रहे शराब, अश्लीलता व गुंडागर्दी की शिकायतों के बाद डीएम कार्यालय ने लाइसेंस कैंसिल करने को लेकर भेजी नोटिस,मचा हड़कम्प:
एंकर: गोरखपुर को देश व विदेश में एक नई पहचान देने के लिए रामगढ़ताल झील में खुला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अब शहर के लिए एक मुसीबत का सबब बन चुका है। इससे सिर्फ गोरखपुर ही नहीं बल्कि पर्यटन के लिए देश भर में फेमस रामगढ़ताल की बदनामी हो रही है। यहां कम उम्र के लड़के-लड़कियों को देर रात तक शराब और नशे की लत परोसी जा रही है। आबकारी विभाग से बार लाइसेंस लेकर इस रेस्टोरेंट पर आबकारी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। देर रात तक चल रही शराब पार्टी की वजह से यहां अब आए दिन मारपीट और आपराध की वारदातें भी हो रही हैं। ऐसे में इस रेस्टोरेंट की वजह से सिर्फ कानून व्यवस्था पर ही इसका बुरा असर नहीं पड़ रहा,बल्कि रामगढ़ताल घूमने आने वाले पर्यटकों में भी अब इसे लेकर डर और भय का माहौल देखा जा रहा है। यह सारी बातें लगातार हो रही वारदातों के बाद रामगढ़ताल पुलिस की जांच रिपोर्ट में भी सामने आई हैं। जिसके बाद पुलिस की रिपोर्ट पर अब गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश ने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट संचालक को बकायदे एक नोटिस जारी किया है। डीएम ने रेस्टोरेंट संचालक से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है कि आखिर क्यों न उनका बार लाइसेंस निरस्त किया जाए?
Bio: दरअसल, गोरखपुर का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अब रेस्टोरेंट नहीं, बल्कि नशेबाजी, हुड़दंग और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। जिस जगह से गोरखपुर के पर्यटन को नई पहचान मिलनी थी, वहां शराब के ठेके से भी ज्यादा बदतर हालत है। आए दिन यहा नशेबाजी, गुंडईं, झगड़े और अश्लील हरकतें होती हैं। डीएम की ओर से लेकवर्स प्राइवेट लिमिटेड संचालक को जारी नोटिस में कहा गया है कि इस फ्लोट रेस्टोरेंट से पूरे नौकायन क्षेत्र की छवि खराब हो रही है। रेस्टोरेंट कानून की धज्जियां उड़ाकर देर रात तक शराब परोस रहा है। हालात यह हैं कि यहां अब परिवार और आम पर्यटक जाने से कतराने लगे हैं। रेस्टोरेंट की मनमानी से नौकायन क्षेत्र का माहौल बिगड चुका है। रामगढ़ताल थाना की रिपोर्ट साफ कहती है कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में देर रात तक शराब परोसी जाती है। शराब के नशे में युवक-युवतियां आपस में लड़ते झगड़ते हैं, मारपीट करते हैं और अश्लीलता फैलाते हैं। यह रेस्टोरेंट अब परिवारों के लिए नहीं, शराबियों के लिए खुला है। जो भी यहां आता है, उसे नशे में धुत होकर झगड़ते और अभद्रता करते लोग मिलते हैं। सोशल मीडिया पर रोज़ाना मारपीट व झगड़े के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
Bio: गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित फ्लोट रेस्टोरेंट पर उत्तर प्रदेश आबकारी नियमावली 2020 के नियमों की लगातार अनदेखी हो रही है। नियम के मुताबिक नशे में व्यक्ति को शराब नहीं दी जा सकती लेकिन यहां तो शराब के नशे में धुत लोगों को और शराब परोसी जा रही है। अश्लीलता, जुआ, अव्यवस्था सब कुछ खुलेआम हो रहा है।
रेस्टोरेंट की वजह से नशे में वाहन चलाने के मामले बढ़ गए हैं। सड़क हादसों की संख्या में भी बड़ा इजाफा हो रहा है। मुकामी पुलिस ने पहले भी इस रेस्टोरेंट के अंदर हुए मारपीट के मामले दर्ज किए हैं। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का प्रबंधन सिर्फ मुनाफा कमाने में लगा है उसे न तो गोरखपुर की छवि की चिंता है न कानून व्यवस्था की। यूं कहें कि यह रेस्टोरेंट अब रिहायशी इलाके के लिए अब सिरदर्द बन चुका है। रोजाना हुड़दंग, तेज म्यूजिक, नशे में गाली-गलौज और दहशत का माहौल बनता जा रहा है। बड़ी बात यह है कि यह सब लंबे समय से चल रहा है, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जब हालात बेकाबू हो चुके हैं तो जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। डीएम कार्यालय ने इस नोटीस को लेकर रेस्टोरेंट से 15 दिनों में जवाब मांगा है कि रेस्टोरेंट का लाइसेंस क्यों न रद्द किया जाए।
Bio: CM योगी ने किया था फ्लोट का उद्धाटन
10 करोड़ की लागत से बना है प्लोटिंग रेस्टोरेंट दरअसल, देश का सबसे बड़ा पलोटिंग रेस्टोरेंट गोरखपुर में है। रामगढ़ताल पर 10 करोड़ से तैयार रेस्टोरेंट में एक साथ 150 लोग बैठ सकते हैं। 19 सितंबर 2024 को इस 3 मंजिला रेस्टोरेंट का उद्धाटन CM योगी आदित्यनाथ ने किया। 5 स्टार सुविधाओं से लैश यहां फूडिंग को काफी सस्ती रखी गईं है। ताकि आम आदमी इसके जायके का लाभ उठा सके स्पेशल थाली मात्र 250 रुपए में परोसी जा रही है। गोरखपुर से पहले प्रयागराज में पलोटिंग रेस्टोरेंट बन चुका है। इस तरह से यह यूपी का टूसरा ऐसा रेस्टोरेंट है। जो सप्ताह के सातों दिन खुलने वाला रेस्टोरेंट है इसमें नॉनवेज पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। सेकेंड फ्लोर पर एक बार भी बनाया गया है। झील में क्रूज पहले से ही चल रहा है। ऐसे में टूरिस्ट के लिए यह एक शानदार डेस्टिनेशन तैयार हुआ था। लेकिन आए दिन होने वाली मारपीट व दुर्व्यवस्था की शिकायतों ने अब इसे नशे और बदनामी का अड्डा बना दिया है। जिसकी बदनामी के किस्से अब पुलिस की फाइलों में भी दर्ज हैं। पुलिस के द्वारा कार्रवाई के बाद भी यहां कोई सुधार नहीं हुआ तो अब इस मामले सीधे जिला प्रशासन सामने आ गया है। डीएम कार्यालय की ओर से रेस्टोरेंट के लाइसेंस को कैंसिल करने के लिए बकायदे एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस आने के बाद रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement