Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vidisha464001

विदिशा में करणी सेना का उग्र प्रदर्शन, हरदा घटना पर कार्रवाई की मांग!

DSDeepesh shah
Jul 19, 2025 10:37:54
Vidisha, Madhya Pradesh
विदिशा में करणी सेना और राजपूत समाज का प्रदर्शन, हरदा घटना के विरोध में सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी एंकर : विदिशा में आज करणी सेना और राजपूत समाज ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। हरदा जिले में राजपूत समाज के साथ हुई घटना के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन ने बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की, जिसकी वे कड़ी निंदा करते हैं। V.O. : विदिशा के कलेक्ट्रेट कार्यालय पर करणी सेना और राजपूत समाज के बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। उन्होंने हरदा में हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर कड़ा विरोध जताया और कहा कि निर्दोषों के साथ जो अमानवीय व्यवहार किया गया, वह निंदनीय है। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने हरदा एसपी को हटाए जाने पर संतोष जताया, लेकिन साथ ही अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की। बाइट - प्रताप सिंह सेंगर, करणी सेना "हरदा में जो हुआ, वो समाज के साथ अन्याय है। हम मांग करते हैं कि बाकी दोषी पुलिसकर्मियों पर भी तत्काल सख्त कार्रवाई हो। नहीं तो आने वाले दिनों में हमें प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। बाइट - तहसीलदार, विदिशा "ज्ञापन प्राप्त हुआ है, जिसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। प्रशासन हर वर्ग की भावनाओं का सम्मान करता है।" V.O. : करणी सेना और राजपूत समाज ने चेतावनी दी है कि यदि निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। : अब देखना होगा कि सरकार और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है, और क्या करणी सेना की चेतावनी पर कोई असर होता है या नहीं।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top