Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Faridabad121004

कांवड़ियों के लिए बल्लभगढ़ में बेहतरीन इंतजाम, जानें क्या हैं खास बातें!

ACAmit Chaudhary
Jul 19, 2025 10:38:22
Faridabad, Haryana
बल्लभगढ़ कावड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने किए बेहतर इंतजाम एंकर:हरिद्वार से शिव भक्त कावड़ियों की वापसी शुरू हो चुकी है। तो ऐसे में शिव भक्त कावड़ियों की वापसी को लेकर फरीदाबाद जिला प्रशासन ने भी बेहतर इंतजाम किए हैं तो वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पुख्ता प्रबंध किए हैं। ऐसे में पुलिस तैयारी का जायजा लेने एक कावड़ शिविर पर मौके पर पहुंचे डीसीपी जयवीर राठी ने बताया कि कांवड़ यात्रा रूट चैक किया है। कावड़ियों के लिए बनाए गए शिविर का भी निरीक्षण किया है ताकि आने वाले कावड़ियों को कोई असुविधा न हो। साथ ही पैदल और डाक कांवड़ियों के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं। कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ आमजन को भी परेशानी न हो, इसके लिए यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं।साथ ही निर्देश अनुसार ट्रैफिक और लोकल थाना से पुलिस कर्मी नियुक्त किए गए हैं। साथ डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि श्रद्धालुओं के आराम करने या रात्रि ठहराव के लिए नहर किनारे बाएं साइड में जगह-जगह पर शिव भक्तों व सामाजिक संगठनके द्वारा शिविर लगाए गए हैं जिनमें जलपान/ भोजन की व्यवस्था की गई है। पुलिस -प्रशासन द्वारा इन शिविरों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और एंबुलेंस और सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी लगाई गई है। कावड़ यात्रियों व आमजन सुविधा व सुरक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन, बेरिकेडिंग, ट्रैफिक मार्गदर्शन एवं पुलिस बल तैनात किया गया है। तो वहीं कावड़ियों के लिए बनाए गए शिविर में मौजूद एक शिव भक्त कावड़िए ने बातचीत करते हुए बताया कि वह पलवल के एक गांव के रहने वाले हैं और पिछले कई सालों से कावड़ लेकर आ रहे हैं।इस बार भी हरिद्वार से कावड़ लाए हैं। उत्तराखंड के मुकाबले उत्तर प्रदेश और फरीदाबाद हरियाणा में बेहतर इंतजाम किए गए हैंकावड़ियों के लिए। ट्रैफिक पुलिस की भी काफी अच्छी व्यवस्था है। बाइट जयवीर राठी डीसीपी ट्रैफिक फरीदाबाद बाइट हरिद्वार से गंगा जल लेकरआए कावड़िया से बातचीत
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top