Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

भरनो में बिजली संकट: एक महीने से ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीणों का आक्रोश!

RNRandhir Nidhi
Jul 19, 2025 16:30:26
Gumla, Jharkhand
*भरनो में बिजली संकट गहराया, एक महीने से मुख्य ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश* गुमला - भरनो प्रखंड में बिजली संकट लगातार गंभीर रूप लेता जा रहा है। पिछले एक महीने से जामटोली स्थित पॉवर हाउस का मुख्य 5 MVA ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है, जिससे बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित है। ग्रामीणों को दिनभर में बमुश्किल 2 से 4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इस गंभीर समस्या को लेकर शनिवार शाम भरनो के दर्जनों ग्रामीण व दुकानदार जामटोली स्थित पॉवर हाउस पहुंचे और ऑपरेटरों से जानकारी ली। ऑपरेटर मुकेश महतो और रोहित उरांव ने बताया कि पुराने 3.15 MVA ट्रांसफार्मर से सीमित आपूर्ति की जा रही है, जिससे एक साथ एक से अधिक फीडर नहीं चल पा रहे। बिजली कटौती का असर आम जनजीवन पर बुरी तरह पड़ा है। अस्पताल, बैंक, प्रखंड कार्यालय से लेकर घरों तक कामकाज ठप है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित है, पानी की मोटरें बंद हैं, और व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता हरि उरांव से फोन पर बात की, जिन्होंने एक सप्ताह के भीतर ट्रांसफार्मर मरम्मत का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में समाधान नहीं हुआ, तो वे बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। इस मौके पर सुदामा केशरी, अभिषेक गुप्ता, नीरज केशरी, रोशन केशरी, विकास केशरी, मुकेश महतो, रोहित उरांव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। वाइट - 1 सुदामा केसरी ग्रामीण 2 रौशन केसरी ग्रामीण 3 मुकेश महतो ऑपरेटर पावर हाउस
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top