Back
किसानों को मिली राहत, 6300 मिट्रिक टन खाद उपलब्ध!
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 20, 2025 06:00:15
Maharajganj, Uttar Pradesh
स्टोरी हैडलाइन- महाराजगंज किसानों के खाद की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा 6 हजार 300 मिट्रिक टन उर्वरक कराया गया उपलब्ध, ओवर रेटिंग की शिकायत पर अब तक प्रशासन ने 19 दुकानों को किया निलंबित, दो दुकानों को किया गया सील
लोकेशन-2007ZUP_MGHJ_SHOP_SUSPEND_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महराजगंज में धान की बुवाई के समय किसानों को हो रही डीएपी और यूरिया खाद की किल्लत की समस्या को लेकर एक बड़ी राहत मिली है। जनपद के किसानों के लिए निजी खाद की दुकानों, समितियों एवं इफको केंद्र पर 6 हजार 300 मिट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही खाद की कालाबाजारी एवं नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में तस्करी को रोकने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं जिससे किसानों को बिना किसी परेशानी खाद उपलब्ध कराई जा सके। वहीं कालाबाजारी करने वाले वाले दुकानदारों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। प्रशासन ने अभी तक 200 से अधिक दुकानों पर छापेमारी कर 19 दुकानों को निलंबित किया गया है वही दो दुकानों को सील किया गया है साथ ही साथ 36 दुकानों को नोटिस की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में खाद की तस्करी एवं कालाबाजारी से किसान काफी परेशान थे निजी दुकानों एवं समितियां पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जिससे किसान दरबदर भटक रहे थे। जिसको देखते हुए प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए जनपद के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीओ एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को सभी दुकानों एवं समितियां पर जांच के लिए लगाया गया है ताकि किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध कराई जा सके। जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि किसानों के लिए सभी निजी दुकानों एवं समितियां पर खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। खाद को लेकर हर रोज मॉनिटरिंग एवं बैठक की जा रही है बॉर्डर क्षेत्र में तस्करी को रोकने के लिए पुलिस एवं एसएसबी को निर्देशित किए गए हैं। किसानों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।
बाइट- संतोष शर्मा, जिलाधिकारी
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MGMohd Gufran
FollowJul 20, 2025 10:33:34Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में गंगा और यमुना का रौद्र रूप जारी,
दारागंज और बघाड़ा इलाके में मकान की पहली मंजिल तक पहुंचा पानी।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि जारी है। दोनों नदियों का बढ़ता जलस्तर अब रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ने लगा है। जिसके चलते गंगा और यमुना के तटवर्ती इलाकों के मकान की पहली मंजिल पूरी तरह से डूब गया है। दारागंज और बघाड़ा इलाके के हालात ज्यादा खराब हैं। यहां पर अधिकतर मकानों की पहली मंजिल बाढ़ से डूब गया है। यमुना के बलुआ घाट पर भी इस बार पानी ऊपर चढ़ गया है। दोनों नदियों के बढ़ते जलस्तर ने अब लोगों को डराना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से दोनों नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है इससे माना जा रहा है कि साल 2014 में आई भीषण बाढ़ का भी रिकॉर्ड टूट सकता है। वहीं बाढ़ से हालात खराब होने पर लोगों ने अपना ठिकाना बदलना शुरू कर दिया है। बाढ़ राहत शिविरों में लोगों ने अपना ठिकाना बनाना शुरू कर दिया है।
बाइट -- सचिन निषाद, स्थानीय निवासी
बाइट -- गोपाल कृष्ण अग्रवाल, स्थानीय निवासी
1
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 20, 2025 10:33:20Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर की दूसरी सवारी इस बार और भी भव्य होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार इस बार सवारी में देशभर की जनजातीय और लोक संस्कृतियों की रंग-बिरंगी झलक देखने को मिलेगी।
महाकाल की सवारी में इस बार 8 जनजातीय लोकनृत्य दलों की भव्य प्रस्तुति रहेगी। मध्यप्रदेश के झाबुआ से भगोरिया नृत्य दल अज्जू सिसोदिया के नेतृत्व में शामिल होगा, वहीं नाशिक महाराष्ट्र से सौगी मुखोटा नृत्य दल, छवीलदास भावली के नेतृत्व में शामिल रहेगा।
गुजरात का राठ नृत्य, राजस्थान का घूमरा और गैर नृत्य भी इस भव्य यात्रा में अपनी सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगे।
उड़ीसा से शंख ध्वनि के लोक कलाकार सुनील साहू और छत्तीसगढ़ से लोकपंथी नृत्य के कलाकार दिनेश जागड़े के नेतृत्व में रामघाट पर विशेष प्रस्तुति देंगे, जब सवारी घाट पर पहुंचेगी।
वहीं दूसरी ओर, क्षिप्रा तट के दत्त अखाड़ा क्षेत्र में हरियाणा का पारंपरिक घुमर नृत्य और मध्यप्रदेश के छतरपुर का बरेदी नृत्य दल अपनी प्रस्तुति देगा।
इस बार सवारी सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि जनजातीय और लोक संस्कृति का भव्य संगम भी बनेगी।
बाइट - कलेक्टर रौशन कुमार सिंह
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 20, 2025 10:32:43Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-नदी नालों में उफान जारी-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 20 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले में भेलेही आज मौसम साफ और खुला हुवा हो ,लेकिन विगत कुछ दिनों से जिले सहित आस पास के जिले में लगातार हुई बारिश के चलते जिले के तकरीबन सभी नदी नाले उफान पर है । जिले की चम्बल ,बनास ,मोरेल , गलवा , निगोह सहित सभी नदिया उफान पर है । जिसके चलते जिले के कई गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से आज भी कटा हुवा है । बनास नदी स्थित ओलवाड़ा रपट पर करीब दो फीट पानी बह रहा है ,जिससे ओलवाड़ा सवाई माधोपुर मार्ग बंद है। निगोह नदी की पुलिया पर पानी आने से मलारना स्टेशन जाने वाला मार्ग भी तकरीबन अवरुद्ध हो गया । हालांकि दुपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं। इसी तरह मोरेल नदी में भी लगातार उफान चल रहा है । जिसके चलते मायापुर डूंगरी, टापरी ,गुजरान और भाई-भाई की ढाणी का मुख्यालय से संपर्क कटा हुवा । मलारना क्षेत्र के करेल गांव में पानी निकासी का मार्ग बंद होने से बरसाती पानी मकानों में घुस गया । जिसके चलते मकानों में करीब दो फीट से अधिक पानी भरा होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मकानों में पानी भरने से लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया ग्रामीणों ने प्रशासन से करेल गांव में मकानों में भर पानी के निकासी की मांग की। वही गलवा नदी में पानी बढ़ने से जगमोदा पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है जिससे कई गांवों का सम्पर्क कटा हुवा है ,बनास स्थित ऐचेंर- बगीना ,देवली-डिडायच रपट पर भी ऊपर से पानी बह रहा है जिससे कई गांवों का सम्पर्क आज भी कटा हुवा है । नदियों के उफान पर बहने के तकरीब तीन दर्ज से भी अधिक गाँवो का सम्पर्क फिलहाल जिला मुख्यालय से कटा हुवा है ,हालांकि राहत की बात यह है कि कोई जनहानि या ज्यादा खतरा फिलहाल नही है । नदी नालों के उफान के चलते जिले के सभी बांधो में लगातार पानी की आवक हो रही है ,जिले के 18 में से 5 बांध पूरी तरह से भर कर छलक गये है ,ढील ,देवपुरा ,भगवतगढ़ ,मोरा सागर और गण्डाल बांध पर चादर चल रही है । वही चम्बल नदी में बढ़ते जल स्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट है और खंडार क्षेत्र के तकरीब 25 गाँवो में अलर्ट जारी किया गया है । जिला कलेक्टर ने आमजन से पानी वाली जगहों से दूर रहने की अपील की है ,विशेषकर छोटे बच्चो को पानी वाली जगहों से दूर रखने की अपील कलेक्टर काना राम द्वारा की गई है ,लेकिन बड़ी बात यह है कि कलेक्टर की अपील के बावजूद कई लोग पानी वाली जगहों पर जाने से बाज नही आ रहे ,वही कई वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव के बीच पुलिया ओर रपट पार कर रहे है , ऐसे में लगातार पानी वाली जगहों पर खतरा मंडरा रहा है । राहत की बात यह है कि आज जिले में मौसम साफ है जिससे धीरे धीरे विकट जगहों पर भी हालत सामान्य हो रहे है ।
बाईट-काना राम ,जिला कलेक्टर ,सवाई माधोपुर
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 20, 2025 10:32:34Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के पुराने खाली पडे चिकित्सक क्वार्टर नशेडिय़ों के अड्डे बन गए है। यहां पर दिनभर नशेडिय़ों का जमघट लगा रहता है। यहां पर नशेडी दिनभर किसी न किसी प्रकार का नशा करते रहते है। कई बार यह नशेडी उत्पात बनाकर आसपास के लोगों की शांति भंग कर देते है। कुछ नशेडी नशा कर रहे थे। इसकी जानकारी एकेएच के पूर्व पीएमओ डा. आलोक श्रीवास्तव को हुई तो वे मौके पर पहुंचे तथा इसकी जानकारी पुलिस चौकी पर दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी नशेड़ी मौके से भाग छूटे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया तथा उक्त स्थल पर लगे जर्जर दरवाजे को हटवाया ताकि भविष्य में नशेडी वहां पर बैठ नहीं पावें। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने क्वार्टरों के पीछे उगी झाडिय़ों को कटवाते हुए वहां पर साफ-सफाई करवाई ताकि भविष्य में कोई असामाजिक तत्व वहां पर विचरण नहीं कर सके।
BITE_डा. आलोक श्रीवास्तव पूर्व पीएमओ
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 20, 2025 10:32:21New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- कांवड़ यात्रा के दूसरे चरण को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एस एस पी ने खुद संभाली कमान।
Anchor- कांवड़ यात्रा के दूसरे चरण में जहां शिव भक्तों के अधिक संख्या में आने की संभावना के चलते टिहरी एस एस पी आयुष अग्रवाल ने नीरगगडु से तपोवन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया और ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को जरूरी निर्देश देने के साथ ही आम जनता को भी परेशानी न हो इसके लिए निर्देशित किया।
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 20, 2025 10:32:14Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर धर्मांतरण मामले में फंसे छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क की करतूतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस गिरोह की एक और बड़ी साज़िश का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें हवाला के पैसों के जरिए फर्जी दस्तावेजों से ज़मीन हड़पने की योजना का खुलासा हुआ है। उतरौला क्षेत्र के मसीहाबाद ग्रांट निवासी पीड़ित सोहेल खान सामने आए हैं, जिन्होंने बाबा और उसकी करीबी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि जो लोग कभी
सोहेल खान के मुताबिक, उनके नाना इनामुल्ला खान छीपीया, जो उतरौला ग्रामीण के निवासी थे, की 100 बीघा ज़मीन उतरौला नगर क्षेत्र में स्थित है। उनके नाना की छह बेटियाँ थीं और एक बेटा, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में संपत्ति की स्वाभाविक उत्तराधिकार बेटियों के नाम होनी थी। लेकिन छांगुर बाबा के गिरोह ने धोखाधड़ी का सहारा लेते हुए एक महिला को मृतक की पत्नी बताकर फर्जी दस्तावेज़ों से बैनामा करवा लिया।
सोहेल ने बताया कि जिस महिला को मृतक की पत्नी दर्शाया गया, उसके तीन अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र तैयार कराए गए। यह साजिश इतनी सुनियोजित थी कि बैनामे के सभी दस्तावेज़ों को वैध दिखाने की पूरी कोशिश की गई। जब पीड़ित ने इस फर्जीवाड़े के खिलाफ न्यायालय का रुख किया, तो प्रशासनिक मिलीभगत के चलते बार-बार उनके मुकदमे खारिज होते रहे।
इस दौरान बाबा की करीबी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन, जिसे गिरोह में ‘नर्सरी’ के नाम से जाना जाता है, ने पीड़ित सोहेल को बुलाकर धमकी दी। सोहेल ने बताया, “नीतू ने मुझे साफ शब्दों में कहा कि यह जमीन का मामला छोड़ दो। इसमें मेरा 44 लाख रुपए लगा हुआ है, जो चेन्नई से आया है। अगर तुमने पीछे नहीं हटे, तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा।”
पीड़ित का कहना है कि यह 44 लाख रुपये हवाला के जरिए भेजे गए थे और इसी रकम का उपयोग ज़मीन कब्जाने में किया गया। सोहेल ने बताया कि वह बहुत डर गया था क्योंकि इस गैंग का नेटवर्क बहुत मजबूत है और जो भी इसके खिलाफ जाता है, उसे फर्जी मुकदमों, मारपीट और धमकियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए वह लंबे समय तक चुप रहा और घर में ही दुबका रहा।
सोहेल ने बताया कि जब बाबा के खिलाफ धर्मांतरण मामले में कार्रवाई शुरू हुई और गिरोह पर शिकंजा कसने लगा, तभी उन्हें हिम्मत आई और वह सामने आकर अपनी बात रखने लगे। “अब जाकर मुझे थोड़ी हिम्मत मिली है, लेकिन आज भी मुझे जान का खतरा बना हुआ है। बाबा का गैंग आज भी क्षेत्र में सक्रिय है और मुझे लगातार दबाव व धमकियां मिल रही हैं,” उन्होंने कहा।
इस खुलासे से साफ होता है कि छांगुर बाबा और उसके सहयोगी केवल धर्मांतरण ही नहीं, बल्कि जमीनों की हेराफेरी और हवाला फंडिंग जैसी संगठित आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल थे। यह कोई सामान्य अपराध नहीं, बल्कि योजनाबद्ध, आर्थिक और सामाजिक स्तर पर गंभीर अपराध है, जिसमें कई प्रभावशाली लोग भी संलिप्त हो सकते हैं।
सोहेल खान ने स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है। साथ ही नीतू उर्फ नर्सरी और इस गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की है।
बाबा के रैकेट से जुड़ी यह नई परत उजागर होने से यह स्पष्ट हो गया है कि मामला सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि आर्थिक अपराधों और सरकारी तंत्र के दुरुपयोग से भी जुड़ा हुआ है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता और निष्पक्षता से कार्य करता है।
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 20, 2025 10:31:59Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में सुरसा पुलिस के डीजे सीज किये जाने से नाराज कावड़ियों ने सड़क पर लगाया जाम,पुलिस ने डीजे वापस किया
हरदोई में पुलिस के डीजे सीज किये जाने से नाराज कावड़ियों ने सड़क पर जाम लगा दिया।दरअसल कांवड़ियों के कावड़ लेकर जाते समय डीजे की ऊंचाई ज्यादा होने के चलते रास्ते से निकल रहे एसपी ने स्थानीय पुलिस को डीजे सीज करने का निर्देश दिया।जिसके बाद सुरसा पुलिस डीजे थाने ले गई और ट्रैक्टर ट्राली छोड़ दी।नाराज कांवड़ियों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया।पुलिस ने डीजे वापस किया तब जाकर शिवभक्त कावड़ लेकर रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार सुरसा थाना क्षेत्र के जगतपुरवा गांव से कांवड़ यात्रा रवाना हुई थी, कांवड़िए पहले राजघाट गए वहां से गंगा जल भरा और फिर सकाहा मंदिर अभिषेक करने जा रहे थे।कांवड़ियों की ट्राली में लगाए गए डीजे की ऊंचाई दस फिट से काफी अधिक थी, जिससे सड़क पर खतरा उत्पन्न हो रहा था। इसी दौरान एसपी नीरज जादौन बिलग्राम जा रहे थे उन्होंने जब डीजे की ऊँचाई अधिक देखी तो सुरसा इंचार्ज को डीजे सीज कराने का आदेश दिया जिसके बाद पुलिस डीजे व ट्रैक्टर ट्राली थाने ले गयी और डीजे सीज कर दिया।कार्यवाही से आक्रोशित कांवड़ियों ने सुरसा तिराहे पर जाम लगा दिया, जिससे हरदोई, कानपुर और कन्नौज मार्ग पर लंबा जाम लग गया।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा।कावंड़ियों के काफी अनुरोध पर पुलिस ने यह चेतावनी देते हुए कि डीजे की ऊंचाई मानक के अनुरूप रहनी चाहिए डीजे वापस कर दिया।जिसके बाद कावंड़ यात्रा सकाहा मंदिर की ओर प्रस्थान कर गयी।
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 20, 2025 10:30:51Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना परिसर से नशामुक्ति मोबाइल वैन को थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल प्रभाग एवं भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से चल रहे नशामुक्ति अभियान का हिस्सा है, जो 19 से 24 जुलाई तक चलेगा। वैन बेगूं व आसपास के क्षेत्रों में लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करेगी और जीवनशैली में बदलाव का संदेश देगी। अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और समाज में सकारात्मक चेतना फैलाना है।
0
Share
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowJul 20, 2025 10:30:33Noida, Uttar Pradesh:
zee news का धन्यवाद करता हु की उन्होंने इस मामले को प्रमुखता से उठाया
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
रोटरी क्लब ऑफ कानपुर का 83वां अधिष्ठापन समारोह मर्चेंट चेंबर सभागार सिविल लाइन में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी अंतरराष्ट्रीय निदेशक रो. टी.आर.सुब्रमण्यम मुंबई से और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडलाध्यक्ष रो.सज्जन गोयनका, पूर्व मंडल अध्यक्ष रो. डी.सी शुक्ला जी एवं रो. जसबीर सिंह भाटिया उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ शिव आराधना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । कार्यक्रम का संचालन रो.संजय गुप्ता द्वारा किया गया एवं धन्यवाद रो. मुकुल टंडन द्वारा दिया गया।
अधिष्ठापन समारोह में गौरव अग्रवाल जैन ने आगामी अध्यक्ष का एवं संजय मेहरोत्रा ने आगामी सचिव का कार्य दायित्व ग्रहण किया।
2
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 20, 2025 10:06:53Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा के बड़ाबम चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के साथ खंडवा एडिशनल महेंद्र तारनेकर खंडवा सीएसपी एवं तमाम अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।
3
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 20, 2025 10:05:41Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
यात्री बस के नीचे आया बाइक सवार युवक।
बस के टायर के निचे आ जाने से बाइक सवार की हुई मौके पर मौत
मध्यप्रदेश के बैढन से अम्बिकापुर जा रही थी बस
घटना में बाद बस के चालक व कंडक्टर बस छोड़कर मौके से हुए फरार,तलास में जुटी है पुलिस
बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के तुगवा गांव के चेक पोस्ट की घटना।
कोगवार गांव का रहने वाला था मृतक युवक
घटना की जांच में जुटी है बलंगी पुलिस
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 20, 2025 10:05:35Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग
- इलाके में बिजली समस्या को लेकर किया चक्का जाम
- देर रात से नहीं है बिजली एन के जे इलाके के लोग है आक्रोशित
- रोशन नगर की कई महिलाएं बच्चे युवा सड़कों पर उतरे
- इसके में लगा ट्रांसफार्मर बार बार जलने से घटों बिजली इलाके में नहीं रहती
- बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
- मौके पर पहुंची एन के जे पुलिस
0
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 20, 2025 10:05:25Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर अखिल भारतीय सात दिनों के किन्नर महासम्मेलन का हुआ समापन नाचते गाते हुए निकाली गई शोभायात्रा
देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी रही आयोजक
अनूपपुर पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी ने जीते जी किया अपना मृत्युभोज
देशभर से करीब 2000 किन्नर हुए शामिल
नाचते गाते झूमते निकली शोभायात्रा
स्लग
शोभायात्रा
एंकर
अनूपपुर जिले में सात दिवसीय किन्नर महासम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें देश भर के 2 हजार से भी ज्यादा किन्नर शामिल हुए सातवें दिन नगर में निकाली गई शोभायात्रा और सर पर कलश लेकर किन्नर समाज के लोग दुर्गा मंदिर से शुरू कर अन्य पूजन स्थलों में पहुंचकर प्रणाम किया और देश और देश के लोगों की भलाई के लिए भगवान से मनोकामना की नगर के लोगों ने भी शोभायात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी ने जीते जी किया अपना मृत्युभोज शबनम मौसी ने कहा यह किन्नरों के जीवन का हिस्सा हैं कुछ किन्नर अपने जीवनकाल में ही मृत्युभोज का आयोजन करते है क्योंकि किन्नरों के कोई संतान तो होती नहीं हैं इसीलिए मृत्यु से पूर्व रोटी समारोह (मृत्युभोज) कर यह परंपरा निभाई जाती हैं
वी ओ 01
इस आयोजन के दौरान बहुचरा माता यानि कि किन्नरों की देवी पूजा अर्चना की गई नगर वासियों ने फूल बरसाकर किन्नरों का स्वागत किया यह बहुचरा माता को समर्पित एक परंपरा है आपको बता दे यह एक ऐसी परंपरा है जो आमतौर पर किसी किन्नर समाज के सदस्य की मृत्यु हो जाने के बाद निभाई जाती है लेकिन कई किन्नर इसे अपने जीवनकाल में ही पूरा कर लेते है ताकि समाज में अपनी एक पहचान छोड़ सके
बाइट 01
शबनम मौसी
पूर्व विधायक आयोजक
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 20, 2025 10:05:19Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के मंगलौर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। प्रेम प्रसंग से नाराज एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी को गंगनहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। इस ऑनर किलिंग की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था। वह अपनी बेटी को मंगलौर की गंगनहर पर लेकर पहुंचा और उसे धक्का दे दिया। यह पूरी घटना वहां से गुजर रहे कांवड़ियों ने देख ली। कांवड़ियों ने बिना देरी किए आरोपी पिता को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। इधर घटना के कुछ घंटों बाद मोहम्मदपुर झाल के पास से युवती का शव बरामद कर लिया गया। मृतका की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस इस ऑनर किलिंग मामले में पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
0
Share
Report