Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maihar485771

मैहर में नकली अधिकारियों का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार!

NSNAJEEM SAUDAGAR
Jul 19, 2025 15:32:24
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh
मैहर जिले कीथाना ताला क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शासकीय अधिकारी बनकर जनता को भ्रमित करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई फरियादी बिनितेश शुक्ला की सूचना पर की गई, जिसमें मो. इमरान नामक युवक सहित उसके 5-6 साथियों को गिरफ्तार किया गया है। फरियादी बिनितेश शुक्ला, निवासी ग्राम मुकुन्दपुर, ने 18 जुलाई को पुलिस चौकी मुकुन्दपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 17 जुलाई की दोपहर से मो. इमरान एवं उसके साथ कुछ संदिग्ध लोग दो सफेद रंग की अर्टिगा कारों में घूम रहे हैं। इनमें से एक कार (MP04 EC 1744) पर भारत सरकार की लाल पट्टी और अशोक स्तंभ का चिन्ह बना हुआ था, जबकि दूसरी कार (MP17 ZM 9315) पीछे चल रही थी। इन वाहनों में सवार दो युवक, जिनकी उम्र लगभग 23-24 वर्ष बताई गई है, खुद को ‘शासन की तरफ से आए अधिकारी’ बता रहे थे और उनके साथ कथित रूप से दो गार्ड भी मौजूद थे। फरियादी को इनकी गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं और साथ ही यह भी संदेह हुआ कि ये लोग शासकीय कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नागेश्वर प्रसाद मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकुन्दपुर कस्बे में वाहनों की नाकेबंदी की। पूछताछ में पुष्टि हुई कि आरोपी न तो किसी सरकारी विभाग से जुड़े हैं, न ही उनके पास कोई अधिकृत दस्तावेज हैं। वे सिर्फ धोखाधड़ी की नीयत से भारत सरकार का नाम और अशोक स्तंभ का प्रतीक वाहन पर लगाकर लोगों को भ्रमित कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्ध वाहनों को जप्त कर लिया और मुख्य आरोपी मो. इमरान समेत उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top