Back
नालंदा में बाढ़ राहत: तटबंधों की मरम्मत में तेजी, लोग राहत में
RKRishikesh Kumar
FollowJul 20, 2025 01:01:04
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग।बाढ़ राहत न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: लगातार झारखंड में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने से 16 जुलाई को उदेरा स्थान बैराज से लगभग 1 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके चलते जिले के लोकाईन, जीराईन, सकरी और कुम्भरी नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया, जिससे 16 से 18 जुलाई के बीच नालंदा जिले के हिलसा, एकंगरसराय, करायपरसुराय, अस्थावां और बिंद प्रखंड के 12 इलाकों (कोरथू, लालाविगहा, धूरीविगहा, गुलड़िया विगहा, सदरपुर, बरहोग, गोविन्दपुर, जैतीपुर, मोहद्दीपुर, रसलपुर, जोल विगहा और रसलपुर) में तटबंध टूट गए। जिससे इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा। वही इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर समाहर्ता मोहम्मद सफीक ने बताया कि तटबंधों की मरम्मत का कार्य तेज गति से चल रहा है और कई तटबंधों को फिर से बहाल कर दिया गया है। सड़कों पर से पानी का वहाब काफी कम हो गया है जिससे आवागमन बहल किया गया है। बाढ़ से अब तक लगभग 7,250 लोग और 1,485 पशुधन प्रभावित हुए हैं। राहत कार्य के तहत करायपरसुराय और अस्थावां प्रखंड में 3 सामुदायिक रसोई चलाई गईं, जिनमें 2,342 लोगों ने भोजन किया। प्रभावित परिवारों के बीच 757 पॉलिथीन शीट और 3,226 सूखा राशन पैकेट वितरित किए गए हैं। पशु मालिकों को 317 क्विंटल चारा दिया गया है। 9 स्वास्थ्य शिविरों में 691 लोगों का इलाज किया गया, वहीं 4 पशु चिकित्सा शिविरों में 327 मवेशियों का इलाज किया गया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है और बचाव कार्य के लिए NDRF की दो टीमें तैनात हैं, जो लगातार निगरानी कर रही हैं। फिलहाल नालंदा जिले में नदियों का जलस्तर काफी कम हो गया है और लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
बाइट: एमडी सफीक, आपदा प्रबंधन विभाग
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSundram Kumar
FollowJul 20, 2025 05:31:13Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
रिपोर्ट सुंदरम
हिंदू शिव भवानी सेना ने पटना के अलग अलग इलाकों में लगाया पोस्टर , केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर हमला बोला
ललन सिंह के द्वारा दिए गए मटन पार्टी की तस्वीर पोस्टर पर लगाई , लिखा ललन सिंह को हिंदू धर्म से बहिष्कृत , हिंदू शिव भवानी सेना का फरमान जारी
ललन सिंह द्वारा सावन में मिट पार्टी देना हिंदू धर्म और भगवान शिव का अपमान है
ललन सिंह का कोई भी हिंदू धार्मिक कार्यक्रम…..मंदिर प्रवेश ,या पूजा पाठ में स्थान नहीं होगा
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 20, 2025 05:31:07Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor ____ बेतिया से खबर है जहां गौनहा थाना अंतर्गत सलेमपुर सरेह में एक अज्ञात युवक का शव मिला है युवक के शरीर पर जख्म के निशान है आशंका जताई जा रही है युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है ग्रामीणों ने खेत में शव देख पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस पहुंची है मामले की जांच में जुट गई है शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है
0
Share
Report
ASAmit Singh
FollowJul 20, 2025 05:31:02Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में ZEE मीडिया की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है।लकड़ी नवीगंज प्रखंड के मदारपुर के सात गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क ईट भट्ठे की वजह से कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गई थी। जिससे स्कूली बच्चों,शिक्षकों और राहगीरों को भारी परेशानी होती थी।इस जनहित की खबर को ZEE मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी।खबर दिखाए जाने के बाद लकड़ी नवीगंज अंचलाधिकारी कुमारी नेहा ने सड़क का निरीक्षण किया है। वहीं अंचलाधिकारी कुमारी नेहा ने ईट भट्ठे के मैनेजर को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि 3 दिन के अंदर सड़क की मरम्मत और सफाई करो,अगर समय पर कार्य नहीं हुआ तो फिर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहो।बता दें कि जानकीनगर, बाजितपुर, कन्हौली सहित सात गांवों को जोड़ने वाली मदारपुर बाजार की मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। यह सड़क मदारपुर चिमनी के रास्ते नहर तक जाती है, लेकिन साहेब मियां के ईट भट्ठे के कारण हल्की बारिश में ही सड़क बदहाल हो चुकी है। इस सड़क पर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें छात्र-छात्राएं और राहगीर पैर फिसलने के कारण गिरकर घायल हो चुके हैं। कई लोगों के हाथ टूटने और गंभीर चोटों की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में खबर दिखाए जाने के बाद अधिकारी के मौके पर पहुंचने से उम्मीद जगी है कि सड़क की स्थिति अब ठीक हो जाएगी।
बाइट टू बाइट
स्थानीय महिला।
वैन चालक।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 20, 2025 05:30:55Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा खंडेला
रिपोर्टर सुभाष चौधरी
a_subhashchand
खंडेला, सीकर
भूमाफियाओं की सार्वजनिक जमीनों पर नजर
जोहड़ी को खुर्दबुर्द करने का मामला गरमाया
विधायक से मिले स्थानीय निवासी
भूमाफियाओं पर लगाए डराने धमकाने का आरोप
विधायक बोले एक इंच जमीन पर भी नहीं होने दिया जाएगा कब्जा
एंकर
सीकर जिले के खंडेला कस्बे के पलसाना मार्ग पर स्थित आमावली जोहड़ी के मामले में कीर समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने विधायक सुभाष मील से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। विधायक सुभाष मील ने कहा कि कुछ समय पहले ग्रामीणों ने बताया था कि आमवाली जोहड़ी पर भूमाफिया कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। उस समय भी उनको आश्वस्त किया था कि ग्रामीणों के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया था कि आम वाली जोहड़ी वर्षों पुरानी जोहड़ी है। जहां पर पुराना बरगद का पेड़, तिबारी बनी हुई है। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत के द्वारा मनरेगा के तहत खुदाई सहित अन्य कार्य वहां करवाए गए है। जिसे भूमाफियाओं ने खुदबुर्द कर जोहड़ी पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जिसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा उक्त भूमि को बचाने के लिए वहां पर तारबंदी ओर खंभे लगाने की कोशिश की थी। भूमाफियाओं ने तारबंदी ओर खंभे नहीं लगाने दिए। जिसके बाद विवाद और गहरा गया और भूमाफियाओं ने कार्यकर्ताओं पर थाने में केस दर्ज करवा दिया। केस दर्ज होने के बाद आमावाली जोहड़ी का मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया। गौरतलब है कि जब इस जमीन पर रातों रात जेसीबी चलाकर ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्य को ध्वस्त कर समतलीकरण का कार्य किया जाने लगा तो ग्राम विकास अधिकारी ने प्रशासन को शिकायत की थी जिसके बाद यह मामला सामने आया था। भूमाफियाओं ने वहां लगे शिलालेख को भी खुद बुर्द कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों के विरोध करने पर भूमाफिया मौके से भाग गए। अब ग्रामीणों ने जब इस जोहड़ी की जमीन को बचाने के लिए तारबंदी करने का प्रयास किया गया तो मामला फिर तूल पकड़ गया है। अब विधायक ने कहा है कि किसी भी स्थिति में आम वाली जोहड़ी पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। समाज की वहां आस्था जुड़ी हुई है। ओर सभी जानते है कि भूमाफिया किनके लोग है। और गलत तरीके से जोहड़ी की जमीन को नाम करवाने का काम किया गया है। जिसकी भी जांच की जाएगी और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जोहड़ी पर किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
बाइट सुभाष मील, विधायक, खंडेला
बाइट मोहन लाल सैनी, सरपंच प्रतिनिधि, महरों की ढाणी
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 20, 2025 05:30:46Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2007ZRJ_PRTP_VIVAD_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पीपलखूंट में दो नेताओं में झड़प, वायरल हुआ बहस और हंगामे का वीडियो
एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट शुक्रवार शाम सुहागपूरा बस स्टैंड, नेशनल हाईवे-56 पर दो राजनीतिक नेताओं के बीच सड़क पर खड़े वाहन को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते बहस और झड़प तक पहुंच गया। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता व साखथली ग्राम पंचायत के सरपंच रामलाल मीणा अपने वाहन से गौतमेश्वर रोड की ओर मुड़ रहे थे। इसी दौरान सामने से भारत आदिवासी पार्टी के नेता अशोक भील अपने वाहन से आ रहे थे। अशोक भील घाटोल विधानसभा से पूर्व में चुनाव लड़ चुके हैं और पिछली बार दूसरे स्थान पर रहे थे। सड़क संकरी होने और ट्रैफिक की वजह से दोनों वाहनों का आमना-सामना हो गया। कोई भी अपनी गाड़ी पीछे करने को तैयार नहीं हुआ, जिससे बात बिगड़ती गई। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखे शब्दों का प्रयोग किया। अशोक भील बार-बार यह कहते नजर आए कि सायरन बजाने का अधिकार किसने दिया? वहीं रामलाल मीणा ने भी पलटवार करते हुए कहा, तू मुझे जानता नहीं है क्या?
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों नेता अपनी-अपनी गाड़ियों से उतरकर बहस और अपशब्दों में उलझ गए। स्थिति हाथापाई तक पहुंचने लगी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। हालांकि, इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। इस घटनाक्रम ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया है, वहीं वायरल वीडियो ने मामले को और तूल दे दिया है। हालांकि सरपंच रामलाल मीणा पूर्व में कांग्रेस में थे लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं।
0
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 20, 2025 05:30:37Ayodhya, Uttar Pradesh:
ANCHOR - अयोध्या में कांवड़ यात्रा पर बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद, कहा कावड़ यात्रा नई नहीं बहुत पुरानी है, अखिलेश यादव के कार्यकाल में भी शानदार तरीके से निकलती थी कावड़ यात्रा, मुसलमान कावड़ यात्रा पर फूल बरसाते थे, मुसलमान स्टाल लगाकर कावड़ियों को पानी पिलाते थे, आज भाजपा सरकार चाह रही है कावड़ यात्रा मार्ग में मुसलमानो की दुकान ना रहे, भाजपा नफरत का बीज बो रही है, यह देश सभी का है, हिंदुओं का भी है मुसलमानो का भी है,इस देश की आजादी के लिए सभी ने अपना खून बहाया है, सभी ने यातनाएं सही है, फैजाबाद की जेल में अशफाक उल्ला खान को फांसी दी गई थी, कावड़ यात्रा को लेकर भाजपा नफरत का बीज हो रही है।
Byte - अवधेश प्रसाद सपा सांसद अयोध्या।
0
Share
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 20, 2025 05:30:28Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भाजपा वाला कमान के पसंदीदा नेताओं में से एक है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी के जमकर तारीफ की है। 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और ज्यादा मजबूत नजर आ रहे हैं। देखिए स्पेशल रिपोर्ट
रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे। अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान मंच से कई बार मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जमकर तारीफ की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि साल 2023 में जब ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया गया था । उस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया था कि 3 लाख 56 हजार करोड़ के MOU हस्ताक्षर हुए हैं। लेकिन तब उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा था कि mou तो साइन हो जाते हैं लेकिन धरातल पर कितने उतरेंगे। उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज 1लाख 1हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतरा है और इसके लिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और उनकी पूरी टीम की तारीफ करते हैं कि उन्होंने यह कर दिखाया।
बाइट अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से बोलते हुए कहा कि मैं गुजरात से आता हूं और वहां आर्थिक संसाधन बहुत मजबूत है और निवेश बहुत बड़े पैमाने पर धरातल पर है लेकिन वह जानते हैं कि मैदानी राज्यों में निवेश लाना आसान है। लेकिन उत्तराखंड जैसे हिमालय पहाड़ी राज्य में निवेशक को लाना बहुत मुश्किल काम है। लेकिन इसके बावजूद इतना बड़ा निवेश धरातल पर उतारने के लिए में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की तारीफ करता हूं। उन्होंने काम अच्छा किया है।
बाइट अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि निवेशक तभी आते हैं जब आपके राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर हो आपके राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम हो। बिजली से लेकर अन्य सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध हो। उत्तराखंड में निवेशकों का इस तरीके से बड़े पैमाने पर आना यह बताता है की उत्तराखंड की सरकार ने सभी क्षेत्रों में बेहतर काम किया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेहतर नेतृत्व में निवेशकों की जरूरत को पूरा किया है।
बाइट अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस निवेश से उत्तराखंड में 81000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। जब रोजगार ज्यादा होगा तो प्रदेश में पलायन काम होगा। प्रदेश के मैदानी के साथ अन्य क्षेत्रों में भी निवेश बड़ा है। अमित शाह ने कहा है की प्रकृति और विकास दोनों में मुख्यमंत्री और उनकी सरकार में संतुलन बनाया है। मंच से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी लोगों से पुष्कर धामी के लिए ताली बजाने के लिए भी कहा।
बाइट अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा आला कमान में क्या हैसियत रखते हैं यह किसी को भी बताने की जरूरत नहीं। मंच से किसी राज्य के मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ अमित शाह काम ही करते हैं। लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कार्यों की उन्होंने सराहना की है। इससे एक बात तो साफ है कि भाजपा आला कमान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को सिर्फ पसंद ही नहीं करता बल्कि उन पर भरोसा भी करता है। विधानसभा चुनाव से करीब डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और मजबूत होते हुए नजर आ रहे हैं
वॉक थ्रू सुरेंद्र डसीला
बाइट
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 20, 2025 05:30:17Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। जिले में कानून व्यवस्था को को दबंग का चैलेंज
बदायूँ रोड पर टीएसआई की कार में टक्कर मारकर फरार हो रही कार को होमगार्ड ने रुकवाने की कोशिश
दबंग कार चालक होमगार्ड को कार की बोनट पर टांग कर 5 किलोमीटर तक चलता रहा कार
कार चालक होमगार्ड अजित कुमार को मिशन कंपाउंड में फेंककर हुआ फरार
कार नंबर से आरोपी की तलाश कर रही बरेली पुलिस
होमगार्ड को बोनट पर टांग ने ऊए विदेवहा सोशल मीडिया में वायरल
कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला पुल का बताया जा रहा वायरल वीडियो ।
0
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 20, 2025 05:30:11Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
8 साल की डिजिटल ठगी का सनसनीखेज खुलासा — व्यापारी से 45 लाख की ठगी, कोतमा पुलिस ने किया मास्टरमाइंड को गिरफ्तार
सीबीआई अधिकारी, जज और पुलिस बनकर करते रहे धमकी… व्यापारी को बना लिया था 'डिजिटल बंधक'
स्लग
ठगी
एंकर
अनूपपुर - साइबर ठगों द्वारा व्यापारी को 8 साल तक डिजिटल रूप से बंधक बनाकर 45 लाख रुपये की ठगी करने के सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश कोतमा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के शातिर सदस्य सौरभ शर्मा (32 वर्ष) को विदिशा जिले से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने कोतमा निवासी व्यापारी आशीष ताम्रकार (53) को वर्ष 2017 से निशाना बनाया। व्यापारी द्वारा वायदा बाजार में किए गए 23 लाख रुपये के निवेश की जानकारी गिरोह को लगी, जिसके बाद उन्होंने खुद को सीबीआई अफसर, जज, हाईकोर्ट वकील और पुलिस अधिकारी बताकर डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर लगातार ठगी की।
वी ओ 01
आरोपी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर फर्जी वीडियो कॉलिंग, पुलिस सायरन और गिरफ्तारी के फर्जी आदेशों का नाटक करते थे। व्यापारी डर के मारे लगातार पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करता रहा।
वी ओ 02
गिरफ्त में आए आरोपी सौरभ शर्मा के पास से लैपटॉप, मोबाइल और कई बैंक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इस गिरोह का मुख्य सरगना महेंद्र शर्मा था, जिसकी वर्ष 2022 में हत्या हो चुकी है। महेंद्र पर 30 से अधिक संगीन अपराध दर्ज थे, जिनमें हत्या, लूट, ठगी और जानलेवा हमला जैसे मामले शामिल हैं।
एक और साथी रवि डोहरिया की दो माह पूर्व सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।
वी ओ 03
पुलिस की टीम लकी कुमावत (सतवास, जिला खंडवा) और चित्रांश ठाकुर समेत अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपियों द्वारा भोपाल में RB ट्रेडर्स, तिरुपति फिनटेक जैसी नाम से फर्जी कंपनियां संचालित की जा रही थीं। इन कंपनियों के जरिए साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट का जाल फैलाया गया।जब भोपाल में लोगों को संदेह हुआ, तो गिरोह विदिशा जाकर नए नाम से कंपनी खोलकर फिर सक्रिय हो गया।
बाइट
01 रत्नांबर शुक्ला, थाना प्रभारी कोतमा
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
Halia, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत विकासखंड हलिया के ऊंटी गांव स्थित ऊंटी पहड़ी बस्ती प्राथमिक विद्यालय का कंपोजिट विद्यालय ऊंटी में विलय होने से नाराज़ अभिभावकों द्वारा बच्चों के साथ विद्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया अभिभावकों ने विलय को स्थगित कर बंद स्कूल को खोले जाने की मांग की है विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया कि 14 जुलाई से विद्यालय को बंद कर कंपोजिट विद्यालय ऊंटी में विलय कर दिया गया है कंपोजिट विद्यालय ऊंटी ढाई किलोमीटर दूर है रास्ता नही होने से बच्चों को कीचड़ सने खेत से होकर नाले को पार कर जाना पड़ रहा है विद्यालय दूर होने और कंपोजिट विद्यालय जाने के लिए रास्ते की कोई व्यवस्था नहीं होने से बच्चों को ढाई किलोमीटर दूर कंपोजिट विद्यालय पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
8
Share
Report
Birsa, Madhya Pradesh:
रमरमा के झरने में डूबने से एक युवक की मौत
बिरसा। वारासिवनी थाना अंतर्गत रमरमा के पेंदीटोला की पहाडिय़ों पर स्थित भगवान शिव के मंदिर के पास से बहने वाले झरने में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार बालाघाट जिले की किरनापुर तहसील के ग्राम सेवती निवासी कमलेश पिता जयचंद मिसारे 23 वर्ष अपने दो दोस्तों प्रकाश उरकुडे व निलेश बागडे के साथ शनिवार की दोपहर में ग्राम पंचायत रमरमा के ग्राम पेंदीटोला की पहाडिय़ों पर स्थित भगवान शिव के मंदिर के निकट से बहने वाले प्राकृतिक झरने को देखने व घूमने के लिए आया हुआ था। जहॉ पर वह अपने दोस्तों के साथ पहाडिय़ों से बहने वाले प्राकृतिक झरने का आनंद उठा रहा था। इसी दौरान जब सभी दोस्तों ने लोगों को झरने के नीचे नहाते हुए देखा, तो वह तीनों भी झरने में नहाने के लिए उतर गए।
1
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 20, 2025 05:05:14Rajgarh, Madhya Pradesh:
बैंकिंग राजगढ़
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ सिविल अस्पताल सिक्युरिटी गार्ड पर हमला
गाड़ी पार्किंग पर लगाने पर हुआ विवाद
नरसिंहगढ सिविल अस्पताल में बाईक सहीं जगह लागने बात पर विवाद बड़ा
सीसीटीवी में क़ैद हुई घटना
0
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 20, 2025 05:05:05Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग ,
रायगढ़ जिला प्रशासन ने फ्लाईएश के अवैध परिवहन और निपटान पर सख्त कार्रवाई की है।
एनटीपीसी के 6 वाहनों पर अवैध निपटान का आरोप लगाया गया है।
3 परिवहन एजेंसियों को निलंबित कर 3.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
अवैध निपटान में लिप्त 6 वाहनों की बैन, 3 लाख रुपये की पेनाल्टी भी लगाई गई है।
रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने थर्मल प्लांट्स को नियमानुसार फ्लाईएश परिवहन और निपटारे के कड़े निर्देश दिए हैं।
परिवहनकर्ताओं पर निगरानी की हिदायत दी गई है। जिला प्रशासन की सख्ती से अवैध परिवहन पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 20, 2025 05:04:55Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटी घाटी के समीप रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाएं ट्रक की चपेट में आ गईं. हादसा उस समय हुआ जब तीनों महिलाएं फ्रेश होने के लिए सनराइज रिसोर्ट के पास सड़क किनारे निकली थीं. तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. तीनों महिलाएं बिहार की रहने वाली हैं. और अलवर के सनराइज रिसोर्ट में बेलदारी का काम करने आए परिवार की सदस्य हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और साथी मजदूरों ने तीनों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बबीता नाम की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल बेनी बाई को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है. तीसरी महिला जमना का उपचार अलवर जिला अस्पताल में जारी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका बबीता का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है. और घटना की जांच में जुटी हुई है. यह महिलाएं झांसी की रहने वाली थी.
बाइट___ विकास.,,महिलाओं के परिजन
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 20, 2025 05:04:47Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस की आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही,डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने कीकार्यवाही,श्रीमाधोपुर चार,अजितगढ तीन तथा थोई थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, कुल तीनों थानों की पुलिस ने एक दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी विजय सिंह, महेंद्र कुमार तथा रिया चौधरी,एसआई दिप्ती रानी भी रही कार्यवाही के दौरान मौजूद
एंकरः श्रीमाधोपुर इलाके के अजितगढ सक्रिल की तीन थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता के नेतृत्व में श्रीमाधोपुर क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया। अभियान में श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने 4, अजितगढ़ थाना पुलिस ने 3 और थोई थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा।तीनों थानों की समन्वित कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी विजय सिंह (श्रीमाधोपुर), महेंद्र कुमार (थोई) और रिया चौधरी (अजितगढ़) के साथ एसआई दीप्ति रानी भी मौके पर मौजूद रहीं। पुलिस का यह सघन अभियान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक तत्वों पर लगाम कसने के उद्देश्य से चलाया गया।
0
Share
Report