Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chenab Valley पर्यटन के पुनर्जिवन के लिए खाताना केंद्र से विशेष पैकेज मांगते हैं
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 02, 2025 05:19:35
Forest Block,
An exclusive interview with ZEE Media reports that BJP Rajya Sabha MP Ghulam Ali Khatana has called for special measures to revive the tourism sector in Chenab Valley, which has been badly hit after the Pahalgam terror attack and recent natural disasters. Speaking exclusively, MP Khatana said the government must take immediate corrective steps to boost tourism in Bhaderwah and adjoining areas of Chenab Valley. He will personally raise the issue with the Central Government, seeking a special financial package for tourism stakeholders facing huge losses due to the decline in visitors. Khatana also criticized the Omar Abdullah-led government for not allowing discussion in the Assembly on the plight of families affected by natural calamities. He added that any popular government must remain connected with the public and fulfill promises made during elections rather than distancing itself from people’s issues. Khatana’s assurance has raised hopes among tourism stakeholders in Bhaderwah and the Chenab region, who are looking for immediate relief and long-term revival of the tourism sector. The interview emphasizes the need for corrective measures to revive tourism in Bhaderwah and other parts of Chenab Valley, hit hard by recent disasters and the Pahalgam terror attack.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 02, 2025 11:08:29
0
comment0
Report
Nov 02, 2025 11:06:35
Shahabad, Uttar Pradesh:कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले से विवाहिता के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित पति के अनुसार 16 अक्तूबर को वह मजदूरी करने गया था। दोपहर बारह बजे उसकी 38 वर्षीय पत्नी बिना कुछ बताए घर से कहीं चली गई। पत्नी को काफी तलाश किया तो पता चला शाहजहांपुर जनपद के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनौर निवासी महिपाल पुत्र राम सनेही राजपूत उसकी पत्नी की बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। पीड़ित पति की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 02, 2025 11:05:25
Jaipur, Rajasthan:जयपुर ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। पूरे प्रदेश में परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए आज का दिन राहत भरा रहा। प्रदेश के 38 जिलों में आयोजित हुई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 81% उपस्थिति के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए कुल 850 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें 5 लाख 12 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। केवल जयपुर जिले में ही 250 परीक्षा केंद्रों पर करीब 93 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुई। इस बार परीक्षा के समय में बदलाव का प्रयोग सफल रहा, जिससे अभ्यर्थियों को केंद्र तक पहुँचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर इजी टू मॉडरेट स्तर का था और व्यवस्थाएँ संतोषजनक रहीं। सबसे बड़ी राहत इस बार यह रही कि पेपर आउट या डमी अभ्यर्थी जैसी घटनाएँ नहीं हुईं। अभ्यर्थियों ने कहा — “जब से भाजपा सरकार आई है, तब से पेपर आउट या नकल जैसी समस्याएँ लगभग खत्म हो गई हैं।” कुल मिलाकर ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा बिना किसी विवाद और गड़बड़ी के संपन्न हो गई, जिससे चयन बोर्ड और अभ्यर्थी — दोनों ने राहत की सांस ली है, ऐसे में सरकार द्वारा परीक्षा में होने वाली नकल पेपर आउट जैसी गड़बड़ियों के लिए की गई सख्ती भी अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है अभ्यर्थी पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे रहे हैं, और परीक्षा के दौरान जो पेपर आउट होने का डर जो हुआ करता था वह भी अब खत्म नजर आ रहा है, जयपुर से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 02, 2025 11:05:16
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 02, 2025 11:05:04
Bassi Akbarpur, Haryana:पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा रविवार को हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आडती एसोसिएशन के चेयरमैन रजनीश चौधरी की दुकान पर नई अनाज मंडी में पहुंचे । जहां पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक अहम प्रैस वार्ता की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं पहले भी करनाल आया था और भी कई जगह पर गया था किसानों से शिकायत मिल रही है कि उनको साल का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। किसानों ने बताया था कि एक-एक क्विंटल धान पर 600 से ₹700 कम रेट पर किसानों को अपनी फसल बेचनी पड़ रही है। मीडिया में खबरें चल रही है कि यहां पर धान में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार बरसात की वजह से किसानों को फसल उत्पादन में काफी नुकसान हुआ है पोर्टल पर कम दिखाई गया है लेकिन फिर भी धान अधिक मात्रा में अनाज मंडी में पहुंचा है। किसी सेलर वाले पर कैसे कर देते हैं किसी को छोड़ देते है यह स्थिति हरियाणा और करनाल में है। उन्होंने कहा कि है केवल धान की फसल में ही नहीं बाजरे की फसल में भी हुआ है और ना ही केवल है करनाल की बात नहीं पूरे हरियाणा में इस प्रकार के घोटाले हुए हैं। इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए और इसके ऊपर तुरंत एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक लूट है और सैकड़ो करोड़ों रुपए का घोटाला है। आज मैं करनाल में पहुंचा हूं जहां पर कमीशन एजेंट और किसानों से बातचीत करूंगा कि उनको न्यूनतम समर्थन मूल्य क्यों नहीं मिल रहा यह मेरी समझ से बाहर है। कागजों में पूरा रेट दिखाया जाता है लेकिन किसान को कट लगा कर दिया जाता है। उत्तर प्रदेश से जो धान आता है उसको भी 15 दिन से बंद किया हुआ है इससे राजस्व कई नुकसान हो रहा है। जब उनसे सवाल किया गया कि किसानों का आरोप है कि उनसे कम भाव में फसल खरीदी है और इसका फायदा दूसरों को पहुंचाया गया है । उन्होंने कहा कि किसानों को पोर्टल में उलझा कर रखा हुआ है कहीं गेट पास तो कहीं पोर्टल और उसमें ही वह घोटाला कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की फसल पर उन्होंने कहा कि हमारे समय में भी किसान फसल लेकर आता था लेकिन अपने हरियाणा के किसानों को पूरा रेट देकर वहां की धान खरीदी जाए तो कोई समस्या नहीं है। जब मुझसे सवाल किया गया कि सरकार का कहना है कि पूरे मूल्य से भी ज्यादा में उनकी फसल खरीदी गई है इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुझे तो कोई ऐसा किस नहीं मिला सभी में कट लगाया गया है पूरा मूल्य भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि धान घोटाला एक बड़ा घोटाला है इसकी एसआईटी बनानी चाहिए और किसी जज से इसकी जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले भी इस प्रकार का एक घोटाला हुआ था उसकी एसआईटी बनाई गई थी लेकिन उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में छोटे स्तर के कर्मचारी अधिकारी दोषी नहीं है बड़े लोग इसमें शामिल है। छोटे अधिकारियों को बालि का बकरा बनाया जाता है । उन्होंने कहा जो घोटाले होते हैं इसकी जिम्मेवारी सरकार की होती है। नीचे से ऊपर तक सबकी जिम्मेवारी होती है चाहे वह कोई स्थानीय नेता है या बड़ा नेता है। हरियाणा में सरकार की 1 साल की क्या उपलब्धि देखते हैं तो उन्होंने कहा कि बेरोजगारी में नंबर एक पर हरियाणा है । केंद्रीय मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार क्राइम में सबसे ऊपर हरियाणा है और सबसे असुरक्षित राज्यों में सबसे निचले स्तर पर है। उन्होंने कहा कि दो प्रकार के अपराध होते हैं एक ऑर्गेनाइज होता है एक एन ऑर्गेनाइजेशन होता है। किसी भाई-भाई का झगड़ा होना को एक्सीडेंट होना यह एन ऑर्गेनाइज्ड में आता है। ऑर्गेनाइजर वह होता है जो गैंग के द्वारा किया जाता है फिरौती मांगी जाती है। मर्डर करने की धमकी दी जाती है। बैंक के सामने फायरिंग की जाती है। हरियाणा में 60 ऐसी गैंग काम कर रही है और हरियाणा में आज हर कोई अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। विदेश से डीपोर्ट हुए बच्चों के ऊपर उन्होंने कहा की मजबूरी में बच्चे अपनी जमीन बेचकर विदेश में जा रहे हैं क्योंकि यहां पर बेरोजगारी बढ़ रही है। अगर यहां रोजगार हो तो कोई नहीं जाएगा। बिहार चुनाव के दौरान आचार संहिता में मर्डर हुआ है उसे पर उन्होंने कहा कि उसकी जांच होनी चाहिए कि क्यों ऐसा हुआ है। लक्ष्मी लाडो योजना शुरू करने पर उन्होंने कहा कि उनका मेनिफेस्टो देखना चाहिए था जिसमें 18 साल से ऊपर सभी महिलाओं को उन्होंने 2100 रुपए इस योजना के तहत देने की बात कही थी। तो रजिस्ट्रेशन कम हुआ है कम को इसका लाभमिला है। चुनाव के समय बीपीएल कार्ड ज्यादा बना दिए गए थे वह भी काट दिए गए हैं। बीपीएल परिवार वालों की सालाना आय 180000 होती है लेकिन इसको भी उन्होंने काम करके ₹100000 कर दिया है। पैमाना ऐसा बनाया जा रहा है कि कुछ भी देना ना पड़े। किसानों को भी ₹3100 धान देने का वादा किया गया था लेकिन अब उनकी सरकार के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी खरीद नहीं की जा रही। अनुशासन समिति बनाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन तो होना ही चाहिए। जब उनसे सवाल किया गया की अभय चौटाला प्रदेश की बात काम करते हैं भूपेंद्र हुड्डा की ज्यादा करते हैं तो उन्होंने मजाकिया लिहाजा में कहा कि अगर भैंस भी दूध नाट जाए तब भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिम्मेवार है。
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 02, 2025 11:04:28
Almora, Uttarakhand:सांस्कृतिक धरोहरों और लोक परंपराओं के संरक्षण को समर्पित जय गोल्ज्यू महोत्सव 2025 ka आयोजन मल्ला महल परिसर में बड़े धूमधाम से किया गया। पूरा परिसर पारंपरिक लोक रंगों से सराबोर नजर आया। ऐतिहासिक धरोहरों के बीच सजे मंच पर उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने लोकगीत, नृत्य और झांकों के माध्यम से पहाड़ी जीवन और परंपराओं का सजीव चित्रण किया。 महोत्सव की शुरुआत झोड़ा नृत्य प्रतियोगिता से हुई, जिसमें अल्मोड़ा जिले सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से आई सांस्कृतिक टीमें ने भाग लिया। इसके बाद बालक और बालिका वर्ग में एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया。 ‘डांस ऑफ इंडिया’ कार्यक्रम के तहत देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। गुजरात के सिद्धी धमाल, पंजाब के गिद्धा, राजस्थान के भवई और पश्चिम बंगाल के कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ढोलक, मंजीरे, चमर और अन्य लोक वाद्य यंत्रों की थाप पर हुए पारंपरिक नृत्यों से पूरा मल्ला महल परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा。 इसके साथ ही उत्तराखंड के लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने भी वातावरण को जीवंत कर दिया। महोत्सव ने प्रदेश की लोक संस्कृति, परंपराओं और सामूहिक पहचान को एक सूत्र में पिरोने का संदेश दिया।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 02, 2025 11:04:06
Noida, Uttar Pradesh:सपा से फकरुल हसन की बाईट भाजपा का बिना मुगलों का नाम लिए काम नहीं चलता हैदराबाद टी. राजा सिंह- मुलायमस सिंहा का नलायक बेटा है अखिलेश यादव .तुम्हारे पिताजी तुम्हारा कान पकड़कर तुम्हे आरएसएस शाखा में छोड़कर आते तो तुम इतना घटिया कमेंट नही करते .. महात्मा गांधी का हत्या के समय बहुत संगठन पर प्रतिबंध लगा था . एक साल प्रतिबंध हटा दिया पर नलायक अखिलेश को पता नही है. धर्म का प्रचार करना है तो संघ से जुड़ो . वेदो का प्रचार करना है तो विश्व हिंदू परिषद से जुड़ो..लव जिहादी ,गौहत्यार , धर्रमांतरण कराने वालो को ठोकना है तो बजरंग दल से जुड़ो हैदराबाद टी. राजा सिंह—जिस औरंजेब की समाधि है वहां अच्छा सा शौचालय बना दिया जाये ..हिंदू की डिमांड है चुनाव के समय ही औरंजेब याद आयेगा..चुनाव के समय ही औरंगजेब ka नाम बदकर संभाजी रखा गया
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 02, 2025 11:02:56
Dhanbad, Jharkhand:जिले के झरिया-सिंधरी मुख्य मार्ग पर सूराटांड़ के पास फिर एक बार गोफ बन गया है. सड़क पर बनी गोफ से लागातार गैस रिसाव होने से स्थानीय लोगों मे दहशत का माहौल बन गया है. स्थानीय लोग लगातार हो रहे गोफ और गैस रिसाव का कारण बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है. लोगों ने बताया कि यहां लगातार इस तरह की घटना घटती रहती है. बार-बार बीसीसीएल मिट्टी भराई करा कर सिर्फ लीपापोती कर रही है. अगर ऐसा ही रहा तो बड़ा हादसा हो सकता है. बनियाहीर के समीप ओबी डंपिंग की गई है, जिसके कारण जमीन पर भार बढ़ गया है. अगर बोर होल कर नाइट्रोजन फॉमिंग की जाए तो सड़क सुरक्षित होगी अन्यथा इसे कोई नहीं बचा सकता. इसका सटीक समाधान वैज्ञानिक आधार पर किया जाना चाहिए. फिलहाल स्थानीय लोगों ने बैरिकेड लगा कर घटनास्थल को सुरक्षित करने का प्रयास किया है. लोगों ने मांग की है कि बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय प्रतिनिधि इसका हल जल्द ढूंढ कर लोगों के जीवन को बचाएं. बताते चलें कि यह सड़क झरिया व सिंदरी को ही नहीं जोड़ती है बल्कि बोकारो, जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल सहित कई जिलों को धनबाद से जोड़ती है. सबसे व्यस्त सड़क है. यह एनएच 218 अंतर्गत आता है. सूचना मिलते ही भाजपा नेता कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल,और कांग्रेस नेता शमशेर आलम पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. बाइट:--- राजकुमार अग्रवाल भाजपा नेता बाइट:--- शमशेर आलम ,कांग्रेस नेता
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 02, 2025 11:02:40
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. रायबरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ बाइक सवार दाम्पति और उसका बेटा धान काटने वालीं मशीन की चपेट आ गये। दुर्घटना में मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता गंभीर तौर पर ज़ख़्मी है। मामला नसीराबाद थाना इलाके के गढा मोड़ का है। यहाँ तिलक का पुरवा निवासी शेषपाल वर्मा और पत्नी निर्मला अपने 14 वर्षीय बेटे को दिखाने सीएचसी नसीराबाद जा रहे थे। उसी दौरान गढ़ा मोड़ पर सामने से आ रही धान काटने वाली मशीन की चपेट में आकर तीनों गंभीर तौर पर ज़ख्मी हो गए। सभी को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया गया जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने नीलेश और निर्मला को मृत घोषित कर दिया जबकि शेषपाल वर्मा का गंभीर हालत में इलाज जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top