Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324002

किसानों को मिली 3.20 करोड़ की ब्याज राहत, जानें कैसे!

RSRajendra sharma
Jul 19, 2025 11:03:37
Kota, Rajasthan
किसानों को बड़ी राहत: कोटा भूमि विकास बैंक ने दी 3.20 करोड़ की ब्याज छूट मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 के तहत 170 प्रकरणों का निस्तारण Anchor,,कोटा सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड ने मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26'' के अंतर्गत किसानों को 3 करोड़ 20 लाख रुपये की ब्याज राहत प्रदान कर एक बड़ी राहत दी है। भूमि विकास बैंक अध्यक्ष चैन सिंह राठौड की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्थान राज्य बैंक के प्रतिनिधि नरसीलाल मीणा, लेखापाल धर्मवीर सिंह और उप रजिस्ट्रार ऋतु सपरा भी उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि विभिन्न शाखाओं से प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के बाद, कुल 170 प्रकरणों में किसानों को यह राहत प्रदान की गई है। इस प्रक्रिया में 1 करोड़ 58 लाख रुपये नगद जमा हुए, जिसके साथ 3 करोड़ 20 लाख रुपये की राहत राशि जुड़कर कुल 4 करोड़ 78 लाख रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई है। बैंक अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि किसान हित के लिए प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार द्वारा घोषित यह योजना भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणियों को मुख्य धारा में लाने का एक अमूल्य अवसर है। उन्होंने बताया कि पूर्व में 30 जून 2025 तक पात्र राशि का 25% जमा कराने पर ही पात्रता मिलती थी, किंतु राजस्थान की संवेदनशील सरकार ने अब योजना की अवधि 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी है। राठौड़ ने किसानों से अपील की कि वे इस अभूतपूर्व और महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं, अपनी सिबिल (CIBIL) सुधारें और राष्ट्र विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने यह भी बताया कि योजनांतर्गत ऋण का पूर्ण चुकारा करने वाले किसानों को बैंक के माध्यम से 550 गोपाल क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत ऋण तथा राज्य सरकार की दीर्घकालीन कृषि व गैर-कृषि उत्पाद ऋणों और खेत पर आवास ऋणों में 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजनांतर्गत प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा बाइट अध्यक्ष कोटा भुमि विकास बैंक व कोटा डेयरी सरस चैयरमेन,,,,चैन सिंह राठौड़
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top