Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804408

किसानों का गुस्सा: जहानाबाद में बाढ़ के कारण सड़क जाम!

MKMukesh Kumar
Jul 20, 2025 12:05:10
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 20-07-2025 SLUG - ROAD_JAM A.INTRO - जहानाबाद में बाढ़ का पानी खेतों से निकालने की मांग को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और नाराज़ किसानों ने जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना परस बिगहा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप का है। सड़क जाम कर रहे किसानों ने बताया कि हाल ही में मोरहर नदी में आई बाढ़ के कारण चैनपुरा, अमैन, पंडुई समेत चार पंचायतों के खेतों में पानी भर गया है। धान की फसलें डूब गई हैं और लगातार नुकसान हो रहा है। बावजूद इसके अब तक प्रशासन ने जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है। इसे लेकर एसडीओ, सीओ समेत कई पदाधिकारियों से गुहार लगाई वावजूद जल निकासी को लेकर कोई पहल नही की गई। किसानों का आरोप है कि बेलदारी बिगहा गांव में कुछ स्थानीय लोगों ने पानी के मुख्य निकासी द्वार पर पक्की दीवार बना दी है, जिससे बाढ़ का पानी खेतों में ही जमा रह गया है। किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द इस अवरोध को हटाया जाए और प्रभावी जल निकासी की व्यवस्था की जाए। इधर सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और आक्रोशित किसानों को काफी मशक्कत के बाद समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया गया और आवागमन सामान्य हुआ। फिलहाल जल निकासी को लेकर अंचलाधिकारी द्वारा पहल की जा रही है। Byte - रंजीत प्रसाद,किसान विश्वनाथ कुमार,किसान पुलिस अधिकारी,परस बीघा थाना
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top