Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201002

गाजियाबाद के केएफसी में केवल शाकाहारी भोजन, जानें क्यों!

PGPiyush Gaur
Jul 19, 2025 17:00:08
Ghaziabad, Uttar Pradesh
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । एंकर - गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में स्थित केएफसी रेस्टोरेंट में इन दिनों सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसा जा रहा है। यह बदलाव हाल ही में हिंदू संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद देखने को मिला है। बीते दिनों सावन माह के दौरान केएफसी द्वारा मांसाहारी खाद्य पदार्थ बेचे जाने को लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और मांग की थी कि सावन जैसे पवित्र महीने में नॉनवेज की बिक्री बंद की जाए। इस प्रदर्शन को लेकर स्थानीय पुलिस ने हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। प्रदर्शन के बाद अब यहां के केएफसी प्रबंधन ने अपने रेस्टोरेंट में मांसाहारी भोजन की बिक्री फिलहाल बंद कर दी है और इसकी जानकारी देने के लिए रेस्टोरेंट के बाहर "फिलहाल केवल वेज उपलब्ध" जैसे पोस्टर भी लगाए गए हैं। हालांकि जब इस विषय में रेस्टोरेंट के प्रबंधन और स्टाफ से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंचे कुछ ग्राहकों ने बताया कि अब यहां सिर्फ शाकाहारी फूड आइटम ही बेचे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सावन का महीना हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है, ऐसे में अगर किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है तो उसे रोकने के लिए ऐसे कदम जरूरी हैं। उनका मानना है कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सावन के महीने में नॉनवेज फूड की बिक्री पर अस्थायी रोक सही कदम है। गौरतलब है कि वसुंधरा स्थित इस केएफसी रेस्टोरेंट के बाहर कुछ दिन पहले हिंदू रक्षा दल ने जोरदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अब रेस्टोरेंट पूरी तरह शाकाहारी बन गया है। शॉट्स - वसुंधरा इलाके स्थित केएफसी रेस्टोरेंट के जहां फिलहाल खाने में सिर्फ वेज आइटम बेच जा रहे हैं । बाइट - केएफसी में खाना खाने आए लोगों के
6
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top